MP News Live 3 October: तहसीलदार के बर्ताव से नाराज कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार, बोले- छोटी मानसिकता

MP LIVE: ग्वालियर कलेक्ट्रेट में तहसीलदार के बर्ताव से नाराज कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने इस घटना को अफसरों की छोटी मानसिकता बताया. दरअसल शुक्रवार को आयोजित समीक्षा बैठक से पहले बवाल मच गया. कांग्रेस MLA सतीश सिकरवार बैठक में शामिल होने के लिए आए थे. इस दौरान कलेक्ट्रेट के बाहर मौजूद तहसीलदार कुलदीप दुबे ने कांग्रेस विधायक को आगे के गेट से जाने के लिए कह दिया. इस बात को लेकर कांग्रेस MLA नाराज हो गए और उसके बाद वह बैठक में जाने की बजाए अपनी कार में बैठकर घर रवाना हो गए. October 3, 2025 22:21 IST इंदौर में लव जिहाद : सचिन बनकर मिला युवती से, शादी का झांसा दिया इंदौर. शहर के विजय नगर थाने में लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. भोपाल के शाद सिद्दीकी नाम के युवक ने अपनी पहचान छिपाकर एक 26 वर्षीय युवती को प्रेमजाल में फंसाया. आरोपी ने खुद को सचिन बताकर पहले युवती से दोस्ती की, और फिर उसे शादी का झांसा दिया और नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया था. युवती ने विजय नगर पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, आरोपी शाद सिद्दीकी युवती को इंदौर लेकर आया. यहां धोखे से उसे नशीला पदार्थ खिलाया और इस दौरान युवती की बेहोशी का फायदा उठाकर उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए. युवती को जब आरोपी की असली पहचान और इरादे पता चले, तो उसके होश उड़ गए. इतना ही नहीं, शाद सिद्दीकी लगातार युवती पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहा था. जब युवती ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसके साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. युवती की शिकायत पर विजय नगर थाना पुलिस ने आरोपी शाद सिद्दीकी के खिलाफ रेप और मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और जातिसूचक शब्द बोलने की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. आरोपी घटना के बाद से ही फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की विशेष टीमें जुट गई हैं. विजय नगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने कहा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
October 3, 2025 22:15 IST सिवनी में मस्जिद और मदरसा निर्माण को लेकर विवाद सिवनी के बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकलाह ग्राम पंचायत में मस्जिद और मदरसा निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य हेतु ग्राम पंचायत सरपंच ने बिना ग्राम सभा और ग्रामीणों की सहमति के अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया. इसके विरोध में पंचों ने सरपंच, उपसरपंच और सचिव के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. और ग्रामीण सिवनी एसडीएम कार्यालय पहुंचे और मस्जिद व मदरसा निर्माण कार्य को तत्काल रोकने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि हिन्दू बाहुल्य क्षेत्र में इस मस्जिद और मदरसे का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसको लेकर उनको आपत्ति है. इस लिए ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप कर निर्माण कार्य रोकने की मांग की है.
October 3, 2025 20:02 IST कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कफ सीरप पर राज्य सरकार को घेरा मध्य प्रदेश में कफ सीरप पर बवाल जारी है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हम अगर सच का सामना नहीं करेंगे, तो सुधार और इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कैसे करेंगे. बच्चों की मौत को लेकर जीतू पटवारी ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कोरेक्स के कारण 11 बच्चों की मौत हुई है. पांच अलग-अलग जगहों पर बच्चों की मौत होना प्रशासन और सरकार को आईना दिखा रहा है. रीवा में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं कि ये मौतें कोरेक्स के कारण नहीं हो रही हैं. इतना पाखंड, इतना झूठ, अगर हम बच्चों की मौत के बाद भी सच का सामना नहीं करेंगे, तो फिर सुधार कैसे करेंगे.
October 3, 2025 19:43 IST देवास में चल समारोह में विवाद देवास में नगर निगम के सामने एक चल समारोह में विवाद हो गया. विवाद में चार लोग घायल हुए हैं. उनके सिरों में चोट आई है. माता के चल समारोह के दौरान मूर्ति आगे पीछे निकालने को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान लाठी-डंडों और तलवार से हमला हुआ, जिसमें चार लोग घायल हो गए. घायलों के नाम लोकेश जैन, आकाश ठाकुर, अभिषेक राठौर और शुभम बालोद हैं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर के अनुसार, घायलों के सिर में चोटें आई हैं. उन्हें टांके लगाए गए हैं.
October 3, 2025 19:30 IST बांधवगढ़ में बाघ का दीदार शुरू बांधवगढ़ में पर्यटन शुरू होते ही बाघ दर्शन के शानदार वीडियो आना शुरू हो गए हैं. सैलानियों द्वारा पहले ही दिन बाघ का शानदार वीडियो रिकॉर्ड किया गया, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है. वीडियो धमोखर बफर का बताया जा रहा है, जिसमें जमहोल नामक बाघ के होने का दावा किया गया है.
October 3, 2025 19:15 IST 5 से 9 अक्टूबर तक श्रीकृष्ण गुरुकुल शिक्षा यात्रा श्रीकृष्ण गुरुकुल शिक्षा यात्रा की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी. यह यात्रा मथुरा से शुरू होगी और उज्जैन में समाप्त होगी. भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा यात्रा के मार्ग पर यह धार्मिक यात्रा 5 से 9 अक्टूबर तक निकाली जाएगी.
October 3, 2025 18:30 IST नदी में गिरा ट्रैक्टर, तीन की मौत और 9 घायल उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के इंगोरिया में एक ट्रैक्टर नदी में गिर गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हैं. हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बड़नगर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
October 3, 2025 18:09 IST BJP नेता और कार्यकर्ता अनुशासन से काम करते हैं: बीजेपी प्रवक्ता अजय सिंह यादव केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के बीच गुटबाजी के सवाल पर बीजेपी प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता पार्टी संगठन और अनुशासन के अनुसार ही काम करते हैं. यहां नेता केवल प्रयास करते हैं कि किसी भी तरह से जनता को सरकार की नीतियों से गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ मिल सके. गुटबाजी, खेमेबाजी, पट्ठाबाद, कांग्रेस पार्टी की बीमारियां हैं, भारतीय जनता पार्टी में इस तरह का कभी कोई प्रचलन नहीं होता है.
October 3, 2025 17:34 IST रतलाम में नाबालिग ने की आत्महत्या रतलाम में 14 साल के लड़के ने फांसी लगाकर जान दे दी. वह परवलिया के बांछड़ा डेरे पर गया था. इस मामले में 6 लोगों पर ब्लैकमेलिंग के आरोप हैं. उनके द्वारा मृतक के साथ मारपीट कर नग्न वीडियो बनाने का भी आरोप है. मृतक के परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. रिंगनोद थाना पुलिस जांच में जुटी.
October 3, 2025 16:56 IST तीन बाघों की मौत क्या बोले कान्हा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर? मंडला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व में एक ही दिन में तीन बाघों की मौत हो गई. कान्हा प्रबंधन की अब इस मामले में प्रतिक्रिया आई है. डिप्टी डायरेक्टर पुनीत गोयल ने कहा कि ये दो अलग-अलग घटनाएं हैं. मुक्की जोन में वयस्क नर बाघों की आपसी लड़ाई हुई. बाघ बालाघाट मेल T-88 और T- 125 पट्टे वाले बाघ की लड़ाई हुई. लड़ाई में बालाघाट मेल T-88 की मौत हो गई. वहीं कान्हा जोन में सुनैना बाघिन के दो शावकों को नर बाघ ने मार दिया. अधिकारियों के मुताबिक यह ‘सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट’ का उदाहरण है.
October 3, 2025 16:23 IST खंडवा हादसा: पीड़ित परिवारों से मिलने पाडला फाटा गांव पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी खंडवा हादसे में 11 लोगों की मौत हुई थी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मृतकों के गांव पाडला फाटा पहुंचे. उन्होंने मृतकों के परिवार से मुलाकात की. जीतू पटवारी ने मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रुपये की राहत राशि देने की मांग की. उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. उन्होंने राज्य सरकार को लेकर कहा कि यह अच्छी बात है कि इस बार सरकार काफी संवेदनशील लग रही है. खुद मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार से मिलने आ रहे हैं. हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रुपये की राहत राशि दी जाए.
October 3, 2025 16:00 IST बैतूल में नदी किनारे नहा रहीं तीन लड़कियां डूबीं बैतूल में नदी किनारे नहा रहीं तीन लड़कियां डूबीं. दो लड़कियों को बचा लिया गया है और एक लड़की नदी में डूब गई. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. लापता लड़की की तलाश जारी है. दो लड़कियों को एक दिव्यांग युवक ने बचाया. पुलिस युवक का नाम बहादुरी पुरस्कार के लिए नामित करेगी. मुलताई थानाक्षेत्र के सोनोली गांव की यह घटना है.
October 3, 2025 15:37 IST स्वास्थ्य मंत्री के पोस्टर को पिलाई कफ सीरप कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में कफ सीरप से हुई बच्चों की मौत पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते प्रदेश के अस्पताल यमदूतों का घर बन चुके हैं. कांग्रेस नेता अभिनव बरोलिया ने पूछा कि स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने किस आधार पर कफ सीरप कंपनी को क्लीन चिट दे दी. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के पोस्टर को कफ सीरप पिलाई.
October 3, 2025 15:07 IST रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा इंदौर में आर्थिक अपराध शाखा (इकोनॉमिक ऑफेंस विंग) ने नगर निगम के जोन 19 में छापा मारा. सहायक राजस्व अधिकारी (एआरओ) पुनीत अग्रवाल और बिल कलेक्टर रोहित साबले को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा. कबाड़ी संतोष सिलावट से 40 हजार रुपये की घूस लेते हुए पकड़ा गया. गोदाम सील करके रिश्वत मांगी थी. फिलहाल जोन 19 में कार्रवाई चल रही है.
October 3, 2025 14:58 IST बारिश से तैयार फसलों का नुकसान हरदा जिले में अक्टूबर माह में भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. जिले के कई हिस्सों में आज सुबह से तेज बारिश हो रही है. किसान खेतों में खड़ी सोयाबीन और मक्का की फसल के बड़े नुकसान की संभावना जता रहे हैं. जिले में किसानों के खेतों में फसलें पककर कटाई के लिए तैयार हैं. जनपद में एक लाख हेक्टेयर में सोयाबीन और 56 हजार हेक्टेयर में मक्का बोई गई है.
October 3, 2025 14:39 IST छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत मामले में विभाग को जांच रिपोर्ट का इंतजार छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत पर एमपी खाद एवं औषधि विभाग की संयुक्त नियंत्रक टीना यादव ने कहा कि इस पूरे मामले में नियम अनुसार सैंपल लिए गए हैं. सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर मौत की वजह क्या रही है. मध्य प्रदेश भर में सीरप बैन करने के सवाल पर कहा कि फिलहाल यह निर्णय नहीं लिया गया है कि उसे पूरे मध्य प्रदेश में बैन किया जाए. जब रिपोर्ट आ जाएगी, उसके बाद ही इसपर निर्णय लिया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि मामला बेहद संवेदनशील है. हमारा विभाग जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है.
October 3, 2025 14:05 IST जबलपुर में लव जिहाद वाली झांकी पर बवाल जबलपुर के अधारताल में बनी लव जिहाद वाली झांकी पर बवाल हो गया है. अमाल चिश्ती उर्फ अरबाज नामक युवक ने सोशल मीडिया पर झांकी को लेकर अभद्र टिप्पणी की. कमेंट में गालियों के साथ झांकी को विवाद का कारण बताया. उसकी टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. झांकी आयोजकों ने विरोध जताया. समिति ने अधारताल थाना पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
October 3, 2025 13:34 IST आज मुरैना में लगेगा बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अब से कुछ देर में मुरैना आने वाले हैं. दोपहर दो बजे का समय तय है. बागेश्वार बाबा जिले की जौरा कृषि उपज मंडी प्रांगण में आएंगे. कृषि उपज मंडी में वह एक घंटे के लिए दिव्य दरबार लगाएंगे. भारी भीड़ मंडी प्रांगड़ में पहुंच चुकी है. दिव्य दरबार के बाद वह मनकामेश्वर महादेव मंदिर भी जाएंगे.
October 3, 2025 13:31 IST छिंदवाड़ा घटना को कांग्रेस राजनीतिक दृष्टि से देख रही है: भाजपा प्रवक्ता अजय धबले छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत पर भाजपा प्रवक्ता अजय धबले ने कहा कि छिंदवाड़ा में किडनी की बीमारी से ग्रस्त कुछ बच्चों की दुखद मृत्यु का समाचार सामने आया है. घटना हृदय विदारक है. जिला प्रशासन ने तत्काल घटना का संज्ञान लेकर मेडिकल विभाग की बैठकर बुलाकर उसके कारण क्या हो सकते हैं, उसपर तत्काल कार्रवाई की. दो कफ सीरप थे, जिनको प्रिसक्राइब किया था, उन कफ सीरप की वजह से संक्रमण फैला था और उन सैंपल्स को भेजा गया था. जिला प्रशासन ने तत्काल ग्रसित बच्चों को नागपुर भर्ती करवाया था. हमने सार्थक प्रयास भी शुरू किए. मुख्यमंत्री ने भी इस घटना पर जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं. दूसरा विषय यह है कि कांग्रेस इसको राजनीतिक दृष्टि से देख रही है जबकि यह काफी संवेदनशील विषय है. कांग्रेस से हम आग्रह करते हैं कि मध्य प्रदेश में डॉक्टर मोहन यादव की सरकार और छिंदवाड़ा का जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ बच्चों की गंभीर बीमारी के लिए प्रयासरत है. जिन दो डॉक्टरों ने यह दवाई प्रिसक्राइब की थी, उनके ऊपर भी नियमानुसार कार्रवाई करने की सरकार की मंशा है. मूल रूप से यह विषय जनता के साथ खड़े होने का है जबकि कांग्रेस इसपर ओछी राजनीति कर रही है.
October 3, 2025 12:47 IST रतलाम में नहीं जला दशानन का पुतला, भड़क उठी कांग्रेस रतलाम में दशानन का पुतला नहीं जलाने पर कांग्रेस भड़क उठी. कांग्रेस ने नगर निगम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और इसकी जांच की मांग की. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया. उन्होंने महापौर प्रहृलाद पटेल से इस्तीफे की मांग की. रावण दहन कार्यक्रम को लेकर शहरवासियों में भी भारी नाराजगी देखी गई. बीती रात नागरिक नगर निगम को जमकर कोसते नजर आए थे. अध्यक्ष शहर कांग्रेस रतलाम, शांतिलाल वर्मा ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की.