Bihar Chunav 2025 LIVE: तेजस्वी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- इसलिए हो रहे हैं FIR
Last Updated: August 23, 2025, 20:37 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज की गई. इस पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. बिहार चुनाव से जुड़े ताजा अपडेट.
Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले हलचल जारी है. अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में FIR दर्ज हुई है. उन पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप है. इस पर तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि- राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “FIR से कौन डरता है? ‘जुमला’ शब्द कहना भी अपराध हो गया है…वे सच बोलने से घबराते हैं…हम किसी FIR से नहीं डरते और हम सच बोलते हैं…”
उधर, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा जारी है. तो वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान कांग्रेस और राजद पर जमकर बरसे. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा “यह सच है कि लंबे समय से कांग्रेस ने फूट डालो और राज करो की राजनीति अपनाई है. राजद की राजनीति में क्षेत्रवाद, जातिवाद, संप्रदायवाद और मुस्लिम-यादव समीकरण की बातें शामिल हैं, जबकि दूसरी ओर हमारी सरकार सभी के लिए समावेशी विकास की बात करती है… विभाजनकारी राजनीति करने वालों ने ही राज्य और देश को सबसे ज्यादा बर्बाद करने का काम किया है..
यह बात तो हकीकत है कि किस तरह से बांटो और राज करो की राजनीति लंबे समय तक कांग्रेस ने अपनाने का काम किया. RJD की राजनीति में क्षेत्रवाद और जातिवाद, संप्रदायिकता , MY समीकरण का ज़िक्र होता है, वहीं दूसरी तरफ हमारी सरकार है जो सबका साथ सबका विकास की बात करती है… जो लोग बांटने की राजनीति करते हैं उन्होंने ही राज्य और देश को सबसे ज़्यादा बर्बाद करने का काम किया है.
यह किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं हो सकता कि कोई विदेशी नागरिक, जो हमारे देश का नागरिक नहीं है, अवैध रूप से भारत में प्रवेश करे और हमारे देश के संसाधनों पर अधिकार जताना शुरू कर दे , जो सबसे पहले भारतीय नागरिकों का हक है. यह बिल्कुल अस्वीकार्य है… “
August 23, 2025 20:34 IST तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, बताई एफआईआर की वजह तेजस्वी यादव ने कहा कि NDA का फुल फॉर्म है नहीं देंगे अधिकार. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी आपने तेजस्वी पर FIR कराया…जहां इनकी सरकार है वहा ं तेजस्वी पर FIR किया है. कारण क्या है FIR का? कारण था की मैंने मोदी जी को जुमले की द ु कान बोल दिया. हम FIR से डरने वाले नहीं है ं . जुमले की दुकान नहीं आपका तो सुपरमार्केट है. मोदी जी झूठ की फैक्ट्री , होलसेलर हैं, मैन्युफैक्चरर है ं जाओ कर दो मेरे ऊपर और FIR. तेजस्वी जेल जाने से डरता नहीं है. हमारे तो भगवान् ही जेल में पैदा हुए थे. तेजस्वी सबको साथ लेकर चलता है. इतना ही नहीं बल्कि तेजस्वी ने एक बड़ा दावा भी किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो भ्रष्टाचार मुक्त और अपराध मुक्त सरकार आएगी.
August 23, 2025 20:31 IST पीएम मोदी और राहुल एक दूसरे की आलोचना कर लोगों को भ्रमित करेंगे..प्रशांत किशोर ने बोला हमला जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी और मुख्य विपक्षी नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में लोगों को भ्रमित करने के लिए राहुल गांधी, पीएम मोदी की आलोचना करेंगे और पीएम मोदी राहुल गांधी की आलोचना करेंगे. दोनों से पूछना चाहिए कि बिहार की सबसे बड़ी समस्या क्या है. बिहार की सबसे बड़ी समस्या पलायन, भ्रष्टाचार, ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था है. उस पर ना राहुल गांधी कुछ कह रहे हैं और ना ही पीएम मोदी बोल रहे हैं. पीके ने कहा कि जनता इस बार झांसे में नहीं आने वाली है. जनता के सामने एक नया विकल्प जनसुराज का है. राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि 2020 से तेजस्वी यादव यदि ये मुद्दे उठा रहे थे तो उन्होंने बीच में उपमुख्यमंत्री पद पर रहते हुए कोई सुधार क्यों नहीं किया? उन्हें ये भी नहीं पता कि बिहार की समस्याएं क्या हैं.
August 23, 2025 20:00 IST SIR पर अब तक 99 हजार मतदाताओं ने दावे और आपत्ति दर्ज की
अब तक 99 हजार मतदाताओं ने दावे और आपत्ति की है. यानी SIR ड्राफ्ट सूची में 99 हजार मतदाताओं ने अब तक नाम जोड़ने या किसी का गलत नाम हटाने के लिए अनुरोध किया है . मतलब 65 लाख कटे मतदाताओं में से लगभग 1.6 प्रतिशत ने दावा और आपत्ति दर्ज किया है. मतदाता सूची में 4 से 5 परसेंट त्रुटि ऐतिहासिक तौर पर स्वीकार्य है.
August 23, 2025 19:29 IST बिहार की राजनीति में ‘मखाना पॉलिटिक्स’ की एंट्री
बिहार की राजनीति में “मखाना पॉलिटिक्स ” की एंट्री . राहुल गांधी ने मखाने की खेती से लेकर मखाना प्रोसेसिंग तक की जानकारी ली. इनके साथ ही तेजस्वी, दीपांकर भट्टाचार्य और मुकेश साहनी ने मखाना फोड़ी करने वालों के साथ चाय की चुस्की ली.
August 23, 2025 16:58 IST JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने एनडीए कार्यकर्ताओं से इस तैयारी में जुटने की अपील की JDU के राष् ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि 2025 का चुनाव बिहार का भविष्य तय करेगा. संजय झा ने एनडीए कार्यकर्ता से तैयारी में जुट जाने की अपील की है और कहा मिथिला के लोग अपनी मिट्टी पानी को छोड़ने वाले नही है, सबको बिहार में मिलेगा रोजगार.
August 23, 2025 15:45 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: मंत्री मंगल पांडे बोले- वोटर अधिकार यात्रा का कोई मतलब नहीं…
Voter Adhikar Bihar Yatra: बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग में वोटर लिस्ट संशोधन की प्रक्रिया चल रही है. जिसमें कोई भी अपना नाम जुड़वा या सुधारवा सकता है. लेकिन महागठबंधन के नेता वोट अधिकार यात्रा में निकले हैं जिसका कोई मायने मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बिल्कुल सही दिशा में काम कर रहा है. और इस पर जो लोग सवाल उठा रहा उनको आने वाले चुनाव में जनता सबक सिखाएगी.
August 23, 2025 15:34 IST Bihar Chunav: JUD नेता राजीव रंजन ने तेजस्वी यादव की टिप्पणी की आलोचना की Bihar Chunav: JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने RJD नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR पर कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ज़िम्मेदार पदों पर बैठे लोग संवैधानिक पदों पर बैठे राजनेताओं के बारे में अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं. यह लोकतंत्र है. भारत में न्यायपालिका की गरिमा सर्वोत्तम है, जिनकी भावनाएं आहत हुई हैं उन्हें FIR दर्ज करने का पूरा अधिकार है… तेजस्वी यादव की ज़िम्मेदारी है कि वे अपना जवाब दें.
#WATCH | पटना: JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने RJD नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR पर कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ज़िम्मेदार पदों पर बैठे लोग संवैधानिक पदों पर बैठे राजनेताओं के बारे में अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं। यह लोकतंत्र है। भारत में न्यायपालिका की गरिमा सर्वोत्तम है, जिनकी… pic.twitter.com/TWW8PQ10Lg — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2025
August 23, 2025 15:07 IST Bihar Chunav: तेजस्वी पर FIR को लेकर क्या बोले शिवराज सिंह चौहान
Bihar Chunav: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने RJD नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर के मामले में कहा कि- प्रधानमंत्री देश की जनता के दिलों बसते हैं. देश और दुनिया उन्हें सम्मान की नजर से देखती है. ऐसे में उनके खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग बेहद निंदनीय है.
August 23, 2025 14:28 IST Bihar Chunav: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बताया क्यों PM मोदी के कार्यक्रम में शामिल हुए RJD विधायक केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कल बिहार में PM मोदी की रैली में RJD के दो विधायकों के शामिल होने पर कहा, “कल की रैली किसी पार्टी की रैली नहीं थी. PM मोदी बिहार, खासकर मगध के विकास के लिए खास सौगात लेकर आए थे. सभी को आमंत्रित किया गया था. जो लोग आए उनका हम स्वागत करते हैं, लेकिन इस बीच, ऐसी चर्चा है कि उनकी पार्टी के लोग उनसे नाखुश हैं और उन्हें लगता है कि वह NDA खेमे में चले गए हैं. इसलिए, हमें लगता है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में जिन मुद्दों पर बात कर रहे हैं, उनकी बातों से निराश होकर उनके विधायक NDA में शामिल हो रहे हैं. इसका मतलब है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जिन मुद्दों की बात कर रहे हैं, वह कोई मुद्दा ही नहीं है…”
August 23, 2025 14:17 IST Bihar Chunav: भागलपुर पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी Bihar Chunav: भागलपुर के बिहपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का जोरदार स्वागत हुआ. बिहपुर के प्रखंड कार्यालय परिसर में पीपा पुल का शिलान्यास किया. कार्यकर्ताओं और आम लोगों को संबोधित किया. बिहपुर प्रखंड के हरिया से त्रिमोहन घाट के बीच तकरीबन 21 करोड़ की लागत से पीपा पुल बनेगा. पीपा पुल के निर्माण से किसानों को फायदा होगा. बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र की अगुवाई में कार्यक्रम हो रहा है. मंत्री महेश्वर हजारी और हरी सहनी जनसभा में मौजूद. उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई.
August 23, 2025 13:39 IST Bihar Chunav: बिहार का अपमान कर रही RJD…सांसद संजय कुमार झा का बयान Bihar Chunav: JDU सांसद संजय कुमार झा ने कहा, “नीतीश कुमार 20 साल से मुख्यमंत्री हैं, क्या वे वोट चोरी कर मुख्यमंत्री बने हैं? ये लोग(RJD) बिहार का अपमान कर रहे हैं. जब इन्हें ज़िंदगी में मौका मिला तब तो इन्होंने बिहार के लिए कुछ नहीं किया. इन सभी पर भ्रष्टाचार के आरोप में कोर्ट में कार्रवाई हो चुकी है. अगर लोग इन लोगों को वोट नहीं देते, तो ये कहते हैं वोट चोरी हो रहा है. जब उन्हें मौका मिला, उन्होंने कुछ नहीं किया, अब जब बिहार के लिए इतना काम हो रहा है तो इन लोगों का राजनीतिक पर्यटन चल रहा है, बिहार की जनता इन्हें अच्छी तरह जानती है…”
#WATCH | मधुबनी, बिहार: JDU सांसद संजय कुमार झा ने कहा, “नीतीश कुमार 20 साल से मुख्यमंत्री हैं, क्या वे वोट चोरी कर मुख्यमंत्री बने हैं? ये लोग(RJD) बिहार का अपमान कर रहे हैं। जब इन्हें ज़िंदगी में मौका मिला तब तो इन्होंने बिहार के लिए कुछ नहीं किया… इन सभी पर भ्रष्टाचार के… pic.twitter.com/fJ7tgB8aSV — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2025
August 23, 2025 13:20 IST Bihar Chunav: तेज प्रताप यादव निकले बेगूसराय Bihar Chunav: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, “हम जनता के बीच जा रहे हैं, हम बेगूसराय जा रहे हैं… वहां की जनता से पूछिए कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, यह जनता बताती है . ”
#WATCH | पटना: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, “हम जनता के बीच जा रहे हैं, हम बेगूसराय जा रहे हैं… वहां की जनता से पूछिए कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, यह जनता बताती है।” pic.twitter.com/P5h0tIOwn1 — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2025
August 23, 2025 12:48 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: राहुल-तेजस्वी की यात्रा पर बीजेपी विधायक का हमला Voter Adhikar Bihar Yatra: बीजेपी के बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के द्वारा वोट अधिकार यात्रा को लेकर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हो रहे हैं, जो उन्ही के हैं और उन्हें राहुल गांधी के द्वारा संरक्षण दिया जाता है. कि तुम देश विरोधी काम करो सनातन के विरोध में आवाज बुलंद करो. ऐसे लोगों को राहुल गांधी बढ़ाने का काम करने के साथ-साथ संरक्षण देने का काम करते हैं. बिहार में इस यात्रा से कुछ होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार विकास का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को कुछ बोलने का अधिकार नहीं है. वह घोटालेबाज का बेटा है. तेजस्वी यादव का कोई जन आधार नहीं है. लालू यादव ने काम किया, लेकिन वह भी घोटाले में फंस गए. तेजस्वी यादव लालू यादव लाल यादव के पद चिन्ह पर चलने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उससे कुछ होने वाला नहीं है वह भी घोटाले में फंसे हैं जल्द ही न्यायालय का फैसला आएगा जो जनता देखेगी.
August 23, 2025 12:03 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: ललन सिंह का लालू यादव पर करारा हमला
Voter Adhikar Bihar Yatra: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स हेंडल पर लिखा कि- पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त. पिता का भ्रष्टाचार में जेल जाना और आना, जमानत होने पर हाथी पर चढ़कर निकलना. चारा खाने वाला भी स्वतंत्रता सेनानी हो गया. पुत्र होश संभालते ही नौकरी के बदले जमीन लिखवाकर गरीबों का खून चूसकर आनन्द ले रहा है. मोदी सरकार ने पकड़ लिया. वाह रे बिहार में शासन करने वालों का सपना, भ्रष्टाचारियों का बौखलाना बाजिब है- प्रधान कोतवाल डंडा लेकर जो खड़ा है.
पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त… पिता का भ्रष्टाचार में जेल जाना और आना, जमानत होने पर हाथी पर चढ़कर निकलना। चारा खाने वाला भी स्वतंत्रता सेनानी हो गया। पुत्र होश संभालते ही नौकरी के बदले जमीन लिखवाकर गरीबों का खून चूसकर आनन्द ले रहा हैं। मोदी सरकार ने पकड़ लिया। वाह रे… pic.twitter.com/AJrPHzIzhg — Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) August 23, 2025
August 23, 2025 11:51 IST Bihar Chunav: कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम क्या बोले
Bihar Chunav: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, “कई अलग-अलग मुद्दे हैं. हमारे नेता ने बड़े पैमाने पर मखाना उत्पादक किसानों की समस्याओं को समझने की कोशिश की. यहां 700 रुपये में बिकने वाला मखाना अमेरिका में लाखों में बिक रहा है. यह समझना महत्वपूर्ण है कि बिहार के किसान बिचौलियों से घिरे हुए हैं. केंद्र सरकार बेहतर प्रबंधन के लिए कुछ नहीं कर रही है, खासकर मछुआरों के लिए. किसानों को उचित मखाना उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. इस मुद्दे पर चर्चा हुई.”
#WATCH | कटिहार, बिहार: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, “कई अलग-अलग मुद्दे हैं। हमारे नेता ने बड़े पैमाने पर मखाना उत्पादक किसानों की समस्याओं को समझने की कोशिश की। यहां 700 रुपये में बिकने वाला मखाना अमेरिका में लाखों में बिक रहा है। यह समझना महत्वपूर्ण है कि बिहार के… pic.twitter.com/3pWDDhjq0i — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2025
August 23, 2025 11:16 IST Bihar Chunav: खेतों में किसानों से मिलने उतरे राहुल गांधी
Bihar Chunav: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कटिहार में मखाना किसानों से उनके खेतों में मुलाकात की.
August 23, 2025 10:46 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना Voter Adhikar Bihar Yatra: कथित वोटर चोरी को लेकर विपक्ष ने देश भर में हल्ला बोल कर दिया है. कांग्रेस लगातार सरकार पर निशाना साधे हुए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस से एक्स हेंडल से वोट चोरी को लेकर तंज किया गया. यहां देखें कांग्रेस की एक्स पर की गई पोस्ट.
August 23, 2025 10:16 IST Bihar Chunav: जनसुराज की सभा में मौसम ने डाला खलल Bihar Chunav: शेखपुरा जिले के मेहूस हाई स्कूल में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की प्रस्तावित सभा में मौसम ने खलल डाल दिया. जिसके कारण बिना भाषण दिए लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए चले गए. हालांकि बिहार बदलाव यात्रा में काफी संख्या में लोगों की भागीदारी रही है. तेज बारिश के कारण लोग सभा स्थल से भागने लगे. इस बीच स्थिति को देखते हुए प्रशांत किशोर भी बारिश में भीगते हुए लोगों से हाथ मिलाते हुए पटना की ओर रवाना हो गए.
August 23, 2025 09:29 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर तंज Voter Adhikar Bihar Yatra: तेजस्वी यादव ने बिहार में एसआईआर पर कथित वोट चोरी को लेकर तंज कसा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- लोकतंत्र में इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि वोटर को अपना वोट बचाने की लड़ाई लड़नी पड़ रही है?
August 23, 2025 09:00 IST Bihar Chunav: तेजस्वी का नीतीश कुमार पर तीखा हमला
Bihar Chunav: तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण ( SIR) के खिलाफ ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा, “यह जो 20 साल की NDA सरकार है, वह खटारा हो चुकी है, उन्होंने हमारे युवाओं का जीवन पेपर लीक करके और बेरोजगार बढ़ाकर बर्बाद कर दिया है. हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो बार-बार पलटी मारते हैं, इस बार यह उनका अंतिम चुनाव होने जा रहा है. इस बार वे बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.
Location : Patna, Patna, Bihar First Published : August 23, 2025, 07:49 IST homebihar LIVE: तेजस्वी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- इसलिए हो रहे हैं FIR