MP News Live Today: खंडवा में ट्रेन में लूट की कहानी निकली फर्जी, 1.8 करोड़ के सोने के गहने बरामद
Last Updated: October 05, 2025, 21:30 IST MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
MP LIVE MP LIVE: खंडवा में ट्रेन में लूट की कहानी फर्जी निकली. खंडवा जीआरपी ने फर्जी लूटकांड का 12 घंटे में पर्दाफाश किया. पुलिस ने 1 करोड़ 82 लाख रुपये के सोने के जेवरात बरामद किए. दरअसल मुंबई से चली फर्जी लूट की साजिश खंडवा में बेनकाब हुई. आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं. वे खुद पीड़ित बने थे. जीआरपी थाना छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर फरियादी बनकर सागर पारख ने रिपोर्ट लिखाई थी. इस रिपोर्ट में बताया था कि खंडवा जीआरपी क्षेत्र में लूट की वारदात हुई है.
October 5, 2025 21:30 IST मंडला में वृद्ध महिला पर चाकू से हमला कर गहनों की लूट जिले के मवई थाना क्षेत्र के सुनहरा गांव में एक वृद्ध महिला पर अज्ञात बदमाश ने चाकू से हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, महिला साप्ताहिक बाजार से घर लौट रही थी, तभी सुनसान रास्ते में बदमाश ने रोककर चाकू से हमला कर दिया. आरोपी महिला से चांदी की सुतिया और सोने की बड़ी लौंग लूटकर मौके से फरार हो गया. हमले में गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
October 5, 2025 20:28 IST बांधवगढ़ में बाघ की मौत पर बड़ी कार्रवाई, डिप्टी रेंजर और वनरक्षक सस्पेंड उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. फील्ड डायरेक्टर अनुपम सहाय ने गश्त में लापरवाही बरतने पर पनपथा बफर के सलखनियां बीट के डिप्टी रेंजर और वनरक्षक को निलंबित कर दिया है. बीते दिन जंगल से बाघ का कंकालनुमा शव बरामद हुआ था, जिसकी हालत इतनी खराब थी कि नर या मादा होने की पहचान भी नहीं हो सकी. आशंका है कि बाघ की मौत को कई दिन बीत चुके थे, लेकिन नियमित गश्त न होने के कारण मामला सामने नहीं आ पाया.
October 5, 2025 20:27 IST छतरपुर में खाद के ठिकाने पर छापा, 36 बोरी नकली DAP जब्त जिले में नकली खाद के कारोबार पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बच्चा जेल के पास स्थित एक रहवासी मकान में रखे नकली DAP खाद के ठिकाने पर एसडीएम अखिल राठौर ने पुलिस और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ छापा मारा. मौके से 36 बोरी नकली DAP खाद बरामद की गई. कृषि अधिकारियों ने खाद के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे हैं. बताया जा रहा है कि असली खाद की कमी के चलते जिले में नकली खाद का कारोबार जोरों पर है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
October 5, 2025 20:14 IST सीधी में छात्रा ने फांसी लगाई, छात्रावास की दीवार पर लिखा “सब मरोगे” सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से 500 मीटर दूर स्थित शासकीय बालिका छात्रावास में रविवार को एक छात्रा ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना स्थल की दीवार पर छात्रा के हाथ के पंजे और “सब मरोगे” लिखा मिला है, जिसे पुलिस ने साक्ष्य मानकर जांच शुरू कर दी है. सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मरचुरी भवन में भिजवाया. घटना के समय छात्रावास में अन्य छात्राएं और अधीक्षिका बाजार गई हुई थीं. छात्रा की आत्महत्या ने छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
October 5, 2025 19:32 IST नाबालिगों से मजदूरी सीहोर जिले के भेरूंदा ब्लॉक के ढूंढालावा गांव की पहाड़ियों में वन विकास निगम द्वारा बारिश के मौसम में पौधे लगवाए जा रहे हैं. आश्चर्य की बात यह है कि इस काम में कुछ नाबालिगों से भी मजदूरी करवाई गई. अब इससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
October 5, 2025 19:30 IST रतलाम में आरएसएस का विशाल पथ संचलन रतलाम में आरएसएस का शताब्दी वर्ष मनाया गया. शहर में विशाल पथ संचलन निकाला गया. 20 हजार से ज्यादा स्वयंसेवक शामिल हुए. पथ संचलन पांच स्थानों से निकाला गया. सैलाना बस स्टैंड क्षेत्र में महासंगम हुआ. स्वयंसेवक कतारबद्ध, कदमताल, जयघोष करते निकले. उनके स्वागत के लिए शहरवासी उमड़े.
October 5, 2025 19:18 IST IAS संस्कृति जैन की पालकी में विदाई सिवनी की कलेक्टर IAS संस्कृति जैन की शानदार विदाई का वीडियो वायरल हो रहा है. कर्मचारियों ने उन्हें पालकी में बिठाकर खुद पालकी उठाई. सिवनी कलेक्टर रहीं संस्कृति जैन का ट्रांसफर भोपाल हुआ है. उन्होंने भोपाल नगर निगम में कमिश्नर के पद पर जॉइन कर लिया है.
October 5, 2025 18:51 IST छिंदवाड़ा घटना पर उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला का बयान मध्य प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने छिंदवाड़ा में कफ सीरप पीने से बच्चों की मौत पर कहा कि तमिलनाडु की फैक्ट्री से प्राप्त सीरप की रिपोर्ट देर रात आई. जब वह रिपोर्ट आई, तो मौत का कारण 48.6% डायएथेनॉल निकला, जो एक प्रतिबंधित रसायन है. इसे तुरंत पूरे मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित कर दिया गया. हालांकि रिपोर्ट आने से पहले ही जबलपुर स्थित कोल्ड्रिफ के सबसे बड़े स्टॉकिस्ट को सील कर दिया गया था ताकि इस दवा की बिक्री न हो. जिस डॉक्टर ने यह दवा लिखी थी, उसके खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पानी और वायु के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं. हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. यह बहुत दुखद घटना है.
October 5, 2025 16:28 IST देवास में किसानों का अनोखा प्रदर्शन देवास में किसानों ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया. उन्होंने ‘आई लव खेती’ और ‘आई लव किसान’ के पोस्टर लेकर सड़कों पर बाइक रैली निकाली. यह प्रदर्शन सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹5328 को लेकर था. सैकड़ों की संख्या में किसान बाइक रैली के साथ कलेक्टर ऑफिस पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा. किसानों की मांग है कि सोयाबीन की MSP बढ़ाकर ₹6000 प्रति क्विंटल की जाए.
October 5, 2025 16:14 IST फॉर्चून बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन भोपाल के फॉर्चून बिल्डर के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल प्रदर्शन कर रहा है. मिश्रा थाने के सामने सड़क पर पीड़ित परिवार, बजरंग दल और VHP के कार्यकर्ता धरने पर बैठे. राम धुन गाते हुए पुलिस से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की. 15 सितंबर को फॉर्चून बिल्डर की एक साइट पर काम करते हुए गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई थी. पीड़ित परिवार और बजरंग दल का आरोप है कि 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है और न ही परिवार को कोई मुआवजा मिला है. परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उन्हें न्याय दिलाने के लिए ही हिंदू संगठन सड़क पर उतरे हैं. उन्होंने मिसरोद थाने का घेराव किया है. धरने की वजह से करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया है.
October 5, 2025 15:50 IST गरबा पंडाल में प्रेमी युगल के परिजन भिड़े बैतूल में आयोजित गरबा पंडाल में प्रेमी युगल के परिजन आपस में भिड़े. दोनो पक्षों के बीच जमकर चाकूबाजी हुई. झगड़े का वीडियो सामने आया है. मारपीट में युवक-युवती और दोनों के पिता गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर केस फाइल किया है. शाहपुर थानाक्षेत्र में शनिवार रात की यह घटना है.
October 5, 2025 15:30 IST बुजुर्ग महिला ने सोन नदी में लगाई छलांग सीधी में एक बुजुर्ग महिला ने सोन नदी में छलांग लगा दी. ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद महिला को रेस्क्यू कर लिया गया. महिला के हाथ-पैर फ्रैक्चर हुए हैं. अस्पताल में इलाज चल रहा है. वह वलया गांव की निवासी बताई जा रही है. महिला बोल पाने में असमर्थ है. पुलिस जानकारी जुटाई जा रही है.
October 5, 2025 15:08 IST बच्चों की मौत मामले में बैतूल कलेक्टर का आधिकारिक बयान बैतूल जिले में दो बच्चों की मौत के खुलासे के बाद कलेक्टर ने आधिकारिक बयान दिया कि बैतूल के जिन दो बच्चों की मौत की सूचना है, उनका इलाज बैतूल जिले में कहीं नहीं हुआ था. एक बच्चे की एक सप्ताह पहले और दूसरे की एक महीने पहले मौत हुई थी. बच्चों के परिजनों ने स्थानीय प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को कोई सूचना नहीं दी थी. उन्होंने जिलेभर की दवा दुकानों पर जांच करवाई. प्रतिबंधित कफ सीरप कहीं भी नहीं पाया गया. जिले के सीएमएचओ ने भी आदेश जारी किया. डॉक्टर की पर्ची के बगैर दवा बेचने पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा. दरअसल बैतूल में आमला ब्लॉक के कलमेश्वरा और जामुन बिछुआ गांव के दो बच्चों की कोल्ड्रिफ कफ सीरप से ही मौत हुई थी. दोनों की मौत भोपाल के हमीदिया अस्पताल में होने की पुष्टि हुई.
October 5, 2025 14:56 IST जंगल में जबरदस्त धमाका श्योपुर के कराहल वनांचल इलाके के पनार गांव के पास जंगल में जबरदस्त धमाके की खबर है. कोई हॉट एयर बलून गिरने की चर्चा है. ग्रामीणों में दहशत फैली. पुलिस को सूचना मिली. एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल मौके के लिए रवाना हो गए हैं.
October 5, 2025 14:34 IST सीहोर पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर सीहोर जिले की भैरूंदा थाना पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम धर्मेंद्र नाथ उर्फ कृष्णा है और वह गोपालपुर थाना क्षेत्र के गांव जाट मुहाइ का रहने वाला है. आरोपी ने एक ही रात में पांच घरों में चोरी की थी. उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल एक लोहे की रॉड और चुराया गया लाखों का सामान बरामद किया गया है.
October 5, 2025 13:47 IST छतरपुर में गोवंशों की दर्दनाक मौत छतरपुर में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क पर बैठे करीब 15 गोवंशों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना को लेकर गौ सेवकों में आक्रोश है. वे प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बड़ामलहरा नगर की यह घटना है.
October 5, 2025 13:21 IST छिंदवाड़ा मामले में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के मामले में कांग्रेस ने भोपाल में अनोखा प्रदर्शन किया. गुड्डे-गुड़ियों को भाजपा के पट्टे से फांसी पर झूलते दिखाया गया. कांग्रेस ने मासूमों को न्याय दिलाने की मांग करते हुए स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के इस्तीफे की मांग की. कांग्रेसी जान गंवाने वाले बच्चों के फोटो लेकर धरने पर बैठे.
October 5, 2025 12:57 IST भोपाल में स्प्रिचुअल हीलिंग कार्यक्रम राजधानी भोपाल में स्प्रिचुअल हीलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जापान, कनाडा समेत कई देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस कार्यक्रम का उद्देश्य अध्यात्म के जरिए दुनिया को शांति के रास्ते पर ले जाना था. भोपाल की महापौर मालती राय समेत शहर के कई उद्योगपति कार्यक्रम में शामिल हुए.
October 5, 2025 12:29 IST छतरपुर में गांजा बेचता पति-पत्नी रंगे हाथों गिरफ्तार! पुलिस ने बरामद किए 17,800 रुपये और 1 किलो माल छतरपुर के असाटी मोहल्ले में अवैध गांजा बेच रहे एक दंपत्ति को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया. सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने एक किलो गांजा और 17,800 रुपये नकद जब्त किए. यह कार्रवाई नशा मुक्ति अभियान के तहत की गई, जिसमें लंबे समय से गांजा बेचने की सूचना पर छापा मारा गया.
October 5, 2025 12:16 IST तीन दिन की देरी,6 बच्चों की मौत! पीसी शर्मा ने मांगी NSA की कार्रवाई, लगाए गंभीर आरोप छिंदवाड़ा में 6 बच्चों की मौत को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री पर समय पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया और कहा कि अगर शुरुआत में संज्ञान लिया जाता तो मासूमों की जान बचाई जा सकती थी. उन्होंने आरोपियों पर NSA के तहत कार्रवाई की मांग की.
Location : Morena, Madhya Pradesh First Published : October 05, 2025, 07:08 IST homemadhya-pradesh MP LIVE: खंडवा में ट्रेन में लूट की कहानी निकली फर्जी, 1.8 करोड़ के गहने बरामद