MP News Live 23 September: रतलाम शहर काजी बोले- मुस्लिम समाज अपने बच्चों को गरबा आयोजन में जाने से रोके

पुलिस को महेंद्र पर शक हुआ क्योंकि उसके बयानों में विरोधाभास था. उसका पेट दर्द का बहाना भी झूठा निकला. साथ ही उसने कहा था कि बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की लेकिन उसके शरीर पर एक खरोंच भी नहीं थी. सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पूछताछ की गई. पुलिस को एक मुखबिर से खबर मिली कि हेमंत उर्फ कान्हा इस मर्डर में शामिल हो सकता है. पुलिस पूछताछ में हेमंत ने बताया कि महेंद्र ने अपनी पत्नी को मारने के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी थी. गृह क्लेश के चलते उसने यह सुपारी दी थी. सविता का अपनी सास के साथ भी विवाद होता था. वह महेंद्र के चरित्र पर भी सवाल खड़े करती थी, लिहाजा उसने पत्नी की सुपारी देने का फैसला कर लिया था. September 23, 2025 21:50 IST रात को भी जारी है कलेक्ट्रेट पर धरना ग्वालियर में जलभराव से परेशान हबीपुरा गांव के लोग कलेक्ट्रेट पर धरना दे रहे हैं. मंगलवार दोपहर 12 बजे से ही पूरे गांव के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर धरना दिया है. रात में भी गांवभर के लोग कलेक्ट्रेट के में गेट पर धरने पर बैठे हैं. दरअसल इस गांव में आलापुर डैम का बैक वॉटर भरा हुआ है, जिसके चलते स्कूल और उनकी मुख्य सड़क पांच फीट पानी में डूबी हुई है. ऐसे में बच्चे तीन महीने से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. वहीं लोग सड़क से निकल नहीं पा रहे हैं. लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गांव के लोगों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की लेकिन आश्वासन से ज्यादा कुछ नहीं मिल पाया. इन लोगों का कहना है कि अगर उनकी समस्या हल नहीं हुई, तो वे यहीं पर धरना देते रहेंगे.
September 23, 2025 21:18 IST पत्नी पर धारदार हथियार से हमला, फिर खुद लगा ली फांसी सीधी में पति ने धारदार हथियार से पत्नी पर हमला कर दिया. इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पत्नी की हालत गंभीर है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. कोतवाली थाना क्षेत्र के कुकडिझर गांव की यह घटना है.
September 23, 2025 20:56 IST अपने बच्चों को गरबा आयोजन में जाने से रोकें: रतलाम शहर काजी रतलाम के शहर काजी अहमद अली ने अपील करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज अपने बच्चों को गरबा आयोजन में जाने से रोके. यह दिनी लिहाज से भी दुरुस्त नहीं है. मुस्लिम लड़के-लड़कियों के गरबे में जाने से आयोजकों को आपत्ति है. इससे दोनों समाज में विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है. गंगा-जमुनी तहजीब पर बुरा असर पड़ता है. शहर काजी ने पत्र जारी कर अपील की है.
September 23, 2025 20:32 IST जीतू पटवारी अपनी जानकारी दुरुस्त करें: बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा गौ मांस तस्करी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि जीतू पटवारी प्रदेश की जनता से झूठ बोलना बंद करें. उन्हें शायद मध्य प्रदेश में मौजूद गोवंश संरक्षण कानून का पता नहीं है. 2004 में मध्य प्रदेश सरकार गोवंश संरक्षण को लेकर कानून लाई थी, जिसमें किसी भी तरह के गौ मांस की तस्करी, गाय को बेचना और मारने पर पूर्णरूप से प्रतिबंध है. जीतू पटवारी अपनी जानकारी दुरुस्त करें कि वह सेवकों के साथ खड़े हैं या कसाइयों के साथ क्योंकि कमलनाथ की सरकार कसाइयों के साथ खड़ी नजर आई थी. उन्होंने गौ मांस की बिक्री के रास्ते खोल दिए थे.
September 23, 2025 20:10 IST कलेक्टर के निर्देश पर कटेगी 15 दिन की सैलरी दतिया में पेंशनर्स को परेशान करने वालों पर कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े सख्त नजर आए. खिरिया आलम के एक सेवानिवृत हेड मास्टर अपनी पेंशन और जीपीएफ फंड निकालने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के महीनों से चक्कर लगा रहे हैं. रिटायर्ड होने के चार माह बाद भी उन्हें पेंशन का पैसा नहीं मिला है. उन्होंने ढाई साल पहले जीपीएफ फंड के लिए आवेदन किया था लेकिन पैसे आज तक नहीं मिले. अधिकारियों द्वारा सुनवाई न करने पर उन्होंने आज कलेक्टर से गुहार लगाई. जिसके बाद डीएम स्वप्निल वानखेड़े ने संकुल प्राचार्य बीएस कुशवाहा और लिपिक का 15 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को भी फटकार लगाई.
September 23, 2025 19:40 IST तीन युवतियों ने एक युवक पर लगाया रेप का आरोप धार के टांडा थाना क्षेत्र में एक युवक ने तीन युवतियों से रेप किया. आरोपी का नाम आकाश है. वह मोबाइल पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर उनसे दुष्कर्म कर रहा था. तीनों पीड़ित युवतियों ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी आकाश के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.
September 23, 2025 18:58 IST किसानों की शिकायत के बाद स्टोरकीपर निलंबित दतिया में खाद वितरण में मनमानी और गड़बड़ी करने वाले एमपी एग्रो के स्टोरकीपर सोनी को निलंबित कर दिया गया है. कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने सस्पेंड किया. कलेक्टर ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. डीएम ने खाद को केवल समितियों के माध्यम से बिकवाने के आदेश दिए थे, फिर भी स्टोरकीपर दलालों के माध्यम से खाद दे रहा था. किसानों की शिकायत के बाद कलेक्टर ने स्टोरकीपर को निलंबित किया.
September 23, 2025 18:33 IST उत्तर प्रदेश और गुजरात में उपज खरीदी को मंजूरी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश और गुजरात के कृषि मंत्रियों और अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. बैठक में केंद्रीय मंत्री ने UP और गुजरात में उपज खरीदी को मंजूरी दी. शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से उड़द और तूर की शत-प्रतिशत खरीद के लिए स्वीकृति दी. उत्तर प्रदेश में मूंग, तिल और मूंगफली और गुजरात में सोयाबीन, मूंग और मूंगफली खरीदने के लिए मंजूरी दी. कृषि मंत्री ने खरीद प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से कराने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि खरीद वास्तविक किसानों से ही हो, बिचौलिए इसका फायदा न ले सकें. खरीद कार्यवाही ई-समृद्धि और ई-सम्युक्ति पोर्टल पर डिजिटल होगी.
September 23, 2025 18:05 IST थ्रेशर मशीन की चपेट में आया युवक, दर्दनाक मौत खरगोन में खेत में सोयाबीन निकालने के दौरान एक युवक थ्रेशर मशीन की चपेट में आ गया. युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मंडलेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान सोमाखेड़ी निवासी कैलाश उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई. मंडलेश्वर पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी. मंडलेश्वर थाना क्षेत्र के ढाबला गांव की घटना है.
September 23, 2025 16:35 IST BMHRC में छात्रा की मौत के बाद हंगामा भोपाल मेमोरियल रिसर्च सेंटर हॉस्पिटल (BMHRC) में एक छात्रा की मौत के बाद हंगामा हो रहा है. छात्रा की लिवर इंफेक्शन से मौत के बाद छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. स्टूडेंट्स डायरेक्टर ऑफिस के बाहर हंगामा कर रहे हैं. बीएमएचआरसी डायरेक्टर ने छात्रों से मिलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद छात्र भड़क गए. गुस्साए छात्रों ने अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठाए. छात्र धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.
September 23, 2025 16:15 IST ग्वालियर की शिविका सिंह बैस का मिसेज यूनिवर्स के लिए सलेक्शन ग्वालियर की मॉडल शिविका सिंह बैस का सलेक्शन मिसेज यूनिवर्स के लिए हुआ है. मिसेज इंडिया रहीं शिविका अब मिसेज यूनिवर्स 2025 के लिए सलेक्ट हुई हैं. फिलीपींस में एक अक्टूबर से मिसेज यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता होगी. 8 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में 120 देशों की मॉडल शामिल होंगी. शिविका का कहना है कि मिसेज यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में वह घरेलू हिंसा पर विचार रखेंगी. शिविका के मुताबिक, घरेलू हिंसा का शिकार महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी होते हैं. ग्वालियर चंबल से होने का उन्हें गर्व है. उनका कहना है कि कोई जगह छोटी नहीं होती, सोच बड़ी रखनी पड़ती है.
September 23, 2025 15:41 IST नकली पुलिस के निशाने पर बुजुर्ग जबलपुर में नकली पुलिस का गैंग बुजुर्गों को ठगी का शिकार बना रहा है. कैंट क्षेत्र में घर जा रही एक महिला को गैंग ने अपना निशाना बनाया. ठगों ने वृद्ध महिला के सोने के जेवर बदलकर उसे नकली जेवर थमा दिए. नकली पुलिस बनकर ठगी करने वाले आरोपी सीसीटीवी में कैद हुए. ठगों ने बुजुर्ग महिला को डराकर जेवर उतरवाए. गढ़ा क्षेत्र में भी ठगों ने इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया था. क्षेत्र में माहौल खराब होने की बात कहकर ठग बुजुर्गों से जेवर उतरवा लेते हैं. कैंट थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है.
September 23, 2025 15:29 IST खगोलीय घटना दर्ज की गई खगोल विज्ञान की दुनिया में सोमवार 23 सितंबर का दिन बेहद खास रहा. उज्जैन में गऊघाट स्थित ऐतिहासिक जंतर-मंतर वेधशाला में शरद संपात नाम की खगोलीय घटना दर्ज की गई. इस दौरान सूर्य की स्थिति ऐसी होती है कि धरती पर दिन और रात की अवधि लगभग बराबर हो जाती है.
September 23, 2025 15:12 IST भगवान राम के समय भी आयुर्वेद था: मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘कारुण्य’ कार्यक्रम में कहा कि आयुर्वेद जीवन के लिए वरदान है. यह प्रकृति से मिला वरदान है. निरोग रहने के लिए आयुर्वेद हमारे जीवन का आधार है. हम बदलते दौर में आयुर्वेद के भी नए एम्स खोल रहे हैं. कोई भी बीमारी हो, आयुर्वेद में हर बीमारी का उपचार उपलब्ध है. इसकी दवा हमें प्रकृति देती है. आयुर्वेद की दवाएं आपके आसपास ही मिलती है, पर हम समझ नहीं पाते हैं. भगवान राम के समय भी आयुर्वेद था. लक्ष्मण जी को शक्ति लगी, तो आयुर्वेदिक दवाई लाई गई. सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने स्वस्थ होने का राज भी बताया. उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के कारण ही मुझे आज तक कोई बीमारी नहीं हुई है. यह आयुर्वेद का ही चमत्कार है.
September 23, 2025 15:05 IST ‘कारुण्य’ कार्यक्रम और औषधि पौधों के लिए हेल्पलाइन का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आयुष जनस्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सभी 55 जिलों में प्रसार एवं कैंसर रोगियों के लिए ‘कारुण्य’ कार्यक्रम और औषधि पौधों के लिए हेल्पलाइन का शुभारंभ किया. सीएम यादव की मौजूदगी में आयुष विभाग और पर्यटन विभाग के बीच एमओयू का आदान-प्रदान हुआ. इस दौरान मध्य हर्बल पत्रिका का विमोचन किया गया. सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि यशस्वी पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज आयुर्वेद पूरे विश्व में फैल गया है. 24 देशों के साथ यह सफर शुरू हुआ था. आज 150 से ज्यादा देशों ने आयुर्वेद को अपनाया है. हमारे वेदों में भी उपचार के लिए मंत्र हैं. एलोपैथी में बीमार होने के बाद बीमारी का उपचार होता है जबकि आयुर्वेद हमें बीमार ही नहीं होने देता है.
September 23, 2025 15:01 IST ट्रेन में महिला ने काटी नस, अस्पताल में भर्ती ग्वालियर में एक महिला ने हाथ की नस काट ली. दिल्ली-मुंबई राजधानी ट्रेन की यह घटना है. महिला का नाम लक्ष्मी देवी है. वह B10 कोच में सवार थी. आगर स्टेशन के पास उसने ब्लेड से हाथ की नस काट ली. वह सास-ससुर के साथ सफर कर रही थी. RPF ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. महिला ने गुस्से में आकर नस काटने की बात कही.
September 23, 2025 14:52 IST भोपाल से जुड़ा है ईरानी गैंग का सरगना देशभर में लूट करने वाले ईरानी गैंग का सरगना भोपाल से जुड़ा है. अमन कॉलोनी, ईरानी डेरा, भोपाल का रहने वाला आबिद अली उर्फ राजू ईरानी लूट गैंग का मास्टरमाइंड निकला. वह पुलिस और CBI अधिकारी बनकर पूरे देश में लोगों को अपना शिकार बनाता था. सरगना राजू ईरानी पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के भी आरोप हैं. वह फर्जी पासपोर्ट से ईरान गया था. उसके विदेश भागने का इतिहास भी मिला है. राजू पर 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं. उसके खिलाफ साल 2006 में निशातपुरा थाने में पहला केस दर्ज हुआ था. महाराष्ट्र में उसके खिलाफ मकोका (MCOCA) के तहत भी केस दर्ज हुआ था. तीन राज्यों की पुलिस को दो साल से उसकी तलाश थी. कई बार महाराष्ट्र पुलिस भोपाल पहुंची लेकिन राजू हाथ नहीं आया. भोपाल पुलिस ने अमन कॉलोनी में 80 पुलिसकर्मियों के साथ छापा मारा था. ईरानी डेरा में पनाह देने वालों को पुलिस ने चेतावनी दी. पुलिस ने कहा कि बाहरी ईरानियों को शरण मत दो. डेरे में नागरिकता जांच को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. जानकारी मिली है कि कई परिवार बिना वैध दस्तावेज के रह रहे हैं. भोपाल का ईरानी डेरा देशभर में सक्रिय लुटेरों का सुरक्षित ठिकाना बन गया है.
September 23, 2025 14:48 IST पन्ना में पंजाब के मजदूर की मौत पन्ना जिले में स्थित जेके सीमेंट प्लांट में फिर से हादसा हुआ है. हादसे में पंजाब के एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर की मौत के बाद प्लांट में मातम छा गया. हजारों मजदूर प्लांट में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रबंधन उनसे बातचीत कर रहा है.
September 23, 2025 14:45 IST ग्वालियर में डॉक्टर से मारपीट ग्वालियर में डॉक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है. जयारोग्य अस्पताल में डॉ मोहित बामल के साथ मारपीट हुई है. घटना 21 सितंबर की रात 10 बजे की है. भर्ती मरीज के तीमारदारों ने डॉ बामल के साथ मारपीट की. डॉ मोहित से लिफ्ट रोकने पर बदसलूकी की गई. पीड़ित डॉक्टर ने कंपू थाने में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. आरोपियों के नाम आशीष, महेंद्र, उल्फत और ब्रजेश हैं. मारपीट की घटना CCTV में कैद हुई थी.
September 23, 2025 14:43 IST खंडवा कलेक्ट्रेट में धरने पर किसान खंडवा कलेक्ट्रेट में किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. किसानों ने सिर पर मुकुट पहना, साथ ही खराब सोयाबीन की माला पहनी. किसानों ने खाद की कालाबाजारी रोकने, फसलों का सर्वे कराने, बीमा राशि और समर्थन मूल्य पर खरीदी जैसे मुद्दों के निराकरण की मांग की. किसान बोले कि अगर सुनवाई नहीं हुई, तो गांव से आने वाला दूध शहर नहीं आने देंगे. काश्तकारों ने कपास किसान ऐप की खामियों को दूर करने की भी मांग की.