Navami Ashtami Prasad 2025 Recipe Avoid These Mistakes While Preparing Halwa For Puja Know Details In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live
Navami Prasad 2025: इस बार 6 अप्रैल के दिन रामनवमी का त्योहार है, ऐसे में चैत्र नवरात्रि का कन्या पूजन भी 6 अप्रैल को ही किया जाएगा। इस दिन लोग खूब अच्छे से तैयार होकर माता रानी के नवें स्वरूप को पूजते हैं। नवमी के दिन कन्या पूजन करके कन्याओं का आर्शीवाद लिया जाता है। इस दिन खासतौर पर हलवा चने का भोग माता रानी और कन्याओं को लगाया जाता है।
वैसे तो हलवा बनाना काफी आसान है, लेकिन कई बार हम ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिस वजह से हलवे का स्वाद बिगड़ जाता है। ऐसे में हम आपको इसे बनाने की सही विधि के बारे में बताएंगे। साथ ही ये भी बताएंगे कि हलवा बनाते समय आपको क्या गलतियां नहीं करनी हैं।
Trending Videos
2 of 7
हलवा बनाने की विधि
– फोटो : Adobe stock
सबसे पहले जानें हलवा बनाने की विधि
खबर को आगे पढ़ने से पहले जान लें कि आखिर आप आसान विधि से सूजी का हलवा कैसे बना सकते हैं। इसके लिए सही नाप का होना बेहद जरूरी है। सही नाप के लिए एक छोटी कटोरी सूजी लें, अब उसी कटोरी से नाप के सूजी की दोगुनी चीनी लें। सेम कटोरी से आपको 4 गुना पानी की जरूरत होगी।
3 of 7
हलवा बनाने की विधि
– फोटो : Adobe stock
इसके साथ-साथ इलायची पाउडर, बादाम और काजू की भी आपको जरूरत पड़ेगी। अब सबसे पहले सूजी को एकदम हल्की गैस पर सनहरा होने तक भूनें। इसे भूनने के लिए आपको एक चम्मच घी की जरूरत पड़ेगी। सूजी जब भुन जाए तो उसे पैन से निकालकर एक प्लेट में निकाल दें।
4 of 7
हलवा बनाने की विधि
– फोटो : instagram
अब कढ़ाई में नाप कर पानी डालें और फिर उसमें चीनी डालें, चीनी के साथ-साथ भुनी हुई सूजी को मिक्स करें। इसे लगातार चलाते रहें, वरना ये कढ़ाई में लगने लगेगा। इसी बीच इसमें इलायची पाउडर डालें। अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद इसे पांच मिनट के लिए ढककर रख दें। जब हलवा तैयार हो जाए तो उसमें ऊपर से सजाने के लिए बादाम और काजू को छोटा-छोटा काटकर इसके ऊपर डाल दें। बस हलवा तैयार है।
अब आपको ये जानने की जरूरत है कि हलवा बनाते समय आपको क्या गलतियां नहीं करना चाहिए। यदि आप इन गलतियों को ध्यान में रखकर हलवा तैयार करेंगे तो आपका हलवा एकदम परफेक्ट बनेगा।
5 of 7
घी होना चाहिए सही मात्रा में
– फोटो : Adobe stock
घी होना चाहिए सही मात्रा में
अक्सर लोगों को लगता है कि सूजी बेहद कम घी के साथ भी भूनी जा सकती है, लेकिन ऐसा करने से हलवा का स्वाद खराब हो सकता है। इसलिए जब भी हलवे के लिए सूजी तैयार करें तो उसे सही मात्रा में घी डालकर ही भूनें।