JioHotstar ने 100 मिलियन सब्सक्राइबर्स पार कर लिए। ये भारत में स्ट्रीमिंग के लिए बड़ा माइलस्टोन है। पिछले महीने JioCinema और Disney+ Hotstar के मर्जर से बना यह प्लेटफॉर्म 3 साल में 50 मिलियन सब्सक्राइबर्स बढ़ा। कंटेंट प्राइसिंग और एक्सेसिबिलिटी इसकी ग्रोथ का कारण हैं। इसमें स्पोर्ट्स शोज और लाइव इवेंट्स हैं। फिलहाल IPL की लाइव स्ट्रीमिंग भी इसी प्लेटफॉर्म पर हो रही है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। JioHotstar ने घोषणा की है कि इसके सब्सक्राइबर्स 100 मिलियन (10 करोड़) को पार कर गए हैं, जो भारत के स्ट्रीमिंग लैंडस्केप में एक बड़ा माइलस्टोन है। प्लेटफॉर्म इस ग्रोथ को अपने कंटेंट ऑफरिंग्स, प्राइसिंग स्ट्रैटेजीज़ और एक्सेसिबिलिटी के कारण मानता है। जब ये Disney+ Hotstar था, मई 2022 में इसके 50.1 मिलियन पेड सब्सक्राइबर्स थे, यानी करीब 3 साल में 50 मिलियन और जुड़े। वहीं, JioCinema और Disney+ Hotstar का कॉम्बिनेशन JioHotstar पिछले महीने लॉन्च हुआ था।
प्लेटफॉर्म ढेर सारा एंटरटेनमेंट देता है, जिसमें टीवी शोज, हॉलीवुड फिल्में, अलग-अलग भाषाओं में ओरिजिनल डिजिटल कंटेंट और रियलिटी शोज शामिल हैं। हाल ही में शुरू किए गए ‘Sparks’ जिसमें भारतीय क्रिएटर्स हैं, ने इसके कंटेंट पोर्टफोलियो को और डायवर्सिफाई किया है।स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग ने भी JioHotstar की सब्सक्राइबर ग्रोथ में बड़ी भूमिका निभाई है। प्लेटफॉर्म के पास ICC टूर्नामेंट्स, Indian Premier League (IPL) और Women’s Premier League (WPL) जैसे बड़े स्पोर्टिंग इवेंट्स के राइट्स हैं।
इस माइलस्टोन पर कमेंट करते हुए, किरण मनी, सीईओ-डिजिटल, JioStar, ने कहा:’हमने हमेशा माना है कि वर्ल्ड-क्लास एंटरटेनमेंट सबके लिए एक्सेसिबल होना चाहिए और 100 मिलियन सब्सक्राइबर्स को पार करना उस विजन का सबूत है। ये माइलस्टोन न सिर्फ भारत की असीम संभावनाओं को दर्शाता है, बल्कि अभूतपूर्व स्केल पर कैटेगरी-फर्स्ट एक्सपीरियंस को पायनियर करने की हमारी प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है। जैसे-जैसे हम इनोवेट और विस्तार करते जा रहे हैं, हमारा फोकस स्ट्रीमिंग के भविष्य को आकार देने, एक्सेसिबिलिटी बढ़ाने और एक बिलियन स्क्रीन्स के लिए अनंत संभावनाओं को अनलॉक करने पर बना रहेगा।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए Jio के बेस्ट प्लान: 90 दिनों के लिए फ्री मिलेगा JioHotstar सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड बेनिफिट्स
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप