MP News LIVE 02 September: एमवाय हॉस्पिटल में चूहे के काटने से बच्चे की मौत, नर्स निलंबित, डॉक्टरों की टीम …

Live now Last Updated: September 02, 2025, 20:22 IST MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
MP LIVE NEWS.इंदौर के एमवाय अस्पताल के आईसीयू में चूहों के काटने से एक नवजात बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद MGM मेडिकल कॉलेज के डीन ने संबंधित ड्यूटी नर्स को निलंबित कर दिया है. साथ ही एमवाय अस्पताल के HOD और अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. नर्सिंग अधीक्षक को भी हटाया गया है. मामले की जांच के लिए पांच डॉक्टरों की विशेष टीम गठित की गई है. चूहों ने दो बच्चों को काटा था, जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा बच्चा गंभीर हालत में है. अस्पताल प्रशासन ने सुधारात्मक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. September 2, 2025 20:22 IST भोपाल में प्रेम प्रसंग के चलते युवती की हत्या, इलाके में सनसनी टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित पंचशील नगर में 22 वर्षीय युवती रोशनी की निर्मम हत्या कर दी गई. बताया जा रहा कि 2 महीने बाद उसकी शादी होने वाली थी, लेकिन प्रेम प्रसंग के चलते उसका शव घर से निकला. रोशनी के गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया. परिजनों का आरोप है कि रिश्तेदारों के लड़के उसे कई दिनों से परेशान कर रहे थे, जिसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. एसीपी अंकिता खातकर ने कहा कि मामले की जांच तेज़ी से जारी है.
September 2, 2025 20:14 IST शहडोल में दर्दनाक हादसा: नदी में नहाते समय डूबे दो मासूम, मौत जिले के सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम दादर में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया. चूदी नदी में नहाने गए दो बालकों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान सौरभ (10) पिता कमलेश और संदीप (10) पिता भजन सिंह के रूप में हुई है. दोनों बच्चे माध्यमिक विद्यालय दादर की पांचवीं कक्षा के छात्र थे. जानकारी के अनुसार, हाफ छुट्टी के दौरान दोनों छात्र खेल मैदान से निकलकर नदी में नहाने पहुंच गए थे. ग्रामीणों ने उन्हें मना भी किया, लेकिन बच्चे नहीं माने और गहरे पानी में डूब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की, मगर तेज बहाव के कारण नाकाम रहे.
September 2, 2025 20:13 IST ग्वालियर में जर्जर स्कूल की दीवार और छज्जा गिरा, हादसे से बचे बच्चे चकरामपुर प्राइमरी स्कूल की जर्जर इमारत एक बार फिर हादसे का कारण बनी. सोमवार रात स्कूल की दीवार और छज्जा गिर गए. गनीमत रही कि घटना के समय स्कूल बंद था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. बताया गया कि यह प्राथमिक विद्यालय जर्जर बिल्डिंग में संचालित हो रहा है. पिछले साल भी इसी स्कूल की पटिया टूटने से बच्चों की जान खतरे में पड़ी थी. घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक साहब सिंह मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उन्होंने प्रशासन से स्कूल की मरम्मत कर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.
September 2, 2025 20:12 IST शाजापुर में किसानों का प्रदर्शन: फसल लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जिले के पांच गांवों के किसानों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्याएं रखीं. देवला बिहार, पलसावद, सिलोचा, केथलाय और बोलाई गांव के किसानों की सोयाबीन की फसल में पीला मोजेक रोग फैलने से फसल खराब हो गई है. नाराज किसान हाथों में खराब फसल लेकर बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. किसानों ने खराब फसलों का सर्वे कराने और नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग की. अधिकारियों ने ज्ञापन प्राप्त कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.
September 2, 2025 20:08 IST पति, पत्नी और वो… एसपी ऑफिस में हाई वोल्टेज ड्रामा, महिलाएं भिंडीं जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र के युवक अभिषेक सोनकर की दूसरी शादी ने हंगामा खड़ा कर दिया. पहली पत्नी ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी का आरोप लगाते हुए SP कार्यालय में हंगामा किया. जब आमना-सामना हुआ तो दोनों पत्नियों ने चप्पल और पानी की बोतलें फेंककर एक-दूसरे पर हमला कर दिया. पुलिस के सामने दोनों का झगड़ा देर तक चलता रहा. पहली पत्नी का आरोप है कि नसबंदी के बाद पति ने दूसरी शादी की.
September 2, 2025 15:54 IST फर्जी बंदूक लाइसेंस के मामले में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की मुश्किलें बढ़ीं, धर्मांतरण केस के बाद एक और एफआईआर इंदौर के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर धर्मांतरण फंडिंग केस के बाद अब फर्जी बंदूक लाइसेंस मामले में एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस जांच में पता चला कि जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले से बना लाइसेंस फर्जी है. इसका यूआईडी भी नकली था. सदर बाजार थाना ने आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.
September 2, 2025 15:45 IST ग्वालियर की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में महिला कर्मचारी के साथ हुई शर्मनाक छेड़छाड़, तीन कर्मचारियों पर मामला दर्ज ग्वालियर में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला ने मई से चल रही छेड़छाड़ की शिकायत गोला का मंदिर थाना में की. तीन कर्मचारियों—संजू, सनी और भगवान कुशवाहा—पर FIR दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
September 2, 2025 15:35 IST कोलार में जेल से छूटे आशिक ने प्रेमिका पर किया कैंची से जानलेवा हमला कोलार थाना क्षेत्र के कजली खेड़ा में जेल से छूटे आशिक सोनू ने अपनी प्रेमिका पर कैंची से जानलेवा हमला किया. 2019 में वह युवती को बेरसिया से भगा ले गया था. 2024 में परिवार ने वापस बुलाया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
September 2, 2025 15:03 IST अवैध खनन केस से खुद को अलग कर गए जस्टिस विशाल मिश्रा, भाजपा विधायक संजय पाठक के कॉल का खुलासा जबलपुर में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस विशाल मिश्रा ने अवैध खनन से जुड़े एक केस से खुद को अलग कर लिया है. उन्होंने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर बताया कि भाजपा विधायक संजय पाठक ने उनसे फोन के माध्यम से संपर्क किया. इस नैतिक और न्यायिक कारण से जस्टिस मिश्रा ने केस की सुनवाई से खुद को अलग करने का निर्णय लिया और नए बेंच के गठन की अपील की. यह घटनाक्रम न्यायपालिका की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मामले की सुनवाई अब नई पीठ करेगी.
September 2, 2025 14:52 IST महान आर्यमन सिंधिया को बधाई देने इंदौर पहुंची इमरती देवी, जीतू पटवारी पर बोलीं – ‘राजनीति खत्म कर ली’ महान आर्यमन सिंधिया को एमपीसीए का अध्यक्ष बनने पर ग्वालियर से पूर्व मंत्री इमरती देवी ने इंदौर पहुंचकर बधाई दी. उन्होंने कहा कि क्रिकेट का भविष्य अब युवाओं के हाथ में है और विश्वास है कि खेल नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा. वहीं कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पटवारी ने अपनी राजनीति खत्म कर ली है. महिलाओं और प्रधानमंत्री की मां पर टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कांग्रेस की मानसिकता पर भी सवाल उठाए और कहा कि ऐसे बयानों से उनकी सोच का स्तर झलकता है. उन्होंने इस बयान की कड़ी निंदा की.
September 2, 2025 14:18 IST जबलपुर में दिल दहला देने वाली वारदात! एकतरफा प्यार में नाबालिग की कुल्हाड़ी से हत्या! जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग की कुल्हाड़ी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी राकेश रैकवार एकतरफा प्यार में नाबालिग से शादी करना चाहता था. मना करने पर उसने 5 अगस्त की सुबह घर में घुसकर हत्या कर दी. घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
September 2, 2025 13:59 IST विद्यार्थियों को तिलक-कलेवा से रोका, मुस्लिम अतिथि शिक्षक का ‘कान पकड़कर’ माफीनामा वायरल बिस्टान के संदीपनी स्कूल में एक मुस्लिम अतिथि शिक्षक ने कक्षा 2 के छात्रों को माथे पर तिलक और हाथ में कलेवा बांधने से मना किया. इस पर सकल हिंदू समाज में आक्रोश फैला. स्कूल प्रशासन पर दबाव बनने पर शिक्षक ने कान पकड़कर माफी मांगी और लिखित माफ़ीनामा भी दिया—जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
September 2, 2025 13:33 IST महाआर्यमन सिंधिया MPCA अध्यक्ष बनें, जीतू पटवारी ने बीजेपी के परिवारवाद पर उठाए बड़े सवाल महाआर्यमन सिंधिया के MPCA अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने बीजेपी पर परिवारवाद के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई नेताओं के बेटे खेल संगठनों में बैठे हैं, जो सही नहीं है. रतलाम में हुए हमले पर भी उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह को समझने की नसीहत दी.
September 2, 2025 12:00 IST नवजात को कचरा गाड़ी में फेंकने का मामला जिले के बरेली में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नवजात बच्ची को कचरा गाड़ी में फेंक दिया गया. इस घटना के बाद स्थानीय रहवासियों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने हाथों में पोस्टर लेकर विरोध रैली निकाली और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. साथ ही लोगों ने प्रशासन से आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग भी की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है.
September 2, 2025 11:25 IST गुप्ता बंधुओं के ऑफिस पर आईटी की रेड जारी दाता कॉलोनी में स्थित मनोज गुप्ता के दफ्तर पर आईटी विभाग ने छापा मारा. मनोज गुप्ता का ऑफिस गुप्ता प्लाइवुड एंड हार्डवेयर के नाम से जाना जाता है. इसी प्रकार, इंद्रा बिहार कॉलोनी में नीलम ट्रेडर्स पर भी आईटी टीम ने छापा डाला. हालांकि, नीलम ट्रेडर्स के ऑफिस पर ताला लगा होने के कारण आईटी टीम को बाहर इंतजार करना पड़ा.
September 2, 2025 10:58 IST धसान नदी में जलस्तर बढ़ने से 20 लोग फंसे टीकमगढ़: धसान नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से 20 लोग नदी के बीच में फंस गए. प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. देर रात तक यह रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा. ये मजदूर नदी से रेत निकाल रहे थे, तभी नदी में तेज बहाव आ गया. कुडीला थाना क्षेत्र के बाराघाट पर ये 20 लोग फंसे हुए थे.
September 2, 2025 10:02 IST मंडला में दो कारों में टक्कर, उड़े परखच्चे मंडला निवास इलाके में घर के सामने खड़ी दो कारों को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. अज्ञात वाहन जबलपुर की ओर से निवास की ओर जा रहा था, तभी संजय निकुंज के पास घर के बाहर खड़ी कार को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार और बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त हो गए. निवास पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है.

September 2, 2025 08:35 IST Bhopal News: राजेश गुप्ता के घर पर ED का छापा राजधानी भोपाल के लालघाटी क्षेत्र में स्थित पंचवटी पार्क में राजेश गुप्ता के घर पर ED ने छापा मारा है. यह छापा बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती के साथ किया गया. राजेश गुप्ता मेडिकल सर्जिकल सामान बनाते हैं.
September 2, 2025 07:44 IST पहले भैंसे पर हमला फिर बच्चे को पागल कुत्ते ने नोचा! गांव के लक्ष्मणगढ़, महाराजपुरा थाना क्षेत्र में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा दिया. इस कुत्ते ने पहले गांव की 5 भैंसों को काटा और फिर घर के बाहर खेल रहे 5 साल के बच्चे कृष्णा सिंह पर हमला कर दिया. कुत्ते ने बच्चे के कंधे का मांस नोचकर खा लिया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चे को तुरंत जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है और लोग अब सतर्क हो गए हैं. गांववालों ने स्थानीय प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.
बच्चे पर कुत्ते ने किया हमला
Location : Bhopal, Madhya Pradesh First Published : September 02, 2025, 07:15 IST

Exit mobile version