MP Cough Syrup Death: छिंदवाड़ा की 18 महीने की बच्ची धानी ने नागपुर में तोड़ा दम, मौत का आंकड़ा पहुंचा 15!

MP Cough Syrup Death News: छिंदवाड़ा जिले के परासिया क्षेत्र की 18 महीने की मासूम धानी डेहरिया ने शुक्रवार को नागपुर के मेडिकल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. धानी पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थी और उसका इलाज नागपुर में चल रहा था. डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत किडनी फेलियर से हुई है. इलाज के दौरान मासूम ने तोड़ा दम
परासिया के पास के एक छोटे से गांव में रहने वाली धानी डेहरिया को अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिवार ने पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था. हालत में सुधार नहीं होने पर उसे नागपुर के मेडिकल हॉस्पिटल रेफर किया गया. वहां डॉक्टरों की टीम ने लगातार इलाज जारी रखा, लेकिन बच्ची की स्थिति बेहद नाजुक बनी रही. गुरुवार देर रात उसकी तबीयत और बिगड़ गई और शुक्रवार सुबह उसने अंतिम सांस ली. डॉक्टरों ने बताया कारण
नागपुर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के अनुसार, बच्ची को किडनी फेलियर की समस्या थी, जिससे शरीर में विषैले तत्व जमा हो गए थे. समय पर किडनी ट्रांसप्लांट या उन्नत डायलिसिस की सुविधा न मिल पाने के कारण स्थिति गंभीर हो गई October 7, 2025 10:28 IST एमपी में कफ सिरप पर सियासी पारा हाई पूर्व मंत्री पीपी शर्मा ने एक बड़ा आरोप लगाया है कि मध्य प्रदेश में पैसे लेकर अमानक दवाइयां अप्रूव की जाती हैं, जिससे बच्चों की मौतें हो रही हैं. शर्मा के अनुसार, ड्रग कंट्रोलर की देखरेख में ही ये दवाइयां अप्रूव हुई हैं. ऐसे में केवल ट्रांसफर नहीं बल्कि ड्रग कंट्रोलर का निलंबन होना चाहिए. सरकार को एक विस्तृत कार्य योजना बनाकर काम करना चाहिए, जहां दवाई सप्लाई हुई और जिन बच्चों ने इन दवाइयों का उपयोग किया, उनका भी परीक्षण होना चाहिए. क्योंकि आने वाले समय में उन बच्चों को भी इन दवाइयों से परेशानी हो सकती है. स्वास्थ्य विभाग एक महीने तक कफ सिरप के साइड इफेक्ट होने से इंकार करता रहा.
October 7, 2025 09:37 IST बैतूल – कोल्ड्रिफ कफ सिरप से एक और बच्चा गंभीर स्थिति में नागपुर के एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर 3 साल का हर्ष यदुवंशी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. 1 अक्टूबर को परासिया के डॉक्टर प्रवीण सोनी के पास हर्ष को ले जाया गया था. तीन-चार दिनों में ही कोल्ड्रिफ सिरप की वजह से हर्ष की हालत बिगड़ गई. हर्ष को छिंदवाड़ा के ठाकुर मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक में भी दिखाया गया था, जहां उसे कोल्ड्रिफ सिरप की खुराक दी गई. हालत नाजुक होने पर हर्ष को नागपुर ले जाया गया, जहां उसकी दोनों किडनियां निष्क्रिय पाई गईं. बैतूल के स्वास्थ्य अमले ने हर्ष के परिजनों से संपर्क किया. हर्ष का परिवार बैतूल-छिंदवाड़ा सीमा पर स्थित टीकाबर्री गांव का रहने वाला है.
October 7, 2025 07:50 IST दो और कफ सिरप पाए गए जहरीले जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दो और कफ सिरप जहरीले पाए गए हैं. ‘री लाइफ’ और ‘रेस्पिफ्रेस टीआर’ नामक इन कफ सिरप में तय मात्रा से अधिक खतरनाक केमिकल मिले हैं. जांच में पाया गया है कि इन कफ सिरप में डायएथिलीन गलाइकॉल की मात्रा अधिक है. ये सिरप गुजरात में बनाए जाते हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहले ही कहा था कि इन दो कफ सिरप को बैन किया जाएगा.
October 7, 2025 07:49 IST कफ सिरप मामले में मौत का आंकड़ पहुंचा 15 छिंदवाड़ा जिले के परासिया क्षेत्र की 18 महीने की मासूम धानी डेहरिया ने शुक्रवार को नागपुर के मेडिकल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. धानी पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थी और उसका इलाज नागपुर में चल रहा था. डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत किडनी फेलियर से हुई है.
October 6, 2025 21:20 IST रतलाम में 7 दवा दुकानों पर छापा छिंदवाड़ा में 16 बच्चों की मौत के बाद रतलाम जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. प्रशासन ने ड्रग विभाग के साथ मिलकर शहर की 7 दवा दुकानों पर जांच की, जहां प्रतिबंधित कोल्ड्रिफ कफ सिरप के स्टॉक की जांच की गई. जावरा, ताल और रतलाम शहर के अन्य क्षेत्रों में भी दुकानों और मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया. अधिकारियों ने चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
October 6, 2025 16:57 IST कफ सिरप मामले में इंदौर प्रशासन अलर्ट छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप से हुई मौतों के बाद इंदौर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. कलेक्टर शिवम वर्मा ने सीएमएचओ और फूड एंड ड्रग विभाग को सख्त निगरानी के निर्देश दिए हैं. अब शिशु रोग विशेषज्ञ कौन-सी कफ सिरप लिख रहे हैं, इसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी. कलेक्टर ने चेतावनी दी है कि यदि कोई डॉक्टर प्रतिबंधित ड्रग्स वाली कफ सिरप लिखता पाया गया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा. कलेक्टर ने बताया कि जहरीली कोल्ड्रिफ कफ सिरप की इंदौर में डिलीवरी नहीं हुई थी, फिर भी मिलती-जुलती दवाओं की जांच के आदेश जारी किए गए हैं.
October 6, 2025 15:27 IST परासिया के ‘अपना मेडिकल स्टोर्स’ का लाइसेंस रद्द मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर छिंदवाड़ा में कफ सिरप से शिशुओं की मौत के मामले में लगातार कार्रवाई जारी है. अब परासिया स्थित अपना मेडिकल स्टोर्स का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है. यह स्टोर कफ सिरप से जुड़ी दुर्घटना से संबंधित पाया गया था. स्टोर की संचालिका ज्योति सोनी हैं. खाद्य एवं औषधि प्रशासन, जिला छिंदवाड़ा ने अपना मेडिकल स्टोर्स का लाइसेंस रद्द करने का आदेश जारी किया है.
October 6, 2025 14:00 IST मप्र के 14 बच्चे नागपुर में भर्ती, 6 की हालत नाजुक मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 14 बच्चे संदिग्ध कोल्ड्रिफ सिरप पीने के बाद गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. इन सभी बच्चों को नागपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 6 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें ICU में रखा गया है. अभी तक इस मामले में 14 बच्चों की मौत हो चुकी है. खुद एडीएम धीरेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दी है.
बताया जा रहा है कि बच्चों में उल्टी, दौरे और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण देखने को मिले, जिसके बाद परिवारजन तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए. जांच में सामने आया कि सभी बच्चों ने एक ही कंपनी की कोल्ड्रिफ कफ सिरप का सेवन किया था. इस घटना के बाद नागपुर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने पूरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया है. सभी सरकारी और प्राइवेट डॉक्टरों को इस सिरप के इस्तेमाल को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, फार्मेसियों से सिरप के सैंपल जब्त कर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

October 6, 2025 13:55 IST हम दो साल से चेतावनी दे रहे थे… डॉ. राकेश मालवीय का सिस्टम पर तीखा हमला भोपाल. एमपी में कफ सिरप से 1 दर्जन से अधिक बच्चों की मौत और डॉक्टर की गिरफ्तारी पर मेडिकल टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राकेश मालवीय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अमानक, मिलावटी दवाओं के खिलाफ हम दो साल से आवाज उठा रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन ने नहीं सुनी. लेबोरेट्री, टेस्टिंग एजेंसी ने सिरप को पास किया और अब डॉ प्रवीण सोनी को गलत ठहरा कर जेल भेज रहे हैं. इसमें डॉक्टर की कोई गलती नहीं उन्होंने प्रोटोकॉल के हिसाब से इलाज किया. डॉक्टर की सम्मान के साथ जल्द रिहाई हो. इस मामले में हम चुप नहीं बैठेंगे, आज बैठक कर रणनीति बनाई जाएगी. घटना बहुत दुखद हम सबकी भावनाएं पीड़ित परिवार से जुड़ी हुई हैं.
October 6, 2025 12:53 IST नागपुर में इलाज करवा रहे 3 बच्चों की हालत नाज़ुक नागपुर में 14 बच्चों का इलाज चल रहा है. इसमें 6 आईसीयू में भर्ती हैं, जिनमें इलाजरत 3 बच्चों की हालत नाज़ुक है. सुत्रों के मुताबिक,  छिंदवाड़ा से प्रशासनिक टीम नागपुर पहुंची है. नागपुर में बच्चों के सवास्थ की जानकारी ली जा रही है. नागपुर में कई बच्चों का इलाज चल रहा है.  नन्ने मासूम किडनी इंफेक्शन से झूझ रहे हैं.
October 6, 2025 12:49 IST स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फैसला, अब घर-घर जाकर सर्वे करेगी टीम Chhindwara Cough Syrup Death:  छिंदवाड़ा कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने फैसला लिया है. अब स्वास्थ्य विभाग की टीम छिंदवाड़ा में घर-घर जाकर छोटे बच्चों का सर्वे करेगी. सर्दी, खांसी,सिर दर्द, उल्टी, बुखार संबंधित बच्चों में पाए जाने वाले लक्षणों के लिए सर्वे किया जाएगा. पीड़ित बच्चों की लिस्टिंग की जाएगी और डॉक्टरों के प्रिस्क्रिप्शन जांच की जाएगी. टीम को निर्देश दिए गए हैं. बच्चों को कौन सा कफ सिरप दिया जा रहा है उसकी रिपोर्ट बनाई जाए. बच्चों को कफ सिरप का उपयोग न करने की सलाह अभिभावकों को दी जाएगी. घरों में अगर कफ सिरप मिलता है तो गठित टीम उसे जप्त करेगी. टीमें अलग अलग विकासखण्डों में जाकर सर्वे करेगी
October 6, 2025 12:21 IST सीएम मोहन यादव और जीतू पटवारी दोनों छिंदवाड़ा में! सीएम डॉ मोहन यादव ने आज का जबलपुर का कार्यक्रम निरस्त कर दिया है. अब सीएम छिंदवाड़ा के परासिया जाएंगे. वह विभिन्न ग्रामों का भ्रमण करेंगे. इसके अलावा कफ़ सीरप से प्रभावित परिवारों के घर भी जाएंगे. इसके अलावा पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी छिंदवाड़ा जाएंगे. छिंदवाड़ा के परसिया में कफ सिरप से बच्चों की हुई मौत के मामले में पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात करेंगे.मामले को लेकर कलेक्टर से भी मुलाकात करेंगे. बच्चों की मौत को लेकर होने वाले अनशन में भी शामिल होंगे.
October 6, 2025 12:17 IST छिंदवाड़ा कफ सिरप मामले पर कांग्रेस सक्रिय कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीकि ने कई पत्र लिखे और धरना भी दिया, लेकिन सरकार नहीं जागी. कांग्रेस इस मामले को लेकर पूरी तरह सक्रिय है. पार्टी ने कल दिल्ली में बैठक बुलाई, जहां प्रेस से भी बात होगी. तमिलनाडु की घटना के बाद ही सरकार की नींद खुल रही है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है कि पोस्टमार्टम तक नहीं कराया गया और अब लाशों को निकाला जा रहा है, जो सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है. बच्चों का कब्रिस्तान बनाया जा रहा है.
October 6, 2025 12:13 IST जिले में अभी तक हुई 14 मौतें छिंदवाड़ा जिले में बच्चों की किडनी फेल होने से हो रही मौतों के आंकड़ों पर मचे कन्फ्यूजन पर एडीएम धीरेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान वास्तविक स्थिति स्पष्ट की. एडीएम ने बताया कि अभी तक हमने 14 मृत बच्चों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करवाई है, जिसमें 11 परासिया, 2 छिन्दवाड़ा और 1 चौरई का प्रकरण शामिल है.
एडीएम धीरेंद्र सिंह ने बताया कि अभी वर्तमान में छिंदवाड़ा के आठ बच्चों का उपचार नागपुर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है जिनकी निगरानी के लिए तीन टीम भी नियुक्त की गई है जो लगातार परिजनों से और चिकित्सकों से संपर्क कर समन्वय बनाने का प्रयास कर रही है. किडनी फेलियर से मृत बच्ची योजिता ठाकरे के कब्र खोदकर शव निकालने और पोस्टमार्टम करने के सवाल पर एडीएम धीरेंद्र सिंह ने कहा कि उनके परिजनों की इच्छा थी इसलिए पोस्टमार्टम किया गया. इससे ज्यादा मुझे इस विषय में कोई जानकारी नहीं है.  सिंह ने बताया कि जो दवाएं प्रतिबंध की गई है ड्रग कंट्रोलर द्वारा जिले में अलग-अलग टीम में बनाकर मेडिकल स्टोर्स में उपलब्धता या अनुपलब्धता पर लगातार छापामार कार्रवाई भी की जा रही है.
October 6, 2025 12:08 IST डॉ. प्रवीण की गिरफ्तारी पर भड़के डॉक्टर, प्रदेशभर में उबाल Bhopal News: डॉ. प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी के बाद मेडिकल समुदाय में आक्रोश फैल गया है. मध्यप्रदेश मेडिकल टीचर एसोसिएशन ने इस मामले पर अहम बैठक बुलाई है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, चिकित्सा संघ पहले ही हड़ताल का ऐलान कर चुका है, और अब प्रदेशभर के मेडिकल कॉलेजों में इस गिरफ्तारी को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. डॉक्टरों का कहना है कि बिना ठोस सबूत के गिरफ्तारी करना मेडिकल बिरादरी का अपमान है.
October 6, 2025 12:06 IST MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने दिए जांच के आदेश Bhopal News: इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार नागपुर प्रशासन के संपर्क में है ताकि बच्चों की स्थिति पर नजर रखी जा सके. इससे पहले प्रदेश सरकार ने कोल्ड्रिफ सिरप पर बैन लगाया था, और अब कोल्डड्रिप सिरप के सामने आने से हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि किसी भी दवा से बच्चों की जान पर खतरा हुआ तो संबंधित कंपनी और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
October 6, 2025 11:58 IST क्या बोले उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला? Rewa News: मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत पर कहा कि तमिलनाडु की फैक्ट्री से प्राप्त सिरप की रिपोर्ट देर रात आई. जब वह रिपोर्ट आई, तो मौत का कारण 48.6% डायएथेनॉल निकला, जो एक प्रतिबंधित रसायन है. इसे तुरंत पूरे मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित कर दिया गया.
हालांकि, रिपोर्ट आने से पहले ही, जबलपुर स्थित कोल्ड्रिफ के सबसे बड़े स्टॉकिस्ट को सील कर दिया गया था, ताकि इस दवा की बिक्री न हो, जिस डॉक्टर ने यह दवा लिखी थी, उसके खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पानी और वायु के सेंपल भी जांच के लिए भेजे गए है. हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. यह बहुत दुखद घटना है.