Murshidabad Violence LIVE Updates: पश्च‍िम बंगाल के भांगर में बड़ा बवाल, घरों-दुकानों में लूटपाट, बीजेपी ने…

Last Updated: April 14, 2025, 22:58 IST Murshidabad Violence LIVE Updates: पश्च‍िम बंगाल के मुर्शिदाबाद ही नहीं, कई शहरों में ह‍िंसा भड़क उठी है. कुछ देर पहले दक्ष‍िण 24 परगना में बवाल हुआ. अब भांगर के घटकपुकुर में बवाल हो गया है. वहां घरों और दुकानो…और पढ़ें वक्‍फ संशोधन कानून के विरोध के नाम पर शुरू हुआ प्रदर्शन मुर्शिदाबाद में हिंसक रूप ले लिया. (फोटो: पीटीआई) Murshidabad Violence LIVE News: वक्‍फ संशोधन कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल  के कई शहरों में ह‍िंंसक घटनाएं सामने आई हैं. पहले मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा 3 लोगों की मौत हो गई थी. फ‍िर शमशेरगंज के जाफराबाद में बवाल हुआ. इसके बाद दक्ष‍िण 24 परगना में ह‍िंंसा भड़क उठी. पुल‍िस वैन में आग लगा दी गई है. कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई है. वहां पुल‍िस दंगाइयों से निपटने की कोश‍िश कर रही है. अब भांगड़ के घटकपुकुर में भी फिर से विरोध शुरू हुआ है, जहां टीएमसी के विधायक शौकत मोल्ला भी फंसे हैं.

केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, मोथाबारी में स्थिति अब शांतिपूर्ण है, लेकिन जिस तरह से दुकानों में तोड़फोड़ की गई, मुझे आने से रोका गया, अब भी लोग मुझे बता रहे हैं कि उनकी दुकानें लूट ली गईं… ये गरीब लोग हैं, और सरकार ने उन्हें 5,000 रुपये की सहायता दी है. 5000 से क्या होगा? प्रशासन को नुकसान का आकलन करना चाहिए और उसके अनुसार मुआवजा देना चाहिए… सुरक्षा की गारंटी कौन देगा?… अगर प्रशासन यह गारंटी नहीं दे सकता है, तो उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है… ममता बनर्जी और उनके मंत्रियों ने संविधान की रक्षा करने की शपथ ली है… उन्होंने संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं। उन्हें सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है… यह (बीएसएफ पर हमला) तब होता है जब सांप्रदायिक शक्तियों को ताकत मिलती है। अगर ममता बनर्जी ने उन्हें पहले रोका होता, तो यह घटना रोकी जा सकती थी..

इस बीच मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर हुई हाल की हिंसा की अदालत की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने की मांग की है. वकील शशांक शेखर झा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा, वक्फ एक बहाना है, हिंदू निशाना हैं.

अब बीजेपी कह रही ममता बनर्जी के बयान की वजह से हिंसा भड़की. बीजेपी ने ममता बनर्जी की एक बाइट पोस्‍ट कर लिखा, ममता बनर्जी बंगाल पर नियंत्रण नहीं खो रही हैं. 18 फरवरी, 2025 को, उन्होंने हिंसा की चेतावनी नहीं दी. उन्होंने इसे आमंत्रित किया. बीजेपी ने जो वीडियो शेयर क‍िया है, इसमें ममता कहती दिख रही हैं क‍ि “यदि वे आंदोलन का आह्वान करते हैं, तो क्या आप खुद को नियंत्रित कर पाएंगे?” बीजेपी ने कहा, यह बयानबाजी नहीं थी. यह एक हरी झंडी थी. पश्चिम बंगाल का अराजकता में गिरना कोई दुर्घटना नहीं है – यह नीति है.

इस बीच, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने मुर्शिदाबाद और राज्य के अन्य हिंसा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि राजभवन का कोर ग्रुप मुर्शिदाबाद और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों की स्थिति पर वास्तविक समय के आधार पर लगातार नजर बनाए हुए है.
Murshidabad Violence LIVE: भांगर में आख‍िर क्‍यों भड़की थी ह‍िंसा, जानें पूरा मामला पश्च‍िम बंगाल के भांगर में हिंसा तब भड़की जब भारतीय सेक्युलर फ्रंट के समर्थकों और भांगर क्षेत्र में पुलिस के बीच झड़प हो गई. आईएसएफ समर्थक कथित तौर पर वक्फ कानून के खिलाफ एक रैली में भाग लेने के लिए कोलकाता के रामलीला मैदान की ओर जा रहे थे. इस रैली को पार्टी के विधायक नौशाद सिद्दीकी द्वारा संबोधित किया जाना था. हालांकि, पुलिस ने रैली आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. पुलिस की हरी झंडी न मिलने के बावजूद रैली आयोजित की गई. भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा पारित वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में घाटकपुकुर में मुस्लिम समुदाय की बड़ी भीड़ जमा हुई. पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था और बैरिकेड भी लगाए गए थे.
Murshidabad Violence LIVE: भांगर में उपद्रव‍ियों को पकड़ने लिए ताबड़तोड़ छापेमारी पुलिस का कहना है क‍ि भांगर में स्थिति नियंत्रण में है. सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
Murshidabad Violence LIVE: भांगर में उपद्रव की तस्‍वीरें दहला देने वाली पश्च‍िम बंगाल के भांगर में उपद्रव की तस्‍वीरें ह‍िला देने वाली हैं. वीडियो में पुलिस की बाइकों को आग लगाते और पुलिस की बस को पलटते हुए दिखाया गया है. लोगों ने शीशा तोड़ द‍िया है. वीडियो में सड़कों पर कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद दिख रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है.
Murshidabad Violence LIVE:बीजेपी ने पूछा-मंत्र‍ियों के ख‍िलाफ कार्रवाई क्‍यों नहीं हुई, जिन्‍होंने दंगा भड़काया बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्‍होंने पूछा, क्या ममता बनर्जी ने अपने किसी मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसने हिंदुओं के खिलाफ खुलेआम हिंसा भड़काई है? जवाब बहुत कुछ बयां करता है. इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि ये तथाकथित वक्फ विरोध राजनीतिक रूप से सुनियोजित हैं, जिनका उद्देश्य चुनावी लाभ के लिए सांप्रदायिक विभाजन को गहरा करना है. पश्चिम बंगाल के हिंदुओं के लिए ध्रुवीकरण के इस खतरनाक खेल को पहचानने और निर्णायक रूप से जवाब देने का समय आ गया है. 2026 में टीएमसी की सांप्रदायिक राजनीति को मतपेटी में खारिज किया जाना चाहिए.
Murshidabad Violence LIVE:पहले मुर्शिदाबाद में हुआ और अब भांगर में हो रहा, लॉकेट चटर्जी ने पूछा-ममता आख‍िर हैं कहां? भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, यहां कानून व्यवस्था किसके हाथ में है? मुख्यमंत्री कहां हैं? आज पश्चिम बंगाल की हमारी अभिभावक कहां हैं? वह पुलिस मंत्री भी हैं. वह क्या कर रही हैं? एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं, लेकिन उन्होंने सिर्फ ट्वीट करके छोड़ दिया. पहले मुर्शिदाबाद में हुआ और अब भांगर में हो रहा है… पुलिस के सामने पुलिस की गाड़ियां जलाई जा रही हैं, सब जल रहा है और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है क्योंकि ऊपर से मुख्यमंत्री का आदेश है कि कुछ मत करो, उन्हें करने दो क्योंकि यह उनकी वोट बैंक की राजनीति है… 2025 में देश में ऐसी घटनाएं हो रही हैं जहां हिंदू लोग पलायन कर रहे हैं, यह बहुत शर्म की बात है, मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि यह उनके लिए भी शर्म की बात है…”
Murshidabad Violence LIVE: वक्‍फ पर लश्कर-ए-लूट की छूट पर सर्जिकल स्‍ट्राइक-मुख्‍तार अब्‍बास नकवी का मुस्‍ल‍िम नेताओं पर हमला भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा, “वक्फ के संशोधन से साफ है कि लश्कर-ए-लूट की छूट पर सर्जिकल स्ट्राइक की गई है… ऐसे में आपको कुछ ऐसे ही लोग उत्पात मचाते नजर आएंगे और मुझे दुख है कि एक तरफ लश्कर-ए-तबाही है और दूसरी तरफ लश्कर-ए-तुष्टीकरण है। चोट लग रही है कि लशकर-ए-तबाही को और चीख निकल रही है लशकर-ए-तुष्टिकरण की। मुझे लगता है कि हमें उन लोगों से सावधान रहना होगा जो इस तरह के भ्रम के माहौल के जरिए सामाजिक सद्भाव के ताने-बाने को नष्ट करने की साजिश करना चाहते हैं… वक्फ का संशोधन किसी धर्म के लिए नहीं बल्कि देश का कानून है। इसमें आस्था का सरंक्षण और व्यवस्था का सुधार भी है… जो लोग हिंसा कर रहे हैं, वे अक्षम्य हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वहां की सरकार इस तरह से हिंसा करने वाली ताकतों को संरक्षण और समर्थन देती नजर आ रही है…
Murshidabad Violence LIVE: घरबार छोड़कर भागे लोगों से मिले बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष सुकांता मजूमदार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री डॉ. सुकांता मजूमदार ने आज मुर्शिदाबाद में प्रभावित हिंदुओं से मुलाकात की और उनसे बात की, जिन्होंने परलारपुर हाई स्कूल में शरण ली हुई है. फिर मालदा में बैठे-बैठे ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने मुर्शिदाबाद के मौजूदा हालात को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा है.
Murshidabad Violence LIVE: ममता जबसे सीएम बनीं तब से ह‍िन्‍दुओं पर अत्‍याचार- नवनीत राणा मुर्शिदाबाद हिंसा पर बीजेपी नेता नवनीत राणा ने कहा, जब से ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनी हैं, आप देखेंगे कि जब भी चुनाव हुए, हिंदू विचारधारा के लोगों पर ही अत्याचार हुए. उनके घर जला दिए गए, उनके कारोबार बंद कर दिए गए. ममता दीदी को गलतफहमी है. 2014 के बाद उन्होंने सोचा कि वो पश्चिम बंगाल की बांग्लादेश जैसी छवि बना देंगी, लेकिन वो भूल गईं कि आज इस देश में जो प्रधानमंत्री बैठा है, वो राम भक्त है। आपकी कांग्रेस के कार्यकाल में वो सारी छवि काम कर गई। अब वो छवि बंगाल में नहीं चलेगी.
Murshidabad Violence LIVE: बीएसएफ भी स्‍टेट पुल‍िस… टीएमसी सांसद ने ऐसा क्‍यों कहा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, बीएसएफ राज्य पुलिस के अंतर्गत आता है. कल डीजी ने मुर्शिदाबाद का दौरा किया और सभी से बात की. स्थिति नियंत्रण में है. सबकुछ कंट्रोल में है.
Murshidabad Violence LIVE: बाबा धीरेंद्र शास्‍त्री ने क्‍यों कहा- हिन्‍दुओं को कायर मुर्शिदाबाद हिंसा पर बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का बयान आया है. उन्‍होंने कहा, यह देश का दुर्भाग्य है कि हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हिंदू कायर हैं. आज यह बंगाल में हो रहा है, कल यह महाराष्ट्र में होगा, फिर मध्य प्रदेश में होगा. एक विशेष समुदाय के लोग राज्य सरकार के संरक्षण में हिंदुओं को डराने के लिए यह सब करते हैं। यह निंदनीय है। एक बागेश्वर बाबा हिंदू राष्ट्र नहीं बना सकते. हर घर में एक बागेश्वर बाबा की जरूरत है.
Murshidabad Violence LIVE: टीएमसी विधायक को लोगों ने घेरा भांगड़ के घटकपुकुर में भी फिर से विरोध शुरू हुआ है, जहां टीएमसी के विधायक शौकत मोल्ला भी फंसे हैं. सूत्रों का कहना है क‍ि लोगों ने उन्‍हें घेर रखा है और आगे नहीं जाने दे रहे हैं.
Murshidabad Violence LIVE:मु‍र्शिदाबाद में पुल‍िस पर ही सवाल उठाने लगा ऑल इंडिया मुस्‍ल‍िम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑल इंडिया मुस्‍ल‍िम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुर्शिदाबाद को लेकर जवाब द‍िया. एक्‍स पर लिखा, मुर्शिदाबाद में Waqf Amendment Act, 2025 के विरोध में निकाली गई रैली पर पुलिस की बर्बरता की ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कड़ी निंदा करती है! बोर्ड लोगों से अपील भी करती है कि वक्फ़ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध जरूरी है, लेकिन शांतिपूर्ण और कानून के दायरे में किया जाए!
Murshidabad Violence LIVE: हिंदुओं के घर जल रहे हैं और हिंदू माताओं-बहनों पर अत्याचार हो रहे-सांसद समिक भट्टाचार्य मुर्शिदाबाद हिंसा पर भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा, हिंदुओं के घर जल रहे हैं और हिंदू माताओं-बहनों पर अत्याचार हो रहे हैं। पुलिस की गाड़ियों में आग लगाई जा रही है… खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईद-उल-फितर के दिन मंच से कहा था कि हम यहां वक्फ संशोधन विधेयक लागू नहीं होने देंगे… टीएमसी नेताओं ने वक्फ की संपत्ति हड़प ली है… क्या पश्चिम बंगाल में हिंदू का जन्म लेना अपराध है?…”
Murshidabad Violence LIVE: वक्‍फ कानून के ख‍िलाफ विरोध करो, लेकिन ह‍िन्‍दुओं पर हमले क्‍यों कर रहे हो- BHP विश्व ह‍िन्‍दू पर‍िषद के नेता मिल‍िंद परांडे ने कहा, बंगाल सरकार हिन्दुओं की रक्षा में असफल रही है. हजारों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ रहा है. तब राज्य सरकार अपने कर्तव्य में कितनी कम काम कर रही है ये दीखता है. इस पर हिन्दुओं को भी गंभीरता से सोचना होगा. अगर किसी को वक़्फ़ के खिलाफ प्रोटेस्ट करना है तो उसमें हिन्दुओं पर अटैक करने का क्या काम है. किसी भी सभ्य समाज में इसकी जगह नहीं है. ऐसे आक्रमण सिलीगुड़ी में भी हुआ है. समाज के सुरक्षा पूर्ण व्यवस्था देखनी चाहिए. कौन लोग ऐसा करते हैं ये पुलिस को जानकारी तो होगी ही. शासन और प्रशासन दोनों की जिम्मेदारी है की ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. ये तो बंगाली नववर्ष का दिन है तो लोग धार्मिक पर्व मनाएंगे ही. तो हिन्दू समाज को सतर्क रहने की जरुरत है हिंसा को देखते हुए. यहां हिन्दू सुरक्षित नहीं है.
Murshidabad Violence LIVE:बंगाल में हिंसा का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, एसआईटी से जांच कराने की उठी मांग बंगाल में ह‍िंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है.  एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर हुई हाल की हिंसा की अदालत की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने की मांग की हैः
Murshidabad Violence LIVE:अब दक्ष‍िण 24 परगना में भड़की ह‍िंसा, पद्रव‍ियों ने 5 बाइक और पुलिस वैन में तोड़फोड़ की मुर्शिदाबाद के बाद दक्ष‍िण 24 परगना में भी ह‍िंसा भड़क उठी है. भांगड़ के सोनपुर इलाके में भी उपद्रव‍ियों ने 5 बाइक और पुलिस वैन में तोड़फोड़ की. उसे आग के हवाले कर द‍िया. इस इलाके में भारी पुलिस बल की तैनात थी. इसके बावजूद लाठ‍ियां लेकर लोग सड़कों पर निकल आए और पुल‍िसवालों पर हमला क‍िया.
Murshidabad Violence LIVE: मुर्शिदाबाद के धुल‍ियान टाउन में कर्फ्यू जैसे हालात मुर्शिदाबाद के धुल‍ियान टाउन में ह‍िंसा का इनपुट मिलने के बाद पुल‍िस और सिक्‍योरिटी फोर्स ने फ्लैग मार्च क‍िया. पूरे इलाके में कर्फ्यू जैसे हालात हैं. जंगीपुर में वक्‍फ कानून के ख‍िलाफ जबरदस्‍त विरोध प्रदर्शन चल रहा है.
Murshidabad Violence LIVE: मुर्शिदाबाद में फ‍िर भड़की ह‍िंसा, लेकिन पहुंच गए जवान मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज के जाफराबाद में एक बार फिर हिंसा भड़की. लेकिन पुलिस एवं केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवान तुरंत वहां पहुंच गए और हालात पर काबू पाया. तुरंत सारे दंगाइयों को खदेड़ द‍िया.
Murshidabad Violence LIVE:भाजपा ने एक पुरानी बाइट पोस्ट करके ममता पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया बीजेपी ने ममता बनर्जी की एक बाइट पोस्‍ट कर लिखा, ममता बनर्जी बंगाल पर नियंत्रण नहीं खो रही हैं. 18 फरवरी, 2025 को, उन्होंने हिंसा की चेतावनी नहीं दी. उन्होंने इसे आमंत्रित किया. बीजेपी ने जो वीडियो शेयर क‍िया है, इसमें ममता कहती दिख रही हैं क‍ि “यदि वे आंदोलन का आह्वान करते हैं, तो क्या आप खुद को नियंत्रित कर पाएंगे?” बीजेपी ने कहा, यह बयानबाजी नहीं थी. यह एक हरी झंडी थी. पश्चिम बंगाल का अराजकता में गिरना कोई दुर्घटना नहीं है – यह नीति है.
Murshidabad Violence LIVE: बाहर से लाए गए थे दंगाई- टीएमसी नेता मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के नेता देबांशू भट्टाचार्य ने बड़ा दावा किया है. उन्‍होंने कहा, ‘मुर्शिदाबाद में मुसलमान और हिन्दू दोनों कह रहे हैं कि हिंसा करने वाले कौन थे पहचानते नहीं हैं. बाहर से लोग लाए गए थे दंगा करने के लिए. बॉर्डरिंग जिलों को ही बार-बार निशाना बनाया जा रहा है. भाजपा ये कहती है कि आतंकी शामिल हैं तो ये बीएसएफ के रहते आतंकी सीमा पार कैसे कर रहे हैं.’
Location : Kolkata, West Bengal First Published : April 14, 2025, 08:36 IST homenation पश्च‍िम बंगाल के भांगर में बड़ा बवाल, BJP ने पूछा-सुरक्षा की गारंटी कौन देगा

Exit mobile version