नेपाल समाचार लाइव: Gen Z ने अंतरिम सरकार का खाका खींचा, मौका पाकर जेलों से भागे 7000 से ज्यादा कैदी

Live now Last Updated: September 10, 2025, 20:35 IST Nepal Breaking News Live: नेपाल में कर्फ्यू के बीच Gen Z आंदोलनकारियों ने वर्चुअल मीटिंग में पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को अंतरिम नेता चुना है. नेपाल में फिलहाल शांति, सेना ने संभाल रखी है कमान. (Photo : PTI) Nepal News Today: नेपाल में भड़के Gen Z आंदोलन ने अब अपनी अगली राह तय कर ली है. करीब चार घंटे चली वर्चुअल बैठक में आंदोलनकारियों ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम नेता स्वीकार कर लिया. जेन-जी सदस्यों का साफ कहना था कि किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े युवा को नेतृत्व का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा. कार्की को उनकी निष्पक्ष छवि और राजनीतिक दलों से दूरी के कारण चुना गया. समूह ने कहा कि मौजूदा हालात में उनसे बेहतर और कोई विकल्प मौजूद नहीं है. बैठक में काठमांडू के मेयर बालेंदर शाह और युवा नेता सागर ढकाल के नाम भी सामने आए, लेकिन सहमति कार्की पर बनी. आंदोलनकारी अब औपचारिक घोषणा जारी करेंगे. इससे पहले सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल ने जेन-Z को कुछ दलों और नेताओं से बात करने का सुझाव दिया था, जिसे समूह ने खारिज कर दिया.

इस बीच, काठमांडू की गलियां बुधवार को कर्फ्यू के साए में वीरान रहीं. सेना ने सुबह से शाम तक प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर रात में कर्फ्यू बढ़ा दिया. संसद, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट पर हुए हमलों के बाद सड़कों पर सिर्फ सुरक्षाबल नजर आए. 27 से ज्यादा लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. सेना का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व माहौल का फायदा उठा रहे हैं और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. September 10, 2025 20:35 IST Nepal News LIVE: नेपाल पर बोले बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस– सीमा पर हालात शांत नेपाल में जारी अस्थिरता पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह शांत है और SSP अपना कर्तव्य पूरी जिम्मेदारी से निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह एक राज्यपाल के तौर पर अपने सभी दायित्व निभाएंगे. बोस ने साफ किया कि नेपाल भारत का मित्रवत पड़ोसी है. भारत सरकार हमेशा से जानती है कि अपने पड़ोसी देशों के साथ किस तरह व्यवहार करना है. उन्होंने भरोसा जताया कि नेपाल की स्थिति पर भारत सरकार सजग है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
September 10, 2025 20:10 IST Nepal News LIVE: नेपाल हिंसा पर बोले महाराष्ट्र मंत्री प्रकाश आबिटकर- भारतीयों को घबराने की जरूरत नहीं नेपाल में हालात बिगड़ने और सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने कहा कि भारतीय नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारत सरकार और महाराष्ट्र सरकार हर आपात स्थिति में सक्रिय रहती हैं और नागरिकों की सुरक्षा प्राथमिकता है. मीडिया से बातचीत में आबिटकर ने कहा कि आपातकालीन हालात में नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं, सुरक्षित निकासी और जरूरी सहायता देने के लिए दोनों स्तर पर समन्वित प्रयास किए जाते हैं. उन्होंने अपील की कि लोग सरकार से संपर्क में रहें और अफवाहों से दूर रहें. विदेश मंत्रालय ने भी नेपाल में फंसे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है. आबिटकर ने एक कार्यक्रम में कहा कि कोविड के बाद स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ी है और इसे मजबूत करना जरूरी है. वहीं, पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति बनने पर उन्होंने उन्हें शुभकामनाएं दीं.
September 10, 2025 19:36 IST Nepal Samachar LIVE: नेपाल में 7000 से ज्यादा कैदी जेलों से फरार नेपाल में अराजक माहौल का फायदा उठाकर कई जेलों में कैदियों ने फरार होने की कोशिश की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक 7,000 से अधिक कैदी विभिन्न जेलों से भाग चुके हैं. सबसे भयावह घटना बांके जिले के नौबस्ता बाल सुधार गृह में हुई, जहां सुरक्षाकर्मियों और किशोर बंदियों के बीच झड़प में कम से कम पांच बंदियों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि बंदियों ने सुरक्षाकर्मियों के हथियार छीनने की कोशिश की, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए.
September 10, 2025 19:18 IST VIDEO: भारत-नेपाल रिश्ते पर बोलीं सुशीला कार्की, जनता से जनता का नाता सबसे गहरा नेपाल की अंतरिम सरकार की भावी मुखिया और पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की ने CNN-News18 से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. आनंद नरसिम्हन के साथ बातचीत में कार्की ने हिंदी में जवाब देते हुए कहा कि भारत और नेपाल का रिश्ता सरकार से परे है. यह जनता से जनता का गहरा संबंध है. उन्होंने बताया कि नेपाल में बहुत सारे भारतीय रहते हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता स्वाभाविक है. लेकिन भारत और नेपाल की जनता का रिश्ता इतना मजबूत है कि कोई भी संकट इसे कमजोर नहीं कर सकता. कार्की ने कहा कि हमारे कई रिश्तेदार, परिचित भारत में हैं. उन्हें कुछ होता है तो हमारी आंखों में भी आंसू आते हैं. उन्होंने भारत की मदद और सहयोग को याद करते हुए कहा, ‘भारत ने हमेशा नेपाल का साथ दिया है. हां, पड़ोस में कभी-कभी बर्तनों की आवाज होती है, पर घर का रिश्ता कभी नहीं टूटता.’ देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
September 10, 2025 18:26 IST नेपाल LIVE: पूर्व मंत्रियों के घर जलाए गए, देखें विजुअल्स नेपाल: भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों के बाद ललितपुर के भैसपति में पूर्व प्रधानमंत्री ओली के नेतृत्व वाले कैबिनेट मंत्रियों के सरकारी आवास में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई. न्‍यूज़ एजेंसी ANI ने विजुअल्स जारी किए हैं.
#WATCH | नेपाल: भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों के बाद ललितपुर के भैसपति में पूर्व प्रधानमंत्री ओली के नेतृत्व वाले कैबिनेट मंत्रियों के सरकारी आवास में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई। pic.twitter.com/I7aOJo7HDI — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2025

September 10, 2025 18:23 IST नेपाल संकट LIVE: सोशल मीडिया पर नई मांग, इन नेताओं को शामिल किया जाए बातचीत में नेपाल में जन-आंदोलन के बीच अब सोशल मीडिया पर भी हलचल तेज हो गई है. हजारों यूज़र्स ने मांग की है कि जेन-ज़ी आंदोलन और नेपाली सेना के बीच होने वाली संभावित वार्ताओं में कुछ भरोसेमंद चेहरों को शामिल किया जाए. इनमें डॉक्टर तोसीमा कार्की, धनगढ़ी के मेयर गोपाल हमाल और धरान के मेयर हरका सम्पांग जैसे नाम सबसे आगे हैं. समर्थकों का कहना है कि ये नेता भ्रष्टाचार से दूर और जनता की आवाज़ के करीब माने जाते हैं, इसलिए मौजूदा संकट के समाधान में इनकी भूमिका अहम हो सकती है.
September 10, 2025 18:07 IST नेपाल समाचार LIVE: एमपी के कई लोग भोपाल में फंसे मध्‍य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने X पर लिखा, ‘मेरे संज्ञान में आया है कि प्रदेश के छतरपुर के कुछ परिवारों के सदस्य नेपाल में हैं. इनकी चिंता करते हुए मैंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. भारत सरकार के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उनकी सकुशल भारत वापसी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. संकट की इस घड़ी में हम सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ नागरिकों की हरसंभव मदद के लिए तत्पर हैं.’
मेरे संज्ञान में आया है कि प्रदेश के छतरपुर के कुछ परिवारों के सदस्य नेपाल में हैं। इनकी चिंता करते हुए मैंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। भारत सरकार के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उनकी सकुशल भारत वापसी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। संकट की इस घड़ी में हम… — Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 10, 2025

September 10, 2025 17:44 IST Nepal News LIVE: कौन हैं पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की? सुशीला कार्की का जन्म 7 जून 1952 को बिराटनगर में हुआ. सात भाई-बहनों में सबसे बड़ी कार्की ने कानून की पढ़ाई के बाद 1979 में बिराटनगर से वकालत शुरू की. 1985 में उन्होंने महेंद्र मल्टिपल कैंपस, धरान में सहायक अध्यापक के तौर पर काम किया. 2007 में वे सीनियर एडवोकेट बनीं.
22 जनवरी 2009 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट का एड-हॉक जज नियुक्त किया गया और 2010 में स्थायी जज. 2016 में वे नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस बनीं. यह खुद में ऐतिहासिक पल था. 11 जुलाई 2016 से लेकर 7 जून 2017 तक उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की बागडोर संभाली. पूरा प्रोफाइल यहां क्लिक करके पढ़ें
September 10, 2025 17:27 IST Nepal News Today LIVE: नेपाल पर्यटन बोर्ड ने शुरू की शटल बस सेवा, पर्यटकों को मिली राहत नेपाल में जारी उथल-पुथल के बीच नेपाल पर्यटन बोर्ड (NTB) ने विदेशी पर्यटकों की सुविधा के लिए कमान संभाल ली है. बोर्ड ने काठमांडू और पोखरा में हवाईअड्डों से होटलों तक पर्यटकों को पहुंचाने के लिए शटल बस सेवा शुरू की है. NTB का कहना है कि मौजूदा हालात में कई पर्यटकों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में दिक्कत हो रही थी. ऐसे में बोर्ड ने खुद पहल करते हुए बसों की व्यवस्था की है, ताकि यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और सुगम हो सके.
September 10, 2025 17:21 IST Nepal Breaking News LIVE: नेपाल के हालात पर कांग्रेस का बयान नेपाल की मौजूदा स्थिति पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘ आज कष्ट की घड़ी में उनके साथ हमारी पूरी सहानुभूति है. हम नेपाल के लोकतंत्र के साथ हमेशा मज़बूती के साथ खड़े रहे हैं और खड़े रहेंगे. नेपाल हमारा मित्र है, हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं इसलिए हम चाहेंगे कि स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो जाए. ‘
September 10, 2025 17:17 IST Nepal Samachar LIVE: जब सुप्रीम कोर्ट में हुई नेपाल की चर्चा, सीजेआई बोले- हमें अपने संविधान पर गर्व है सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को राष्ट्रपति रेफरेंस की सुनवाई के दौरान पड़ोसी देशों नेपाल और बांग्लादेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा हुई. मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी.आर. गवई ने कहा, ‘हमें अपने संविधान पर गर्व है… पड़ोसी देशों की ओर देखिए… नेपाल में हमने देखा.’ इस पर जस्टिस नाथ ने जोड़ा, ‘और बांग्लादेश में भी.’ सॉलिसिटर जनरल (SG) ने दलील में आपातकाल का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, ‘जब इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया, तब जनता ने ऐसा सबक सिखाया कि न सिर्फ उनकी पार्टी हारी बल्कि वह खुद भी अपनी सीट हार गईं. उसके बाद दूसरी सरकार आई, लेकिन जनता को संभाल नहीं सकी. वही जनता फिर से इंदिरा गांधी को लेकर आई.’ इस पर CJI गवई ने कहा, ‘वह भी प्रचंड बहुमत के साथ.’ SG ने आगे जोड़ा, ‘यही हमारे संविधान की ताकत है. यह कोई राजनीतिक तर्क नहीं है.’ पूरी खबर पढ़ें
First Published : September 10, 2025, 17:08 IST homeworld नेपाल में Gen Z ने अंतरिम सरकार का खाका खींचा, मौका पाकर जेल से भागे 7000 कैदी