भारी बारिश में भी नहीं डिगी आस्था, शिव मंदिरों में आस्था का सैलाब
Kanwar Yatra 2025 Live: कांवड़ यात्रा चरम पर है. यूपी में सावन के दूसरे सोमवार पर शिवभक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला रहा है. शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. शिव भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ा पड़ा है. वहीं कई स्थानों पर प्रशासन को सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम करने पड़ रहे हैं.
बुलंदशहर: फौजी बनने की तमन्ना लिए 5 साल का आरव भोले बन उठा कांवड़िया
बचपन में ही देशभक्ति का जज़्बा और भक्ति की भावना लिए 5 साल का मासूम आरव कांवड़ यात्रा पर निकला है. हरिद्वार से अतरौली (अलीगढ़) तक कांवड़ लेकर जा रहा आरव अपने दादा-दादी के साथ भोलेनाथ की भक्ति में लीन है. बुलंदशहर के खुर्जा नेहरूपुर चुंगी पर दिखे इस नन्हे कांवड़िए को देखकर हर कोई उसकी हिम्मत और जज्बे को सलाम कर रहा है. ठीक से बोल भी न पाने वाला आरव बड़ा होकर फौजी बनना चाहता है.
मुजफ्फरनगर: कावड़ देखने निकले अनुज की जंगल में हत्या, शव बरामद
मंसूरपुर थाना क्षेत्र में कावड़ देखने के लिए घर से निकले युवक अनुज का शव जंगल में पड़ा मिला. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस शव की शिनाख्त और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
Basti News: कांवड़ यात्रा के दौरान अधार्मिक कृत्य का वीडियो वायरल, श्रद्धा पर सवाल
धार्मिक आस्था के प्रतीक सावन माह में कांवर यात्रा के दौरान एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कांवरियों की भीड़ के बीच एक वाहन पर युवतियों को नाचते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह वाहन बस्ती की ओर जा रहा था. श्रद्धा के इस पवित्र पर्व में ऐसे कृत्य पर लोगों ने नाराज़गी जताई है और सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं. NEWS18 वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Muzaffarnagar News: कांवड़ियों के वेश में कर रहे थे चोरी, 5 युवक गिरफ्तार
सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए पांच युवक कांवड़ियों के वेश में चोरी करते पकड़े गए. सिविल लाइन क्षेत्र स्थित कांवड़ शिविर में रुककर ये आरोपी कांवड़ियों के मोबाइल और अन्य कीमती सामान चुरा रहे थे. पुलिस ने आसिफ, सुहैल, शादाब, आबिद और आसिफ शमशाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों पर नाम बदलकर शिविर में रैकी करने का भी आरोप है.
कांवड़ियों के दो गुटों में हिंसक झड़प, पुलिस पर भी हुआ हमला
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कप्तानगंज चौराहे पर कांवड़ियों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान कांवड़ियों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों से भी मारपीट की. नाराज कांवड़ियों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया, जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई.
एटा में बारिश में भीगते हुए पहुंचे हजारों भक्त
सावन के दूसरे सोमवार को एटा के जलेसर स्थित पटना पक्षी विहार के प्राचीन शिव मंदिर में हजारों श्रद्धालु दर्शन और जलाभिषेक के लिए पहुंचे. भारी बारिश के बावजूद शिवभक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं दिखी. सैकड़ों कांवड़िए कांवड़ चढ़ाते और बम बम भोले के जयघोष करते हुए भोलेनाथ के दरबार में पहुंच रहे हैं.
प्रयागराज में गंगा घाट जलमग्न, फिर भी नहीं डिगी आस्था
सावन के महीने में इन दिनों कावड़ यात्रा चल रही है. प्रयागराज में भी कांवड़ के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. सावन के दूसरे सोमवार के मौके पर बड़ी संख्या में कांवड़िए दशाश्वमेध घाट पर पहुंच रहे हैं. गंगा स्नान के साथ ही कांवड़ में जल लेकर काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग समेत आस-पास के शिवालियों के लिए रवाना हो रहे हैं.
गंगा और यमुना नदियों में आई बाढ़ के चलते दशाश्वमेध घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गया है, जिसकी वजह से यहां पहुंचने वाले कांवड़ियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. कावड़ यात्रा में महिलाएं, बच्चे और पुरुष सभी बड़े ही उत्साह से शामिल हैं. हर-हर बम बम के जयकारे लगाते हुए कांवड़िए गंगा स्नान कर रहे हैं. कांवड़िए शासन प्रशासन की तैयारियों की सराहना कर रहे हैं.
बुलंदशहर में हेलिकॉप्टर से शिवालयों पर की पुष्पवर्षा
सावन के दूसरे सोमवार को हेलिकॉप्टर से बुलंदशहर के प्रमुख शिवालयों पर फूलों की वर्षा की गई.
डीएम श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह की मौजूदगी में पुलिस लाइन से उड़ान भरते हेलिकॉप्टर ने राजराजेश्वरी मंदिर, बबस्टर गंज अनूपशहर और अंबेश्वर महादेव अहार मंदिरों पर पुष्पवर्षा की.
ब्रजघाट में कांवड़ियों पर गुलाब की वर्षा, प्रशासन ने किया भव्य स्वागत
हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर ब्रजघाट पर सावन की दूसरी सोमवारी को कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई. डीएम और एसपी ने इस आयोजन की निगरानी की. गुलाब के फूलों से स्वागत पाकर भक्तों के चेहरों पर विशेष उत्साह और भावभक्ति दिखाई दी.
बूढ़े बाबा शंकर मंदिर में उमड़ी भीड़
अमेठी के जामो कस्बे में स्थित बूढ़े बाबा शंकर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. यह मंदिर जामवंत द्वारा स्थापित माना जाता है. शिवभक्तों ने पूरे भक्तिभाव से गंगाजल और बेलपत्र से जलाभिषेक किया. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रशासन द्वारा किए गए थे.
सावन माह का आज दूसरा सोमवार है. जिस कारण सभी प्रमुख शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। कहीं नीलकंठ महादेव में 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालु जलाभिषेक कर रहे हैं, तो कहीं हरिद्वार में कांवड़ियों की तीन करोड़ से अधिक की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पहाड़ी क्षेत्रों के मंदिरों में भी आस्था का उत्सव पूरे चरम पर है. इधर शिवभक्तों में भारी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.
ऋषिकेश नीलकंठ महादेव में उमड़ा आस्था का महासागर
ऋषिकेश के नीलकंठ महादेव मंदिर में रविवार शाम से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. अब तक 8 लाख से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके हैं और भक्तों का आना लगातार जारी है. शिवभक्तों ने श्हर-हर महादेवश् के जयघोष के साथ भगवान शिव का पूजन और रुद्राभिषेक किया.
हरिद्वार कांवड़ मेला अंतिम चरण में, अब तक 3 करोड़ कांवड़िए पहुंचे
हरिद्वार में कांवड़ मेला अब अपने अंतिम चरण में है. डाक कांवड़ की धूम चारों ओर छाई है. हर की पैड़ी से लेकर कनखल के दक्षेश्वर महादेव मंदिर तक शिवभक्तों की अपार भीड़ है. दक्षेश्वर महादेव को भगवान शिव की ससुराल माना जाता है और मान्यता है कि सावन में भगवान शिव यहीं निवास करते हैं. अब तक 3 करोड़ से ज्यादा कांवड़िए हरिद्वार पहुंच चुके हैं. सभी पार्किंग स्थल और हाईवे कांवड़ वाहनों से भरे हैं. प्रशासन ने हालात पर पूरी नजर रखी है और मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए सक्रिय है.
जागेश्वर धाम में पार्थिव पूजा का विशेष महत्व
उत्तराखंड के जागेश्वर धाम में भी सावन के दूसरे सोमवार को भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है. यहां शिव भक्त पार्थिव पूजा के साथ-साथ रुद्राभिषेक और अन्य अनुष्ठान कर रहे हैं. माना जाता है कि इस धाम में पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
नैनीताल में बारिश भी नहीं रोक सकी शिवभक्तों की श्रद्धा
नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्रों में भीमेश्वर महादेव, मुक्तेश्वर महादेव, और गुफा महादेव जैसे शिवालयों में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिली. बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, जल, दूध और पुष्प अर्पित कर भगवान शिव की आराधना की. यहां सावन की शुरुआत हरेले पर्व के बाद होती है, इसलिए सोमवार का यह पहला विशेष पर्व रहा.
कांवड़ यात्रा से पेट्रोल आपूर्ति पर असर
कांवड़ मेले के कारण पेट्रोल टैंकरों की आवाजाही प्रभावित हो रही है. राज्य के कई हिस्सों में पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइनें लग रही हैं और कुछ स्थानों पर ईंधन की किल्लत देखी जा रही है.
गाजियाबाद में कांवड़ियों पर आसमान से बरसाए गए फूल
सावन की दूसरे सोमवार को गाज़ियाबाद में कांवड़ियों के स्वागत में एक अनोखा और ऐतिहासिक नज़ारा देखने को मिला. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा पर गाज़ियाबाद प्रशासन ने हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा का भव्य आयोजन किया, जिसने श्रद्धालुओं को रोमांच और भक्ति से सराबोर कर दिया. इस अद्भुत आयोजन की अगुवाई जिलाधिकारी दीपक मीणा और अपर पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने की. दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर समेत सभी प्रमुख कांवड़ मार्गों पर हेलिकॉप्टर से कांवड़ियों पर गुलाब और गेंदा फूलों की वर्षा की गई. पुष्पवर्षा के इस नज़ारे को देखकर श्रद्धालु हर-हर महादेव के जयघोष के साथ झूम उठे. आसमान से बरसते फूलों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया. कांवड़ियों ने भी इस सम्मान को हाथ जोड़कर स्वीकार किया और प्रशासन का धन्यवाद किया.
शिव भक्ति में डूबा अमेठी शहर
सावन माह की दूसरी सोमवारी पर अमेठी में शिवभक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिल रहा है. जिले के प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जामो कस्बे में स्थित ऐतिहासिक बूढ़े बाबा शंकर मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान शिव का पूजन किया. मान्यता है कि इस मंदिर की स्थापना पौराणिक पात्र जामवंत ने की थी, जिस कारण यह मंदिर विशेष धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व रखता है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी गई थी. मंदिर परिसर और आस-पास के मार्गों पर पुलिस बल तैनात रहा ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. शिवभक्तों ने आस्था और भक्ति के साथ बेलपत्र, गंगाजल, दूध और पुष्प अर्पित कर भगवान भोलेनाथ से मनोकामनाएं मांगीं। मंदिर प्रांगण हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गूंजता रहा.
सड़क हादसों में एक दर्जन कांवड़िए घायल
एटा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में करीब एक दर्जन कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए. थाना मारहरा, मिरहची, कोतवाली देहात और मलावन क्षेत्रों में बाइक आपस में टकरा गईं. घायलों को पुलिस ने तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. घायल कांवड़िए कासगंज के सोरों लहरा घाट से गंगाजल लेकर लौट रहे थे.
संभल स्कूलों में छुट्टी, शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब
संभल में 21 और 23 जुलाई को स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. डीएम के आदेश पर नर्सरी से इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूल सोमवार और शिवरात्रि पर बंद रहेंगे. सावन के दूसरे सोमवार को पातालेश्वर मंदिर सहित कई शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. भक्त लंबी कतारों में लगकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते नजर आ रहे हैं.
जौनपुर में त्रिलोचन महादेव धाम में भक्तों की उमड़ी भीड़
सावन के दूसरे सोमवार को जौनपुर के त्रिलोचन महादेव धाम समेत जिले के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. भक्त लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतज़ार कर जलाभिषेक कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं.
गगोल तीर्थ बना शिवभक्ति का केंद्र, सैकड़ों शिवलिंग बने आकर्षण
मेरठ के गगोल तीर्थ में स्थित अनोखा शिवधाम इस सावन में चर्चा का विषय बना है. यहां सैकड़ों शिवलिंग एक साथ स्थापित किए गए हैं. महंत शिवदास महाराज के अनुसार, उन्हें सपने में शिवलिंग स्थापित करने की प्रेरणा मिली थी. यह स्थान अब ‘मोक्षधाम’ के रूप में प्रसिद्ध हो रहा है. बताया जा रहा है कि भविष्य में इसे भव्य स्वरूप देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को निमंत्रण भेजा जाएगा.
आगरा में कांवड़ पर पीडीए का बैनर बना चर्चा का विषय
आगरा में एक कांवड़ यात्रा खास चर्चा में रही. जब एक कांवड़िया समाजवादी पार्टी के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) अभियान का बैनर लगाकर बल्केश्वर मंदिर पहुंचा. कासगंज से आई यह कांवड़ यात्रा आगरा में लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही. कांवड़िया ने अखिलेश यादव के समर्थन और भाजपा सरकार से नाराजगी जाहिर की.
सावन का दूसरा सोमवार, शिवालयों में उमड़ी भीड़
सावन माह के दूसरे सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ पड़ा है. भगवान भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों की लंबी कतारें मंदिरों में सुबह से ही देखी जा रही है. जगह-जगह बोल बम के जयकारे गूंजते रहे और शिवालयों में भक्ति, आस्था और उल्लास का माहौल छाया हुआ है.
प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में ड्रेस कोड लागू
प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर, सोमेश्वर महादेव, पड़िला महादेव, नागवासुकी, तक्षक तीर्थ और दशाश्वमेध मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. खास बात यह है कि मनकामेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के लिए इस बार पहली बार ड्रेस कोड लागू किया गया है. पुरुषों को धोती-कुर्ता और महिलाओं को साड़ी या सलवार-सूट पहनकर ही रुद्राभिषेक करने की अनुमति दी गई है. मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को निशुल्क धोती भी उपलब्ध कराई जा रही है. प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और तमाम प्रमुख मंदिरों पर पुलिस बल तैनात किया गया है.
इस बार सावन में चार सोमवार और प्रदोष पड़ रहे हैं. आज दूसरा सोमवार इसके बाद तीसरा सोमवार 28 जुलाई और चौथा सोमवार 4 अगस्त को पड़ेगा. वहीं सावन के महीने में इस बार प्रदोष 22 जुलाई और 6 अगस्त को पड़ेंगे. 23 जुलाई को सावन माह की शिवरात्रि है. जबकि नाग पंचमी का पर्व 29 जुलाई को मनाया जाएगा. 9 अगस्त श्रावणी उपकर्म यानि रक्षाबंधन के त्यौहार के साथ सावन मास का समापन होगा.
बरेली के कछला धाम में आस्था का सैलाब
सावन माह के दूसरे सोमवार को बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए नाथनगरी बरेली से एक लाख से अधिक शिवभक्तों ने कछला धाम की यात्रा की. श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ की जयकारों के साथ पैदल यात्रा करते हुए कछला धाम पहुंचकर जलबाभिषेक किया. सोमवार को शिवालयों में जल चढ़ाने का विशेष महत्व होता है, इसी परंपरा का पालन करते हुए भक्तों ने आस्था और श्रद्धा के साथ भगवान शिव का अभिषेक किया. यात्रा के दौरान कांवड़ मार्ग पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा और सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की गई थी. जगह-जगह भंडारे, स्वास्थ्य शिविर और विश्राम स्थल बनाए गए, जिससे भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.बरेली से लेकर कछला धाम तक के रास्ते में “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा.
बाराबंकी लोधेश्वर महादेवा में 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु
बाराबंकी के लोधेश्वर महादेवा मंदिर में सावन की सोमवारी पर अभूतपूर्व श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. यहां हर साल किन्नर समाज भी विशेष भंडारा आयोजित करता है. इस बार महादेवा कॉरिडोर परियोजना को लेकर किन्नर समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शुभकामनाएं दीं. डीएम शशांक त्रिपाठी के अनुसार, मंदिर में 5 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचने की संभावना है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
दूधेश्वरनाथ मंदिर में जयकारों की गूंज
गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर में देर रात से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं. मान्यता है कि यहां स्वयंभू शिवलिंग प्रकट हुआ था और रावण सहित उनके पिता भी यहीं पूजा करते थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं रविवार को मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की थी.
दूधेश्वरनाथ मंदिर को लेकर भी कॉरिडोर योजना प्रस्तावित है, जिसे शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाएगा.
सावन माह के पवित्र अवसर पर कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश भर में भक्तिभाव का अद्भुत दृश्य देखने को मिल रहा है. बरेली में जिलाधिकारी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने कांवड़ियों की सेवा कर मिसाल पेश की. डीएम सहित अधिकारियों ने पुष्पवर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत किया और अपने हाथों से भोजन भी परोसा. साथ ही सोमवार को कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दिल्ली और बदायूं रोड पर पड़ने वाले पांच किलोमीटर क्षेत्र में सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
काशी विश्वनाथ धाम में शिवभक्ति चरम पर
सावन के दूसरे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के दर्शन किए. मंगला आरती के साथ दर्शन शुरू हुए. इस दौरान सीईओ विश्व भूषण मिश्रा ने श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया, जिससे माहौल भक्ति और उल्लास से भर गया.
हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों का तांता
सावन माह के दूसरे सोमवार पर शिवभक्ति चरम पर है. विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हरिद्वार स्थित कनखल के प्रसिद्ध दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा रहा. स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ हजारों की संख्या में पहुंचे कांवड़िए भगवान शिव का जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं.
मौत की झपकी ले गई जान
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे में एक कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. नोएडा निवासी आकाश बिष्ट (20) बाइक चलाते समय झपकी के चलते डिवाइडर से टकरा गया. हादसा भोजपुर टोल प्लाजा के पास हुआ. घायलों को सुभारती मेडिकल कॉलेज, मेरठ भेजा गया, जहां आकाश को मृत घोषित किया गया.
वहीं अमरोहा के गजरौला क्षेत्र में ब्रजघाट डांक कांवड़ लेने जा रहे संभल जनपद के तीन कांवड़िए सड़क हादसे के शिकार हो गए. जिसमें दो की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है. हादसे से कांवड़ मार्गों पर यातायात सुरक्षा की चुनौती बढ़ी है.
रायबरेली में कानून व्यवस्था के लिए प्रशासनिक फेरबदल
रायबरेली में कांवड़ यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने पुलिस महकमे में तबादले किए हैं. कुल 8 उपनिरीक्षकों और 14 आरक्षियों का ट्रांसफर कर उन्हें अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किया गया है, ताकि यात्रा के दौरान किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.
एटा एसएसपी श्याम नारायण सिंह खुद उतरे मैदान में
एटा में एसएसपी श्याम नारायण सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी कांवड़ रूट पर खुद उतरकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने कई भंडारों और स्वास्थ्य शिविरों का जायजा लिया और घायल कांवड़ियों को तत्काल इलाज मुहैया कराया. कासगंज रोड पर बाइक के फिसलकर घायल हुए कांवड़ियों की दो घटनाओं में घायल कांवड़ियों को अस्पताल भेजा गया. सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और सीओ स्तर के अधिकारियों को पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं. वहीं एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने कांवड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा की.