MP News Live Update: PM मोदी का 25 अगस्त को धार दौरा तय! भैसोला में करेंगे ‘PM मित्रा पार्क’ का भूमिपूजन
Last Updated: August 06, 2025, 19:11 IST MP Live News: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
MP News Live 6 August 2025:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 25 अगस्त को धार जिले के ग्राम भैसोला का दौरा संभावित है, जहां वे पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करेंगे. तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा गांव पहुंचे और कार्यक्रम स्थल व हेलिपैड का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी की जाएं.
5 दिन पहले दी चेतावनी, फिर भी नहीं जागी नगर पालिका – दतिया में गिरी पुरानी हवेली की दीवार दतिया के बड़े बहादुर जू की एक जर्जर हवेली की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई. यह घटना करीब 15 सेकंड में हुई और पूरी तरह CCTV में कैद हो गई. गनीमत रही कि उस समय गली खाली थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. 5 दिन पहले स्थानीय लोगों ने नगरपालिका को इसकी जानकारी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
खंडवा में कोर्ट की बड़ी कार्रवाई! मुआवजा न देने पर एनएचडीसी ऑफिस की कुर्की इंदिरा सागर बांध के डूब प्रभावितों को मुआवजा न मिलने पर खंडवा में एनएचडीसी कार्यालय की कुर्की की गई. हाईकोर्ट के आदेश पर जिला अदालत की टीम ने तीन घंटे तक कार्रवाई की और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए. 36 ऐसे मामले हैं जिनमें करोड़ों रुपए की मुआवजा राशि शामिल है. एनएचडीसी सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगा.
खाद के लिए सड़कों पर उतरे किसान, जाम के बाद मौके पर पहुंचे SDM और SDOP मंडला जिले में खाद को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार को किसानों ने मंडला-डिंडोरी मार्ग पर जाम लगा दिया. जैसे ही प्रशासन को खबर लगी, SDM और SDOP खुद मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में लिया। घंटों की समझाइश के बाद किसान माने. अधिकारियों ने खुद मोर्चा संभालते हुए खैरी स्थित विपणन केंद्र से किसानों को खाद के टोकन बंटवाए. SDM का कहना है कि जिले में खाद की कमी नहीं है, लेकिन एक साथ ज्यादा किसान आ जाने से अव्यवस्था हो रही है.
खाद के लिए मचा हाहाकार, किसान बेबस, गर्मी में एक की तबीयत बिगड़ी हरदा जिले के किसानों को एक बार फिर खाद के लिए परेशान होना पड़ा. सरकारी गोदाम पर यूरिया खत्म होने की खबर से किसान भड़क गए और हंगामा मच गया. हालात इतने बिगड़े कि पुलिस को मौके पर आकर बीच-बचाव करना पड़ा. किसानों का आरोप है कि कृषि विभाग ने सबसे ज्यादा भीड़ वाले गोदाम पर ही सबसे कम खाद भेजी. कई किसान तो रात से लाइन में लगे थे, लेकिन सुबह तक उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. एमपी एग्रो के स्टाफ ने भीड़ संभालने के लिए टोकन बांटे, लेकिन गर्मी और धूप में इंतजार कर रहे लछोरा गांव के किसान अर्जुन कीर की तबीयत बिगड़ गई.
टोकन वितरण करती पुलिस हरदा
ग्वालियर में 3.25 लाख प्रॉपर्टी होल्डर्स को बड़ी राहत, टैक्स नहीं बढ़ेगा ग्वालियर में भारी बारिश और परेशानियों से जूझ रहे लोगों को नगर निगम ने बड़ी राहत दी है. इस बार भी प्रॉपर्टी टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. नगर निगम की बैठक में सत्ताधारी कांग्रेस ने संपत्ति कर यथावत रखने का प्रस्ताव रखा, जिसे विपक्षी भाजपा पार्षदों ने भी समर्थन दिया. इससे शहर की करीब 3.25 लाख रजिस्टर्ड संपत्तियों के मालिकों को राहत मिलेगी. इसके अलावा नगर निगम की सरकारी संपत्तियों जैसे स्कूल, सामुदायिक भवन, रैन बसेरे और स्टैंड पर हो रहे अवैध कब्जे हटाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया. सभापति ने कमिश्नर को इन पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
कांवड़ यात्रा से भोपाल-इंदौर हाईवे जाम, श्रद्धालु-यात्री दोनों परेशान, 6 घंटे से रेंग रहे वाहन सीहोर के कुबेरेश्वरधाम में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की अगुवाई में निकाली जा रही कांवड़ यात्रा ने भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे को जाम के हवाले कर दिया है. सुबह से ही हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसमें हजारों वाहन छह घंटे से रेंगते हुए नजर आए. प्रशासन ने पहले रूट डायवर्ट और सुगम यातायात के बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन कांवड़ियों की भीड़ और प्रबंधन की चूक से सब फेल हो गया. करीब ढाई लाख श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल हैं, जिसकी वजह से हाईवे पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. जाम में फंसे लोग गर्मी और धूप से बेहाल हो रहे हैं.
पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में लाखों श्रद्धालु शामिल
राजस्व विभाग ठप! तहसीलदार-नायब तहसीलदारों की हड़ताल से कामकाज रुका Jabalpur News: जबलपुर में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने न्यायिक और गैर न्यायिक कार्यों के जबरन विभाजन के विरोध में राजस्व कामकाज ठप कर दिया है. हड़ताल पर गए अधिकारियों ने सिर्फ आपदा संबंधी कार्यों में सहयोग की बात कही है, वहीं कलेक्टर को अपनी-अपनी शासकीय गाड़ियां भी वापस कर दी हैं. दरअसल, 22 जुलाई से कलेक्टर ने आदेश जारी किया था कि सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सभी राजस्व अधिकारी न्यायालय में बैठकर न्यायिक कार्य करें, जिसका विरोध अब जोर पकड़ चुका है. इससे जिले भर में आम लोगों से जुड़े कई जरूरी कार्य अटक गए हैं.
ग्वालियर में दिनदहाड़े 30 लाख की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात Gwalior News: ग्वालियर में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात सामने आई है. बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के विनय नगर सेक्टर-4 में बाइक सवार बदमाशों ने शराब कारोबारी के मुनीम आंशु कुशवाह से 30 लाख रुपये लूट लिए. मुनीम जैसे ही पैसे लेकर निकला, पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसे रोककर बैग छीन लिया और फरार हो गए. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है.
उमरिया में कुएं से उठी जहरीली गैस की आशंका, SDRF जवान की तबीयत बिगड़ी Umaria News: उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र के देवरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर के कुएं में मवेशी गिरने की खबर पर पहुंची SDRF की टीम में से एक जवान की तबीयत कुएं में उतरते ही बिगड़ गई. शुरुआती आशंका जताई जा रही है कि कुएं में जहरीली गैस भरी हुई थी. राहत की बात ये रही कि जवान को तुरंत बाहर निकालकर प्राथमिक इलाज दिया गया, जिससे उसकी हालत अब स्थिर है। प्रशासन ने गांववालों से कहा है कि जब तक जांच पूरी न हो, तब तक कोई भी कुएं के पास न जाए.
पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा से भोपाल-इंदौर हाईवे पर महाजाम, 2 लाख श्रद्धालु शामिल Pandit Pradeep Mishra Kanwar Yatra: सीहोर में कुबेरेश्वर धाम से जुड़ी पंडित प्रदीप मिश्रा की वार्षिक कांवड़ यात्रा भक्तों की भीड़ के साथ शुरू हो गई है. इस बार करीब 2 लाख श्रद्धालु देशभर से इस यात्रा में शामिल हुए हैं. इससे भोपाल-इंदौर हाईवे पर महाजाम लग गया है. भक्त सीवन नदी से जल भरकर करीब 14 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर कुबेरेश्वर धाम पहुंचेंगे. पुलिस ने सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं.
पंडित प्रदीप मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में इस यात्रा के आध्यात्मिक महत्व को बताया और श्रद्धालुओं से यात्रा में अनुशासन बनाए रखने की अपील की. बता दें कि बीते दिन कुबेरेश्वर धाम में भगदड़ मच गई थी, जिसमें 2 महिलाओं की मौत हो गई थी.
मुरैना में आरक्षक ने की खुदकुशी, फंदे से झूलता मिला शव Morena News: मुरैना में एक आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पांचवीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक रविंद्र शर्मा ने वेरिक नंबर वन में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और कोतवाली थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है. पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है.
पाकिस्तान का नाम लिया तो घर में घुसकर मचा देंगे तहलका… कांग्रेस नेता को मिली धमकी IND-PAK Match: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध करना कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल को भारी पड़ गया है. उन्हें व्हाट्सएप पर एक शख्स ने धमकी दी है, जिसने खुद को पाकिस्तानी बताया. धमकी देने वाले ने पहलेगाम आतंकी हमले पर विवादित टिप्पणी करते हुए लिखा- पाकिस्तान का नाम दोबारा मत लेना, नहीं तो घर में घुसकर तहलका मचा देंगे. विवेक खंडेलवाल ने एशिया कप में भारत-पाक मुकाबले को लेकर आपत्ति जताई थी और चेतावनी दी थी कि अगर मैच हुआ तो वो आत्मदाह कर लेंगे. अब इस बयान के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. खंडेलवाल ने इसकी शिकायत भोपाल क्राइम ब्रांच थाने में दर्ज कराई है. भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को एशिया कप का मुकाबला होना है.
MP कांग्रेस में बड़ा फेरबदल तय, 80% जिला अध्यक्ष होंगे नए MP News: मध्यप्रदेश कांग्रेस में जमीनी स्तर पर बड़ी सर्जरी की तैयारी हो चुकी है. संगठन सृजन अभियान के तहत लगभग 80 फीसदी जिला अध्यक्ष बदले जाना तय माना जा रहा है. नए नामों को लेकर ब्लॉक स्तर से लेकर दिल्ली तक लंबा मंथन चला और कार्यकर्ताओं के फीडबैक के आधार पर नाम फाइनल किए गए हैं. अब सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी है, जो रक्षाबंधन से पहले किया जा सकता है.
मऊगंज में दर्दनाक हादसा: तालाब में डूबने से दो छात्रों की मौत Mauganj News: मऊगंज के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के मुड़िला गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्कूल की छुट्टी के बाद तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक तीन बच्चे तालाब में नहाने गए थे, जिनमें से दो की जान नहीं बच सकी. एक बच्चे को मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला. हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है और परिजन बदहवास हैं. गांववालों ने स्कूल प्रशासन और शिक्षकों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल के पास ही तालाब है, लेकिन शिक्षक छुट्टी के बाद बच्चों की देखरेख नहीं करते, जिससे ये अनहोनी हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चों के शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
अनवर कादरी भगोड़ा घोषित, एक महीने में नहीं आया सामने तो जब्त होगी संपत्ति Indore News: इंदौर में पुलिस ने अनवर कादरी को भगोड़ा घोषित कर दिया है. अगर वह एक महीने के भीतर सामने नहीं आया, तो उसकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी. वहीं, अनवर की बेटी आयशा भी फिलहाल 11 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर हैॉ. पुलिस को आयशा से पूछताछ में दोबारा डिमांड मिली है, जिसके आधार पर अब जांच का दायरा बढ़ाया गया है. पुलिस की टीमें अनवर की तलाश में सिक्किम और चेन्नई तक पहुंच चुकी हैं.
जबलपुर में रज्जाक गैंग का एक और इनामी दबोचा, 9 गुर्गे अब तक सलाखों के पीछे Jabalpur News: जबलपुर में रज्जाक गैंग पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. ओमती पुलिस ने गैंग के फरार इनामी बदमाश मोहम्मद जमील को गिरफ्तार किया है, जिस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था. आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और धमकी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं. जमील को अधारताल के आनंद नगर इलाके से पकड़ा गया. पुलिस अब तक रज्जाक गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि गैंग का सरगना और हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक पहले से ही जेल में बंद हैॉ. गैंग के बाकी गुर्गों की तलाश में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
गोवा जाने वालों के लिए खुशखबरी, इंदौर से अब हफ्ते में तीन फ्लाइट Indore News: इंदौर से गोवा घूमने जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. टूरिस्टों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब इंदौर-गोवा के बीच तीसरी फ्लाइट शुरू हो गई है. पहले जहां इंडिगो और एयर इंडिया की दो फ्लाइट ही चलती थीं, अब हर रविवार तीसरी नॉन स्टॉप फ्लाइट भी गोवा के लिए उड़ान भरेगी. खासकर वीकेंड पर गोवा की डिमांड काफी बढ़ी है, इसी वजह से इंडिगो ने नई फ्लाइट शुरू की है. अब इंदौर से गोवा तक का सीधा सफर करीब 5 हजार रुपए में मुमकिन होगा. गोवा इंदौरियों का सबसे पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट बन चुका है और यही वजह है कि ट्रैवलर्स की भीड़ लगातार बढ़ रही है.
टीकमगढ़ में शिक्षक पर जानलेवा हमला, 20 गुंडों ने बरसाए डंडे Tikamgarh News: टीकमगढ़ में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ा रहे शिक्षक पर करीब 15 से 20 बदमाशों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोप है कि ये युवक कोचिंग सेंटर के बाहर छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहे थे, जिसे शिक्षक ने रोकने की कोशिश की. इसी बात से बौखलाए बदमाशों ने मुंह ढककर कोचिंग सेंटर में घुसकर शिक्षक को पीटना शुरू कर दिया. हमले में शिक्षक को गंभीर चोटें आई हैं. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
CM मोहन यादव की आज बैक-टू-बैक बैठकें Bhopal News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज का दिन कई अहम बैठकों और कार्यक्रमों में व्यस्त रहेगा. सुबह 10 बजे वे विधानसभा पहुंचे, जहां स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इसके बाद 11 बजे मुख्यमंत्री ने विधानसभा सत्र में भाग लिया. शाम को 4 बजे समत्व भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लिया. इसके तुरंत बाद 4:30 बजे प्रदेशभर में आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं बलराम जयंती के भव्य एवं सुव्यवस्थित आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की.
Location : Bhopal, Madhya Pradesh First Published : August 06, 2025, 07:48 IST