Bihar Chunav Live: बिहार चुनाव से पहले बढ़ती दिख रही हैं लालू परिवार की मुश्किलें, इस मामले में फैसला सुना ...

बढ़ सकती हैं लालू परिवार की मुश्किलें, इस मामले में फैसला सुना सकता है कोर्ट
IRCTC घोटाला यानी रेल मंत्रालय से जुड़े होटलों के रखरखाव का ठेका देने में गड़बड़ी करने के मामले में लालू परिवार की मुश्किल बढ़ सकती है . आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव , राबड़ी यादव और तेजस्वी यादव सहित कई आरोपियों के खिलाफ CBI के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट आरोप तय करने को लेकर 7 अगस्त को फैसला सुना सकता है .
यह मामला लालू प्रसाद यादव के रेलमंत्री रहने के दौरान IRCTC के दो होटलों के रखरखाव का कांट्रेक्ट एक फर्म को देने में की गई कथित गड़बड़ी से जुड़ा है . CBI ने इस केस में लालू यादव , राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ धोखाधड़ी , आपराधिक साजिश और करप्शन के आरोप लगाए हैं . तीनों की ओर से दलील दी गई है कि CBI के पास इस केस में मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत नही है.

मोदी से लड़ना है तो जनता के बीच आइए…गिरिराज सिंह ने खाली कुर्सी दिखाकर किस पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर लीडर ऑफ ऑपोजिशन पर निशाना साधा. उन्होंने पोस्ट में लिखा…कर्तव्य से विपक्ष ग़ायब आज कर्तव्य पथ पर कर्तव्य भवन का उद्घाटन था …न कार्यक्रम भाजपा का था, न इमारत निजी थी. यह सरकारी आयोजन था, जनता के पैसे से बना भवन था फिर भी लीडर ऑफ़ ऑपोज़िशन नदारद रहे. उन्होंने आगे लिखा कि लोकतंत्र में मतभेद होते हैं पर कार्यक्रम से भागना कायरता है. मोदी से लड़ना है तो जनता के बीच आइए, नीति और नीयत से लड़िए. रूठने-बौखलाने से न मोदी हारेंगे, न देश रुकेगा. लोकतंत्र का सम्मान कीजिए.

कर्तव्य से विपक्ष ग़ायब आज कर्तव्य पथ पर कर्तव्य भवन का उद्घाटन था …न कार्यक्रम भाजपा का था, न इमारत निजी थी।यह सरकारी आयोजन था, जनता के पैसे से बना भवन था। फिर भी लीडर ऑफ़ ऑपोज़िशन नदारद रहे।लोकतंत्र में मतभेद होते हैं, पर कार्यक्रम से भागना कायरता है।मोदी से लड़ना है तो… pic.twitter.com/iY27cDF73S — Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 6, 2025

EPIC नंबर मामले में चुनाव आयोग ने भेजा रिमाइंडर, तेजस्वी यादव ने अब तक नहीं दिया जवाब
तेजस्वी को निर्वाचन आयोग ने दो EPIC नंबर मामले में रिमाइंडर भेजा है. दो वोटर कार्ड मामले में तेजस्वी ने अब तक अपना जवाब नहीं भेजा है. निर्वाचन आयोग ने 8 अगस्त तक तेजस्वी को मोहलत दी है. आयोग ने तेजस्वी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताए गए इपिक कार्ड का विवरण मांगा है. विवरण मिलने के चुनाव आयोग जांच करेगा. जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव के नाम पर दो EPIC नंबर —RAB0456228 और RAB2916120 मौजूद हैं. इनमें से पहला नंबर 2020 के नामांकन पत्र और 2015 की मतदाता सूची में भी दर्ज था, जबकि दूसरा नंबर अस्तित्वहीन पाया गया है. चुनाव आयोग को दूसरे EPIC नम्बर पर संदेह है. 2 अगस्त को तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर SIR पर सवाल उठाते हुए EPIC नंबर को लेकर आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाया था.

पीएम मोदी इस दिन करेंगे बिहार का दौरा, यहां होगा कार्यक्रम
22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरा करेंगे. इस बार उनका यह संभावित दौरा गया जिले में होगा. पीएम के आगमन को लेकर गया एयरपोर्ट पर हाई लेवल मीटिंग हुई है. बैठक में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, ग्रामीण मंत्री श्रवण कुमार सहित आईजी , डीएम एसएसपी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल का चयन किया जा रहा है. गांधी मैदान, बेलागंज और बोधगया में पीएम मोदी की रैली हो सकती है. सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा दो-तीन दिन में स्थल का चयन हो जाएगा.

बाहुबली अनंत सिंह बेउर जेल से बाहर निकले
बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह बेउर जेल से बाहर निकले. जेल से बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उसके बाद वह यहां से सीधे अपने आवास के लिए चले गए. अनंत सिंह जब अपने आवास पहुंचे तब वहां भी उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. अनंत सिंह ने कहा कि वह चुनाव लड़े ं गे. अनंत सिंह ने न ी तीश कुमार क ी पार्टी से चुनाव लड़ने की बात कही है. उन्होंने नीतीश की तारीफ करते हुए कहा कि अगले 25 साल तक न ी तीश कुमार लगातार मुख्यमंत्री रहेंगे. तेजस्वी के सवाल पर अनंत सिंह ने उन्हें जानने से ही इंकार कर दिया है.

एसआईआर का मुद्दा न्यायालय में विचाराधीन, नियम के तहत लोकसभा में नहीं हो सकती चर्चा: रीजीजू संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने बुधवार को कहा कि बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का मुद्दा उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है और लोकसभा के कार्य संचालन और प्रक्रियाओं के नियमों एवं परिपाटी के तहत इस मुद्दे पर सदन में चर्चा नहीं हो सकती.
रीजीजू ने एसआईआर के मुद्दे पर लोकसभा में कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्यों के शोर-शराबे के बीच कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर सदन में चर्चा करने के लिए तैयार है और समय-समय पर यह आश्वासन भी देती रही है, लेकिन संसद में किसी भी विषय पर चर्चा संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप होनी चाहिए और सदन के कार्य संचालन और प्रक्रिया के नियमों के तहत होनी चाहिए. उन्होंने विपक्ष पर पहले दिन से एसआईआर मुद्दे पर संसद की कार्यवाही को बाधित करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘हम सब जानते हैं कि एसआईआर का मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है. सदन के कार्य संचालन और प्रक्रियाओं के नियम 186 (8) के तहत सदन में उसी मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है जो किसी अदालत में विचाराधीन विषय से जुड़ा नहीं हो.’’
SIR पर ओवैसी का हमला बिहार में SIR  को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया में राज्य में करीब 56 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं. ओवैसी का कहना है कि मुस्लिम बहुल जिलों में सबसे ज्यादा नाम काटे गए हैं. उन्होंने इसे कमजोर तबकों के अधिकारों पर हमला बताया. ओवैसी ने कहा कि गरीब और हाशिए पर खड़े लोगों के पास वोट देने का अधिकार ही एकमात्र आवाज है, लेकिन SIR की प्रक्रिया से वही छीना जा रहा है.
किरेन रीजीजू बोले- SIR पर संसद में नहीं होगी चर्चा, मामला कोर्ट में लंबित संसदीय कार्यमंत्री किरेन रीजीजू ने लोकसभा में कहा कि SIR का मामला फिलहाल अदालत में विचाराधीन है, इसलिए संसद में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं की जा सकती.
Bihar Chunav: 65 लाख वोटरों को क्यों हटाया? सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को चुनाव आयोग से कहा कि वह बिहार की वोटर लिस्ट से हटाए गए करीब 65 लाख मतदाताओं की जानकारी 9 अगस्त तक कोर्ट में पेश करे. यह बात जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस उज्जल भुइयां और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ ने कही. कोर्ट ने चुनाव आयोग के वकील से यह भी कहा कि हटाए गए इन नामों की जानकारी एक कॉपी एनजीओ ADR (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) को भी दी जाए. आयोग ने पहले ही यह जानकारी राजनीतिक दलों के साथ साझा की है.
Bihar Chunav: SIR पर खींचतान जारी बिहार में SIR को लेकर सियासत का दौर लगातार जारी है. इसी कड़ी में न्यूज 18 ने खास बातचीत की जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से

पप्पू यादव बोले- राजनीति छोड़ने का मन करता है बिहार चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. माले विधायक महबूब आलम ने पप्पू यादव के महागठबंधन पर सवाल उठाया.  न्यूज18 से खास बातचीत में पप्पू यादव ने इसका जवाब दिया है.

Bihar Chunav: क्या होगा तेज प्रताप यादव का? बिहार की सियासत में तेज प्रताप यादव का नया गठबंधन चर्चा का केंद्र बना हुआ है. राजद से निष्कासित तेज प्रताप ने ‘टीम तेज प्रताप’ के बैनर तले निषाद नेता प्रदीप निषाद की पार्टी सहित पांच दलों से गठजोड़ किया है. लेकिन, सवाल यह कि क्या वह उपेंद्र कुशवाहा की राह पर आगे बढ़ रहे हैं? क्या यह उनकी सियासी छटपटाहट है या नई शुरुआत? पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…बागी तेवर, खास रणनीति और नई पारी… कहीं उपेंद्र कुशवाहा की राह पर तो नहीं बढ़ रहे तेज प्रताप यादव?
पप्पू यादव बोले- महबूब भाई भी कभी-कभी सुना देते हैं पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने माले विधायक महबूब आलम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “महबूब भाई भी कभी-कभी सुना देते हैं. लेकिन मुझे किसी नेता की नहीं, जनता की ज़रूरत है.” पप्पू यादव ने कहा, “मेरे पास राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का आशीर्वाद है. कांग्रेस के प्रभारी अच्छी बातें करते हैं, अच्छे इंसान हैं, जीनियस हैं, लेकिन जिम्मेदारी तय नहीं करते. मैं खुद को धर्मसंकट में महसूस करता हूं.” उन्होंने भावुक अंदाज़ में कहा, “कभी लगता है राजनीति छोड़ दूं, लेकिन विचारधारा और पुराने रिश्ते सामने आ जाते हैं. राजनीति से संन्यास की बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन लगता है जैसे चौराहे पर खड़ा हूं.” पप्पू यादव ने कहा कि वह अपने अगले राजनीतिक कदम के बारे में जनता से संवाद कर ही कोई फैसला लेंगे. उन्होंने कहा, “मेरे लिए स्थिति एक तरफ खाई और दूसरी तरफ गड्ढे जैसी है.” राहुल और प्रियंका गांधी के प्रति भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस में हूं और अगर कांग्रेस महागठबंधन में है, तो मैं एक कार्यकर्ता के रूप में उसका हिस्सा हूं.”
SIR को लेकर NGO ADR की अर्जी पर SC सुनवाई को तैयार बिहार में मतदाता सूची से लाखों नाम हटाए जाने के मामले में अब सुप्रीम कोर्ट दखल देगा. इस पूरे मामले में एनजीओ ADR (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए हामी भर दी है. कोर्ट ने मुख्य सुनवाई से पहले एक अहम बात पर सुनवाई तय की है, जिसमें ADR ने दावा किया है कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से करीब 65 लाख लोगों के नाम हटा दिए गए हैं, जिनकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले का जिक्र करते हुए मांग की कि जिन मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, उनकी पूरी सूची सार्वजनिक की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों की मौत हो चुकी है या जो अब बिहार में नहीं रहते, उनके नामों को हटाने का आधार भी स्पष्ट होना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर चुनाव आयोग से 10 अगस्त (शनिवार) तक जवाब (हलफनामा) दाखिल करने को कहा है. इस मामले की अगली सुनवाई अब 12 अगस्त को होगी.
Bihar Chunav: विपक्षी दलों ने एसआईआर के खिलाफ प्रदर्शन किया विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के कई घटक दलों के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध करते हुए बुधवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया. संसद के ‘मकर द्वार’ के निकट हुए इस विरोध प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और कई अन्य दलों के सांसद शामिल हुए. विपक्षी सांसदों ने एक बड़ा बैनर भी ले रखा था, जिस पर ‘डिस्कशन नॉट डिलीशन’ (चर्चा करो, नाम नहीं हटाओ) लिखा हुआ था. विपक्षी सांसदों ने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ और ‘एसएआईआर वापस लो’ के नारे लगाए. विरोध प्रदर्शन से पहले विपक्षी नेताओं ने संसद भवन परिसर में बैठक की, जिसमें संसद के मानसून सत्र में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई.
Bihar Voter List: SIR पर चर्चा की मांग से कोई समझौता नहीं करेगा विपक्ष कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसएआईआर) पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा की मांग से विपक्ष कोई समझौता नहीं करेगा. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि एसएआईआर के माध्यम से ‘वोटबंदी और वोटचोरी’ की साजिश रची गई है. रमेश ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा , ‘राज्यसभा में सभापति का पद एक सतत संस्था है, इस पर कौन बैठा है इससे अंतर नहीं पड़ता है. कल राज्यसभा के उपसभापति ने यह निर्णय दिया कि 14 दिसंबर 1988 को तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष ने कहा था कि चुनाव आयोग से जुड़ा कोई भी विषय संसद में चर्चा योग्य नहीं है, इसलिए इस पर चर्चा नहीं हो सकती.’
The Chair in the Rajya Sabha is a continuing entity in spite of the comings to and the goings from it – both scheduled and unscheduled. Yesterday, the Deputy Chairman gave a ruling that because the Lok Sabha Speaker had said so on Dec 14, 1988, any matter concerning the Election… pic.twitter.com/b4qtATczx3 — Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 6, 2025

Bihar Voter List: SIR ड्राफ्ट पर राजनीतिक दलों ने नहीं उठाई कोई आपत्ति बिहार में 1 अगस्त को जारी की गई प्रारूप मतदाता सूची (SIR ड्राफ्ट) को लेकर आम लोगों की तरफ से तो दावे और आपत्तियां आ रही हैं, लेकिन अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने एक भी दावा या आपत्ति नहीं जताई है. पिछले 5 दिनों में मतदाताओं की ओर से कुल 3659 दावे और आपत्तियाँ दर्ज की गई हैं. लेकिन राजनीतिक दलों की तरफ से अब तक जीरो दावा या आपत्ति सामने आई है
Bihar Voter List: SIR पर वार तेजस्वी यादव ने SIR के मुद्दे को लेकर विपक्ष पर हमला किया है

Bihar Chunav: लालू के बेटे तेज प्रताप यादव की नई पारी बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पांच छोटे दलों का एक गठबंधन बनाने की मंगलवार को घोषणा की. तेज प्रताप ने यह घोषणा एक संवाददाता सम्मेलन में की, जिसमें पांचों दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल हुए. तेज प्रताप को हाल ही में उनके पिता एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था. ये पांच दल विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी), भोजपुरिया जन मोर्चा (बीजेएम), प्रगतिशील जनता पार्टी (पीजेपी), वाजिब अधिकार पार्टी (डब्ल्यूएपी) और संयुक्त किसान विकास पार्टी (एसकेवीपी) हैं. तेज प्रताप ने कहा कि वह इस साल के अंत में होने वाला विधानसभा चुनाव महुआ सीट से लड़ेंगे, जिसका उन्होंने 2020 तक प्रतिनिधित्व किया. बाद में राजद ने उन्हें हसनपुर स्थानांतरित कर दिया था.
आज दिनांक: 05/08/2025, स्थान: मौर्य होटल(केसरिया हॉल) में हमारे नेतृत्व में टीम तेज प्रताप यादव के साथ प्रमुख पांच पार्टियों का गठबंधन सह प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। पार्टियों के नाम निम्न हैं: 1. विकास वंचित इंसान पार्टी(VVIP)2. भोजपुरिया जन मोर्चा(BJM)3. प्रगतिशील… pic.twitter.com/nkV37t5qrU — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 5, 2025

Bihar Chunav: वो पाकिस्तान के ‘पोस्टर ब्वॉय’ हैं…. बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से सदस्य गिरिराज ने कहा, “वह (राहुल) पाकिस्तान के ‘पोस्टर ब्वॉय’ बन गए हैं. वह 9 से 14 तारीख तक बिहार की यात्रा पर होंगे. बिहार की जनता उन्हें चुनाव में आईना दिखाएगी.” हथकरघा क्षेत्र से जुड़े 35 लाख से अधिक बुनकरों का जिक्र करते हुए गिरिराज ने कहा कि उनकी डिजाइन को निकट भविष्य में ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी से जोड़ा जाएगा, ताकि इन्हें कोई विदेशी कंपनी चुरा न सके. उन्होंने कहा, “मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन विदेशी कंपनियां हमारे डिजाइन चुरा रही हैं और उसे अपना बताकर पेश कर रही हैं. भारत को किसी और के डिजाइन की जरूरत नहीं है.