MP News Live 30 September: भोपाल में 'आई लव राम' मुहिम पर होगा दशहरा, बैनर-पोस्टर से सजेगा शहर
Last Updated: September 30, 2025, 22:07 IST MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
MP LIVE MP LIVE: इस साल दशहरा 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा. जगह-जगह रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. रावण परिवार के पुतले बनाए जा रहे हैं. कई जगहों पर इन्हें मैदानों में लगा भी दिया गया है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का दशहरा इस बार कुछ खास होने वाला है. दरअसल भोपाल में ‘आई लव राम’ मुहिम पर दशहरा मनाने की तैयारी है, यानी ‘आई लव राम’ से विजयादशमी की शुरुआत होगी.
September 30, 2025 22:07 IST बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गरबा पंडालों में ‘फूहड़ता’ पर जताई चिंता नवरात्रि के अवसर पर गरबा और डांडिया के बढ़ते चलन के बीच बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर युवा संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इन आयोजनों में अशोभनीय पोशाकों और फूहड़ता को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है. बागेश्वर बाबा ने कहा कि गरबा और डांडिया भारतीय परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं लेकिन कम कपड़े पहनकर गलत दृष्टिकोण से और केवल रील व फोटो के लिए गरबा-डांडिया खेलने वाले युवक-युवतियों को देवी उपासना का पुण्य प्राप्त नहीं होता है. उन्होंने आयोजकों से आग्रह किया है कि गरबा पंडालों में केवल उन्हीं युवक–युवतियों को प्रवेश दिया जाए, जिनकी पोशाकें पूरी हों. महाराज ने जोर देकर कहा कि गरबा अवश्य हो लेकिन हमारी भारतीय परंपरा और मां दुर्गा की महिमा का मजाक नहीं बनना चाहिए.
September 30, 2025 21:39 IST मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अष्टमी पूजन के लिए पहुंचे घर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज अष्टमी पूजने के लिए उज्जैन में अपने घर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सिंघाड़े खरीदे. इसके बाद सीएम पांड्या खेड़ी गरबा उत्सव में शामिल होने के लिए रवाना हो गए.
September 30, 2025 21:06 IST मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों के तबादले मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों के तबादले हुए हैं. 12 जिलों के कलेक्टर बदले गए. सिंगरौली, छिंदवाड़ा और रतलाम के कलेक्टर हटाए गए. बीजेपी विधायक से भिड़ने वाले भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव भी हटाए गए. बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा से उनका विवाद हुआ था. मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना को भी हटाया गया. श्रम आयुक्त रजनी सिंह नरसिंहपुर की कलेक्टर होंगी. भोपाल नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण को छिंदवाड़ा का कलेक्टर बनाया गया है. वहीं डिंडोरी की कलेक्टर नेहा मारव्या को भी हटाया गया है. गौरव बेनल सिंगरौली के कलेक्टर बनाए गए.
September 30, 2025 20:46 IST वनकर्मियों पर जानलेवा हमले के आरोपियों ने किया सरेंडर उमरिया में वनकर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले सभी सातों नामजद आरोपियों ने सरेंडर कर दिया है. जंगल में रेत का अवैध खनन रोकने गए वनकर्मियों पर हमला कर पांच ट्रैक्टर छुड़ा ले गए थे. सलैया बीट में 27 सितंबर को यह घटना हुई थी. चंदिया पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित जान से मारने की कोशिश की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था.
September 30, 2025 19:34 IST जहांगीराबाद क्षेत्र में अलशिफा क्लिनिक बंद भोपाल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा निजी अस्पतालों और क्लीनिक की जांच लगातार की जा रही है. मंगलवार को जहांगीराबाद क्षेत्र में चल रहे अलशिफा क्लिनिक को बिना पंजीयन संचालित करने पर बंद करवाया गया. क्लीनिक पर डॉ आर डब्ल्यू बक्शी एम डी मेडिसिन का बोर्ड लगा था.
September 30, 2025 19:12 IST दो कफ सिरप के इस्तेमाल पर रोक छिंदवाड़ा के कोयलांचल में किडनी इंफेक्शन से बच्चों की मौत के मामले में प्रशासन ने दो कफ सिरप के इस्तेमाल पर रोक लगाई है. प्रारंभिक जांच में इस कफ सिरप के प्रभाव की वजह से इंफेक्शन होने की बात सामने आई है.
September 30, 2025 18:53 IST अब पुलिस वालों को भी लगाना होगा हेलमेट राज्य में हेलमेट को लेकर सरकार पुलिस पर सख्त हुई. अब जनता के साथ-साथ पुलिस को भी हेलमेट अनिवार्य तौर पर लगाने के निर्देश जारी हुए हैं. आदेश में लिखा है कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रत्येक पुलिस कर्मी को हेलमेट लगाना अनिवार्य होगा. नियम की अवहेलना करने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी. ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया जाएगा. कार्रवाई के बावजूद हेलमेट न लगाने वालों पर विभागीय कार्रवाई होगी.
September 30, 2025 18:50 IST बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत उज्जैन के जावरा स्टेट हाइवे पर एक सड़क हादसा हो गया. भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के गुड़ा और गम्भीर नदी पुलिया के पास बोलेरो ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. एक की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है. मृतक का नाम अभिषेक सोलंकी और घायल का नाम योगेश शर्मा है. दोनों खाचरोद से उज्जैन की ओर आ रहे थे. पास के गांव के निवासी समाजसेवी लखन वर्मा अपनी गाड़ी से घायल को लेकर उज्जैन अस्पताल पहुंचे.
September 30, 2025 17:11 IST असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर ही निकला चोर ग्वालियर के डबरा में मणप्पुरम फाइनेंस से सोना चोरी हो गया था. साढ़े पांच करोड़ रुपये के गहने गायब हुए थे. मणप्पुरम का असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर विकास गौड़ ही चोर निकला. विकास ने नकली सोना रखकर असली गहने चुरा लिए थे. उसने आगरा से नकली गहने लाकर मणप्पुरम में रख दिए थे. विकास को राजस्थान से पकड़ा. विकास के पिता महेश चंद्र को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों से सभी गहने बरामद कर लिए गए हैं. विकास ने इंटरनेट सिक्योरिटी सिस्टम बंद कर सोना चुराया था. 23 अगस्त को डबरा की मणप्पुरम शाखा में चोरी की यह घटना हुई थी.
September 30, 2025 16:29 IST राज्य के किसानों के हित में बड़ा फैसला मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है. भावान्तर योजना के तहत पंजीयन 3 अक्टूबर से शुरू होगा. योजना 24 अक्टूबर से प्रभावी होगी. पिछले दिनों ही सीएम ने सोयाबीन की फसल पर भावांतर देने का ऐलान किया था.
September 30, 2025 16:10 IST खरगोन में छत से गिरने से नाबालिग लड़के की मौत खरगोन में 15 साल के एक लड़के की छत से गिरने से मौत हो गई. मृतक का नाम रौनक है. कसरावद थाना क्षेत्र के पिपलगोन की यह घटना है. क्रिकेट खेलने के दौरान गेंद मकान की छत पर जाने के बाद रौनक छत पर चढ़ा था. पैर फिसलने से वह नीचे गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
September 30, 2025 16:00 IST सिंगरौली नगर निगम अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव? सिंगरौली नगर निगम के अध्यक्ष देवेश पांडेय के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए निगम के 22 पार्षद कलेक्टर से मिलने पहुंचे. इनमें कांग्रेस और AAP के साथ BSP के पार्षद शामिल हैं.
September 30, 2025 15:54 IST आकाशीय बिजली गिरने से महिलाएं-बच्चे घायल सतना के बरौंधा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर (पड़री) के कोरियान मोहल्ला में आकाशीय बिजली गिरने करीब 8 महिलाएं घायल हुई हैं. कुछ बच्चे भी बिजली की चपेट में आए हैं. सभी को एम्बुलेंस से मझगवां अस्पताल लाया गया. घायलों का इलाज जारी है. एक महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. महिलाएं घर के पास स्थित देवी मंदिर में पूजा कर रही थीं.
September 30, 2025 15:14 IST फाइनेंस बैंक लूटकांड में तीन गिरफ्तार जबलपुर के खितौला ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक लूटकांड में क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने बिहार के कुख्यात डकैत और सोना खरीदने वाले ज्वेलर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपियों के नाम जहांगीर आलम अंसारी और गोलू पासवान हैं. डकैती का सोना गलाने वाले सर्राफा कारोबारी हरिओम सोनी को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए फरार आरोपियों के कब्जे से 400 ग्राम सोना, डकैती का सोना बेचकर खरीदी गई बाइक, एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, सोना गलाने वाला गैस कटर और जमीन खरीदी के दस्तावेज जब्त किए गए हैं. आरोपियों से कुल 50 लाख रुपये कीमत का मसरूका जब्त किया गया गया है. इसी साल 11 अगस्त को सिहोरा तहसील के खितौला में स्थित फाइनेंस बैंक में 15 करोड़ की डकैती हुई थी. पांच लुटेरों ने बैंक में घुसकर करीब 15 करोड़ रुपये का सोना लूटा था और फरार हो गए थे. क्राइम ब्रांच की जांच में सभी लुटेरे बिहार के रहने वाले पाए गए. पुलिस की कई टीमें बाकी डकैतों की तलाश में जुटी हैं.
September 30, 2025 14:18 IST ग्वालियर में गरबा कार्यक्रम में मारपीट ग्वालियर में एक गरबा कार्यक्रम में मारपीट का मामला सामने आया है. एंट्री को लेकर युवाओं के दो गुटों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई. चेतकपुरी रोड स्थित गार्डन की यह घटना है. मिली जानकारी के अनुसार, गरबा कार्यक्रम में एंट्री नहीं मिलने पर युवाओं के दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी. युवकों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
September 30, 2025 14:03 IST जबलपुर में ‘शक्ति का रक्तदान’ जबलपुर में सेवा पखवाड़े के आखिरी दिन यानी दो अक्टूबर को नारी शक्ति रक्तदान करेगी. भाजपा द्वारा ‘शक्ति का रक्तदान’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. भाजपा प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट ने बताया कि पहली बार संस्कारधानी में महिला सशक्तिकरण के उदाहरण के रूप में महिलाओं द्वारा बड़ी संख्या में रक्तदान किया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. रक्तदान शिविर में लगभग 40 महिलाओं द्वारा रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है.
September 30, 2025 12:40 IST धार में 30 साल के युवक ने की आत्महत्या धार के 30 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने का उल्लेख किया गया है. युवक की पहचान बोहरा बाखल धार के मोहम्मद S/O सैफुद्दीन के रूप में हुई है. 29 सितंबर को दोपहर में युवक घर से निकला था. इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन स्थित लबरावदा रोड के पास पवन चक्की के समीप उसका शव मिला. शव के पास सुसाइड नोट, पानी की बोतल, सल्फास गोली का पैकेट और मृत युवक की बाइक भी बरामद हुई। नौगांव थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
September 30, 2025 12:29 IST जबलपुर में शुरू हुआ मच्छरों का कहर जिले में मच्छर जनित बीमारियों का कहर शुरू हो गया है. मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू तेजी से पैर पसार रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक मच्छर जनित बीमारियों से 69 मरीज ग्रस्त हो चुके हैं. इनमें 46 डेंगू और 32 चिकनगुनिया के मामले सामने आए हैं. निगम प्रशासन मच्छरों के नियंत्रण पर कोई ठोस काम नहीं कर पा रहा है. खासतौर पर घनी आबादी वाले इलाकों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.
September 30, 2025 12:28 IST जबलपुर: दुर्गा पंडालों की लापरवाह समितियों पर प्रशासन की सख्ती दुर्गा पंडालों की लापरवाह समितियों पर प्रशासन की सख्ती बढ़ती जा रही है. गौरीघाट स्थित मां नर्मदा युवा सांस्कृतिक दुर्गा समिति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामला गौरीघाट थाने में दर्ज हुआ है. जांच में पाया गया कि दुर्गा पंडाल में बिजली के तार झूल रहे थे. दुर्गा पंडाल में करंट लगने से दो मासूमों की मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद प्रशासन दुर्गा पंडालों की जांच में जुट गया है.
September 30, 2025 12:22 IST दिवाली और छठ पूजा के मौके पर चलेगी स्पेशल ट्रेन दिवाली और छठ पूजा के मौके पर उत्तर भारत जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिससे उन्हें काफी राहत मिलेगी. इन विशेष ट्रेनों में जबलपुर से दिल्ली, जबलपुर से दानापुर, और रानी कमलापति से दानापुर के बीच की ट्रेनें शामिल हैं. ये ट्रेनें साप्ताहिक रूप से चलेंगी. कुल मिलाकर तीन विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिससे त्योहारी सीजन में यात्रियों को सफर में सुविधा होगी. रेलवे द्वारा इस पहल से यात्रियों को भीड़भाड़ से बचने और समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी.
Location : Bhopal, Madhya Pradesh First Published : September 30, 2025, 07:09 IST