Himachal Cloudburst Flood LIVE: हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर, कुल्लू की तीर्थन घाटी में बाढ़, स्पीति में ...

Last Updated: August 14, 2025, 22:32 IST Himachal Cloudburst Flood LIVE News:हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की बारिश लगातार कहर ढा रही है. प्रदेश में दो माह में 241 लोगों की मौत हो चुकी है. शिमला, कुल्लू, मंडी और लाहौल स्पीति में फ्लेश फ्लड आए हैं. 36 घंटे …और पढ़ें कुल्लू के तीर्थन की तस्वीर. शिमला. हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मॉनसून (Himachal Monsoon) की बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों पर बादल फटने से कुल्लू  के बंजार की तीर्थन घाटी, निरमंड और शिमला के रामपुर के गानवी गांव में जमकर नुकसान हुआ है. यहां पर तीर्थन घाटी (Tirthan Valley) में गाड़ियों और कॉलेज के अलावा, सड़कों को नुकसान हुआ है.

मणिमहेश यात्रा के दौरान के लिए अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर एक श्रद्धालु की पत्थर लगने से मौत हुई है. शिमला के रामपुर में तकलेच में युवती पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से 20 साल की लड़की मौत हो गई. कुल पांच लोगों की मौत बीते 36 घंटे में हुई है.

वहीं, शिमला (Shimla Flood) के रामपुर के गानवी में बाजार और बस स्टैंड जलमग्न हो गया है. इस दौरान दोनों इलाकों में 5 से 6 छोटे पुल टूटे हैं. शिमला शहर के अलावा, कोटखाई खाई में फ्लेश फ्लड में कई गाड़ियां मलबे में दबी हैं. कुल चार जिलों में बादल फटने का असर हुआ है. मंडी और कुल्लू में तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं, प्रदेश में कुल 396 रोड बंद हैं.

दरअसल, बुधवार शाम को हिमाचल प्रदेश में बारिश ने एक बार फिर से रौद्र रूप दिखाया और लाहौल स्पीति के उदयपुर की मयाड़ वैली में भी बादल फटने से करपट गांव में बाढ़ आ गई. वहीं, किन्नौर के पूह में नाले में फ्लैश फ्लड से सतलुज नदी में बाढ़ आ गई. इस दौरान प्रशासन की तरफ से शिमला के रामपुर तक अलर्ट जारी किया और लोगों से नदी के आसपास के रिहाइयशी इलाके को छोड़कर सुरक्षित जाने की अपील की. उधर, बुधवार शाम तक आपदा प्रबंधन के अनुसार, 325 रोड़ प्रदेशभर में बंद हैं.

डीसी कुल्लू ने क्या बताया

कुल्लू जिला में 2 अलग-अलग स्थान पर बादल फटने की घटनाएं हुई हैं, जिसमें बंजार उपमंडल के बठाहड़ और आनी,निरमंड के भीम डवारी के समीप बादल फटने से क़ुर्पण खड्ड और तीर्थन नदी में बाढ़ आई है. प्रशासन ने लोगों के लिए अलर्ट जारी कर सुरक्षित स्थान पर जाने की एडवाइजरी जारी की है. वहीं, बादल फटने की घटना में तीर्थन घाटी में नदी किनारे लोगों को खाली करवाया गया है जबकि क़ुर्पण खड्ड के किनारे बागीपुल बाजार में लोगों को सुरक्षित स्थान जाने के लिए एडवाइजरी जारी की है.

कुल्लू में दो अलग-अलग लोकेशन में बादल फटे
डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने कहा कि  कुल्लू में दो अलग-अलग लोकेशन में बादल फटे हैं. पहली घटना श्रीखंड महादेव की पहाड़ी में हुई और और निरमंड की कुर्पण खड्ड में बाढ़ आ गई. इस दौरान बागी पुल बाजार और कुर्पण खड्ड के किनारे सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए अलर्ट जारी किया गया है. बंजार उपमंडल में बादल फटने से बठाहड़ से लेकर गुशेणी तक फ्लेश फ्लड आया है. 14, 15 ,16 अगस्त दिनों तक मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

गुरुवार को मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश को बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने सुबह 10 बजे ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में अगले 3 घंटों में चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

कुल्लू में भूस्खलन से हाईवे बंद 
मनाली-केलांग मार्ग पर भारी बारिश के बीच कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं भी हुई हैं. सोलंगनाला से लेकर धुंधी और स्नो गैलरी के पास पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर और मलबा गिरने से सड़क जगह-जगह बंद हो गई है. कुछ स्थानों पर मलबे के साथ पेड़ भी गिर गए हैं, जिससे रास्ता साफ करना और चुनौतीपूर्ण हो गया है. इस कारण फंसे वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है. बीआरओ की टीमें जेसीबी और अन्य मशीनरी की मदद से लगातार मलबा हटाने में जुटी हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण काम की रफ्तार धीमी है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जब तक जरूरी न हो, इस मार्ग पर सफर करने से बचें.

मनाली-केलांग मार्ग बहाल
मनाली-केलांग मार्ग पर भारी बारिश के बीच कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं हुईं. सोलंगनाला से लेकर धुंधी और स्नो गैलरी तक, पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर और मलबा गिरने के कारण सड़क कई जगह बंद हो गई थी. कुछ स्थानों पर मलबे के साथ पेड़ भी गिर गए, जिससे रास्ता साफ करना चुनौतीपूर्ण हो गया. इस वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा. बीआरओ की टीमें जेसीबी और अन्य मशीनरी की मदद से लगातार मलबा हटाने में जुटी थीं, और अब सड़क एक तरफा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दी गई है. स्नो गैलरी के पास नाले का जलस्तर बढ़ने और मलबा आने के कारण मार्ग बाधित हुआ था, लेकिन बीआरओ और स्थानीय प्रशासन की टीमों ने राहत कार्य करके मार्ग को सुरक्षित कर दिया.

पूह में फ्लैश फ्लड से फंसे लोग, राहत अभियान जारी
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर ज़िले के पूह इलाके में कल हुए क्लाउडबर्स्ट के बाद फ्लैश फ्लड ने गंभीर हालात पैदा कर दिए हैं. इस घटना में फिलहाल 4 लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए भारतीय सेना और NDRF की टीमें हाई-अल्टीट्यूड रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. सेना और राहत टीमें लगातार लोगों तक जरूरी सामान और पानी पहुंचा रही हैं, साथ ही फंसे हुए नागरिकों को सुरक्षित निकालने में जुटी हुई हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि फिलहाल पूह और आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में गैरजरूरी यात्रा न करें और सतर्क रहें.

स्पीति में भूस्खलन से हाईवे बंद, बहाली का काम जारी
हिमाचल प्रदेश के स्पीति सब-डिवीजन के पांगमो गांव के पास भारी बारिश और भूस्खलन के कारण NH-505 सड़क मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है. एसडीपीओ काजा की जानकारी के अनुसार, भूस्खलन के चलते सड़क पर मलबा और पत्थर गिर गए हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. नायब तहसीलदार के अनुसार, पांगमो में बाढ़ या भूस्खलन जैसी स्थिति बनी हुई है. सड़क को साफ करने और मार्ग को बहाल करने के लिए टीम लगातार काम कर रही है और जल्द ही सड़क यातायात के लिए खोल दी जाएगी. बताया कि संबंधित विभाग कल सुबह मौके का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन करेगा. प्रशासन ने स्थानीय लोगों और यात्रियों से अपील की है कि फिलहाल इस मार्ग पर गैरजरूरी यात्रा न करें और सतर्कता बरतें.

कुल्लू की तीर्थन घाटी में बाढ़, फिश फार्म क्षतिग्रस्त
कुल्लू की तीर्थन घाटी में बठाहड़ क्षेत्र में भारी बाढ़ आई है. इस वजह से दो फिश फार्म क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. स्थानीय प्रशासन और बचाव टीमें मौके पर स्थिति का आंकलन कर रही हैं.

हिमाचल में अगले घंटे बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 घंटों में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, कुछ जगहों पर भारी बारिश भी होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है.

सुबह 5 बजे से साफ करने का कार्य शुरू
कैंची मोड़ के आगे दयोंड फोरलेन और जोगणी मोड़ के पास भारी लैंडस्लाइड के कारण हाईवे बंद हो गया है.कैंची मोड़ फोरलेन को बारिश रुकने के बाद खोल दिया गया था.जोगणी मोड़ के पास अभी भी मार्ग अवरुद्ध है और रात को इसे खोलना संभव नहीं है. पंडोह पुलिस के अनुसार, सुरक्षा कारणों से रात में रास्ता खोलना उचित नहीं है.मार्ग को सुबह 5 बजे से साफ करने का कार्य शुरू किया जाएगा. वाहनों को 9 मील फोरलेन और थलोट और औट के पास सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है. August 14, 2025 16:11 IST Himachal Disaster: आपदा राहत कोष के लिए अंशदान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू को आज यहां कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर ने आपदा राहत कोष के लिए 1,56,101 रुपये का चेक भेंट किया।मुख्यमंत्री को आपदा राहत कोष के लिए हिमाचल प्रदेश दंत स्वास्थ्य सेवाएं एवं कल्याण समिति बैजनाथ, जिला कांगड़ा की ओर से डॉ. श्वेता डोगरा ने 25 हजार रुपये का चेक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने अंशदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह राशि जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने में मददगार साबित होगी।
August 14, 2025 16:04 IST Kullu Flood News: हिमाचल में टूरिस्ट की पहली पसंद तीर्थन घाटी में कुदरत के कहर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के श्रीखंड महादेव में बादल फटने के बाद उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी में नालों का रौद्र रूप देखने को मिला बुधवार शाम को तीर्थन घाटी के बठाहाड़ क्षेत्र के घलिंगचा नाले में करीब 6 बजे अचानक बादल फटने और फलाचन नदी में बाढ़ आ गई औऱ फिर नदी के रास्ते में जो कुछ आया, उसे बहा ले गई. इस दौरान गाड़ियां, पुल, पुलिया, और टूरिस्ट कॉटज और सेब के बगीचों को नुकसान हुआ है.
August 14, 2025 16:04 IST Himachal Flood: जहां पहले सिर्फ बर्फ पड़ती थी वहां फट रहे बादल:CM हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बादल फटने और फ्लैश फ्लड की घटनाओं ने प्रदेश को काफी नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी लगातार आ रही आपदाओं को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि किन्नौर और लाहौल-स्पीति में भी बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जहां पहले सिर्फ बर्फ पड़ती थी. यह जलवायु परिवर्तन का असर है।
August 14, 2025 15:07 IST Mandi Flood News: मंडी के धर्मपुर में निजी बस मलबे की चपेट में आई हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर के चलाल में पैट्रोल पंप के पास एक निजी बस सैलाब की चपेट में आ गई. प्राइवेट बस भारी मलबा आने से बीच सड़क में फंस गई और इस दौरान मलबा बस में घुस गया. हालांकि, किसी के जानी नुकसान की सूचना नहीं है.
August 14, 2025 15:02 IST Chamba Rains: मूसलाधार बारिश के चलते चंबा के चुराह में स्कूल बंद हिमाचल में मूसलाधार बारिश के चलते चंबा के चुराह में स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में आज छुट्टी है. टेपा पंचायत में घरों में पानी के साथ मलबा घुस गया. उधर, 40 घंटे बाद भी भरमौर- पठानकोट हाईवे पर स्थित दुनेरा सड़क पर बड़े वाहनों की आवाजाही सुचारू नहीं हो पाई है.
August 14, 2025 14:41 IST Manimahesh News: मणिमहेश यात्रा के दौरान व्यक्ति की मौत मणिमहेश यात्रा के दौरान एक व्यक्ति की मौत, गोई नाला वाले के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से हुई मौत. सिर पर पत्थर लगने से हुई मौत. अभी आधिकारिक तौर पर 16 अगस्त को शुरू होगी मणिमहेश यात्रा, प्रशासन ने लोगों से की अपील की 16 तारीख तक यात्रा को करें स्थगित. जगह-जगह भारी बारिश के वजह जगह रास्ते हो रहे बाधित
August 14, 2025 13:57 IST Himachal Flood News: शिमला और चंबा में लड़की सहित दो लोगों की मौत हिमाचल प्रदेश में बारिश जानलेवा हो गई है. शिमला के रामपुर में खोल्टी नाला के पास तकलेच की रहने वाली 20 साल की लड़की ढांक से पत्थर गिरने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद युवती को एम्बुलेंस से रामपुर के खनेरी अस्पताल ले जाया गया है, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, चंबा के भरमौर में मणिमहेश यात्रा के दौरान एक श्रद्धालु पर पहाड़ी से पत्थर गिरे और उसकी मौत हो गई.मणिमहेश में गोई नाला नामक स्थान पर यह दर्दनाक हादसा हुआ है.
August 14, 2025 13:54 IST Himachal Flood: सिरमौर जिला के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश सिरमौर जिला के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश का दौर लगातार जारी,
उफान फिर गिरि नदी, गिरी हाइड्रो प्रोजेक्ट जटोन डैम के के सभी 10 गेट खोले,
-ददाहू में प्रशासन ने नदी के किनारे रहने वाले घरों को करवाया खाली,
जिला निचले क्षेत्रों के लिए अलर्ट किया जारी, नाहन को पेयजल आपूर्ति करने वाली गिरी उठाऊ पेयजल योजना की मशीनरी जलमग्न,
नाहन शहर में गहरा सकता है पेयजल संकट.
August 14, 2025 13:23 IST Solan Rain News: क्वारनी और नण्ड के पास भारी भूस्खलन हिमाचल के सोलन के उपमंडल नालागढ़ में रामशहर-स्वारघाट मार्ग पर क्वारनी और नण्ड के पास भारी भूस्खलन ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। देर रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिसके चलते नालागढ़-रामशहर-स्वारघाट मार्ग सहित कई अन्य सड़कें बंद हो गई हैं। विशेष रूप से क्वारनी के पास पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर और पेड़ सड़क पर गिरने से दोनों तरफ की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। इस मार्ग पर दर्जनों गाड़ियां जाम में फंस गई हैं, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय निवासियों के अनुसार, भूस्खलन के कारण सड़क पर मलबा और पेड़ों का ढेर लग गया है, जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। कई वाहन चालकों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, और कुछ को वैकल्पिक मार्गों जैसे रास्ते लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है।
August 14, 2025 12:47 IST Chamba Rain News: मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं से डीसी की अपील चंबा में बारिश के कारण श्री मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं तथा आमजन से चंबा–भरमौर मार्ग पर 14 अगस्त को यात्रा न करने की उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने अपील की है. उन्होंने बताया कि बारिश के कारण चंबा–भरमौर मार्ग के विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन एवं पत्थर गिरने की संभावनाओं के चलते श्रद्धालु तथा आमजन सुरक्षा के लिहाज से आज चंबा मुख्यालय से आगे यात्रा न करें. किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 9816698166 तथा 1077 पर संपर्क करें.
August 14, 2025 12:17 IST Himachal Cloud Burst News: मौसम की स्थिति गंभीर बनी हुई है:CM
प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी वर्षा ने शिमला, कुल्लू, किन्नौर सहित कई इलाक़ों में व्यापक नुक़सान के संदर्भ में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि भारी वर्षा ने व्यापक नुक़सान पहुँचाया है. कई स्थानों पर बादल फटने की घटनाओं ने जन-जीवन को प्रभावित किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हालात पर लगातार नज़र रखे हुए है और हर प्रभावित क्षेत्र के साथ सीधा संपर्क बनाए हुए है. ज़िला और उपमंडल स्तर पर प्रशासनिक टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं. सभी नागरिकों से अपील है कि कृपया नदियों, नालों और अन्य जोखिमपूर्ण स्थलों की ओर न जाएँ. मौसम की स्थिति गंभीर बनी हुई है, ऐसे में सतर्क रहना और सुरक्षा निर्देशों का पालन करना हम सभी के हित में है. उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर नागरिक सुरक्षित रहे, यही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. संकट की इस घड़ी में पूरा प्रशासन आपके साथ खड़ा है.

August 14, 2025 12:13 IST Himachal Flood News: हिमाचल में 396 सड़कें बंद हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रबंधन ने नुकसान का आंकड़ा जारी किया है. गुरुवार सुबह 10 बजे तक हिमाचल में 396 सड़कें बंद हैं. वहीं, 1593 बिजली ट्रांसफार्मर और 178 जल आपूर्ति योजनाओं से पानीा की सप्लाई ठप्प हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार, मंडी जिले में सबसे अधिक 173 रोड़ बंद हैं औऱ 72 जल आपूर्ति स्कीमें प्रभावित हुई हैं. कुल्लू में 70 रोड बंद हैं.
August 14, 2025 11:40 IST Himachal Flood News: किन्नौर जिले में निगुलसरी में बंद नेशनल हाईवे खुला हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में निगुलसरी में बंद नेशनल हाईवे अब खुल गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

August 14, 2025 11:36 IST Himachal Rain Alert: हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिन तक बारिश से राहत नहीं मिलेगी. हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिन तक बारिश से राहत नहीं मिलेगी.
August 14, 2025 11:23 IST Himachal Flood News: हिमाचल के सोलन के कंडाघाट में 12 घंटे में 100.0 एमएम बरसात हिमाचल प्रदेश में बीते 12 घंटे में सोलन के कंडाघाट 100.0 एमएम बरसात दर्द की गई है. इसी तरह सिरमौर के जेतो बैराज में 87.0 मिमी, ऊना 85.4 मिमी, सोलन 81.4 मिमी, शिमला के शिल्लारू 73.0 मिम., शिमला 69.0 मिमी, कुफरी 66.0 मिमी, जुब्बड़हट्टी 65.2 मिमी., कसौली 62.0 मिमी, कोठी 61.2 मिमी., आरएल बीबीएमबी 59.2 मिमी, सुंदरनगर के मुरारी देवी 51.8 मिमी और धर्मपुर में 50.2 मिमी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने 14 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, 20 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा.
August 14, 2025 11:05 IST Shimla News: शिमला में भारी बारिश की वजह से कई जगह पर पेड़ गिरे शिमला में भारी बारिश की वजह से कई जगह पर पेड़ गिरे हैं. शहर में 20 से ज्यादा पेड़ गिरने की घटना देखी गई हैं. रात को खलीनी में मिस्ट चैंबर के पास सड़क पर पेड़ गिर गया. आईजीएमसी के पास फ्लेश फ्लड आया. ढली में सड़क पर पेड़ गिरने से वाहनों की आवाजाही ठप रही. शहर में नाले भी उफान पर हैं.
August 14, 2025 10:53 IST Kinnaur Flood: निगुलसरी के समीप लैंडस्लाइड हिमाचल के जनजातीय जिला किन्नौर मे निगुलसरी के समीप अवरुध हुए राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 को बहाली करने मे जुटा एनएच प्राधिकरण।
दोनों तरफ से कार्य मे लगी मशीनें. उपर पहाड़ी से पत्थरों के गिरने से कार्य में हो रही बाधा. विभाग के आधिकारियोँ ने कहा जल्द बहाल होगा राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5.
August 14, 2025 10:52 IST Shimla Flood News: शिमला में ट्रक हादसा, चालक की जान बची शिमला में मंधोर–पल्यार सड़क पर गांव जुनी के पास एक ट्रक (ईकोमैट) नंबर HP62C 5152 सड़क पर गिर गया. यह वाहन सुरेंद्र कुमार पुत्र तितारू राम, निवासी बंगला कॉलोनी, डाकघर संजौली, इंजन घर, शिमला के स्वामित्व में है. जानकारी के अनुसार ट्रक में दो व्यक्ति सवार थे और दोनों सुरक्षित हैं. किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है.
August 14, 2025 10:33 IST Himachal flood news: स्वारघाट मार्ग पर हुआ भारी भूस्खलन नालागढ़ में बीती रात से हो रही तेज बारिश के कारण स्वारघाट मार्ग पर हुआ भारी भूस्खलन, NH-105 (पंजेहरा से स्वरघाट) मार्ग उंटपुर के पास भूस्खलन के कारण मार्ग हुआ अवरुद्ध. प्रशासन ने यात्रियों से किया अनुरोध, इस मार्ग का उपयोग न करें और वैकल्पिक मार्ग अपनाएं. मार्ग को खुलवाने के लिए मौके पर भेजी गई जेसीबी मशीन.
August 14, 2025 10:07 IST Himachal Flood Alert: हिमाचल के चार जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हिमाचल प्रदेश को बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने सुबह 10 बजे ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में अगले 3 घंटों में चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
Location : Shimla, Shimla, Himachal Pradesh First Published : August 14, 2025, 07:26 IST