MP News Live Today: भगवान बलराम जयंती पर किसानों को तोहफा, 82 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में राशि ट्रांस...
August 14, 2025 21:54 IST ग्वालियर में आज कांग्रेस ने निकाली भव्य तिरंगा रैली ग्वालियर में आज कांग्रेस ने भव्य तिरंगा रैली निकाली. विधायक डा. सतीश सिकरवार द्वारा आयोजित तिरंगा रैली ने पांच हज़ार से ज्यादा युवाओं ने देशप्रेम के नारे बुलंद किए. रैली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चैधरी शामिल हुए. MLB कॉलेज से शुरू हुई तिरंगा रैली शहर में करीब 30 किलोमीटर तक आयोजित हुई. विधायक डा. सतीश सिकरवार के साथ उनकी पत्नी महापौर डा. शोभा सिकरवार के साथ युवाओं ने रैली में देश भक्ति गीतों जमकर नृत्य किया. तिरंगा रैली का शहर के कई स्थानों पर कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और आमजनों ने स्वागत किया. रैली ने शहर के विभिन्न मार्गों का फेरा लगाकर 30 किलोमीटर की यात्रा पूरी की.
August 14, 2025 21:16 IST स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए शहर के महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाई गई स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए शहर के महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सेंट्रल मॉल में बीडीएस टीम द्वारा विशेष जांच की जा रही है. इस दौरान लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि यदि कहीं बम जैसी संदिग्ध वस्तु या लावारिस सामान मिलता है, तो तुरंत पुलिस या संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को सूचित करें और स्वयं उससे दूरी बनाए रखें.
August 14, 2025 20:03 IST उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर के श्री महाकाल महालोक में गूंजे वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल महालोक के नीलकंठ पथ से हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर एक तिरंगा यात्रा निकली. यह यात्रा श्री महाकाल महालोक से शुरू होकर श्री महाकालेश्वर मंदिर के शिखर दर्शन तक पहुंची. इस यात्रा में स्थानीय लोगों का खासा उत्साह देखा गया, जिन्होंने हाथों में तिरंगा लेकर अपनी देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित किया. तिरंगा यात्रा मंदिर परिसर में घूमते हुए मंदिर के मुख्य द्वार से होकर शिखर दर्शन तक पहुंची. यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. पूरे उत्सव के माहौल में लोग एकत्रित होकर देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए. तिरंगा यात्रा ने मंदिर परिसर को एक विशेष ऊर्जा से भर दिया और सभी ने मिलकर राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा को बनाए रखने का संकल्प लिया. यह यात्रा उज्जैन में देशभक्ति और धार्मिक आस्था का एक सुंदर उदाहरण पेश करती है. श्री महाकालेश्वर मंदिर का महालोक हमेशा से श्रद्धालुओं के लिए एक पवित्र और महत्वपूर्ण स्थल रहा है, और इस तिरंगा यात्रा ने उस भावना को और भी प्रबल कर दिया.
August 14, 2025 19:37 IST अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, कार सवार व्यक्ति की मौके पर मौत! दतिया में एक दुखद घटना हुई जब एक अनियंत्रित गति से जा रही कार के ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया. इस कारण कार रोड डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, यह घटना इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में हुई.
August 14, 2025 17:55 IST स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भाजपा ने निकाला मौन जुलूस विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भाजपा ने मौन जुलूस का आयोजन किया. 14 अगस्त 1947 को हुए घटनाक्रमों को लेकर भाजपा ने चित्र प्रदर्शनी लगाई. मौन रैली मालवीय चौक से सिविक सेंटर तक निकाली गई जिसमें भाजपा के तमाम नेता, विधायक और सांसद आशीष दुबे शामिल हुए. इस रैली में भारत-पाकिस्तान विभाजन और दंगों में शहीद हुए लोगों की पीड़ा को चित्रों के माध्यम से दर्शाने का प्रयास किया गया. मौन जुलूस के बाद सरदार पटेल भवन में संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ.
August 14, 2025 17:19 IST सीएम किसान कल्याण योजना: प्रदेश के 82 लाख किसानों को मिला 1671 करोड़ का लाभ मध्यप्रदेश के किसानों के लिए आज का दिन बेहद खास रहा. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेशभर के 82 लाख से अधिक किसानों के खातों में 1671 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के जरिए सीधे हस्तांतरित की गई. इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मंडला जिले में हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने और खेती को लाभकारी बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है.
August 14, 2025 15:33 IST उज्जैन में जन्माष्टमी की भव्य तैयारियां, श्रीकृष्ण को पहनाई जाएगी लाखों की पोशाक Ujjain News: जन्माष्टमी पर इस बार श्रीकृष्ण के दरबार की रौनक चार चांद लगाने वाली है. 16 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण और अन्य विग्रहों को करीब 4 लाख रुपए की भव्य नई पोशाक पहनाई जाएगी. मंदिर प्रशासन के मुताबिक, तैयारियां 15 अगस्त की सुबह 6 बजे से शुरू होंगी, जब नगर कीर्तन का शुभारंभ होगा. कृष्ण-बलराम रथ के साथ शोभायात्रा विक्रम वाटिका और कोठी होते हुए मंदिर पहुंचेगी. वहीं, 16 अगस्त की शाम 4 बजे से फूड कॉर्निवाल और 56 भोग का आयोजन भक्तों के लिए खास आकर्षण रहेगा.
August 14, 2025 14:09 IST मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने डायल 112 को दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर मध्य प्रदेश पुलिस की नई डायल 112 को प्रदेश को समर्पित किया. उन्होंने कहा- जिस प्रकार का समय बदल रहा है, सबसे पहले मध्य प्रदेश में डायल 100 लेकर आए थे. उसने अपनी भूमिका निभाई. बच्चों को, बुजुर्गों को, महिलाओं को सहायता पहुंचाई. डाइल 112 नया नंबर भी आगे बढ़ने के लिए है. हम उस दौर से गुजर रहे हैं जहां सारी समस्याओं को एक ही नंबर के नीचे लाना जरूरी है
August 14, 2025 14:06 IST जबलपुर बैंक लूट: रईस खान चढ़ा पुलिस के हत्थे, CCTV में दिखे संदिग्ध Jabalpur News: जबलपुर के खितौला में हुई 15 करोड़ की बैंक डकैती का मामला अब पुलिस की पकड़ में आने लगा है. सूत्रों के मुताबिक, जांच टीम ने पाटन निवासी रईस खान को गिरफ्तार किया है. रईस पर आरोप है कि उसने खितौला के सोनू बर्मन से कहकर इंद्राना में कुछ युवकों को किराए का कमरा दिलवाया था. ये वही युवक हैं जो वारदात के अगले ही दिन सुबह-सुबह कमरा छोड़कर फरार हो गए. इंद्राना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कुछ संदिग्ध बैग लेकर जाते दिखे हैं और चर्चा है कि इन्हीं बैगों में लूटा हुआ माल था. पुलिस को रास्ते में फेंका गया एक मोबाइल भी मिला है, जिससे डकैती की साजिश में रईस की भूमिका पर शक और गहरा हो गया है.
August 14, 2025 13:34 IST रतलाम में ‘छपास प्रेम’ का कमाल, कॉलेज की हर कुर्सी-टेबल पर विधायक जी का फोटो रतलाम में विधायक मथुरालाल डामर का अनूठा ‘छपास प्रेम’ चर्चा में है. उन्होंने विधायक निधि से सरकारी कॉलेज के लिए 10 लाख रुपये का फर्नीचर तो दिलाया, लेकिन हर टेबल और कुर्सी पर अपना फोटो और नाम भी छपवा दिया. नतीजा, पढ़ाई शुरू होने से पहले ही छात्रों को विधायक जी के दर्शन हो जाते हैं. यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, वहीं पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने इसे नियमों के खिलाफ बताते हुए आपत्ति जताई है.
August 14, 2025 13:29 IST भोपाल में निकाली जा रही सबसे लंबी तिरंगा यात्रा, BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भी पहुंचे Bhopal News: राजधानी भोपाल में निकाली जा रही सबसे लंबी तिरंगा यात्रा में शामिल होने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल पहुंचे. उन्होंने कहा -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में यात्राएं निकाली जा रही हैं और आप देख रहे हैं कि लोग इसमें बढ़-चढ़कर खुद से हिस्सा ले रहे हैं. यह बताता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, और लोग देशभक्ति से ओतप्रोत हैं. आज की यात्रा भी बेहद विशाल और भव्य है, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस यात्रा का शुभारंभ किया था और मुझे भी इस यात्रा में शामिल होने का गौरव मिला है.
August 14, 2025 13:27 IST MP में स्वतंत्रता दिवस पर 156 कैदी होंगे रिहा, 6 महिलाएं भी शामिल मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस साल 156 कैदी जेल से रिहा होंगे. इनमें उम्रकैद की सजा काट रहे 6 महिला कैदी भी शामिल हैं. जेल विभाग की रिहाई नीति के तहत यह विशेष माफी दी जा रही है, जिसमें बलात्कार और पॉक्सो मामलों के दोषियों को छूट नहीं मिलती. यह नीति साल में पांच विशेष अवसरों जैसे गणतंत्र दिवस, अंबेडकर जयंती, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती और राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस पर लागू होती है. इस बार भोपाल जेल से सबसे ज्यादा 25 कैदी रिहा होंगे.
August 14, 2025 13:22 IST भोपाल का सिटी केयर हॉस्पिटल सील, आईसीयू में मिली एक्सपायरी सामान Bhopal City Care Hospital News: भोपाल के सिटी केयर हॉस्पिटल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. जांच टीम को आईसीयू में एक्सपायर हो चुकी सामग्री मिली, जिसके बाद अस्पताल को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया. CMHO ने अस्पताल प्रबंधन से मृतक मरीज के इलाज से जुड़े सभी दस्तावेज मंगाए हैं. साथ ही साफ चेतावनी दी है कि अगर नोटिस का जवाब नहीं आया या जवाब में गड़बड़ी मिली, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
August 14, 2025 13:05 IST शारदा हत्याकांड: विधायक अर्चना चिटनिस मृतक के घर पहुंची, CM का संदेश दिया Burhanpur News: बुरहानपुर में हिंदू महिला की हत्या के मामले में विधायक अर्चना चिटनिस गुरुवार को मृतका शारदा सिरतूरे के घर पहुंचीं. उन्होंने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का संदेश पहुंचाया और हत्यारे के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. साथ ही, परिवार और बच्चों के लिए आर्थिक मदद देने का आश्वासन भी दिया. गौरतलब है कि बुधवार शाम घर में मौजूद शादीशुदा महिला शारदा की सिर पर हथौड़ी मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात में महाराष्ट्र निवासी शेख शकील को आरोपी बनाया गया है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
परिवार के सदस्यों से बात करतीं विधायक अर्चना चिटनिस.
August 14, 2025 12:13 IST स्मार्ट मीटर हटाओ या आग झेलो! कांग्रेस का सरकार को तीखा अल्टीमेटम Bhopal News: मध्यप्रदेश में स्मार्ट मीटर को लेकर कांग्रेस ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने चेताया कि अगर सरकार ने मीटर नहीं हटाए तो वे आग लगा देंगे और जनता को डायरेक्ट कनेक्शन लेने के लिए कहेंगे. उन्होंने अरब देश की कंपनी और पाकिस्तानियों के शामिल होने को लेकर सुरक्षा पर भी सवाल उठाए.
August 14, 2025 12:12 IST तुर्किये की कंपनी आउट! भोपाल-इंदौर मेट्रो से हटाया गया बड़ा कॉन्ट्रैक्ट Bhopal News: भोपाल और इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट्स से तुर्किये की कंपनी को बाहर कर दिया गया है. फेयर कलेक्शन सिस्टम का काम अब रद्द कर दिया गया है और नई टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह फैसला ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्किये की संदिग्ध भूमिका के बाद लिया गया. अब टिकट वसूली मैनुअली हो रही है.
August 14, 2025 12:03 IST सिर्फ 2 दिन का मासूम… मां की गोद से चोरी हुआ बच्चा, गार्ड ने की परिजनों से मारपीट Sagar News: सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में दो दिन का नवजात बच्चा चोरी हो गया. एक अज्ञात महिला प्रसूति वार्ड से बच्चे को लेकर फरार हो गई. विरोध करने पर सिक्योरिटी गार्ड ने परिजनों से मारपीट की. घटना से परिजन सदमे में हैं और अस्पताल की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठे हैं.
August 14, 2025 11:56 IST एसडीईआरफ ने आज अनोखा आजादी का जश्न मनाया, पानी में निकाली तिरंगा यात्रा Anuppur News: भारत सरकार के हर घर तिरंगा और हर घर स्वच्छता अभियान के तहत आज एक अनोखी जल रैली निकाली गई. इस रैली में होमगार्ड, एसडीईएफआर डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट, होमगार्ड प्लाटून कमांडर और पूरा स्टाफ शामिल रहा. सभी ने हाथों में तिरंगा थामा और 3 नावों पर सवार होकर तालाब में तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति का संदेश दिया.