MP News Live Update: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने MP के सांसदों को दी डिनर पार्टी, जानें कौन-कौन पहुंचा?

Last Updated: July 31, 2025, 23:24 IST MP Live News: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी. MP Live Update: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से उनके आवास पर मुलाकात की, जिसमें उन्होंने राज्य में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से जानकारी दी. इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी भेंट की, जहां केंद्रीय और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा हुई. दोनों बैठकों का उद्देश्य मध्य प्रदेश में विकास कार्यों को तेजी से लागू करना और केंद्र-राज्य सहयोग को मजबूत करना था. ये मुलाकातें प्रदेश की प्रगति और योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं.

वहीं उज्जैन के माधवनगर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों ने नया रूप ले लिया है. अब चोर घर के बाहर खड़ी कारों के साइलेंसर तक चुराने लगे हैं. ताजा मामला देसाई नगर का है, जहां बदमाशों ने एक मारुति इको कार को निशाना बनाते हुए साइलेंसर पार कर दिया. दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं. वह बुधवार देर रात दिल्ली आए थे. सीएम मोहन यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने गुरुवार रात मध्य प्रदेश के सांसदों के लिए डिनर पार्टी भी आयोजित की.
जबलपुर में नाबालिगों का उत्पात, बाप-बेटे को ईंट-पत्थर और बेल्ट से पीटा जबलपुर के रांझी में नाबालिगों ने जमकर उत्पात मचाया. उन्होंने बीच सड़क पर पिता-पुत्र से मारपीट की. ईंट-पत्थर और बेल्ट से उनकी पिटाई की. घटना में दोनों घायल हो गए. मारपीट करने वाले एक आरोपी नाबालिग को भी चोट आई है. घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. पीड़ितों की शिकायत पर रांझी पुलिस ने केस दर्ज किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की शिनाख्त कर रही है. एक नाबालिग की पहचान की गई है, जिसपर पहले से कई मामले दर्ज हैं.
भोपाल में अब पुलिसवालों के लिए भी हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्य भोपाल में अब पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए दोपहिया पर हेलमेट और कार में सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा. ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने इसका आदेश दिया है. आदेश 1 अगस्त से लागू होगा.
जस्टिस अभय मनोहर सप्रे ने सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का किया आह्वान सर्वोच्च न्यायालय सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जस्टिस अभय मनोहर सप्रे ने सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया है. उन्होंने मुख्य सचिव अनुराग जैन के साथ सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक की. न्यायमूर्ति ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों से आम आदमी के जीवन को सुरक्षित रखने का दायित्व निभाने की अपील की. उन्होंने सड़क सुरक्षा की गंभीरता के मद्देनजर अधिकारियों को सलाह और मार्गदर्शन भी दिया. उन्होंने कहा कि स्वीडन में सड़क सुरक्षा को लेकर बहुत अच्छा काम हुआ है. वैसा काम हमारे देश में और मध्य प्रदेश में हम भी कर सकते हैं. सड़क दुर्घटना से हर साल लगभग डेढ़ लाख लोगों की जान जाती है. उनके जीवन को बचाने के लिए मिशन की शुरुआत मध्य प्रदेश से की है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने MP के सांसदों को दी डिनर पार्टी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एमपी के सांसदों को दावत दी है. मध्य प्रदेश भवन में यह दावत हो रही है. संसद सत्र में मुख्यमंत्री डिनर का आयोजन करते हैं. इस दौरान राज्य के मुद्दे सदन में उठाने पर चर्चा होती है. सांसद अनिल फिरोजिया, एल मुरुगन, माया नारोलिया, बंसीलाल गुर्जर, आलोक शर्मा, फग्गन सिंह कुलस्ते, शंकरलाल वानी, गणेश सिंह, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सावित्री, वीरेंद्र कुमार, डीडी ऊइक, सुधीर गुप्ता, रोडमल नागर, गजेंद्र सिंह पटेल, शिवमंगल सिंह तोमर, सुमेर सिंह सोलंकी, राहुल लोधी, भाजपा के प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह और सह-प्रभारी सतीश उपाध्याय डिनर में पहुंचे.
हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं, भोपाल के बाद धार में भी निकला आदेश भोपाल के बाद अब धार में भी दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा. भोपाल के कलेक्टर ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया था.
अभी तक कीचड़ में बैठे हैं कांग्रेस नेता, कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा रतलाम के बड़वादा में कांग्रेस नेताओं का धरना अब तक जारी है. कांग्रेस नेता कीचड़ में बैठे हैं. कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा. वार्ड नंबर 9 की समस्याओं को लेकर कांग्रेसी नेताओं का धरना जारी है.
हरदा में जर्जर मकानों पर पालिका का एक्शन जारी, गिराया 100 साल पुराना मकान हरदा में जर्जर मकानों को तोड़ने की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही. नगरपालिका ने गणेश चौक स्थित एक जर्जर मकान को गिराया. यह मकान करीब 100 साल पुराना था. इस गिरासू भवन से हादसे की आशंका बनी हुई थी. पालिका ने शहर में कुल 41 जर्जर मकान चिह्नित किए हैं.
‘बोल बम’ और ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा उज्जैन उज्जैन में सावन के पवित्र महीने में बाबा महाकाल की नगरी एक बार फिर ‘बोल बम’ और ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठी. देशभर के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं. धर्मनगरी में कांवड़ यात्रा के माध्यम से आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है.
ग्वालियर में भारी बारिश बनी मुसीबत, किठौन्दा गांव में भी मची तबाही ग्वालियर में भारी बारिश से मुसीबत बढ़ी. बारिश से मोहना नगर परिषद के वार्ड नंबर 14 में एक मकान गिर गया. मकान में मौजूद लोगों की जान बची. वहीं किठौन्दा गांव में भी बारिश ने तबाही मचाई. गांव की बस्तियां पानी से लबालब भर गईं. आदिवासी बस्ती के कई कच्चे मकान भी गिरे. जलजमाव से लोग परेशान हो गए.
CM डॉ मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच संसद भवन में यह मुलाकात हुई. मनोहर लाल खट्टर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हैं.

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बंगले पर जश्न, बोलीं- साध्वी प्रज्ञा से जल्द मिलूंगी कोर्ट से मालेगांव ब्लास्ट मामले में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर सहित अन्य लोगों के बरी होने पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भोपाल स्थित बंगले पर ढोल-नगाड़ों के साथ पटाखे फोड़कर खुशी जताई गई. न्यूज 18 से खास बातचीत में उमा भारती ने कहा कि हमें पहले से ही भरोसा था लेकिन आज के दिन का इंतजार भर था. जिन लोगों ने भगवा आतंकवाद शब्द दिया, आज उनको देखना चाहिए कि भगवा रंग त्याग और विजय का प्रतीक है. वह बहुत जल्द साध्वी प्रज्ञा से मिलने जाएंगी.
ग्वालियर नगर निगम बैठक में हंगामा, शहर की बदहाली की ड्रेस पहनकर आए BJP पार्षद ग्वालियर में नगर निगम की बैठक में हंगामा हो गया. विपक्षी BJP पार्षद ब्रजेश श्रीवास्तव ने अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया. वह शहर की बदहाली की ड्रेस पहनकर बैठक में आए. ड्रेस पर खराब सड़क, सीवर और लाइट की समस्या लिखी हुई थी. बीजेपी पार्षदों ने महापौर के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने नगर के स्वच्छता में 14वें नंबर पर आने को लेकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि महापौर ने अपने और कांग्रेसी नेताओं के क्षेत्रों में काम कराया. बैठक के दौरान सत्तापक्ष (कांग्रेस) और विपक्षी पार्षदों (BJP) में जमकर बहस हुई. नाराज भाजपा पार्षदों ने सदन में रामधुन शुरू की.
आसाराम द्वारा संचालित गुरुकुल स्कूल के अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई भोपाल में आसाराम द्वारा संचालित गुरुकुल स्कूल के अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. प्रशासन ने बाउंड्री वॉल को जेसीबी से तोड़ा. विरोध करने पर गुरुकुल के कई छात्र घायल हुए. हिंदूवादी संगठनों ने भी विरोध जताया. प्रशासन ने कहा कि कार्रवाई नियमों के अनुसार हो रही है. वहीं विरोध में बैठे छात्रों और स्टाफ ने कहा कि जान-बूझकर परेशान किया जा रहा है.
जंगली हाथियों का तांडव, सरपंच के घर बोला धावा उमरिया में गुरूवाही गांव के सरपंच के घर पर जंगली हाथियों ने हमला कर दिया. घटना बीती रात की है. हाथियों के हमले में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन घर को काफी नुकसान पहुंचा है. गुरूवाही गांव बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से नजदीक है. हाथियों के पहुंचते ही सरपंच केपी सिंह ने वन महकमे को सूचना देने के साथ ही हो-हल्ला करके ग्रामीणों को बुलाया, तब जाकर हाथियों को जंगल की तरफ खदेड़ा जा सका. बांधवगढ़ के आसपास 70 से 80 जंगली हाथियों का मूवमेंट होने से आए दिन इस तरह की घटनाएं होती हैं.
कांग्रेस और दिग्विजय सिंह जवाब दें- MP बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष वीडी शर्मा मध्य प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मालेगांव बम ब्लास्ट के मामले में आज NIA कोर्ट का अंतिम फैसला आया है. मालेगांव ब्लास्ट के सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है. झूठी कहानी गढ़कर भारत और हिंदुत्व को बदनाम करने का प्रयास किया गया था. दिग्विजय सिंह ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को खुश करने के लिए जो किया था, आज NIA कोर्ट ने उसका जवाब दे दिया है. साध्वी प्रज्ञा को जो प्रताड़ना दी गईं, आज उसका जवाब कांग्रेस दे और दिग्विजय सिंह दें. गृह मंत्री ने लोकसभा में कहा था कि हिंदुत्व की प्रेरणा प्राप्त करने वाले कभी आतंकवादी नहीं हो सकते. हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता, आज यह साबित हो गया है.
बीजेपी की बैठक में हेमंत खंडेलवाल का बड़ा एक्शन, 2 दर्जन जिला अध्यक्षों को लगी फटकार BJP News: बीजेपी की संगठनात्मक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने करीब 2 दर्जन जिला अध्यक्षों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें बनाया है, न कि किसी नेता ने. परिवारवाद से दूर रहते हुए बेटों को मंच न सौंपने की हिदायत दी गई. पार्टी कार्यक्रमों में समय और समन्वय बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे.
मालेगांव केस पर बोले कमलनाथ: “कोर्ट का फैसला है, इस पर चर्चा नहीं करनी चाहिए” भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह न्यायालय का निर्णय है और इस पर टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए. कमलनाथ ने कहा कि जिसे फैसला प्रभावित करता है, वह कानूनी रूप से अपील कर सकता है. कोर्ट का निर्णय सभी को स्वीकार करना चाहिए.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. यह मुलाकात राजनीतिक दृष्टि से अहम मानी जा रही है. हालांकि चर्चा का विषय सार्वजनिक नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह बैठक विभिन्न राज्यीय और केंद्रीय योजनाओं व राजनीतिक मुद्दों को लेकर हुई है.

नरसिंहपुर के करेली शहर में दहशत फैलाने वाला गोली कांड, आरोपी फरार नरसिंहपुर के करेली शहर में प्रेस चौराहे पर अमित भाटिया नामक व्यक्ति पर गोलीबारी हुई. बाएं पैर में गोली लगने से वह करेली शासकीय अस्पताल में इलाजाधीन है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, लेकिन गोली मारने वाला आरोपी अभी फरार है. शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है.
Location : Morena, Madhya Pradesh homemadhya-pradesh MP Live: CM मोहन यादव ने MP के सांसदों को दी डिनर पार्टी, कौन-कौन पहुंचा?