MP News Live 29 September: बिजली विभाग के JE से बोले जीतू पटवारी- अभी लाइट चालू करो, वरना मैं ऊपर चढ़कर सबक...

MP LIVE: शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया में बिजली कनेक्शन काटने और भारी भरकम बिजली के बिल आने की शिकायत को लेकर महिलाओं ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का काफिला रोक दिया. उन्होंने महिलाओं की बात सुन फोन पर बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर राहुल गौतम को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि वार्ड 17 और 18 की लाइट काट दी है, तो जेई ने बताया कि राशि बकाया होने से बिजली काटी गई है. September 29, 2025 21:14 IST कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पहुंचे शाजापुर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी शाजापुर पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. जीतू पटवारी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के मंत्री बदजुबानी कर रहे हैं और मां-बेटियों का अपमान कर रहे हैं. यही बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा है. इंदौर के शीतला माता बाजार मंदिर विवाद को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में प्रशासन बीजेपी का नौकर बन गया. जो बीजेपी के नौकर बनेंगे, वे तीन साल बाद अपना हिसाब खुद कर लें. वहां के कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी, थानेदार लिख लें कि अगर संविधान की भावना के खिलाफ काम किया, तो तीन साल में आपको अपनी सीआर लिखनी है. अभी तक लखन गौड़ के बेटे को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. प्रशासन इस मामले में चुप है.
September 29, 2025 20:33 IST इंदौर में महिला के साथ अश्लील हरकत खानपान के लिए मशहूर इंदौर के सराफा चौपाटी बाजार में एक हिंदू महिला के साथ अश्लील हरकत की गई. महिला को पीछे से बैड टच कर रहे मुस्लिम युवक का दुकानदार ने वीडियो बनाया. लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की. उसके खिलाफ सराफा थाने में FIR दर्ज की गई है.
September 29, 2025 19:55 IST IHM भोपाल का जागरूकता अभियान भोपाल होटल प्रबंधन संस्थान स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत एक स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान का आयोजन करने जा रहा है, जो 1 अक्टूबर को भोपाल रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा. इस अभियान का उद्देश्य समाज में स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को जागृत करना है. कार्यक्रम में संस्थान के लगभग 250 छात्र और शिक्षक भाग लेंगे.
September 29, 2025 19:31 IST विजयादशमी पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम मध्य प्रदेश में विजयादशमी पर्व पर प्रशासन की ओर से सभी जिलों में शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इन कार्यक्रमों में प्रदेश के सभी मंत्री और खुद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पूजन करेंगे. 2 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे एक साथ सभी जिला मुख्यालयों पर होने वाले इस कार्यक्रम में विधायक और सांसद भी अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित होंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में तैयारी करने को लेकर आदेश जारी किए.
September 29, 2025 18:59 IST इंदौर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप की कोशिश इंदौर में 12 साल की एक लड़की से गैंगरेप की कोशिश का मामला सामने आया है. इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की यह घटना है. पीड़िता गरबा खेलकर घर जा रही थी. चार नाबालिग लड़कों ने रेप की कोशिश की. पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. पीड़िता ने बताया कि उसका मुंह और पैर दबाकर बंधक बनाया. पंचायत भवन में रेप का प्रयास किया. उसके शोर मचाने पर आरोपी भाग खड़े हुए. पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया.
September 29, 2025 18:15 IST CM मोहन यादव ने जताया शोक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के निवास गोटेगांव पहुंचे. सीएम ने मंत्री प्रह्लाद पटेल की माता यशोदा पटेल के निधन पर शोक जताया. आज सुबह उनका निधन हुआ. वह 88 वर्ष की थीं. गोटेगांव स्थित मुक्तिधाम में यशोदा पटेल का अंतिम संस्कार किया गया.
September 29, 2025 15:09 IST Gwalior: पार्किंग स्टाफ और अटेंडर के बीच मारपीट, मारपीट के दौरान मचा हंगामा ग्वालियर के मुरार स्थित जिला अस्पताल में मारपीट का मामला सामने आया है. ये मारपीट पार्किंग स्टाफ और अटेंडर के बीच हुई. वहीं, गर्भवती महिला के परिजनों ने भी पार्किंग कर्मचारी को पीटा. इसके बाद पार्किंग स्टॉफ ने अटेंडर को पीटा. इस घटना से हंगामा मच गया. मौके पर मुरार पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया. वहीं, पार्किंग कर्मी की रिपोर्ट पर अटेंडर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
September 29, 2025 14:50 IST दो दिवसीय मैराथन बैठक का आयोजन मध्य प्रदेश के प्रशानिक और पुलिस विभाग के अधिकारियों की पाठशाला लगेगी. कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय मैराथन बैठक आयोजित की जाएगी. 7-8 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहली फिजिकल कांफ्रेंस होगी. इस पाठशाला में सभी कलेक्टर, कमिश्नर, एसपी, आईजी और डीआईजी शामिल होंगे. दो दिन की कांफ्रेंस के बाद सालभर का रोड मैप तय होगा. मुख्य सचिव अनुराग जैन सत्रों की मॉनिटरिंग करेंगे. नगरीय निकाय कमिश्नर और जिला पंचायत सीईओ भी शामिल होंगे. समन्वय बढ़ाने के लिए ग्रुप डिस्कशन होंगे. इसके अलावा आईएएस और पुलिस अधिकारियों का संयुक्त सत्र भी रखा गया. कृषि, नगरीय प्रशासन, कानून-व्यवस्था, गुड गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और उद्योग, आदिवासी और ग्रामीण विकास जैसे आठ बड़े मुद्दों पर सत्र होंगे।
September 29, 2025 14:27 IST MP के सिवनी दोहरी हत्या का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार एमपी के सिवनी के धनौरा थाना क्षेत्र के गनेरी गांव में मां-बेटे की सनसनीखेज दोहरी हत्या का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर पर्दाफाश किया है. पुलिस ने जांच करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो नाबालिगों को अभिरक्षा में लिया गया है. पुलिस के अनुसार, आरोपीगण चोरी की नीयत से घर में छिपे हुए थे. आहट पाकर प्रागो बाई ने शोर मचाया, जिसके बाद आरोपियों ने उसका गला दबा दिया. चीख सुनकर बाहर आए पुत्र निरंजन को भी आरोपियों ने पकड़कर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी घर से नगदी और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए थे. गिरफ्तार आरोपियों में कपिल कौरेती, मंजीत परते और रिंकू मरकाम और दो अपचारी बालक शामिल हैं. पुलिस ने उनके कब्जे से 30,900 नगद, सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल और बाइक सहित कुल 4.77 लाख का मशरूका बरामद की है.

September 29, 2025 14:23 IST ग्वालियर- जमीन को लेकर विवाद के चलते दबंगों ने दलितों को पीटा, दर्जन पर केस दर्ज एमपी के ग्वालियर में जमीन को लेकर विवाद हो गया. 2 बीघा जमीन के पीछे चल रहे विवाद के चलते दबंगों ने दलितों को पीटा है. इस घटना में दलित समाज के 6 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को मुरार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना हस्तिनापुर थाना के दयेली गांव की है. पुलिस ने हमला करने वाले एक दर्जन दबंगों पर केस दर्ज किया है.

September 29, 2025 11:47 IST बैतूल के एकलव्य विद्यालय छात्रावास में हादसा, सीढ़ियों से गिरकर 7वीं के छात्र की मौत बैतूल: छात्रावास की सीढ़ियों से गिरने से छात्र की मौत हो गई. छात्र को बीती रात भोपाल एम्स रैफर किया गया था. सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से हुई मौत. एकलव्य आवासीय विद्यालय की 7वीं कक्षा में साहित्य परते पढ़ता था. रविवार शाम खेलते समय दूसरी मंजिल की सीढ़ियों से नीचे गिरा था. फिलहाल, घटना की जांच जारी है. यह घटना भैंसदेही ब्लॉक के एकलव्य आदिवासी बालक छात्रावास की है.
September 29, 2025 11:04 IST कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल की मां का निधन, CM मोहन यादव ने व्यक्त किया शोक भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की माताजी का लंबे समय से बीमारी के चलते निधन हो गया. उनके निधन से पूरे परिवार और समर्थकों में शोक की लहर है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की माताजी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
September 29, 2025 10:34 IST बुरहानपुर: सुख-समृद्धि के लिए निकाली गई भव्य चुनरी यात्रा क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति के लिए भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई. इस अवसर पर रोबोटिक नरकासुर, गजराज, श्रीकृष्ण और महाकाल की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. देवीभक्त गजेंद्र पाटिल के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लगभग 24 किलोमीटर की पैदल यात्रा की. मां इच्छादेवी को 151 मीटर लंबी चुनरी अर्पित कर सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की गई. इस धार्मिक आयोजन में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी शामिल हुए.
September 29, 2025 10:30 IST इंदौर: कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय पहुंचे CM डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में पहुंचे. उनके प्रयासों से इंदौर जू को आठ नए एग्ज़ॉटिक एनिमल प्राप्त हुए हैं. इनमें शिमोगा जू से आए बायसन (जंगली भैंस) और शुतुरमुर्ग का जोड़ा शामिल है. इंदौर जू अब जिराफ प्राप्त करने की पात्रता भी हासिल कर चुका है. अधिकारियों ने बताया कि इससे प्राणी संग्रहालय में आने वाले दर्शकों को और भी दुर्लभ प्रजातियां देखने को मिलेंगी.

September 29, 2025 10:27 IST रतलाम: लोहे के पोल में उतरा करंट, 5 साल के मासूम की मौत अर्जुन नगर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया. गरबा पांडाल की सजावट के लिए लगाए गए लोहे के पोल में करंट दौड़ने से 5 साल के मासूम की मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया. सूचना मिलने पर स्टेशन रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. इस हादसे से क्षेत्र में मातम का माहौल है और लोगों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।
September 29, 2025 10:00 IST “सिर्फ बयानों से नहीं, वैचारिक संघर्ष से बनेगी सरकार”: अरुण यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे अरुण यादव ने ट्वीट कर अपनी ही पार्टी कार्यकर्ताओं को वैचारिक संघर्ष के लिए प्रेरित किया. उन्होंने लिखा कि आज के समय में केवल भाषणों और बयानों से जहरीली विचारधाराओं से लड़ पाना संभव नहीं है. सभी को साथ लेकर, समन्वय और एकजुटता के साथ कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाना होगा, तभी प्रदेश में सरकार बनाने का सपना साकार हो सकेगा.
September 29, 2025 09:29 IST जबलपुर: फ्लाईओवर पर बाइक स्टंट कर रील बनाई, पुलिस ने सिखाया सबक फ्लाईओवर पर बाइक स्टंट करना एक युवक को महंगा पड़ गया. बिना नंबर की बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना युवक को भारी पड़ गया. मामला सामने आने के बाद रांझी पुलिस ने स्टंटबाज को पकड़ लिया. युवक की पहचान रांझी निवासी ऋतिक जैन के रूप में हुई है. पुलिस के सामने वह कान पकड़कर माफी मांगते और गिड़गिड़ाते नजर आया. पुलिस ने बाइक जप्त कर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की है.
September 29, 2025 08:59 IST सिवनी: नवरात्रि पंडाल में घुसा बेकाबू पिकअप, 10 लोग घायल जिले के डूंडा सिवनी थाना क्षेत्र के बेलगांव में नवरात्रि उत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया. रविवार रात एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्गा पंडाल में जा घुसा, जिससे अफरा-तफरी मच गई. हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल सिवनी पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप को जब्त कर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया.
September 29, 2025 08:12 IST प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सुबह 11 बजे पहुंचेंगे हरदा प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सुबह 11 बजे हरदा जिले के चारुवा आएंगे. आरटीई के तहत निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति राशि 498 करोड़ रुपये ऑनलाइन जमा करेंगे. खिरकिया में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आरटीई एक्ट के तहत फीस प्रतिपूर्ति वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित. मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री डीडी उइके,प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग रहेंगे मौजूद. मुख्यमंत्री जिले के ग्राम बावडीया में बीजेपी के पूर्व प्रदेश कार्यालय मंत्री राजेंद्र सिंह के निवास स्थान पर भी जाकर उनके पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे.
September 29, 2025 07:29 IST राजधानी में आज 33 कॉलोनियों में 5 घंटे तक पावर शटडाउन संधारण कार्य के चलते एक से 5 घंटे तक बिजली कटौती.सुबह 6 से 7 बजे तक भीम नगर, ओम नगर, वल्लभनगर, बिरला मंदिर इलाके में कटौती.सुबह 10 से 2 बजे तकः विंध्य कोठी, माली खेड़ी, शबरी नगर, धर्म कांटा पिपलिया बाज खान, विजय नगर, पटेल नगर शुक्ला फार्म हाउस के आसपास, विजय मार्केट, बिहारी बस्ती, भनपुर ब्रिज के आसपास, एमराल्ड कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पावर कट.सुबह 10 से 3 बजे तक राजीव गांधी कॉलेज, प्रियदर्शनी, मैंगो ईडन गार्डन, शिवालय, गिरधर परिसर, मैंगो वैली, विधान एलीना, मंगेश हाइट, विनीत कुंज बी सेक्टर, पार्क सेरेना कॉलोनी, कस्टम कॉलोनी में पावर कटऑफ.