MP News Live 28 September 2025: जबलपुर की सड़कों पर समाजवादी पार्टी ने लगाए 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के पोस्टर...
Mp news, Mp Latest News, MP today news, MP hindi news, Bhopal latest khabar, MP News in Hindi, मध्य प्रदेश न्यूज, एमपी न्यूज, Latest Madhya Pradesh News, Madhya Pradesh Samachar, एमपी ताजा खबर, MP news today, एमपी समाचार, एमपी हिंदी न्यूज़, ताजा खबर, आज की मध्य प्रदेश न्यूज़, Bhopal News, Indore News, Madhya pradesh hindi news, एमपी समाचार, Madhya pradesh news, Mp news in hindi, Madhya pradesh news in hindi MP LIVE: जबलपुर की सड़कों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर चिपकाए गए. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर पोस्टर चिपकाकर पैरों से कुचला. शहर के मालवीय चौक इलाके में सड़कों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर चिपकाकर विरोध किया गया. सपा कार्यकर्ताओं ने भारत के पाकिस्तान से क्रिकेट मैच कराए जाने को लेकर BCCI के खिलाफ आक्रोश जताया. समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जबलपुर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे लोग सड़कों पर चिपकाए गए इन पोस्टरों को पैरों से कुचलें. समाजवादी पार्टी ने पहलगाम आतंकी घटना के बावजूद पाकिस्तान से भारत का मैच कराए जाने पर ऐतराज जताया. September 28, 2025 19:49 IST दुर्गावाहिनी भोपाल ने निकाली शौर्य शक्ति यात्रा दुर्गावाहिनी भोपाल ने आज शौर्य शक्ति यात्रा निकाली. शक्ति पूजन कार्यक्रम के बाद यह महिला शक्ति का शस्त्र पूजन कार्यक्रम था. दुर्गावाहिनी के प्रांत कार्यालय से शौर्य शक्ति यात्रा निकाली गई. राजधानी के छोला इलाके में वीर सावरकर चौक पर आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पू्र्व सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर शामिल हुईं.
September 28, 2025 19:30 IST पेड़ से टकराया बाइक सवार, मौत परवलिया सड़क क्षेत्र में एक बाइक सवार पेड़ से टकरा गया. हादसे में उसकी मौत हो गई. परवलिया सड़क थाना क्षेत्र के शाहपुर ग्राम में यह एक्सीडेंट हुआ. बताया जा रहा है कि बाइक काफी स्पीड में थी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतक की शिनाख्त करीम खान (50) के रूप में हुई है. वह सीहोर जिले के दोराहे का रहने वाला था.
September 28, 2025 19:21 IST मां जालपा की महिमा से सराबोर हुआ राजगढ़ मां जालपा की महिमा से राजगढ़ सराबोर हुआ. चुनरी यात्रा में सैलाब उमड़ पड़ा. जहां तक नजर जा रही थी, वहां तक मां की चुनरी नजर आ रही थी. मां जालपा को 1111 मीटर लंबी भव्य चुनरी भेंट की गई. हिंदू चेतना मंच और विश्व हिंदू परिषद के तत्वदान में चुनरी यात्रा निकाली गई. राजगढ़ में 15 वर्षों से चुनरी चढ़ाने की यह श्रद्धामयी परंपरा जारी है. यात्रा मार्ग पर कारपेट बिछाई गई ताकि भक्तों के पैर सुरक्षित रहें.
September 28, 2025 18:21 IST सागर पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार सागर के मालथौन थाना इलाके में लव जिहाद का विरोध करने पर प्रताड़ित करने का एक मामला सामने आया था. पुलिस ने इस केस में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया. पुलिस ने सना खान, रश्मि पटवा और अनीस खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था. मोहित पटवा नामक युवक ने दो वीडियो बनाकर किया सुसाइड कर लिया था. मोहित ने तीनों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे.
September 28, 2025 18:03 IST मां तुलजा भवानी को चढ़ाई गई 51 मीटर लंबी चुनरी आगर मालवा जिला मुख्यालय में मां तुलजा भवानी को 51 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई गई. भक्तों ने लगातार 19वें साल शोभायात्रा निकाल माता को विशेष चुनरी अर्पित की. पुरानी कृषि उपज मंडी से मंदिर तक चुनरी यात्रा निकाली गई. हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. आकर्षक झांकियां शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण बनीं. रास्ते भर सैकड़ों लड़कियों ने पारंपरिक वेषभूषा में गरबा खेला. जगह-जगह चुनरी यात्रा का भव्य स्वागत हुआ. तुलजा भवानी मंदिर में विशाल भंडारा आयोजित हुआ.
September 28, 2025 17:44 IST अच्छा है, इससे मेरी उम्र बढ़ रही है: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय धार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लॉयर्स चैंबर की चौथी-पांचवीं मंजिल का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ रहा है. कांग्रेस द्वारा उनका पुतला दहन करने को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि अच्छा है, इससे उनकी उम्र बढ़ रही है.
September 28, 2025 17:08 IST बजरंग दल ने घेरा कोलार थाना भोपाल में बजरंग दल के सैकड़ों समर्थकों ने कोलार थाना घेरा. गोरक्षकों से मारपीट का यह मामला है. स्थानीय लोगों ने गाय का इलाज करने गए बजरंग दल कार्यकर्ताओं और गोरक्षकों को पीटा था. दरअसल स्थानीय हिंदू परिवार के घर में ही बीमार गाय थी, गोरक्षक जिसका इलाज करने पहुंचे थे. परिवार ने गाय का इलाज नहीं करने दिया और गोरक्षकों के साथ मारपीट की. आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बजरंग दल के लोग शिकायत दर्ज कराने कोलार थाना पहुंचे. शिकायत दर्ज न किए जाने पर थाने का घेराव किया. पुलिस थाने पर अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई. अभी भी बड़ी संख्या में कोलार थाने के बाहर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद हैं. वे पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
September 28, 2025 16:53 IST स्कूल संचालकों को राहत, फिर खोला मान्यता आवेदन पोर्टल मध्य प्रदेश के निजी स्कूल संचालकों को बड़ी राहत मिली है. राज्य शिक्षा केंद्र ने स्कूल संचालकों के लिए मान्यता आवेदन पोर्टल फिर खोला. विलंब शुल्क से साथ स्कूल संचालक मान्यता के लिए आवेदन कर सकते हैं. पोर्टल बंद होने से 10 हजार स्कूलों की मान्यता समाप्त हो रही थी. इससे करीब तीन लाख छात्रों को दिक्कत हो सकती थी. संचालक मंच ने सरकार का आभार व्यक्त किया.
September 28, 2025 16:32 IST जबलपुर की सड़कों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर जबलपुर की सड़कों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर चिपकाए गए. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर पोस्टर चिपकाकर पैरों से कुचला. शहर के मालवीय चौक इलाके में सड़कों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर चिपकाकर विरोध किया गया. पाकिस्तान से मैच कराए जाने को लेकर BCCI के खिलाफ भी आक्रोश जताया. समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जबलपुर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे लोग सड़कों पर चिपकाए गए इन पोस्टरों को पैरों से कुचलें. पहलगाम आतंकी घटना के बावजूद पाकिस्तान से भारत का मैच कराए जाने पर सपा ने ऐतराज जताया.
September 28, 2025 15:52 IST भोपाल जिला कोर्ट में लव जिहाद का मामला भोपाल जिला कोर्ट में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है. आरोपी वकील असलम अली के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. असलम अली ने एक अन्य वकील की पक्षकार हिंदू युवती को अकेला पाकर छेड़छाड़ की. आरोप है कि वकील ने अश्लील हरकतें कीं और बुरी नीयत से हाथ लगाया. वह युवती को गरबा में ले जाने के लिए दबाव बना रहा था. युवती के विरोध करने पर वकील इकट्ठा हुए, तो आरोपी असलम भाग निकला. वकील पीड़िता को लेकर एमपी नगर थाने पहुंचे. शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हुआ.
September 28, 2025 15:10 IST परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा की जमानत याचिका जबलपुर हाईकोर्ट ने शनिवार को खारिज कर दी. जस्टिस प्रमोद अग्रवाल की कोर्ट में इस पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने कहा कि आरोप गंभीर हैं, ऐसे में जमानत नहीं दी जा सकती. इससे पहले 30 जुलाई को हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने 26 पन्नों का फैसला सुरक्षित रखा था. सौरभ के वकील ने दलील दी कि अब तक जब्त हुई संपत्ति सौरभ की नहीं है, लेकिन ईडी के वकील ने बताया कि सौरभ ने ही अवैध संपत्ति अर्जित कर रिश्तेदारों और दोस्तों के नाम की. ईडी के अनुसार, उसके लॉकर से 2 करोड़ रुपए के जेवरात भी बरामद हुए हैं.
September 28, 2025 14:52 IST उज्जैन हादसे में शहीद थाना प्रभारी के घर पहुंचे CM, 1 करोड़ का चेक दिया शिप्रा नदी के पुल से गिरी कार हादसे में मौत का शिकार हुए उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा के घर रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और सहायता स्वरूप 1 करोड़ का चेक सौंपा. इसी हादसे में जान गंवाने वाले एसआई मदनलाल निनामा और आरक्षक आरती पाल के परिवारों को भी सरकार द्वारा 1-1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी.
September 28, 2025 14:08 IST उज्जैन: शिप्रा नदी में युवक-युवती की लाश मिली, राजस्थान के दोनों! जिले से 50 किलोमीटर दूर महिदपुर तहसील में शिप्रा नदी में रविवार को युवक और युवती की लाश तैरती हुई मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाया. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक-युवती राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रहने वाले थे. युवती को लेकर युवक भागा था और वहां गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी. बताया जा रहा कि तीन दिन पहले दोनों ने मोटरसाइकिल पुल पर खड़ी कर नदी में कूदकर जान दी थी.
September 28, 2025 13:42 IST जनता से अभद्रता बर्दाश्त नहीं, मऊगंज में तहसीलदार निलंबित रीवा के नजदीक मऊगंज जिले में जनता से अभद्र व्यवहार करने वाले तहसीलदार वीरेंद्र पटेल को निलंबित कर दिया गया है. रीवा कमिश्नर ने इस संबंध में आदेश जारी किए. दरअसल तहसीलदार का गालीगलौज करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. सरकार ने इस कदम से साफ संदेश दिया कि जनता से दुर्व्यवहार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मोहन सरकार की इस सख्त कार्रवाई से प्रशासनिक अमले को भी चेतावनी मिली है कि जनता के साथ आचरण में अनुशासन और संवेदनशीलता बनाए रखना जरूरी है.
September 28, 2025 12:51 IST कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवार संग किए मां विजयासन देवी के दर्शन सीहोर में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को अपने परिवार सहित कुलदेवी मां विजयासन देवी के सलकनपुर स्थित मंदिर पहुंचे. इस दौरान उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय सिंह, कुणाल सिंह और दोनों पुत्रवधुएं भी मौजूद रहीं. शिवराज सिंह चौहान ने गर्भगृह में बैठकर विधि-विधान से मां विजयासन देवी की पूजा-अर्चना की और देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की.
September 28, 2025 12:36 IST नवरात्रि पर सीएम मोहन यादव का तोहफा! किसानों को भावांतर की सौगात, स्वदेशी पर ज़ोर Bhopal News: सीएम डॉ. मोहन यादव ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनने के बाद प्रदेशवासियों को नवरात्रि और दशहरा की बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी अपनाना ज़रूरी है. किसानों के लिए भावांतर योजना लागू की गई है, जिसमें सोयाबीन पर मिलने वाला भावांतर सरकार द्वारा पूरा किया जाएगा. एमएसपी पर फसल बिकना सरकार का लक्ष्य है.
September 28, 2025 12:21 IST बिहार चुनाव में MP की एंट्री! मोहन यादव से शिवराज तक संभालेंगे प्रचार की कमान Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता जोर-शोर से प्रचार में जुट गए हैं. जल्द ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रचार कार्यक्रमों की घोषणा होगी. बीजेपी संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के साथ-साथ कई मंत्रियों ने भी बिहार में मोर्चा संभाल लिया है. कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, विश्वास सारंग और पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया को पार्टी ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं. इसके अलावा, सांसद वी.डी. शर्मा, अनिल फिरोजिया और पूर्व सांसद के.पी. यादव भी बिहार में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे. ये नेता बिहार की जनता के बीच जाकर बीजेपी की नीतियों और उपलब्धियों को उजागर करेंगे. मध्यप्रदेश के इन दिग्गज नेताओं की सक्रिय भागीदारी से बीजेपी बिहार में अपनी स्थिति मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है. पार्टी का लक्ष्य है कि इन नेताओं के अनुभव और प्रभाव का उपयोग कर बिहार में अधिक से अधिक सीटें हासिल की जाएँ.
September 28, 2025 12:05 IST महाकाल से जीत का आशीर्वाद! भारत की फाइनल जीत के लिए उज्जैन में खिलाड़ियों की तस्वीर रखकर हुई पूजा उज्जैन आज भारत और पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला है और भारत की जीत केलिए महाकाल मंदिर सिद्धिविनायक मंदिर में खिलाड़ियों के फोटो रखकर पुजन किया गया है.
September 28, 2025 11:23 IST पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र नीर प्रजापति के मारपीट और गाली गलोच वाले वायरल वीडियो का मामला
September 28, 2025 11:06 IST बांकुर नदी पुल पर भीषण हादसा: रेलिंग तोड़कर गिरी कार, क्रेन से युवक को स्टेयरिंग से निकाला गया बाहर सनावद के पास बांकुर नदी पुल पर एक कार रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई. कार में सवार चार युवक फंसे थे, जिन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया. एक युवक को क्रेन की मदद से स्टेयरिंग से बाहर निकाला गया. गनीमत रही कि कार नदी के पानी में नहीं गिरी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.