Krishna Janmashtami: श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर रासलीला की शुरुआत, राधा-कृष्ण की आरती के साथ गूंजा ब्रज
Krishna Janmashtami Live Updates: कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जन्मस्थान पर दर्शन करने के लिए कुछ ही देर में पहुंचेंगे. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं ताकि सभी श्रद्धालु सुरक्षित और आराम से पूजा कर सकें. जन्माष्टमी के रंगारंग कार्यक्रम और भव्य झांकियां भी इस अवसर की शोभा बढ़ा रही हैं.
भगवान श्रीकृष्ण के 5252वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि स्थित लीला मंच पर भव्य रासलीला का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान राधा-कृष्ण की मंगल आरती के साथ हुई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. रासाचार्य रामबल्लभ शर्मा ने श्रीकृष्ण जन्म के इस पावन क्षण पर एक जाना पद गाकर ब्रज की उस भावनात्मक झलक को प्रस्तुत किया, जिसमें भगवान के जन्म पर पूरे ब्रज में उमंग और उल्लास का वातावरण है. उनके पदों में यह वर्णन था कि कैसे ब्रजवासी नंदलाल के आगमन से आनंद में डूबे हैं और घर-घर में उत्सव मनाया जा रहा है. इस रासलीला के दौरान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, रासलीलाओं और राधा संग उनके प्रेम को मंच पर जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया, जिससे उपस्थित भक्त भावविभोर हो उठे. जन्मभूमि परिसर भक्ति और श्रद्धा से सराबोर है, और हर तरफ “जय कन्हैया लाल की” के जयकारे गूंज रहे हैं. यह आयोजन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की परंपराओं को जीवंत बनाए रखने का माध्यम है, जो हर वर्ष भक्तों के बीच आस्था, संस्कृति और भक्ति का संगम प्रस्तुत करता है.
जन्माष्टमी पर जगमगाई संभल की सत्यवृत पुलिस चौकी
संभल में जन्माष्टमी का पर्व उल्लास और आस्था के साथ मनाया जा रहा है. इस पावन अवसर पर पुलिस महकमे ने भी पहल करते हुए त्योहार की रौनक बढ़ा दी है. जामा मस्जिद के पास स्थित सत्यवृत पुलिस चौकी को रंग-बिरंगी लाइटिंग से आकर्षक ढंग से सजाया गया, जिससे चौकी क्षेत्र जगमगा उठा. जिले के अन्य थानों और चौकियों की तरह यहां भी सजावट कर श्रद्धालुओं के बीच एक सकारात्मक संदेश दिया गया है.
मनगढ़ भक्ति धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, लाखों भक्तों ने किए दर्शन
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रतापगढ़ स्थित मनगढ़ भक्ति धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. अब तक करीब चार लाख से अधिक भक्त राधा-कृष्ण के दर्शन कर चुके हैं. मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटिंग, विदेशी फूलों और आकर्षक झांकियों से अत्यंत भव्य रूप में सजाया गया है, जिससे पूरे परिसर में दिव्यता और भक्तिभाव का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है.
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
लखनऊ पुलिस लाइन में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की. इस खास मौके पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी राजीव कृष्ण समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला.
मंदिर में एक लाख से अधिक प्रसाद पैकेट की व्यवस्था
लखनऊ में जन्माष्टमी का पर्व इस बार पूरी भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. खाटू श्याम मंदिर को शीश महल की थीम में सजाया गया है, जहां श्रीकृष्ण प्राकट्योत्सव को लेकर भक्तों में भारी उत्साह है. खास आकर्षण 151 किलो का मिल्क केक और कोलकाता से मंगवाए गए फूलों से बनी झांकियां हैं. मंदिर में एक लाख से अधिक प्रसाद पैकेट की व्यवस्था की गई है और कार्यक्रम रात 12 बजे श्रीकृष्ण जन्म तक चलेगा.
एटा में नंद उत्सव की धूम, राधा-कृष्ण मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
एटा के श्री राधा-कृष्ण मंदिर में नंद उत्सव के मौके पर भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. मंदिर को विदेशी फूलों, रंग-बिरंगी लाइटों और भगवान कृष्ण की लीलाओं से जुड़ी मनमोहक झांकियों से भव्य रूप से सजाया गया है. श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन कर रहे हैं. राम दरबार में सजी कृष्ण लीला की झांकी विशेष आकर्षण बनी हुई है. सुरक्षा के लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा 100 से अधिक निजी महिला व पुरुष सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. अनुमान है कि आज शाम तक करीब 5 लाख भक्त मंदिर में दर्शन कर चुके होंगे.
प्रतापगढ़ के भक्ति धाम मनगढ़ में नंद उत्सव की धूम, राधा-कृष्ण मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब|
प्रतापगढ़ स्थित भक्ति धाम मनगढ़ में नंद उत्सव की धूम देखने को मिल रही है. देश-विदेश से आए लाखों कृष्ण भक्त राधा-कृष्ण के दर्शन और पूजन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं. भव्य रूप से सजे मंदिर में रंग-बिरंगी लाइटें, विदेशी फूलों और बाल्यकाल की लीलाओं की झांकियां भक्तों को आध्यात्मिक अनुभव दे रही हैं. मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद है, जहां ट्रस्ट की ओर से 100 निजी महिला व पुरुष सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं. अनुमान है कि आज शाम तक करीब 5 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके होंगे.
जन्माष्टमी पर गाजियाबाद का इस्कॉन मंदिर कृष्णमय, 2 टन फूलों से हुआ भव्य श्रृंगार
आज जन्माष्टमी का पावन पर्व है और देशभर में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की धूम मची है. गाजियाबाद स्थित इस्कॉन मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भक्त दूर-दराज से मंदिर पहुंचकर श्रीकृष्ण के दर्शन और पूजन में लीन हैं. मंदिर को 2 टन विदेशी फूलों से सजाया गया है, जिससे इसकी भव्यता और भी बढ़ गई है. सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. जैसे-जैसे रात के 12 बजने के करीब आएंगे, श्रद्धा और उल्लास का यह माहौल चरम पर पहुंच जाएगा.
वाराणसी में जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों से लेकर स्कूलों तक कृष्णमय हुआ माहौल
धर्मनगरी वाराणसी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. घाटों से लेकर मंदिर, घर, स्कूल और सोसाइटियों तक कृष्ण भक्ति का रंग छाया हुआ है. छोटे-छोटे बच्चे राधा-कृष्ण और गोपियों के रूप में सजे नजर आ रहे हैं, वहीं मंदिरों में खूबसूरत झांकियां सजाई गई हैं. इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है. News18 की टीम ने इस्कॉन मंदिर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.
लाखों पुष्पों से सजा कान्हा का फूल बंगला
मेरठ में लाखों पुष्पों से सजा कान्हा का फूल बंगला. कई क्विंटल देशी विदेशी पुष्पों से हुआ राधा कृष्ण का भव्य श्रंगार..कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर समूचे विश्व में राधे राधे का जयघोष हो रहा है. ऐसे में समूचा देश मथुरा वृंदावन हो गया लगता है. मेरठ में राधा कृष्ण के मंदिर को फूल बंगले का रुप दिया गया है. देशी विदेशी फूलों से भगवान का भव्य श्रंगार किया गया है. भक्त एक ही जयघोष कर रहे हैं बोलो बांके बिहारी लाल की जय. जय जय राधा रमण गिरधारी गिरधारी श्याम बनवारी जैसे गीतों से आजकल कान्हा के मंदिर गूंज रहे हैं.
द्वारिकाधीश मंदिर में दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव, नोट कर लें समय
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर के दर्शन के समय में परिवर्तन किया गया है. नए समय के अनुसार 16 अगस्त को प्रात:काल 6 बजे से 6:15 तक ठाकुरजी के पंचामृत अभिषेक के दर्शन 6:30 से और शृंगार के दर्शन लगभग 8:30 पर होंगे.
प्रतापगढ़ के मनगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य उत्सव, भक्तों का उमड़ा सैलाब
प्रतापगढ़ के प्रसिद्ध भक्ति धाम मनगढ़ में इस बार कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखने लायक रही. मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया, रंग-बिरंगी लाइटिंग और भव्य झांकियों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जन्मोत्सव में करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. सुरक्षा के मद्देनज़र 1000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं. पूरे क्षेत्र में श्रद्धा, आस्था और उल्लास का वातावरण है. मनगढ़ धाम में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर साल अत्यंत भव्यता से मनाया जाता है.
नंदगांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां
भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली नंदगांव में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. यहां श्री कृष्ण जन्माष्टमी 17 तथा नंदोत्सव 18 अगस्त को मनाया जाएगा. यहां जन्माष्टमी खुर गिनती विधि से मनाई जाती है. यानी रक्षा बंधन के बाद ठीक 8 दिन गिनकर. 17 अगस्त को मध्यरात्री में अजन्मे कृष्ण अवतरित होंगे. 18 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन नंदभवन में होगा. जिसमें नंदगांव बरसाना के समाजियों द्वारा बधाई गायन, बांस बधाई, दधी कंधौ लीला, प्रतीकात्मक मल्ल युद्ध आदि आकर्षण के होंगे.
रात दो बजे तक होंगे ठाकुरजी के भव्य दर्शन, जन्मभूमि संस्थान ने तैयारियां पूरी की
जन्मभूमि संस्थान के पदाधिकारियों ने 16 अगस्त को ठाकुरजी के जन्मोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली हैं. मंगलवार को सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी बांटी गई. कार्यक्रम रात 11 बजे शुरू होंगे, जहां मंदिर में जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. मध्यरात्रि 12 बजे ठाकुरजी का अभिषेक किया जाएगा. इसके बाद रात 2 बजे तक भक्तों के लिए कान्हा के भव्य दर्शन के अवसर रहेंगे. भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई हैं.
पांचजन्य सभागार में सीएम योगी का भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांचजन्य सभागार पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस अवसर पर उन्होंने बाल स्वरूप भगवान श्रीकृष्ण को तिलक कर आशीर्वाद लिया. कार्यक्रम में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला.
सीएम योगी ने दिया संदेश
कृष्ण जन्मभूमि पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी की बधाई दी और सनातन संस्कृति के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि जैसे काशी और अयोध्या आज विश्व को आकर्षित कर रहे हैं, वैसे ही मथुरा को भी 5000 साल पुराने पौराणिक स्थल के रूप में विकसित करना होगा. उन्होंने लोगों को समाज को बांटने वाली ताकतों से सावधान रहने की अपील की और कहा कि सनातन धर्म का ध्वज पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करता रहेगा. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और एकता बनाए रखने का आह्वान किया.
बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती का समय
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक साल में 1 बार जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती की जाती है, जिसमें शामिल होने के लिए दूर-दराज से लोग आते हैं. इस दौरान न केवल आरती बल्कि कान्हा जी का महाभिषेक भी की जाता है, जो बेहद शुभ होता है. इस बार 16 अगस्त 2025 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर रात 12 बजे मंगला आरती होगी.
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में पहुंचे CM योगी, 645 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीकृष्ण के प्राकट्य उत्सव में भाग लेने मथुरा पहुंचे. वेटरनरी कॉलेज प्रांगण स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद वे श्रीकृष्ण जन्मस्थान के लिए रवाना हुए, जहां दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद सीएम योगी पाञ्चजन्य प्रेक्षागृह पहुंचेंगे, जहां 645 करोड़ रुपये की 118 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर ब्रजवासियों को सौगात देंगे. वे साधु-संतों का सम्मान करेंगे और गिरिराज पर्वत पर बनी डॉक्यूमेंट्री भी देखेंगे. कार्यक्रम उपरांत दोपहर 2 बजे सीएम योगी मथुरा से प्रस्थान करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
संभल में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, द्वापर युग में रुक्मिणी संग आए थे भगवान श्रीकृष्ण
संभल के बेनीपुर चक गांव में जन्माष्टमी का पर्व विशेष श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. मान्यता है कि द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण रुक्मिणी संग यहां आए थे और कदंब के वृक्ष के नीचे विश्राम किया था. यह स्थान अब वंश गोपाल तीर्थ के नाम से प्रसिद्ध है. विष्णु पुराण और स्कंद पुराण में भी श्रीकृष्ण के संभल आगमन का उल्लेख मिलता है. यहां आज भी वह कदंब का वृक्ष और ब्रह्माजी द्वारा बनवाया गया प्राचीन मंदिर मौजूद है. जन्माष्टमी पर भगवान को पालने में झुलाया जाता है और श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन को पहुंचते हैं
प्रयागराज: इस्कॉन मंदिर में भव्य जन्माष्टमी उत्सव, 108 कलशों से होगा अभिषेक
प्रयागराज के इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भव्य रूप से मनाया जा रहा है. राधा-कृष्ण के लिए वृंदावन से रत्नजड़ित पोशाकें मंगाई गई हैं. मंदिर को फूलों से सजाया गया है. तीन दिवसीय उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूलों की होली, झूलन यात्रा और भजन संध्या आयोजित की जा रही है. युवाओं के लिए भागवत गीता पर कार्यक्रम रखा गया है. 108 कलशों से भगवान का अभिषेक होगा. रात 1 बजे प्राकट्य उत्सव मनाया जाएगा. 60-70 हजार श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है.
जन्माष्टमी पर चप्पे-चप्पे पर नजर, ड्रोन से भी निगरानी
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आतंकी गतिविधियों की आशंका को देखते हुए एटीएस कमांडो तैनात किए गए हैं. पूरे परिसर और आसपास के क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पीएसी और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हैं. ड्रोन से निगरानी की जा रही है और हर श्रद्धालु की गहन चेकिंग की जा रही है. प्रशासन ने किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया है.
मथुरा में जन्मोत्सव शुरू
भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली और लीला स्थली मथुरा में जन्मोत्सव शुरू हो गया है. इस दौरान शोभायात्रा में ब्रज संस्कृति की अद्भुत, अलौकिक और अकल्पनीय छटा दिखाई दी. कहीं रास तो कहीं मयूर नृत्य देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को लुभा रहा हैं. जन्मोत्सव को भव्य और दिव्य रूप में मनाए जाने की तैयारियां पूरी हो गई है.
सांसद हेमा मालिनी ने दी जन्माष्टमी की बधाई, बोलीं- कृष्ण भक्ति से करूंगी उत्सव की प्रस्तुति
मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने एक वीडियो संदेश जारी कर सभी ब्रजवासियों और देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि एक कलाकार और कृष्ण भक्त होने के नाते वे इस पावन अवसर पर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाएंगी. हेमा मालिनी ने कहा कि ब्रजभूमि में जन्माष्टमी का उत्सव विशेष होता है और यह उनके लिए एक भावनात्मक जुड़ाव का अवसर भी है. उनका यह संदेश सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।