MP News Live 18 September: ICU तक में चूहों का तांडव...मरीजों को काट रहे, खाना बिगाड़ रहे!
मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि चूहे सिर्फ काट ही नहीं रहे, बल्कि उनके खाने-पीने का सामान भी खराब कर रहे हैं. कई बार चूहे वार्ड में रखी खाने की थालियों पर चढ़ जाते हैं. इससे संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है. September 18, 2025 22:26 IST झूठी निकली लड़की के नदी में गिरने की बात रतलाम में एक लड़की के नदी में गिरने की बात सामने आई थी. अब पता चला कि लड़की के नदी में गिरने की कहानी झूठी थी. घटना 21 अगस्त की है. 19 साल की काजल परिहार सेल्फी लेते समय नदी में गिर गई थी. दरअसल युवती ने परिवार से छिपकर शादी की थी. पुलिस और परिवार को गुमराह करने के लिए उसने साजिश रची. पिपलौदा थाना पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज किए. एसपी अमित कुमार ने कहा कि मामले की जांच जारी है.
September 18, 2025 22:17 IST डांसिंग कॉप पर आरोप लगाने वाली युवती ने किया एक और वीडियो अपलोड डांसिंग कॉप रंजीत सिंह पर आरोप लगाने वाली युवती ने एक और वीडियो अपलोड किया है. दरअसल रंजीत ने सफाई देते हुए कहा था कि युवती फेमस होने के लिए ऐसे आरोप लगा रही है. रंजीत की सफाई के बाद एक बार फिर युवती ने डांसिंग कॉप की जमकर लताड़ लगाई है. वीडियो वायरल होने बाद भी कल रात रंजीत ने युवती को मैसेज किए थे. मैसेज के स्क्रीन शॉट के साथ युवती ने वीडियो अपलोड किया. युवती के आरोप के बाद रंजीत सिंह को लाइन अटैच किया जा चुका है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया मामले की जांच कर रहे हैं.
September 18, 2025 19:57 IST शादीशुदा महिला को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार उज्जैन में नीलगंगा थाना पुलिस ने एक शादीशुदा महिला को ब्लैकमेल कर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, फरियादी महिला की शादी साल 2020 में हुई थी और उसके दो बच्चे हैं. इस दौरान उसकी पहचान साईधाम कॉलोनी निवासी 37 वर्षीय अंकित राठौर से हुई. आरोपी महिला को अपने जाल में फंसाकर होटल ले गया और वहां उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए.
September 18, 2025 19:36 IST इंदौर में प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी करने वाली महिला गिरफ्तार इंदौर में प्रतिबंधित अल्प्राजोलम टेबलेट और स्पास्मो प्रोक्जिमा प्लस कैप्सूल की तस्करी करने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. द्वारकापुरी थाना पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. महिला से 255 नग प्रतिबंध अल्प्राजोलम टेबलेट और 88 स्पास्मो प्रोक्जिमा प्लस कैप्सूल बरामद हुए हैं. वह युवकों की डिमांड पर शहर में गोलियां सप्लाई करती थी. पुलिस पता लगा रही है कि महिला को प्रतिबंधित दवाएं कौन उपलब्ध कराता था.
September 18, 2025 19:07 IST सेशन जज ने किया बरी, हाईकोर्ट ने दिए जांच के आदेश जबलपुर में पांच करोड़ रुपये के गबन के आरोपी को बरी करने का मामला तूल पकड़ गया. हाईकोर्ट ने शिवपुरी के सेशन जज पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. सेशन जज विवेक शर्मा की जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं. HC ने मामला रजिस्ट्रार विजिलेंस को भेजने के निर्देश दिए. हाईकोर्ट ने कहा कि सेशन जज ने आरोपी को फायदा पहुंचाने के लिए सुबूत नजरअंदाज किए. भू-अधिग्रहण ऑफिस में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर ने यह गबन किया था. उसने पांच करोड़ 10 लाख रुपये की राशि अपने खातों में ट्रांसफर कर ली थी.
September 18, 2025 18:23 IST डीजे की आवाज को लेकर विवाद आगर मालवा में हिरणखेड़ी गांव में डीजे की आवाज को लेकर विवाद हो गया. डीजे की आवाज कम करने की बात पर ग्रामीणों में कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ा तो वाहिद, अल्ताफ, कमरु और जाकिर ने मारपीट कर दी. पीड़ित पीरूलाल गंभीर रूप से घायल है. उसे नलखेड़ा अस्पताल से आगर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. नलखेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
September 18, 2025 18:06 IST पीएम मोदी पर बनी फिल्म देखेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश भर में आयोजित सेवा पखवाड़े के तहत भोपाल में पीएम मोदी के जीवन पर बनी लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज फिल्म देखने जाएंगे. सीएम शाम 7 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन स्थित सिनेपोलिस में फिल्म देखेंगे.
September 18, 2025 17:39 IST पन्ना में महिला मजदूर को एक हफ्ते में मिले 8 हीरे पन्ना जिले में एक बार फिर हीरे की चमक ने एक महिला मजदूर की किस्मत बदल दी है. बड़गड़ी गांव की निवासी रचना गोलदार को हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर लगाई गई खदान क्षेत्र हजारा मुद्दा में एक हफ्ते के भीतर 8 हीरे मिले हैं. इनमें सबसे बड़े हीरे का वजन 0.79 कैरेट है. इसके अलावा दो हीरे ऑफ-कलर के हैं. इन सभी हीरों को महिला ने हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है और इन्हें आगामी नीलामी में रखा जाएगा.
September 18, 2025 17:24 IST छतरपुर में किसानों ने लगाया जाम छतरपुर में खाद न मिलने से आक्रोशित किसानों ने जाम लगा. शहर के नौगांव रोड स्थित खाद वितरण केंद्र के सामने जाम लगाया. DAP खाद न मिलने से किसान आक्रोशित हैं. जाम से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई है. DAP खाद लेने के लिए किसान भारी संख्या में पहुंचे थे. पुलिस और राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे. किसानों से बातचीत जारी है.
September 18, 2025 16:50 IST करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में पेश हुए भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में भोजपुर से भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा इंदौर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए. पिछले दिनों इंदौर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने वारंट जारी किया था. विधायक करोड़ों रुपये के चेक बाउंस मामले में लंबे समय से कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे. गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद अंतिम तिथि से एक दिन पहले वह पेश हुए. कोर्ट में विधायक कुर्सी लगाकर बैठे.
September 18, 2025 16:45 IST रायसेन में बच्चे का अपहरण, पुलिस ने सकुशल बरामद किया रायसेन में पांच साल के बच्चे का अपहरण का मामला सामने आया है. बाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम नयागांव चैनपुर का यह मामला है. स्कूटी पर बैठाकर बच्चे को ले जाते एक शख्स CCTV में कैद हुआ है. पुलिस की सक्रियता के चलते बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है.
September 18, 2025 16:02 IST ज्वेलरी शॉप में दिखाई हाथ की सफाई लेकिन पकड़ी गई उज्जैन से एक चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बुर्काधारी महिला ने ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप में बड़ी सफाई से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. महिला ने करीब 20 मिनट तक दुकानदार को उलझाए रखा और 6 जोड़ चांदी के पायजेब गायब कर दिए. हालांकि उसकी यह करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और रंगे हाथों पकड़ लिया गया.
September 18, 2025 15:30 IST धर्म परिवर्तन कर हिंदू बनो तो स्वागत है: भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा भोपाल के विधायक रामेश्वर शर्मा ने गरबा महोत्सव को लेकर कहा कि धर्म परिवर्तन कर हिंदू बनो तो स्वागत है. षड्यंत्र कर घुसे, तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि नवरात्रि में घर वापसी अभियान चलाए जाने की जरूरत है. यदि कोई व्यक्ति धर्म परिवर्तन कर हिंदू बनना चाहता है, तो उसका स्वागत है. वह चाहे तो अपनी बहन, अब्बा और चाचा को भी साथ ला सकता है. यदि किसी प्रकार का षड्यंत्र करके भीतर घुसने की कोशिश की गई, तो उसके गंभीर परिणाम होंगे. गरबा में शामिल होने के लिए साजिश रचोगे, तो कड़े से कड़ा रुख अपनाया जाएगा.
September 18, 2025 15:17 IST वोट चोरी हुए हैं, तो सबूत पेश करें: सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर 6018 से ज्यादा वोट डिलीट करने का आरोप लगाया. राहुल कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र को लेकर बात कर रहे थे. मंडला के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी की हरकत बचकानी है. नेता प्रतिपक्ष में राजनीतिक समझ का अभाव है. यदि वोट चोरी हुए हैं, तो सबूत पेश करें. बार-बार आरोप लगाना लोकतंत्र पर सवाल उठाना है.
September 18, 2025 15:09 IST मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है: भोपाल सांसद आलोक शर्मा ड्रग जिहाद के आरोपी शारिक मछली के साथ वीडियो और फोटो सामने आने के मामले में भोपाल के सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि कुछ लोग सुनियोजित तरीके से उनका राजनैतिक करियर खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. AI के माध्यम से फोटो-वीडियो सामने लाकर उनकी छवि खराब करने कोशिश की जा रही है. राज्यमंत्री कृष्णा गौर और विधायक रामेश्वर शर्मा की भी छवि खराब की जा रही है. मामले की शिकायत साइबर पुलिस से की है. आरोपियों के साथ बनाई जा रही फोटो में धड़ किसी का और सिर किसी का है. उनको पता है कि कौन वो लोग हैं, जो ऐसा कर रहे हैं लेकिन पुलिस अपना काम कर उन्हें पकड़े. अगर कार्रवाई नहीं होगी, तो पुलिस कमिश्नर कार्यालय में धरने पर बैठा जाएगा. मछली हो या मगरमच्छ किसी को नहीं छोड़ा जाएगा. कुछ लोग ऐसे लोगों को संरक्षण दे रहे हैं, वे भी नहीं बचेंगे.
September 18, 2025 14:37 IST खंडवा में फिर लव जिहाद का खुलासा! फेक इंस्टाग्राम से वीडियो बना ब्लैकमेल, दो नाबालिग शिकार खंडवा के पिपलौद थाना क्षेत्र में दो नाबालिगों की शिकायत पर अर्श खान और फैज अली के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है. आरोप है कि इंस्टाग्राम पर फेक आईडी से दोस्ती कर वीडियो बनाया गया और ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, वहीं हिंदू संगठन अन्य मामलों की आशंका जता रहे हैं.
September 18, 2025 14:26 IST देवास में धार्मिक भावनाएं भड़कीं! नगर निगम ने देवी मां के पोस्टर कचरा गाड़ी में डाले देवास में नगर निगम द्वारा नेताओं के फ्लेक्स हटाने का मामला विवादों में गहराया. निगम ने सार्वजनिक स्थलों पर लगे फ्लेक्स को हटा दिया, लेकिन फ्लेक्स को कचरा गाड़ी में डालकर हटाया गया, जिसके कारण सामाजिक समिति से जुड़े लोग नाराज हो गए.
नाराजगी का मुख्य कारण यह है कि फ्लेक्स में लगे माताजी के फोटो को कचरा गाड़ी में डालने से लोगों की भावनाएं आहत हुईं. इसके अलावा, लोगों का मानना है कि फ्लेक्स हटाने का तरीका अपमानजनक था. अगर उन्हें पहले बताया जाता तो वे खुद फ्लेक्स हटा देते.
इधर नव नियुक्त निगमायुक्त ने कहा है कि शहर में नवरात्रि पर्व की तैयारी चल रही है और साज-सज्जा का काम निगम द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ काम नियमों के अनुसार किए जा रहे हैं.
September 18, 2025 13:43 IST कटनी में जीतू पटवारी का भव्य स्वागत, आतिशबाजी और मालाओं से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाया दम कटनी पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. आतिशबाजी, ढोल-नगाड़े और फूल मालाओं से उनका स्वागत कर ज़ोरदार माहौल बनाया गया. इस दौरान जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का संदेश देते हुए कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए संगठनात्मक एकता सबसे ज़रूरी है.
September 18, 2025 12:55 IST मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे जबलपुर राजा शंकर शाह-रघुनाथ शाह के 168वें बलिदान दिवस पर, मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर में स्थित राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के स्मारक स्थल पर पहुंचे. मुख्यमंत्री यादव ने राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण किया. इसके बाद, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रानी दुर्गावती चिकित्सालय, जबलपुर में स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया. इसके अलावा, उन्होंने राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के संग्रहालय का भी भ्रमण किया.
September 18, 2025 12:45 IST जीतू पटवारी ने किसानों से की मुलाकात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हाल ही में उमरिया में एक खाद्य गोदाम का दौरा किया और किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझा. किसानों से बातचीत के दौरान, उन्होंने खाद लेने में आ रही परेशानियों के बारे में जानकारी हासिल की. इसके बाद, उन्होंने गोदाम प्रभारी से खाद वितरण की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली. जीतू पटवारी कटनी जाते समय कुछ समय के लिए उमरिया में रुके थे और इस अवसर का लाभ उठाते हुए उन्होंने किसानों के मुद्दों को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया. इस दौरे से किसानों को उम्मीद है कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द ही होगा.