Kia Carens को ले आएं घर, दो लाख रुपये की Down Payment के बाद जाएगी कितनी EMI, पढ़ें खबर

Car Finance Plan Kia की ओर से Carens को MPV के तौर पर ऑफर किया जाता है। यह पेट्रोल के साथ ही डीजल विकल्‍प के साथ आती है। इसके बेस वेरिएंट को खरीदकर घर लाने का मन बना रहे हैं तो दो लाख रुपये की Down Payment करने के बाद हर महीने कितने रुपये की EMI देकर घर लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। साउथ कोरियाई वाहन निर्माता किआ की ओर से एमपीवी सेगमेंट में कैरेंस की बिक्री की जाती है। एमपीवी के बेस वेरिएंट को खरीदने का मन बना रहे हैं तो दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद सात सालों के लिए हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Kia Carens Price

किआ की ओर से कैरेंस को भी एमपीवी सेगमेंट में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। इसके बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 10.60 लाख रुपये है। अगर इसे दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो करीब 1.06 लाख रुपये के रजिस्‍ट्रेशन के साथ ही करीब 52 हजार रुपये इंश्‍योरेंस के देने होंगे। इसके अलावा टीसीएस चार्ज के तौर पर 10599 रुपये भी देने होंगे। जिसके बाद इसकी ऑन रोड कीमत 12.28 लाख रुपये हो जाती है।

दो लाख रुपये Down Payment के बाद कितनी EMI

अगर Kia Carens के बेस वेरिएंट को आप खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में दो लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 10.28 लाख रुपये की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 10.28 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने सिर्फ 16544 रुपये की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।

कितनी महंगी पड़ेगी Car

अगर आप नौ फीसदी की ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए 10.28 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 16544 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप Kia Carens के बेस वेरिएंट के लिए करीब 3.61 लाख रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 15.89 लाख रुपये हो जाएगी।

किनसे होता है मुकाबला

Kia की ओर से Carens को बजट एमपीवी सेगमेंट में लाया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Maruti Ertiga, Renault Triber, Toyota Innova Crysta जैसी बजट एमपीवी के साथ होता है। इनके अलावा इसे Mahindra Scorpio N, Mahindra XUV 700, MG Hector जैसी एसयूवी से भी चुनौती मिलती है।

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

Source link

Exit mobile version