Bihar Chunav Live updates: तेज प्रताप यादव कल करेंगे बड़ा खुलासा, पोस्ट शेयर कर लिखी यह बात
पीएम मोदी की यात्रा को लेकर भी बिहार में हाई अलर्ट है. यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह अलर्ट पर हैं. गया जी से सटे जिलों की सीमाओं पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है. गया एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ATS और STF की विशेष टीमें गया जी के कार्यक्रम स्थल पर तैनात की गई हैं. August 21, 2025 22:46 IST तेज प्रताप यादव कल करेंगे बड़ा खुलासा, पोस्ट शेयर कर लिखी यह बात
तेज प्रताप यादव ने कल बड़ा खुलासा करने की बात कही है. तेज प्रताप का आरोप है कि पांच परिवार के लोगों ने मिलकर उनके राजनैतिक जीवन को खत्म करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि कल वह इन सभी पांचों परिवार के लोगों का चेहरा और चरित्र दोनों जनता के सामने लाएंगे और उनके षडयंत्रों का भी पर्दाफाश करेंगे.
मेरे राजनैतिक जीवन को पांच परिवार के लोगों ने मिलकर और बृहद रूप से षडयंत्र कर समाप्त करने की कोशिश किया। मैने अपने दस वर्षों से अधिक राजनीतिक जीवन में किसी के प्रति कभी गलत नहीं किया, कभी भी किसी के प्रति कोई षडयंत्र नहीं किया। लेकिन इन पांच परिवार के लोगों के द्वारा मेरे… pic.twitter.com/9mb3HUnGXb — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 21, 2025
August 21, 2025 21:09 IST गिरिराज ने क्यों कही यह बात? नीतीश जी को देर से समझ आई हकीकत
मदरसा बोर्ड के समारोह में नीतीश कुमार के टोपी नहीं पहनने पर विवाद उठा. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि टोपी पहनना कोई जरूरी है क्या … वो अपनी टोपी पहनें .. हम अपना तिलक लगाएं . केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश जी को हकीकत बहुत देर से समझ आई है .
August 21, 2025 20:00 IST किम-जोंग की तरह है उनका व्यवहार..केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर क्यों साधा निशाना प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री और मंत्रियों को हटाने संबंधी विधेयक का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी विरोध किया है. ममता बनर्जी के विरोध पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का व्यवहार तानाशाह किम- जोंग की तरह है. गिरिराज ने कहा कि टीएमसी , कांग्रेस और आप पार्टी के नेताओं में कोई नैतिकता नहीं बची है. उन्होंने हमारे लोकतंत्र का अपमान किया है. अमित शाह ने अपने खिलाफ आरोप लगने के बाद इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कल बिहार आ रहे हैं. प्रधानमंत्री को बिहार की चिंता है और कल फिर वह बिहार के लिए बड़ी घोषणाएं करेंगे.
August 21, 2025 17:45 IST वोटर अधिकार यात्रा में सिपाही के पैर पर चढ़ी तेजस्वी की गाड़ी, 3 जगह से टूटी हड्डी, राहुल के ड्राइवर पर एफआईआर
वोटर अधिकार यात्रा में एक सिपाही के पैर पर तेजस्वी की गाड़ी चढ़ गई. इससे सिपाही के पैर की हड्डी तीन जगह से टूट गई. राहुल की गाड़ी के ड्राइवर पर FIR दर्ज की गई है. यह घटना बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान गुरुवार को शेखपुरा में घटित हुई. यहां झारखंड सशस्त्र पुलिस ( JAP) के सिपाही शंभू सिंह (40 साल) के पैर पर तेजस्वी की गाड़ी गुजर गई. उनके दाहिने पैर की हड्डी 3 जगह से टूट गई. गंभीर हालत में उन्हें पटना रिफर किया गया है. दो दिन पहले नवादा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की गाड़ी ने पुलिसकर्मी महेश कुमार को टक्कर मार दी थी. हादसे में महेश का पैर फ्रैक्चर हो गया था. इस मामले में घायल पुलिस वाले ने राहुल गांधी की गाड़ी के ड्राइवर पर नवादा के नगर थाने में प्राथमिकी कराई है.
August 21, 2025 16:32 IST वोटर अधिकार यात्रा को लेकर ‘गांधी मैदान’ पहुंचे राहुल गांधी
वोटर अधिकार यात्रा को लेकर राहुल गांधी लखीसराय समाहरणालय स्थित गांधी मैदान पहुंचे. तेजस्वी यादव पहले से मौजूद हैं. कुछ देर बाद ही राहुल औऱ तेजस्वी शहर में रोड शो करेंगे. रोड शो से पहले ही काफी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद हैं.
August 21, 2025 15:54 IST आरजेडी ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का किया मनोनयन, नीतीश ने मुस्लिम समाज दो दिया भरोसा आरजेडी क ी तरफ से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय पदाधिकार ियों के मनोनयन के बाद अब जेडीयू ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से बात किया है. सीएम नीतीश ने मुस्लिम समाज को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनकी किसी भी समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा. सीएम नीतीश ने ये बात बापू सभागार में गुरुवार को आयोजित बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए कही.
August 21, 2025 14:39 IST Bihar News: जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन बोले- राहुल और तेजस्वी झूठे आंकड़ों के सहारे चला रहे यात्रा जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दोनों नेता बिहार में बेबुनियाद आरोपों का माहौल बना रहे हैं. राजीव रंजन ने बताया कि जिस डेटा को लेकर ये नेता हंगामा कर रहे हैं, उसे खुद संजय कुमार ने डिलीट किया और माफी भी मांगी. इतना ही नहीं, महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया है. प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान झूठे आंकड़े दिखाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं. ऐसे में दोनों नेताओं को जनता से माफी मांगनी चाहिए.
August 21, 2025 13:44 IST Bihar Chunav: नारेबाजी में उठी वेतन और घोषणाओं की गूंज पटना के बापू सभागार में मंगलवार को मदरसा बोर्ड के शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसमें शिरकत की और संबोधन के बाद कार्यक्रम से रवाना हो गए. लेकिन उनके जाते ही लोगों ने जोरदार हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी. लोगों का आरोप था कि 1669 मदरसों की घोषणा आज होनी थी, लेकिन यह नहीं की गई. इसके अलावा 209 मदरसों के शिक्षकों का वेतन महीनों से अटका हुआ है, जिससे वे परेशान हैं.
August 21, 2025 12:36 IST नीतीश की सभा में हंगामा पटना में आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा उस समय गहमागहमी का केंद्र बन गई जब कुछ लोग अचानक “सीएम नीतीश जिंदाबाद” के नारे लगाने लगे. नारेबाजी से सभा का माहौल कुछ देर के लिए शोरगुल में बदल गया. मंच के सामने मौजूद लोगों ने लगातार आवाज़ बुलंद की, जिससे पुलिस-प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा. सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर नारेबाजी कर रहे लोगों को नियंत्रित किया और स्थिति को शांत कराया.
August 21, 2025 12:13 IST नीतीश बोले-अल्पसंख्यक समाज की किसी भी समस्या को अनदेखा नहीं किया जाएगा नीतीश कुमार ने बताया कि मुस्लिम वर्ग के छात्रों-छात्राओं की पढ़ाई-लिखाई के लिए भी कई योजनाएं लागू की गई हैं. पहले अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का बजट महज 3 करोड़ 54 लाख रुपये था, लेकिन आज यह बढ़कर 1080 करोड़ रुपये हो चुका है. मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि अल्पसंख्यक समाज की किसी भी समस्या को अनदेखा नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, “कोई दिक्कत हो तो बताइए, उसका समाधान किया जाएगा. फर्क देखिए, पहले क्या होता था और आज क्या हो रहा है.” सीएम ने कहा कि उनकी सरकार का मकसद सिर्फ अल्पसंख्यक ही नहीं, बल्कि समाज के हर तबके – पिछड़ा, दलित, महादलित – को लाभ पहुँचाना है. बिजली की स्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहले लोगों को भारी परेशानी होती थी, आज मुफ्त में बिजली दी जा रही है.
August 21, 2025 12:10 IST Bihar Chuna: नीतीश बोले- भागलपुर दंगे के दोषियों पर कार्रवाई की पटना के बापू सभागार में आयोजित बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समुदाय से सीधे संवाद किया. उन्होंने कहा कि 2005 में जब एनडीए की सरकार बनी, तब सबसे पहले भागलपुर दंगे के दोषियों पर कार्रवाई की गई और पीड़ितों को मुआवजा दिया गया. यह सरकार का पहला कदम था ताकि न्याय मिल सके. सीएम नीतीश कुमार ने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा, “आप अपनी महिलाओं को मत छोड़िए, सरकार मुस्लिम महिला परित्यागिता को लेकर उन्हें 25 हजार रुपये देती है. यह काम खास तौर से मुस्लिम समाज की महिलाओं के लिए शुरू किया गया.”
August 21, 2025 12:04 IST Bihar Chunav: नीतीश बोले- मुसलमानों के लिए लगातार काम किए जा रहे मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सरकार की उन योजनाओं का जिक्र किया जो अल्पसंख्यक समाज और शिक्षा सुधार के लिए चलाई गई हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बनने के बाद से मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के लिए लगातार काम किया गया है.
August 21, 2025 12:01 IST Bihar Chunav: नीतीश बोले- मदरसा शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन मिल रहा सीएम नीतीश कुमार ने याद दिलाया कि 2006 से कब्रिस्तानों की घेराबंदी शुरू कराई गई ताकि विवाद न हो और शांति बनी रहे. इसके अलावा उन्होंने मदरसा शिक्षकों के लिए उठाए गए कदमों का भी जिक्र किया. नीतीश ने कहा कि पहले मदरसा शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन नहीं मिलता था, लेकिन अब उन्हें सरकारी शिक्षकों के बराबर वेतन दिया जा रहा है.
August 21, 2025 11:58 IST Bihar Chunav: नीतीश बोले- पहले हालात खराब थे पटना के बापू सभागार में बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड का शताब्दी समारोह बड़े धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले मुस्लिम समुदाय के लिए कोई काम नहीं किया जाता था. “पहले हालात बहुत खराब थे, लोग परेशान रहते थे. जब हमारी सरकार बनी तो हमने काम करना शुरू किया. आज बिहार में कानून का राज है.ट
August 21, 2025 11:51 IST मदरसा शिक्षा बोर्ड का शताब्दी समारोह शुरू पटना के बापू सभागार में इस वक्त बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड का शताब्दी समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस खास मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश ने मदरसा शिक्षा की अहमियत और इसके सौ साल के सफर को रेखांकित किया. इस अवसर पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री विजय चौधरी समेत कई बड़े नेता और गणमान्य लोग मौजूद रहे. समारोह में बिहार के अलग-अलग जिलों से आए प्रतिनिधियों और अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े लोग भी शामिल हुए.
August 21, 2025 11:15 IST Bihar Chunav: सम्राट चौधरी का राहुल गांधी पर हमला डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में जुड़े हैं, उनमें से कई पहले ही पलायन कर चुके हैं. ऐसे लोगों से पूछा जाना चाहिए कि वे यहां रहेंगे या वहीं रहेंगे. जिनकी मृत्यु हो गई है, उनके नाम हटाए जाने चाहिए. सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी, तेजस्वी यादव या लालू प्रसाद का परिवार—इन सबके पास बूथ पर खड़े होने के लिए लोग नहीं हैं, इसलिए ये तरह-तरह का भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
August 21, 2025 10:45 IST Bihar Chunav: पूजा के दौरान 12 हजार ट्रेनें चलाई जाएंगी डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोगों की सुविधा को देखते हुए पूजा के दौरान 12 हजार ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि यात्रियों को आसानी से घर जाने का मौका मिले और सभी को कंफर्म टिकट मिल सके. उन्होंने बताया कि पटना में रेलवे का रिंग रोड बनाया जाएगा, जिससे ट्रैफिक और रेल संचालन दोनों में सहूलियत होगी. इसके साथ ही सुल्तानगंज से देवघर तक नई रेल लाइन बनाने का निर्देश दिया गया है.सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में कई अमृत भारत ट्रेन और वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इन ट्रेनों की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया दौरे के दौरान करेंगे.
August 21, 2025 10:18 IST Bihar Chunav: PM मोदी का दौरा कल पीएम मोदी के दौरे को लेकर बिहार में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
August 21, 2025 09:49 IST Rahul Gandhi Bihar Yatra: वोटर अधिकार यात्रा में जुड़ेंगे अखिलेश यादव, 28 अगस्त को सीतामढ़ी में राहुल-तेजस्वी संग देंगे साथ बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा को अब एक और बड़ा चेहरा जुड़ने जा रहा है. समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अखिलेश यादव भी इस यात्रा में हिस्सा लेंगे. जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव 28 अगस्त को सीतामढ़ी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ इस यात्रा में शामिल होंगे. राजनीतिक हलकों में इसे विपक्षी एकजुटता की मजबूत कड़ी माना जा रहा है. राहुल गांधी की यह यात्रा पहले से ही बिहार की सियासत में चर्चा का विषय बनी हुई है, और अब अखिलेश यादव के जुड़ने से इसका राजनीतिक असर और बढ़ने की संभावना है.
August 21, 2025 09:26 IST Bihar Chunav: शाहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब को RJD में बड़ी जिम्मेदारी राजद (RJD) ने संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए हिना साहब को अहम जिम्मेदारी दी है. उन्हें पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. उनका मनोनयन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. अली अशरफ फातमी ने किया है. हिना साहब, दिवंगत राजद नेता और बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हैं. सिवान की राजनीति में उनकी पहचान पहले से ही मजबूत रही है.