Last Updated: August 21, 2025, 16:39 IST MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
MP News Live 21 August : मंडला जिले में एक युवक के साथ अजीबो-गरीब हादसा हुआ. नागपुर से बम्हनी लौटते वक्त अचानक कार के सेफ्टी एयरबैग अपने आप खुल गए. कार में सवार दो युवकों को हल्की चोटें आईं. हैरानी की बात यह रही कि कार न तो कहीं टकराई और न ही कोई एक्सीडेंट हुआ, इसके बावजूद विंडो साइड के एयरबैग अपने आप खुल गए. आमतौर पर एयरबैग तभी खुलते हैं जब कोई बड़ी टक्कर होती है. कार भी नई थी और करीब 8-10 महीने पहले ही खरीदी गई थी. August 21, 2025 16:39 IST हमें मिला एक ही लड्डू, न्याय दिलाइए…. CM हेल्पलाइन में अजीबो-गरीब शिकायत भिंड. सीएम हेल्पलाइन में एक अनोखी शिकायत दर्ज हुई है. मामला मिहोना क्षेत्र के नौधा गांव का है. यहां स्वतंत्रता दिवस पर पंचायत द्वारा झंडा वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया. सरपंच और सचिव मौजूद थे, ग्रामीणों को बुलाकर प्रसाद में लड्डू बांटे गए. लेकिन इस बार ग्रामीणों को दो की जगह सिर्फ एक लड्डू दिया गया. इस पर नाराज एक ग्रामीण ने सीधे सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कर दी. शिकायत में लिखा गया- स्वतंत्रता दिवस पर पंचायत ने ग्रामीणों को दो की जगह एक ही लड्डू दिया. हमारी इस समस्या का निराकरण किया जाए.
August 21, 2025 16:32 IST NGT का बड़ा फैसला, भोपाल में बड़े तालाब किनारे बनी दो मस्जिदें हटाने का आदेश Bhopal News: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने बड़ा फैसला सुनाते हुए भोपाल के बड़े तालाब किनारे बनी दो मस्जिदों को हटाने का आदेश दिया है ट्रिब्यूनल ने कहा है कि तालाब के 50 मीटर दायरे में किसी भी तरह का पक्का निर्माण अतिक्रमण की श्रेणी में .आएगा. इस आदेश के बाद जिला प्रशासन ने वक्फ बोर्ड को नोटिस थमाते हुए भदभदा और दिलखुश मस्जिदों को हटाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, वक्फ बोर्ड ने इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख किया है. बोर्ड का कहना है कि ये मस्जिदें कई सालों से तालाब किनारे बनी हुई हैं और अब इन्हें हटाने का फैसला विवाद खड़ा कर सकता है.
August 21, 2025 15:08 IST जबलपुर की 15 करोड़ की बैंक डकैती, 11 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली जबलपुर के खितौला में हुई 15 करोड़ की बैंक डकैती का मामला अभी भी सुलझ नहीं पाया है. वारदात के 11 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मुख्य आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है. अब तक पुलिस ने बिहार, झारखंड और राजगढ़ में कई जगह छापेमारी की है, लेकिन डकैतों का सुराग नहीं मिला. डकैती में 14 किलो 875 ग्राम सोना और करीब 5.8 लाख रुपए कैश लूटा गया था. पुलिस को शक है कि सोने के जेवर गलाने वालों की मदद ली जा रही है, इसलिए उनकी तलाश भी की जा रही है.
पाटन निवासी रहीस सिंह लोधी को इस डकैती का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. अब तक पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, सराफा कारोबारियों से लगातार पूछताछ की जा रही है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके.
August 21, 2025 15:05 IST पानी के तेज बहाव में बाइक समेत बह गए तीन युवक, तैरकर बचाई जान शिवपुरी. कोलारस थाना क्षेत्र के बेरखेड़ी से टीला जाने वाले रास्ते पर हादसा हो गया. पुलिया पर पानी का तेज बहाव होने के बावजूद तीन युवक बाइक से उसे पार करने की कोशिश कर रहे थे. अचानक संतुलन बिगड़ गया और बाइक समेत तीनों युवक बह गए. गनीमत रही कि तीनों ने हिम्मत दिखाई और तैरकर किसी तरह नदी किनारे पहुंच गए. हादसे के बाद ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकलने में मदद की.
August 21, 2025 13:02 IST गांव में मुक्तिधाम नहीं, 4 फीट पानी से होकर निकाली शवयात्रा शिवपुरी. बैराड़ तहसील के खरीद जालिम गांव के लोगों को आज भी बुनियादी सुविधाओं से जूझना पड़ रहा है. गांव में मुक्तिधाम (श्मशान घाट) न होने की वजह से अंतिम संस्कार नदी किनारे खुले में करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, शवयात्रा निकालने के लिए ग्रामीणों को नदी से होकर गुजरना पड़ा. हाल ही में हुई एक अंत्येष्टि में ग्रामीणों को करीब 4 फीट गहरे पानी से शव यात्रा निकालनी पड़ी. इस स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है और प्रशासन से जल्द स्थायी मुक्तिधाम की मांग की है.
August 21, 2025 12:47 IST जियो और जीने दो… जबलपुर में डॉग लवर्स ने निकाला कैंडल मार्च Jabalpur news: सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों के लेकर दिए आदेश पर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसमें जबलपुर भी पीछे नहीं है. शहर में स्ट्रीट डॉग्स के साथ क्रूरता को लेकर डॉग लवर्स ने कैंडल मार्च निकाला. जियो और जीने दो, डॉग्स को आजाद रहने दो के नारों के साथ विरोध भी जताया. वंदे मातरम चौक से लेकर मालवीय चौक तक कैंडल मार्च निकाला. बैनर और पोस्टर लेकर मालवीय चौक पर प्रदर्शन किया. उन्होंने स्ट्रीट डॉग्स के वैक्सीनेशन को लेकर मांग उठाई है.
August 21, 2025 10:14 IST सतना रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला सतना रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया जब एक युवक ट्रेन की पटरी पर लेट गया, लेकिन ट्रेन गुजर जाने के बावजूद उसकी जान बच गई. युवक ने ट्रेन के सामने लेट कर आत्महत्या का प्रयास किया, मगर वह बच गया. जीआरपी पुलिस अब युवक से पूछताछ कर रही है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. युवक गोलमोल जवाब दे रहा है और उसकी मानसिक स्थिति पर संदेह जताया जा रहा है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके. इस घटना ने रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और कर्मचारियों में हलचल पैदा कर दी है. प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे ऐसी घटनाओं से बचें और अपनी समस्याओं का समाधान शांति और संयम से करें.
August 21, 2025 09:06 IST प्याज बेचने की बात पूछने पर बेटे ने पिता पर छिड़का पेट्रोल, लगाई आग उज्जैन जिले के बड़नगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने ही पिता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, राजेंद्र प्याज बेचने के लिए मंडी गया था. वहां से लौटने के बाद पिता भूरेसिंह ने उससे कम दाम पर प्याज बेचने की बात पूछी, इसी बात को लेकर घर में झगड़ा शुरू हो गया. गुस्से में आए राजेंद्र ने बोतल में भरा पेट्रोल पिता के चेहरे पर डालकर लाइटर से आग लगा दी.
August 21, 2025 08:00 IST इंदौर से ग्वालियर जा रही बस साइन बोर्ड से टकराई इंदौर से ग्वालियर जा रही मां वैष्णो बस सुबह 4:30 और 5 बजे के बीच बड़े साइन बोर्ड से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस पुलिया से टिक गई जिससे बड़ी घटना होने से बच गई. देहात पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कुछ घायल महिलाओं को जिला चिकित्सालय पहुंचाया. थाना प्रभारी जितेंद्र मावई स्वयं उपस्थित होकर हाइड्रा की मदद से बस को बाहर निकलवाया. इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
August 21, 2025 07:43 IST ग्वालियर में जिंदा जली मां-बेटी ग्वालियर की एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां मां और बेटी जिंदा जल गईं. यह घटना डबरा देहात थाना के सिमरिया गांव की है. 25 वर्षीय मनीषा बघेल और उनकी 2 वर्षीय बेटी जानवी इस आग में जल गईं. घटना के वक्त मनीषा का पति अपनी मां को लेकर ग्वालियर आया हुआ था. जैसे ही झोपड़ी में आग लगी, लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. मनीषा की शादी चार साल पहले मनीष बघेल से हुई थी, जो पेशे से बस ड्राइवर हैं. एक दिन पहले ही मनीषा अपने मायके से पति के घर लौटी थी. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है और प्रारंभिक तौर पर खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है. पति सहित अन्य ससुरालियों से पूछताछ जारी है.
August 21, 2025 07:40 IST मुख्यमंत्री मोहन यादव आज भोपाल में पूरे दिन बैक-टू-बैक बैठक आज का दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव के लिए पूरी तरह से व्यस्त रहेगा. ग्रामीण जल आपूर्ति से लेकर नगरीय अमृत परियोजना, राजनीतिक श्रद्धांजलि से लेकर प्रशासनिक समीक्षाओं तक उनका शेड्यूल सरकार के विकास एजेंडे और सामाजिक जुड़ाव दोनों को दर्शाता है.
Location : Bhopal, Madhya Pradesh First Published : August 21, 2025, 07:37 IST homemadhya-pradesh MP LIVE: न एक्सीडेंट, न टक्कर… फिर भी खुल गए एयरबैग! मंडला में अजीब वाकया