MP News Live 02 October: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की बड़ी घोषणा, 20 हजार पुलिस जवानों की होगी भर्ती

Last Updated: October 02, 2025, 23:57 IST MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
MP LIVE MP LIVE: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अब से कुछ देर पहले इंदौर में पुलिस डीआरपी लाइन पहुंचे. इस दौरान सीएम ने शस्त्र पूजन किया. वह पिछले साल भी इंदौर में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. सीएम मोहन यादव ने AI चैट बोर्ड का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम के बाद वह नेहरू पार्क में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होंगे. शस्त्र पूजन कार्यक्रम में सीएम यादव ने बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि राज्य में 20 हजार पुलिस जवानों की भर्ती होगी. हर साल 7000 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी. October 2, 2025 23:57 IST खंडवा हादसे पर PM मोदी ने व्यक्त की संवेदनाएं खंडवा हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘मध्य प्रदेश के खंडवा में हुए एक हादसे में हुई जानमाल की हानि से अत्यंत दुखी हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.’
October 2, 2025 23:33 IST किसानों ने रावण के बदले बीमा कंपनी का पुतला फूंका सीहोर जिले में असत्य पर सत्य की विजय का पर्व विजयादशमी पारंपरिक उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. यहां अनेकों जगहों पर रावण के पुतले का दहन किया गया. वहीं कम बीमा राशि मिलने से गुस्साए किसानों ने रावण रूपी बीमा कंपनी का पुतला फूंका.
October 2, 2025 23:09 IST रतलाम में नहीं जला रावण रतलाम में दशानन ने जलने से इनकार कर दिया. दरअसल दो बार की मशक्कत के बाद भी रावण का पुतला नहीं जला. जिसके बाद शहरवासी निराश होकर लौटे. रावण निर्माण में बड़ी धांधली की बात सामने आ रही है. लोग नगर निगम को कोसते नजर आए. रतलाम के नेहरू स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
October 2, 2025 20:34 IST हरदा में हुआ रावण दहन हरदा में विजयादशमी के मौके पर नगरपालिका द्वारा स्टेडियम में दशहरा उत्सव का मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ. स्टेडियम में बुराई के प्रतीक रावण के 51 फीट के पुतले का दहन किया गया. इस अवसर पर शहर के हजारों लोग मौजूद रहे. दशहरा उत्सव के अंतर्गत नेहरू स्टेडियम में रावण दहन से पहले आतिशबाजी की गई. रावण दहन के बाद लोगों ने एक-दूसरे को विजयादशमी की बधाई दी.
October 2, 2025 20:23 IST दतिया पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह दतिया आज दतिया पहुंचे. यहां वह क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए. दिग्विजय सिंह कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती के दशहरा मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए.
October 2, 2025 19:58 IST खंडवा में नदी में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, 10 की मौत खंडवा में माता जी की प्रतिमा विसर्जन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिर गई. इस दुखद घटना में 10 लोगों की मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार, मरने वालों में 8 लड़कियां और दो पुरुष हैं. रेस्क्यू की टीम और भी लोगों को ढूंढने का प्रयास कर रही है. घटना जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर पंधाना थाना क्षेत्र के पाडल फाटा और जामली गांव की बीच की है.
October 2, 2025 19:44 IST सीहोर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम सीहोर की मंडी स्थित पुलिस परेड ग्राउंड पर विजयादशमी के पर्व पर जिला स्तरीय शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस अवसर पर प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने शस्त्रों और वाहनों का पूजन किया और प्रदेश और देश में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की.
October 2, 2025 19:11 IST सिंधिया परिवार ने किया शमी पूजन ग्वालियर में सिंधिया परिवार ने आज शमी पूजन किया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शमी पूजन किया. उन्होंने राजसी वेशभूषा में पूजन किया. इस दौरान महाआर्यमन सिंधिया भी मौजूद रहे. सिंधिया परिवार ने शमी पूजन कर लोगों की शुभकामनाएं दीं. दशहरा पर सिंधिया राजपरिवार शमी पूजन करता है.
October 2, 2025 19:06 IST रायसेन में न्यूज 18 की खबर का असर रायसेन में न्यूज 18 की खबर का असर दिख रहा है. सड़कों पर घूम रहे गोवंशों को पकड़ा जा रहा है. जिला मुख्यालय की सड़कों से निराश्रित गोवंशों को पकड़ा जा रहा है. कलेक्टर के निर्देश के बाद नगरपालिका ने अभियान शुरू किया. गोवंशों को पकड़कर हलाली गौशाला छोड़ा जा रहा है. सीएमओ सुरेखा जाटव के आदेश पर पालिका अमला काम कर रहा है.
October 2, 2025 18:54 IST उज्जैन में दहन से पहले रावण का पुतला ध्वस्त उज्जैन में दहन से पहले रावण का पुतला ध्वस्त हो गया. आंधी-तूफान से रावण का पुतला ध्वस्त हुआ. आतिशबाजी शुरू होने से पहले ही पुतला ध्वस्त हो गया. इस घटना में रावण बनाने वाले कारीगर को मामूली चोट आई है. उज्जैन में इस समय काफी तेज बारिश हो रही है.
October 2, 2025 18:35 IST फुटपाथ पर चढ़ा दी कार, कई घायल मंडला में एक अनियंत्रित कार फुटपाथ पर चढ़ गई. इससे कई सब्जी की दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं. कुछ लोग घायल हुए हैं. यह बजरंग चौराहा महाराजपुर थाना क्षेत्र की घटना है. मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. कार जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है. चालक नशे में बताया जा रहा है.
October 2, 2025 17:12 IST दुर्गा पंडाल में अश्लील डांस बैतूल में दुर्गा पंडाल में अश्लील डांस का मामला सामने आया है. दो युवतियां मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने डांस करती नजर आईं. दोनों युवतियां ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ आई थीं. पंडाल में बच्चे, महिलाएं और पुरुष मौजूद थे. समिति वालों ने भी अश्लील नृत्य को नहीं रोका. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों ने कार्रवाई की मांग की. मुलताई थाना पुलिस जांच कर रही है. यह ग्राम माथनी का मामला है.
October 2, 2025 16:35 IST जबलपुर में शास्त्रों के साथ शस्त्रों का पूजन जबलपुर में विजयादशमी पर्व पर शास्त्रों के साथ शस्त्रों का पूजन किया गया. पुलिस लाइन ग्राउंड में भव्य आयोजन हुआ. कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह, आईजी सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पूजन किया. हर साल विजयादशमी पर पुलिस विभाग द्वारा शस्त्र पूजन किया जाता है. असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक के रूप में शस्त्र पूजन किया जाता है.
October 2, 2025 16:12 IST किसान हित में जो बेहतर होगा, वही किया जाएगा: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल बैतूल में प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने भावन्तर योजना को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की. बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने योजना पर सवाल उठाए. जिलाध्यक्ष निलय डागा ने कहा कि सरकार एमएसपी लागू करे और एफएक्यू का प्रावधान हटाए . उन्होंने इससे किसानों को बड़ा नुकसान होने की बात कही. मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि सभी के सुझाव सरकार तक पहुंचाएंगे. किसान हित में जो बेहतर होगा, वही किया जाएगा.
October 2, 2025 15:25 IST इंदौर में सस्ते में मिल रहा रावण, जनता बोली- यही तो रामराज्य है जीएसटी बचत उत्सव का बड़ा असर इंदौर के रावण मार्केट देखने को मिला रहा है. रावण पर 10 से 20 फीसदी तक डिस्काउंट बाजारों में उपलब्ध है. रावण खरीदने आए लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने छूट दी है. जीएसटी छूट की वजह से आज रावण सस्ते दामों पर मिल रहा है. रावण की मौत और वो भी सस्ते दामों पर, यही तो असली रामराज्य है. प्रधानमंत्री राम बनकर रावण का दहन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद. इस बार रावण खरीदने में जो पैसे बचे हैं, उससे आतिशबाजी करेंगे. इस बार रावण भी जलेगा और आतिशबाजी भी ज्यादा होगी क्योंकि इस बार की विजयादशमी जीएसटी बचत उत्सव वाली है.
October 2, 2025 12:14 IST सिंधिया परिवार का राजशाही दशहरा राजसी पोशाक में पूजा करने निकला सिंधिया राज-परिवार. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गोरखी पहुंचे. महाराजा की वेशभूषा में तलवार लेकर सिंधिया आए. महान आर्यमन सिंधिया भी पिता के साथ पूजा करने पहुंचे. देवघर में दशहरा पूजन कर रहे हैं, रियासतकालीन शास्त्रों और राजचिन्हों का पूजन कर रहे हैं.आज दिनभर, माता और पूर्वजों के स्थलों पर पूजा-अर्चना करेंगे सिंधिया.
October 2, 2025 11:40 IST शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा गांव में दिखे दो चीता शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा गांव में दो चीते देखे गए. पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह को स्थानीय निवासियों ने चीतों के वीडियो बनाकर भेजे. श्योपुर कूनो के चीते जंगल के रास्ते जिले की सीमा पार करके शिवपुरी के सुभाषपुरा की रिहायशी बस्ती के पास पहुंच गए हैं. पोहरी विधायक कुशवाह ने बताया कि आज सुबह 6 बजे चीते नजर आने पर फॉरेस्ट विभाग को सूचना दी गई, लेकिन सुबह 8 बजे तक कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं पहुंचा. यदि इस दौरान चीतों ने किसी पर हमला कर दिया होता, तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होती?
October 2, 2025 11:05 IST विजयदशमी के पर्व पर आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम डॉ मोहन यादव विजयदशमी के पर्व पर आरएसएस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, और विधायक भगवान दास सबनानी भी शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री संघ की गणवेश में नजर आए और शस्त्र पूजन में भाग लिया. मुख्यमंत्री लगभग आधा घंटा संघ के कार्यक्रम में उपस्थित रहे. इस दौरान 3 किलोमीटर लंबा पथ संचलन निकाला गया.
October 2, 2025 10:24 IST उज्जैन में धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा उज्जैन सहित पूरे देशभर में दशहरा पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. विभिन्न स्थानों पर रावण के पुतले का दहन करके बुराई पर विजय का संदेश दिया जाता है. लेकिन उज्जैन के पास एक ऐसा गाँव है जहाँ दशहरा पर रावण का पहले पूजन और फिर दहन करने की अनोखी परंपरा वर्षों से निभाई जा रही है. यह परंपरा आज भी लोगों की आस्था से जुड़ी हुई है और उसी श्रद्धा के साथ मनाई जाती है.
October 2, 2025 09:50 IST श्योपुर: घर के अंदर महिला बच्चे सहित 4 लोग बेहोश मिले श्योपुर: विजयपुर के वेनीपुरा गांव में एक घर के अंदर महिला और बच्चों सहित 4 लोग बेहोशी की हालत में पाए गए. सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं और उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है. घटना का कारण अभी अज्ञात है, लेकिन किसी ने जहरीला पदार्थ खिलाने या फूड पॉइजनिंग होने का संदेह जताया जा रहा है. देर सुबह तक घर के गेट नहीं खुलने पर ग्रामीणों ने घर में प्रवेश कर पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने चारों को मरणासन्न हालत में पाया और जांच में जुट गई है.
Location : Bhopal, Madhya Pradesh First Published : October 02, 2025, 06:58 IST

Exit mobile version