MP News Live 15 September: PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भोपाल में लगेगा स्वदेशी मेला, CM मोहन यादव करेंगे ...
MP LIVE : भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में किसानों ने लंबित मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी ‘हल्लाबोल’ आंदोलन छेड़ दिया. ट्रैक्टर रैलियां निकालकर हजारों किसानों ने प्रदर्शन किया, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया. मुख्य मांगों में लैंड पूलिंग एक्ट वापस लेना, यूरिया-डीएपी खाद की पर्याप्त आपूर्ति, धान-गेहूं-उड़द-मूंग के रुके भुगतान, फसलों का उचित मूल्य, बारिश प्रभावित फसल का मुआवजा और बीमा भुगतान में सुधार शामिल हैं.
जबलपुर में कृषि उपज मंडी से शुरू हुई विशाल ट्रैक्टर रैली घंटाघर चौक पहुंची. भारी पुलिस बल और बैरिकेडिंग के बीच किसानों ने प्रधानमंत्री व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. आगर मालवा में महिलाओं ने कमान संभाली, कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर सोयाबीन पौधे थामे विरोध जताया. सैटेलाइट सर्वे को ‘धोखा’ बताते हुए बीमा भेदभाव का आरोप लगाया.
September 15, 2025 19:57 IST बिजली गिरने से दो की मौत सिंगरौली के कोतवाली थाना क्षेत्र के विहार गांव में आकाशीय बिजली गिरी है. इस घटना में एक लड़की और एक लड़के की मौत हो गई. एक अन्य घायल है.
September 15, 2025 19:38 IST पीएम मोदी के जन्मदिन पर भोपाल में स्वदेशी मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है. उनके जन्मदिवस पर भोपाल में भव्य स्वदेशी मेला लगने जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मेले का शुभारंभ करेंगे. 16 से 19 सितंबर तक भोपाल हाट परिसर में इसका आयोजन होगा. इसमें आत्मनिर्भर भारत की झलक दिखेगी. विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा इस मेले का आयोजन किया जा रहा है. विधायक ने सोमवार को भोपाल हाट पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मेले में स्वदेशी व्यंजन, पारंपरिक खानपान, स्थानीय शिल्पकला, साज-सज्जा की वस्तुएं, हाथ से बने वस्त्र, जैविक उत्पाद और हर्बल सामग्री आदि जैसे प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे.
September 15, 2025 18:57 IST ट्रेन से गिरने वाले शख्स की 18 दिन बाद शिनाख्त रतलाम में 18 दिन पहले जिस शख्स की ट्रेन से गिरकर मौत हुई थी, उसकी शिनाख्त हो गई है. मृतक की पहचान 39 साल के सूबेदार दिलबाग सिंह के तौर पर हुई. वह छुट्टी पर केरल से अमृतसर लौटते समय आलोट के पास ट्रेन से गिर गए थे. हादसे में उनकी मौत हो गई थी. शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव दफनाया था. पहचान के बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ आलोट मुक्तिधाम पर अंतिम विदाई दी गई.
September 15, 2025 18:25 IST भोपाल: नशे में धुत युवती ने थार से ई-रिक्शा सवार को कुचला, मौत थाना हबीबगंज क्षेत्र में देर रात बड़ा हादसा हो गया. एक युवती नशे की हालत में तेज रफ्तार थार चला रही थी, जिसने इलेक्ट्रॉनिक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. हादसे में ई-रिक्शा सवार युवक बजाज सिद्दीकी गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे तत्काल जेपी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पुलिस ने वाहन जब्त कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि चालक युवती के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
September 15, 2025 18:23 IST रतलाम: ट्रेन हादसे में मृतक की पहचान, रिटायर्ड आर्मी सूबेदार को दी अंतिम विदाई आलोट के पास ट्रेन से गिरे मृत व्यक्ति की पहचान आखिरकार 18 दिन बाद हो सकी. मृतक की पहचान आर्मी के रिटायर्ड सूबेदार और वर्तमान में डिफेंस सर्विस क्रॉप के सैनिक 39 वर्षीय दिलबाग सिंह के रूप में हुई. छुट्टी पर केरल से अमृतसर लौटते समय उनकी ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी. पहचान न होने पर पुलिस ने शव को दफना दिया था. अब पहचान होने पर आलोट मुक्तिधाम पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.
September 15, 2025 16:59 IST भिंड: खाद संकट से आक्रोशित किसान, कलेक्टर के खिलाफ नारेबाजी जिले में खाद की कमी को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. पर्याप्त खाद न मिलने से नाराज किसान पिछले एक घंटे से नारेबाजी कर रहे हैं. हालात काबू में रखने के लिए मौके पर एसडीएम, तहसीलदार और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इस दौरान कांग्रेस के नवनियुक्त ग्रामीण जिला अध्यक्ष रामशेष बघेल भी किसानों के बीच पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनीं.
September 15, 2025 16:50 IST पीएम मोदी का 17 सितंबर को धार दौरा, मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को धार जिले के दौरे पर रहेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए मिनिस्टर इन वेटिंग की सूची जारी की है. इंदौर में पीएम मोदी के स्वागत और अगवानी की जिम्मेदारी मंत्री तुलसी सिलावट को सौंपी गई है, जबकि धार में प्रधानमंत्री की अगवानी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय करेंगे. प्रशासन ने सुरक्षा और कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी हैं.
September 15, 2025 16:25 IST शिवपुरी: कुएं में मिली 2 दिन से लापता छात्रा की लाश, दोनों पैर रस्सी से बंधे थे भोती थाना क्षेत्र के तिगारी गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है. छठवीं कक्षा की छात्रा, जो दो दिन से लापता थी, उसकी लाश कुएं में तैरती मिली. शव के दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए थे. परिजनों ने पहले ही थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने केवल गुमशुदगी दर्ज कर इतिश्री कर ली थी. लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराज परिजन सड़क पर चक्काजाम कर विरोध कर रहे हैं.
September 15, 2025 16:22 IST दतिया: पति ने पत्नी की फावड़े से हत्या, फिर फरार बडौनी थाना क्षेत्र के कुरथरा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 35 वर्षीय कमला कुशवाहा की उसके पति ने फावड़े से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बडौनी पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.
September 15, 2025 15:03 IST उज्जैन: केंद्रीय भेरूगढ़ जेल में कैदियों ने किया श्राद्ध तर्पण श्राद्ध पक्ष के अवसर पर उज्जैन की केंद्रीय भेरूगढ़ जेल में कैदियों के लिए विशेष तर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि कैदियों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए यह आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लगभग 200 कैदियों ने भाग लिया और अपने पितरों का तर्पण किया. पंडित श्याम शर्मा ने तर्पण की विधि कराई और साथ ही कल्प सर्प दोष की पूजा संपन्न कराई. अंत में सभी कैदियों को रुद्राक्ष वितरित किए गए.
September 15, 2025 14:36 IST इंदौर: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार आजादनगर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र राजपूत को लोकायुक्त की टीम ने एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. बताया जा रहा कि राजपूत ने हत्या के मामले में आरोपी पक्ष की मदद के लिए डेढ़ से दो लाख रुपये की मांग की थी. पहली किस्त के रूप में एक लाख लेते ही लोकायुक्त ने कार्रवाई कर दी. इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और मामले की जांच जारी है.
September 15, 2025 14:34 IST मंदसौर: लिव-इन कपल ने खाया जहर, दोनों की मौत; अस्पताल में हंगामा पिपलियामंडी थाना क्षेत्र में लिव-इन में रह रहे युवक-युवती ने शादी के लिए परिजनों की असहमति से आहत होकर जहरीला पदार्थ खा लिया. उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद मंदसौर सिविल अस्पताल में भारी हंगामा हुआ. मृतका के परिजन पुलिस से भिड़ गए और जमकर झूमाझटकी हुई. पुलिस ने किसी तरह हालात काबू में किए। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
September 15, 2025 13:51 IST करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर का ऐलान, 21 दिसंबर को हरदा में आंदोलन करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने खंडवा की पथ अधिकार यात्रा में बड़ा बयान देते हुए हरदा में 21 दिसंबर को विशाल आंदोलन की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन ने किए वादों से पीछे हटकर विश्वासघात किया है. अधिकारियों को हटाने की मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा. शेरपुर ने गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने और धरना-प्रदर्शन करने की बात कही. उन्होंने साफ चेतावनी दी कि “सरकार की ईंटें हिला देंगे, अब पूरी लड़ाई लड़ेंगे.”
September 15, 2025 13:49 IST राजगढ़: हिंदू समाज की विरोध रैली; आतंकी गतिविधियों की पूर्ण जांच की मांग ब्यावरा में मंगलवार को सकल हिंदू समाज ने आतंकवाद के विरोध में बड़ी रैली निकाली. ब्यावरा के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और युवा हाथों में तख्तियां लेकर सड़कों पर उतरे. रैली का आयोजन कमरान कुरैशी की गिरफ्तारी के बाद हुआ, जिनपर स्थानीय स्तर पर ISIS से जुड़ी गतिविधियों के आरोप लगे थे. प्रदर्शनकारियों ने सहयोगी नेटवर्क की पूरी जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
September 15, 2025 13:44 IST सीएम की घोषणा: एमपी के इंजीनियर्स को मिलेगा अपना रिसर्च और ट्रेनिंग सेंटर मुख्यमंत्री ने राज्य के इंजीनियर्स के लिए बड़ी सौगात का ऐलान किया है. अब मध्यप्रदेश में ही इंजीनियर्स को रिसर्च और ट्रेनिंग सेंटर की सुविधा मिलेगी. इसके बाद इंजीनियर्स को दूसरे राज्यों में ट्रेनिंग लेने की आवश्यकता नहीं होगी. पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अपने भाषण में इस मांग को रखा था, जिस पर सीएम ने सहमति जताते हुए इसे जल्द ही अमल में लाने की घोषणा की।
September 15, 2025 13:18 IST 20 किलो अवैध गांजे के साथ अवैध तस्कर गिरफ्तार पुलिस ने 20 किलो अवैध गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह तस्कर लंबे समय से इलाके में अवैध गांजे का व्यापार कर रहा था. पुलिस ने बाईपास NH39 पर घेराबंदी कर तस्कर को पकड़ा. तस्कर मोटरसाइकिल से गांजे की तस्करी कर रहा था. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध गांजा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है. पकड़े गए अवैध गांजे की कीमत 4 लाख से अधिक है. चुरहट थाना पुलिस ने NH39 सर्रा बाईपास से आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.
September 15, 2025 12:48 IST तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर यात्री बस से टकरा गई तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर यात्री बस से टकरा गया, जिससे बस पटरी से फिसलकर नीचे उतर गई. बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए. बस में कुल 25 से 30 यात्री सवार थे, जो सीधी से रीवा जा रहे थे. यह यात्री बस व्यास मुनि ट्रांसपोर्ट कंपनी की थी. सभी घायलों को उपचार के लिए सेमरिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सीधी जिला अस्पताल रेफर किया गया है. यह घटना सेमरिया थाना क्षेत्र के वेल्दह गांव में हुई.
September 15, 2025 12:22 IST इंदौर में जहर पीने और खुद को आग लगाने वाली BBA छात्रा की मौत इंदौर में जहर पीने और खुद को आग लगाने वाली BBA छात्रा की मौत हो गई. परिजनों ने उसके प्रेमी हर्ष पाण्डेय पर लंबे समय से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. मल्हारगंज निवासी कृति ने शुक्रवार को जहर पीने के बाद खुद को आग लगा ली थी. घायल अवस्था में परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे. परिजनों के बयान और कमरे से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
September 15, 2025 11:58 IST भोपाल में वर्ग 2 शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी राजधानी भोपाल में वर्ग 2 शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है. प्रदेश भर से चयन भवन पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले 3 साल से भर्ती परीक्षा पूरी नहीं हो पाई है. मेंस परीक्षा का परिणाम अभी तक जारी नहीं हुआ है, जिससे शिक्षक अभ्यर्थियों में निराशा है. इस मुद्दे को लेकर कर्मचारी चयन मंडल के सामने धरने पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं. वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द मेंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाए ताकि उनकी नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ सके. उम्मीदवारों का यह प्रदर्शन उनकी व्यथा और सरकारी तंत्र की सुस्ती को उजागर करता है, जिससे कई शिक्षकों का भविष्य अधर में लटका हुआ है.
September 15, 2025 11:36 IST तवानगर की सड़कों पर टाइगर की दहशत तवानगर की सड़कों पर टाइगर की दहशत बढ़ती जा रही है. इटारसी की तवानगर सड़क पर आज सुबह फिर एक बार टाइगर दिखाई दिया. बच्चों को स्कूल कार से छोड़ने जा रहे परिजन ने अपने मोबाइल से टाइगर का वीडियो बनाया. कार में बैठी बच्ची ने टाइगर को देख रोते हुए बुरा हाल कर लिया. तवानगर की सड़क पर लगातार टाइगर के दिखाई देने से लोगों में डर का माहौल है. स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन को तुरंत कदम उठाने की आवश्यकता है. टाइगर की वजह से सड़क पर चलने में भय और असुरक्षा का माहौल बन रहा है. बच्चों के स्कूल जाने और लोगों के दैनिक कामकाज में बाधा उत्पन्न हो रही है.