Bihar Chunav Live Updates: तेजस्वी यादव से अभिनेता खेसारी लाल ने की मुलाकात, बोले- जो देगा सम्मान उसका करूं...

August 14, 2025 21:27 IST तेजस्वी यादव से अभिनेता खेसारी लाल की मुलाकात, बोले- जो सम्मान देगा उसका करूंगा प्रचार
अभिनेता खेसारी लाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. चुनावी मौसम में उनकी इस मुलाकात के तमाम राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि, तेजस्वी से अपनी मुलाक़ात पर खेसारी ने कहा कि हम इसलिए मिले क्योंकि हमारे उनसे परिचित रिश्ते हैं. हमारे बीच कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई और मेरे चुनाव लड़ने की कोई संभावना नहीं है. खेसारी ने यह भी कहा कि जो सम्मान देगा मैं उसके लिए प्रचार करूंगा. जब उनसे पूछा गया कि भोजपुरी इंडस्ट्री के आपके साथी भाजपा में हैं तो उन्होंने कहा कि इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि कौन किसके साथ है लेकिन, मैं उनका समर्थन करूंगा जो मुझे सम्मान देंगे. SIR के बारे में उन्होंने कहा कि अगर कुछ गलत हो रहा है तो गलत के खिलाफ विरोध होना चाहिए.

August 14, 2025 20:25 IST बक्सर से आरजेडी सांसद सुधाकर ने मंत्री गिरिराज को कहा आतंकवादी, जानें पूरा मामला बक्सर से आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को “आतंकवादी” कह दिया है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह अपने बयानों के जरिए बिहार के भीतर हमेशा आग लगाने का काम करते हैं. उनका हर बयान समाज तोड़ने वाला होता है. ऐसे में मंत्री गिरिराज सिंह खुद एक आतंक फैलाने वाले “आतंकवादी” हैं. बता दें कि गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के सासाराम से “मतदाता अधिकार यात्रा” शुरु किए जाने को लेकर बयान देते हुए कहा था कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव “ अर्बन नक्सल” हैं. उनके इस बयान के बाद राजद सांसद सुधाकर सिंह का बयान आया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं में समाज को तोड़ने वाले बयान देने के लिए होड़ मची हुई है. वे अपने बयानों के जरिए समाज में विद्वेष फैलाना चाहते हैं. उन्होंने हमेशा गिरिराज सिंह का बयान बिहार के भीतर आग लगने वाला होता है. उन्होंने गिरिराज सिंह को ही आतंकवादी बता डाला.
August 14, 2025 18:05 IST SIR पर सुप्रीम कोर्ट…तेजस्वी ने बीजेपी और चुनाव आयोग को दिया जवाब SIR पर सुप्रीम कोर्ट के आंतरिक फैसले को तेजस्वी यादव ने लोकतंत्र की जीत बताया और कोर्ट को इसके लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बिहार बंद, सड़क पर, सदन में और सुप्रीम कोर्ट हर जगह लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने जो मांग की उस पर सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगाया है. तेजस्वी ने कहा कि हम लोग SIR का विरोध नहीं कर रहे थे बल्कि प्रक्रिया का विरोध था. आज दूध का दूध पानी का पानी हो गया है. इसमें आधार को जोड़ने का जो फैसला लिया गया है वो ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भाजपा और चुनाव आयोग दोनों को जवाब मिला है. उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और अमित शाह इस लोकतंत्र को खत्म करना चाहते थे. उन्हें जवाब मिल गया है. हम इस जननी से लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देंगे.
August 14, 2025 16:38 IST सुप्रीम कोर्ट का आया आदेश, पहचान के लिए आधार कार्ड स्वीकार करेगा चुनाव आयोग
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग पहचान स्थापित करने के लिए आधार कार्ड को एक स्वीकार्य दस्तावेज़ के रूप में स्वीकार करेगा. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जयमाल्या बागची की पीठ ने कहा कि हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के बारे में पारदर्शिता की आवश्यकता है ताकि लोग स्पष्टीकरण या सुधार की मांग कर सकें.

August 14, 2025 16:31 IST SIR पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश, चुनाव आयोग करे ये काम
बिहार में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) कार्य से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग उठाएगा ये कदम-
1. वर्ष 2025 की मतदाता सूची में शामिल रहे लेकिन, प्रारंभिक (ड्राफ्ट) सूची में शामिल न किए गए 65 लाख मतदाताओं की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी.
2. इस सूची में प्रारंभिक सूची में शामिल न किए जाने का कारण भी दर्ज होगा.
3. इस जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिससे आम लोगों को इसके बारे में जानकारी हो सके और उनके समस्या का समाधान हो सके. जानकारी का प्रचार प्रसार बेहद आसान भाषा में, स्थानीय भाषा, हिंदी और अंग्रेज़ी में अखबारों में प्रकाशन करना होगा. टीवी और रेडियो चैनलों पर प्रसारण करना होगा. जिला निर्वाचन अधिकारी के सोशल मीडिया हैंडल (यदि उपलब्ध हो) पर भी पोस्ट किया जाएगा.

August 14, 2025 15:35 IST बिहार SIR सुनवाई में कोर्ट ने कहा- “हम मामले को अंतिम रूप से बंद नहीं कर रहे हैं”
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम मामले को अंतिम रूप से बंद नहीं कर रहे हैं . इसे तार्किक निष्कर्ष पर ले जाएंगे . SC ने चुनाव आयोग के वकील से कहा कि चलिए इस आधार पर आगे बढ़ते हैं कि आपके पास SIR करने का अधिकार है. इसके अनुसार 1 जनवरी 2025 तक 7.90 करोड़ लोग हैं, जिनमें से 7.24 करोड़ फॉर्म पहले ही भरे जा चुके हैं और शेष 65 लाख हैं. 65 लाख में से 22 लाख लोग मर चुके हैं. जब मृत या जीवित पर गंभीर विवाद है लोगों को जानने की क्या व्यवस्था है, जिससे उनके परिवार को पता चल सके कि उनके सदस्य को सूची में मृत के रूप में शामिल किया गया है?

August 14, 2025 15:31 IST चुनाव आयोग से सुप्रीम कोर्ट का सवाल, मृत या जीवित वोटर की पहचान के लिए आपके पास क्या तंत्र है
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा कि आपने सुना ही होगा कि ड्राफ्ट रोल में मृत या जीवित लोगों को लेकर गंभीर विवाद है . कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि आपके पास ऐसे लोगों की पहचान करने का क्या तंत्र है , जिससे परिवार को पता चल सके कि हमारे सदस्य को सूची में मृतक के रूप में शामिल कर दिया गया है .

August 14, 2025 15:28 IST वेबसाइट पर अपलोड करें वोटर लिस्ट से काटे गए लोगों के नाम, हम नहीं चाहते राजनीतिक दलों पर निर्भर हों लोगों के अधिकार: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने SIR मामले में सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग को सुझाव दिया कि जिन लोगों के नाम मतदाता सूची से काटे गए हैं उनकी लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड की जाए, ताकि प्रभावित लोग सीधे कार्रवाई कर सकें. इस पर चुनाव आयोग ने कहा कि यह लिस्ट राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ( BLA) को दी गई है. इसके जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया “ हम नहीं चाहते कि लोगों के अधिकार राजनीतिक दलों पर निर्भर हों.”

August 14, 2025 15:25 IST तेजस्वी ने उठाया मामला…एलजेपी सांसद वीना देवी और जेडीयू विधायक दिनेश सिंह पहुंचा नोटिस एलजेपी रामविलास सांसद वीना देवी और जेडीयू विधायक दिनेश सिंह को निर्वाचक अधिकारी ने नोटिस भेजा है. इन दोनों ही लोगों को दो वोटर कार्ड होने को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है और इनसे 16 अगस्त शाम 5 बजे तक जवाब मांगा गया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इन दोनों नेताओं के मसले को उठाया था.
August 14, 2025 13:58 IST Bihar Chunav Live Updates: ऋतुराज सिन्हा ने राहुल-तेजस्वी पर लगाया लोगों को डराने का आरोप बिहार में SIR विवाद के ब इच ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी ने यह भी झूठ कहा कि गांव और गरीब का वोट कट रहा है, जबकि किसी गरीब का वोट नहीं कट रहा है और गांव में भी किसी का नाम नहीं कटा है, जब यह बातें भी काम नहीं आईं, तो तेजस्वी ने कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं दिख रहा है. सच्चाई यह सामने आई कि तेजस्वी ने 2-2 वोटर कार्ड रखे थे. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वर्ग विशेष को डरा कर उनका वोट लेने की राजनीति कर रहे हैं.
August 14, 2025 13:43 IST Bihar Chunav Live Updates: राहुल-तेजस्वी ने 15 से अधिक प्रेस कांफ्रेंस कर फैलाया भ्रम: ऋतुराज सिन्हा बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने बयान दिया है कि SIR के मुद्दों पर 45 दिनों में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने 15 से अधिक प्रेस कांफ्रेंस की हैं. उन्होंने हर बार झूठ, भ्रम और भय फैलाने के टूल किट का इस्तेमाल किया है. पहला झूठ तेजस्वी ने कहा कि SIR पहली बार बिहार में हो रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि पहले भी कई बार SIR हो चुका है. दूसरा झूठ तेजस्वी ने बोला कि SIR 4 महीने में कैसे हो सकता है, जबकि 2003 में 1 महीने में SIR हुआ था. तीसरा झूठ उन्होंने कहा कि SIR करा कर नागरिकता छीनने की तैयारी है, जबकि सच्चाई यह है कि वोटर कार्ड से नागरिकता का कोई लेना-देना नहीं है. चुनाव आयोग और न्यायालय ने भी यह स्पष्ट किया है.
August 14, 2025 12:48 IST Bihar Chunav: मुजफ्फरपुर से नाम कटवाने के लिए वीणा देवी ने 14 जुलाई को दिया आवेदन सांसद वीणा देवी ने बताया कि उन्होंने 14 जुलाई को मुजफ्फरपुर की मतदाता सूची से अपना नाम हटाने के लिए आवेदन दिया है. इस मामले में निर्वाचन आयोग ने जेडीयू के विधान पार्षद (MLC) दिनेश सिंह और लोजपा (राजगुट) की सांसद वीणा देवी को नोटिस भेजा है. आयोग ने दोनों से 16 अगस्त शाम 5 बजे तक अपना जवाब देने को कहा है.
August 14, 2025 12:19 IST Bihar Voter List: MLC दिनेश सिंह और सांसद वीणा देवी को चुनाव आयोग का नोटिस निर्वाचन आयोग ने दोनों नेताओं को 16 अगस्त शाम 5 बजे तक जवाब देने का निर्देश दिया है. मामला दो अलग-अलग बूथों पर दो EPIC नंबर (वोटर आईडी) होने का है। इस मुद्दे को कल तेजस्वी यादव ने सार्वजनिक रूप से उठाया था.
August 14, 2025 11:52 IST Bihar Chunav: कांग्रेस की स्क्रीनिंग बैठक में 19 जिलों के दावेदारों पर मंथन जारी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में प्रत्याशियों के नाम पर मंथन जारी है. पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज भी पटना के सदाकत आश्रम में चल रही है. इस बैठक में 19 जिलों के टिकट के दावेदारों की सूची पर चर्चा हो रही है. स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन बैठक की अगुवाई कर रहे हैं, जबकि सदस्य के रूप में सांसद प्रणीति शिंदे, सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और कुणाल चौधरी भी मौजूद हैं. बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम राय बनाने की प्रक्रिया चल रही है.

August 14, 2025 11:21 IST Bihar Chunav: राहुल गांधी की बिहार यात्रा राहुल गांधी की बिहार यात्रा 17 अगस्त से शुरू होगी. इसको लेकर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर वीडियो शेयर किया है
17 अगस्त से #VoterAdhikarYatra के साथ हम बिहार की धरती से वोट चोरी के ख़िलाफ़ सीधी लड़ाई छेड़ रहे हैं। यह सिर्फ़ एक चुनावी मुद्दा नहीं – यह लोकतंत्र, संविधान और ‘वन मैन, वन वोट’ के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है। हम पूरे देश में स्वच्छ मतदाता सूची बनवाकर ही रहेंगे।… pic.twitter.com/OQl0BQ3ns9 — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 14, 2025

August 14, 2025 11:07 IST Bihar Voter List: राहुल गांधी के आरोप पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं के “वोट चोरी” के आरोप पर निर्वाचन आयोग ने कड़ा बयान जारी किया है. आयोग ने कहा कि “वन पर्सन, वन वोट” का कानून भारत में पहले आम चुनाव 1951-52 से ही लागू है और इसका सख्ती से पालन होता है. चुनाव आयोग ने चुनौती दी कि अगर किसी के पास यह सबूत है कि किसी व्यक्ति ने किसी चुनाव में दो बार वोट डाला है, तो वह शपथपत्र के साथ लिखित रूप में आयोग को सौंपे. बिना प्रमाण के भारत के सभी मतदाताओं को “चोर” कहना गलत है. आयोग ने यह भी कहा कि “वोट चोरी” जैसे अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर झूठा नैरेटिव बनाने की कोशिश न केवल करोड़ों मतदाताओं का अपमान है, बल्कि लाखों ईमानदार चुनाव कर्मियों की मेहनत और निष्ठा पर भी सवाल उठाने जैसा है.
August 14, 2025 10:54 IST Bihar Voter list: तेजस्वी के आरोप पर बोलीं वीणा देवी – साहेबगंज में ही डालती हूं वोट, मुजफ्फरपुर की एंट्री कर्मियों की गलती तेजस्वी यादव के दो-दो EPIC नंबर वाले आरोप पर सांसद वीणा देवी ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनका पैतृक गांव साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में है और वे हमेशा यहीं वोट डालती हैं. वीणा देवी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर मतदाता सूची में उनका नाम कर्मियों की गलती से दर्ज हो गया था. इस गलती को सुधारने के लिए उन्होंने वर्षों पहले ही आवेदन देकर नाम हटाने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि उनका वोट केवल साहेबगंज विधानसभा में ही है और वहीं वे मतदान करती हैं. मुजफ्फरपुर में दर्ज नाम का उनसे कोई लेना-देना नहीं है, यह केवल लापरवाही का नतीजा है.
August 14, 2025 10:07 IST Bihar Chunav: राहुल और ‘इंडिया’ गठबंधन बिहार में 17 अगस्त से निकालेंगे ‘वोटर अधिकार यात्रा’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के कई अन्य घटक दलों के नेता मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) तथा कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ 17 अगस्त से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू करेंगे.सासाराम से इस यात्रा की शुरुआत होगी और इसका समापन एक सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘वोटर अधिकार रैली’ के साथ होगा. इस जनसभा में ‘इंडिया’ गठबंधन के राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल हो सकते हैं. यात्रा में राहुल गांधी के साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव तथा बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन के अन्य प्रमुख घटक दलों के नेता भाग लेंगे.
August 14, 2025 09:38 IST SC ने कहा- बिहार में मतदाता सूची का पुनरीक्षण जरूरी, पहचान दस्तावेज़ बढ़ाना मतदाताओं के हित में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि मतदाता सूची एक जैसी नहीं रह सकती, समय-समय पर इसका पुनरीक्षण जरूरी है. बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के लिए पहचान के मान्य दस्तावेजों की संख्या 7 से बढ़ाकर 11 करना मतदाताओं के लिए फायदेमंद है, न कि उन्हें बाहर करने वाला कदम. न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने कहा कि चुनाव आयोग को जरूरत और समझ के हिसाब से यह प्रक्रिया चलाने का पूरा अधिकार है. कोर्ट ने उस दलील को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि बिहार में SIR का कोई कानूनी आधार नहीं है और इसे रद्द किया जाना चाहिए. राजद, कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल और एनजीओ ‘एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (ADR) ने इस प्रक्रिया को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
August 14, 2025 09:08 IST Bihar Chunav: जेडीयू सांसद अजय मंडल ने विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत बिहार के भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल ने बुधवार को पार्टी के ही विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आरोप है कि विधायक ने उनके और उनकी भतीजी को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसका वीडियो और अखबार की कतरनें सांसद ने सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपी हैं. अजय मंडल ने भागलपुर जिले के घोघा थाना में दी तहरीर में लिखा है कि गोपाल मंडल का आपराधिक इतिहास रहा है और उनके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं. सांसद का कहना है कि विधायक ने पहले भी उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है, लेकिन इस बार उन्होंने जानबूझकर अपनी टिप्पणी को सोशल मीडिया पर वायरल करवाया ताकि उनकी प्रतिष्ठा को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचे.