PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने मारा बड़ा हाथ, जय शाह की पुरानी जगह पर लिखवाया अपना नाम
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी के हिस्से एक बड़ी उपलब्धि आई है। नकवी ने अपने करियर में बड़ा हाथ मारा है और वहां पहुंच गए हैं जहां एक समय बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह थे। नकवी हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी की पाकिस्तान में मेजबानी के बाद लोगों के निशाने पर थे क्योंकि मेजबान होते हुए भी पाकिस्तान को फाइनल मैच की मेजबानी नहीं मिली थी।
एसीसी की तरफ से जारी बयान में लिखा गया है, “एसीसी के फैसले को मानते हुए पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर बोर्ड कीअध्यक्षता एसएलसी से अपने हाथों में ले ली है जो तुरंत प्रभाव से लागू होगी। एशिया में क्रिकेट के प्रचार-प्रसार में पाकिस्तान बाकी देशों का नेतृत्व करेगा।”
PCB Chairman Mohsin Naqvi has been appointed as the President of the Asian Cricket Council. His leadership comes at a time when Asian cricket continues to grow, bringing more opportunities, innovation, and collaboration across the region.
Read more: https://t.co/SN1WpRswOg#ACC pic.twitter.com/v6Ndo4ker3
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) April 3, 2025