MP LIVE News 26 August: इंदौर के उद्योगपति की हत्या के आरोपी पर 10 हजार का इनाम, लुक आउट नोटिस जारी
August 26, 2025 21:25 IST दिल्ली में अमित शाह से मिले सीएम मोहन यादव, कल भोपाल लौटेंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इस पर विस्तार से चर्चा हुई. योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही कमियों को दूर करने पर भी विचार किया गया. सीएम मोहन यादव का पहले देर रात भोपाल लौटने का कार्यक्रम था, लेकिन अब वह दिल्ली में रुककर कल भोपाल रवाना होंगे.
August 26, 2025 19:46 IST शाजापुर: मक्सी में लगेगा 8 हजार करोड़ का ग्रीन एनर्जी सोलर प्लांट, हजारों को मिलेगा रोजगार शाजापुर जिले के मक्सी क्षेत्र में ऊर्जा क्षेत्र का बड़ा निवेश होने जा रहा है. करीब 8 हजार करोड़ की लागत से ग्रीन एनर्जी सोलर प्लांट की स्थापना की जाएगी. भाजपा विधायक अरुण भीमावद ने जानकारी दी कि इस प्रोजेक्ट से जिले में चार हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. जैक्शन ग्रुप मक्सी फेस-2 औद्योगिक क्षेत्र में इस मेगा सोलर प्रोजेक्ट को स्थापित करेगा. स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और हरित ऊर्जा उत्पादन के लिए यह परियोजना जिले और प्रदेश दोनों के लिए मील का पत्थर साबित होगी.
August 26, 2025 19:26 IST इंदौर मेयर का बड़ा फैसला, त्योहारों पर नहीं होगी मांस बिक्री इंदौर में अब प्रमुख त्योहारों पर मांस की बिक्री पर रोक रहेगी. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नगरीय निकाय सीमा के भीतर सभी मांस दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. यह फैसला धार्मिक आस्था और शहर की परंपराओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. आदेश के अनुसार गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, अनंत चतुर्दशी और पर्यूषण पर्व के दौरान मांस की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी. नगर निगम इस आदेश के सख्ती से पालन की व्यवस्था करेगा. महापौर ने कहा कि त्योहारों पर साफ-सफाई और धार्मिक वातावरण बनाए रखना प्राथमिकता है.
August 26, 2025 16:42 IST इंदौर में मुंबई मॉडल, अब एक थाने में होंगे दो थाना प्रभारी इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने थानों की व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है. अब मिनी मुंबई इंदौर में मुंबई मॉडल लागू होगा, जिसके तहत हर थाने पर दो थाना प्रभारी तैनात रहेंगे. इसका मकसद है कि 24 घंटे थाने पर जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहें और फरियादियों की तुरंत सुनवाई हो. लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई थानों पर फरियादियों को सब इंस्पेक्टर, एएसआई और जवान टाल देते थे और थाना प्रभारी अपनी मनमर्जी करते थे. अब इंदौर प्रदेश का पहला शहर बन गया है, जहां हर थाने पर दो टीआई की सीधी निगरानी होगी.
August 26, 2025 16:07 IST रायसेन की निकिता लोधी सात दिनों से लापता, परिनज पहुंचे भोपाल रायसेन के गैरतगंज की 18 वर्षीय निकिता लोधी 7 दिनों से लापता है. 18 अगस्त को वह कॉलेज की फीस जमा करने कंप्यूटर शॉप गई थी, लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटी. लगातार तलाश के बावजूद अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. परिजन राजधानी भोपाल पहुंचकर मीडिया से मदद की गुहार लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है, “अर्चना तिवारी को ढूंढ निकाला गया, वैसे ही हमारी बेटी को भी तलाशा जाए”. मामले में गैरतगंज पुलिस CCTV फुटेज और CDR खंगाल रही है.
August 26, 2025 14:06 IST जबलपुर: किसानों के फर्जी सिकमी नामा बनवाकर करोड़ों की धोखाधड़ी शहपुरा विकासखंड के पथरिया गांव में किसानों के साथ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोप है कि भ्रष्टाचारियों ने किसानों के फर्जी सिकमी नामा बनवाकर मूंग और उड़द की बिक्री कर दी और किसानों के नाम पर भुगतान भी हो गया. जब किसान अपनी बही लेकर खाद-बीज खरीदने पहुंचे तो रिकॉर्ड में बिक्री की जानकारी सामने आई. यह धोखाधड़ी 55 किसानों के साथ हुई है और करोड़ों रुपए का फ्रॉड हुआ है.
August 26, 2025 14:04 IST टीकमगढ़: अपहरण मामले में लापरवाही, थाना प्रभारी और आरक्षक लाइन अटैच दिगौड़ा थाने में युवक के अपहरण मामले में लापरवाही बरतने और वरिष्ठ अधिकारियों को समय पर सूचना न देने पर थाना प्रभारी संदीप सोनी और आरक्षक कपिल शर्मा को एसपी मनोहर मंडलोई ने लाइन अटैच कर दिया है. जानकारी के अनुसार, इस प्रकरण में थाना प्रभारी और आरक्षक पर पैसों के लेनदेन के आरोप भी लगे थे. जांच के बाद एसपी ने दोनों को लाइन हाजिर करने की कार्रवाई की.
August 26, 2025 14:02 IST बैतूल: कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल, एबीवीपी का धरना जिले के सबसे बड़े शासकीय कॉलेज में लगातार छात्राओं के लापता होने से हड़कंप मचा है. बीते सात दिनों में चार छात्राएं गायब हुईं, जिनमें से केवल एक का ही पता चल सका है. शेष छात्राओं की तलाश में पुलिस जुटी है. कॉलेज में 90 फीसदी सीसीटीवी कैमरे बंद होने पर एबीवीपी ने प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्राचार्य कक्ष में धरना दिया और प्राचार्य की सीट पर ज्ञापन चस्पा किया. जमकर नारेबाजी के बीच प्रभारी प्राचार्य ने जल्द सुधार का आश्वासन दिया.
August 26, 2025 12:42 IST दीक्षांत समारोह में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
IISER भोपाल के दीक्षांत समारोह में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत अत्यंत प्राचीन और महान राष्ट्र है . जब दुनिया के तथाकथित विकसित राष्ट्रों में सभ्यता का उदय नहीं हुआ था, तब हमारे यहां वेदों की ऋचाएं रची जा चुकी थीं. हमारा विज्ञान और टेक्नोलॉजी अत्यंत उन्नत थी. जब राइट बंधुओं का अता-पता नहीं था, तब भारत में पुष्पक विमान का उल्लेख मिलता है. महाभारत में अग्नि अस्त्र और ब्रह्मास्त्र का उपयोग होता था , जो टारगेट को हिट करके वापस लौट आते थे. आज की मिसाइल और ड्रोन तकनीक भारत ने बहुत पहले ही कर ली थी. बीच का एक समय ऐसा आया जब हम गुलामी की गर्त में चले गए और तब विज्ञान और प्रौद्योगिकी ने उतनी प्रगति नहीं की.
August 26, 2025 11:18 IST केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे ग्वालियर
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर पहुंचे , जहां उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय के ठेंगड़ी सभागार में 64वीं अखिल भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान कार्यकर्ता संगोष्ठी का शुभारंभ किया. इस संगोष्ठी में देशभर के कृषि वैज्ञानिक शामिल हो रहे हैं. वैज्ञानिक यहां गेहूं की गुणवत्ता और उत्पादन को बेहतर बनाने पर विचार-विमर्श करेंगे. इसके साथ ही जौ पर भी चर्चा होगी, जो पोषण के लिए महत्वपूर्ण है.
August 26, 2025 10:40 IST ग्रामीणों पर मादा भालू ने किया हमला गांधीग्राम गाँव के पास एक घटना में दो ग्रामीणों पर मादा भालू ने हमला कर दिया. इस हमले में एक युवक को भालू ने बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया. दूसरा युवक तवा नदी में कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा. मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ थी और बच्चों के साथ होने पर वह काफी हिंसक हो जाती है. घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. वन विभाग की टीम मादा भालू की लोकेशन ट्रेस करने में लगी हुई है.
August 26, 2025 10:06 IST गड्ढे में बीजेपी का झंडा लगाने पर एफआईआर आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया गया है. इस मामले में 5 नामजद सहित कुल 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. जिला अध्यक्ष अमिताभ पांडेय पर भी एफआईआर दर्ज की गई है. आप ने “बेटी बचाओ चौराहा” पर प्रदर्शन किया था, जिसके चलते यह मामला सामने आया. एफआईआर माधौगंज थाने में दर्ज हुई है.
August 26, 2025 08:57 IST बस स्टैंड पर चाकूबाज बदमाश ने पुलिस के साथ की हाथापाई
बस स्टैंड पर तीन बदमाश चाकूबाजी की योजना बना रहे थे . सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची , लेकिन बदमाशों ने पुलिस के साथ हाथापाई की . इस संघर्ष में ट्रैफिक थाने के एक आरक्षक को नाक पर चोट लगी. कोतवाली और ट्रैफिक पुलिस टीम ने तीनों के पास से धारदार चाकू बरामद किए. जांच के बाद पता चला कि एक आरोपी हाल ही में जेल से छूटा था और यही जश्न मनाने के लिए तीनों ने चाकूबाजी की योजना बनाई थी. तीनों के विरुद्ध पहले से ही कई अपराध दर्ज हैं . कोतवाली थाना पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.
August 26, 2025 08:39 IST महू में आज से शुरू रण संवाद 2025
महू आर्मी वार कॉलेज में आज से रण संवाद 2025 की शुरुआत होगी . इसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और युद्ध पर तकनीक के प्रभाव विषय पर सेमिनार आयोजित किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस जनरल अनिल चौहान सहित तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह आज शाम महू पहुंचेंगे.
August 26, 2025 08:13 IST त्यौहार और भीड़भाड़ के समय रेलवे चलाएगा विशेष टिकट चेकिंग अभियान
रेलवे ने त्यौहार और भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष टिकट चेकिंग अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है. यह अभियान पूरे देशभर में 22 सितंबर से शुरू होगा और दो चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में 22 सितंबर से 5 अक्टूबर तक और दूसरे चरण में 16 अक्टूबर से 2 नवंबर तक जांच की जाएगी. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बिना टिकट और अवैध यात्रा को रोकना है. इसके तहत आपातकालीन और आरक्षित कोटे की विशेष जांच की जाएगी. यदि किसी यात्री को छूट का गलत उपयोग करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह कदम यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. इस अभियान के दौरान रेलवे अधिकारी विशेष सतर्कता बरतेंगे और कानून का पालन न करने वालों पर कड़ी नजर रखेंगे. यात्रियों से अनुरोध है कि वे नियमों का पालन करें और अपने टिकट की जांच करवाएं ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके. इस विशेष अभियान से रेलवे की सेवाओं में सुधार की उम्मीद है और यह यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.
August 26, 2025 07:47 IST ट्रक चालक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर की खुदखुशी
शिवपुरी: चेक प्वाइंट पर वसूली से परेशान ट्रक चालक ने ट्रक पर चढ़कर फांसी लगाने की कोशिश की. यह घटना दिनारा थाना क्षेत्र के यूपी बॉर्डर स्थित सिकंदरा बैरियर पर हुई. दिनारा थाना पुलिस ने चालक को समझा-बुझाकर नीचे उतारा. ट्रक चालक राजस्थान के जोधपुर का निवासी है. उसने घटना का वीडियो वायरल किया, जिसमें उसने जबरन वसूली से तंग आकर यह कदम उठाने की बात कही. दिनारा थाना पुलिस अब मामले की जांच कर रही है .
August 26, 2025 07:43 IST सुबह 11 बजे मंत्रालय में मोहन कैबिनेट की बैठक
आज मंत्रालय में सुबह 11 बजे मोहन कैबिनेट की बैठक होगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव दोपहर 12:20 पर रविंद्र भवन पहुंचेंगे, जहां वे विद्युत कंपनी में चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देंगे. इसके बाद, मुख्यमंत्री दोपहर 1:20 पर भोपाल से जबलपुर के लिए रवाना होंगे और जबलपुर में एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 3:30 पर जबलपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली पहुंचकर वे वहां के एक स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे . दिल्ली दौरे के दौरान उनकी केंद्रीय मंत्री से मुलाकात भी हो सकती है.
August 26, 2025 07:38 IST MP में आज से कांग्रेस का “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान
मध्यप्रदेश में आज से कांग्रेस का “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान शुरू हो रहा है. जबलपुर में कांग्रेस की एक बड़ी रैली आयोजित की जाएगी, जो शहीद स्मारक से कलेक्टर कार्यालय तक निकाली जाएगी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. इस रैली में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शामिल होंगे. इसके अलावा, दतिया और भिंड जिलों में भी “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान के तहत गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी . दतिया में रैली आयोजित होगी , जबकि भिंड में इस अभियान के तहत एक जनसभा को संबोधित किया जाएगा. अभियान के अगले चरण में 31 अगस्त को रतलाम में एक बड़ी रैली आयोजित की जाएगी, जिसमें भी “वोट चोर, गद्दी छोड़” का मुद्दा उठाया जाएगा.
August 26, 2025 07:37 IST MP के सीएम डॉ.मोहन यादव 1060 विद्युत कंपनी कर्मचारियों को देंगे नियुक्ति-पत्र
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 1060 विद्युत कंपनी कर्मचारियों को नियुक्ति-पत्र देंगे. इसके साथ ही 51,711 नए स्थाई पदों की स्वीकृति के लिए भी मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया जाएगा. चयनित पदों में बिजली इंजीनियर, सिविल इंजीनियर, लेखाधिकारी , सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक, सहायक विधि अधिकारी, लाइन अटेंडेंट , सिक्योरिटी ऑफिसर , पावर प्लांट फार्मासिस्ट , केमिस्ट , एएनएम , ट्रेसर , स्टाफ नर्स , लैब टेक्निशियन , रेडियोग्राफर , ईसीजी टेक्निशियन , पब्लिसिटी ऑफिसर और मेडिकल ऑफिसर शामिल हैं.
August 26, 2025 07:36 IST “अखिल भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान कार्यकर्ता संगोष्ठी” का आयोजन आज
“ अखिल भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान कार्यकर्ता संगोष्ठी” का आयोजन आज किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. यह आयोजन राजमाता विजय राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में किया जा रहा है और इसका उद्घाटन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा. इस संगोष्ठी में देशभर से 300 से अधिक कृषि वैज्ञानिक भाग लेंगे. इसके अलावा, प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना भी इस महत्वपूर्ण संगोष्ठी में उपस्थित रहेंगे .