PM Modi LIVE: असम की 'संस्कृति' को PM मोदी का सलाम, कहा- अब बच्चे 'ए फॉर असम' पढ़ेंगे!
‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘लोकल फॉर वोकल’
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारतीय सेना का शौर्य देखा है, जिससे पाकिस्तान में हाहाकार मच गया. उन्होंने लोकल फॉर वोकल का सपना साकार करने पर जोर दिया और कहा कि हमें ‘विकसित भारत’ का सपना पूरा करने के लिए स्वदेशी चीजों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना होगा. आखिर में, पीएम मोदी ने लोगों से अपने मोबाइल की लाइट जलाकर भूपेन दा को श्रद्धांजलि देने का आग्रह किया. September 13, 2025 19:52 IST PM Modi Live: ‘ए फॉर असम’: पीएम मोदी ने की राज्य की संस्कृति की तारीफ पीएम मोदी लाइव: प्रधानमंत्री ने असम की संस्कृति की जमकर तारीफ की और कहा, “असम की संस्कृति का हर पहलू अद्भुत और असाधारण है.” उन्होंने कहा कि वह अक्सर कहते हैं कि वह दिन दूर नहीं, जब देश के बच्चे ‘ए फॉर असम’ पढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि यहां की संस्कृति अपार संभावनाओं का स्रोत है.
September 13, 2025 19:51 IST PM Modi Live: पीएम मोदी का पाकिस्तान पर निशाना: ‘अब दुश्मन कहीं भी सुरक्षित नहीं’ पीएम मोदी लाइव: गुवाहाटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के आतंकी मंसूबों का देश ने ऐसा जवाब दिया कि भारत की ताकत की गूंज पूरी दुनिया में पहुंच गई.” पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत ने यह दिखा दिया है कि उसका दुश्मन कहीं भी भी सुरक्षित नहीं रहेगा. उन्होंने कहा, “नया भारत अपनी सुरक्षा और आत्म-सम्मान से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगा.”
September 13, 2025 19:35 IST PM Modi Live: प्रधानमंत्री मोदी ने भूपेन हजारिका को किया याद पीएम मोदी लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दशकों पहले जब पूर्वोत्तर उपेक्षा और अलगाववाद की आग में जल रहा था, तब भी भूपेन हजारिका ने भारत की एकता को आवाज देना जारी रखा. उन्होंने एक समृद्ध पूर्वोत्तर का सपना देखा और इसी सपने के लिए गीत गाए.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भूपेन दा को अरुणाचल प्रदेश से भी उतना ही लगाव था, यही वजह है कि आज अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज उनकी सरकार भूपेन दा के पूर्वोत्तर से जुड़े सपनों को साकार करने के लिए दिन-रात काम कर रही है.
September 13, 2025 19:32 IST PM Modi Live: भूपेन दा की आवाज भारत की विकास यात्रा की साक्षी- PM मोदी पीएम मोदी लाइव: गुवाहाटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती समारोह में कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें इस पवित्र अवसर पर शामिल होने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि “हम सभी भूपेन दा को प्यार से ‘सुधा कंठ’ कहते थे, उन्होंने भारत की भावनाओं को आवाज दी.” पीएम मोदी ने कहा कि भूपेन हजारिका शारीरिक रूप से भले ही हमारे बीच न हों, लेकिन उनके गीत और उनकी आवाज आज भी भारत की विकास यात्रा की साक्षी है और इसे ऊर्जा दे रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भूपेन दा की जन्म शताब्दी वर्ष को बहुत गर्व के साथ मना रही है.
September 13, 2025 19:17 IST PM Modi Live: भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती पर PM मोदी ने सिक्का और डाक टिकट जारी किया पीएम मोदी लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती पर आयोजित समारोह में भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने डॉ. हजारिका के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और एक डाक टिकट जारी किया.
September 13, 2025 19:15 IST PM Modi Live: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद पीएम मोदी लाइव: गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां आकर भूपेन हजारिका का सम्मान किया है. उन्होंने कहा, “हम असम के लोग इस बात को कभी नहीं भूलेंगे और प्रधानमंत्री को हमेशा इस कारण याद रखेंगे.”
September 13, 2025 19:14 IST PM Modi Live: पीएम मोदी ने भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती समारोह में लिया हिस्सा पीएम मोदी लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी, असम में आयोजित एक समारोह में हिस्सा लिया. यह समारोह भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित किया गया था. इस अवसर पर पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया.
September 13, 2025 16:30 IST PM Modi Live: प्रधानमंत्री मोदी ने सुशीला कार्की को दी बधाई पीएम मोदी लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने पर सुशीला कार्की को 140 करोड़ भारतीयों की ओर से हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सुशीला कार्की नेपाल में शांति, स्थिरता और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगी. पीएम मोदी ने नेपाल में हुए घटनाक्रम में एक और बात का विशेष जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों से नेपाल के युवा सड़कों पर सफाई और रंग-रोगन का काम बड़ी मेहनत और पवित्रता से कर रहे हैं.
September 13, 2025 16:27 IST PM Modi Live: 21वीं सदी पूर्व और पूर्वोत्तर की- पीएम मोदी पीएम मोदी लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में 3,600 करोड़ रुपये की ‘मणिपुर अर्बन रोड्स प्रोजेक्ट’ और 500 करोड़ रुपये की ‘मणिपुर इंफोटेक डेवलपमेंट प्रोजेक्ट’ सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं इंफाल के सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी और मणिपुर के उज्ज्वल भविष्य को नई ऊर्जा से भर देंगी. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि 21वीं सदी पूर्व और पूर्वोत्तर की है और इसीलिए उनकी सरकार ने मणिपुर के विकास को प्राथमिकता दी है, जिसके परिणामस्वरूप राज्य की विकास दर 2014 से कई गुना बढ़ गई है.
September 13, 2025 15:55 IST PM Modi Live: PM मोदी ने किया ‘बड़ा ऐलान’, मणिपुर को मिला 3000 करोड़ का ‘बड़ा तोहफा’! पीएम मोदी लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के इम्फाल में ₹1,200 करोड़ की 17 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि इनमें से एक सड़क परियोजना बहुत महत्वपूर्ण है, जिसकी लागत ₹3,000 करोड़ से अधिक है. PM मोदी ने कहा कि इन परियोजनाओं से मणिपुर का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा और राज्य के विकास में तेजी आएगी.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि 21वीं सदी में भारत के पूर्वी हिस्से का विकास बहुत महत्वपूर्ण है और इसमें मणिपुर का विकास अहम भूमिका निभाएगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन परियोजनाओं से मणिपुर में बुनियादी ढांचे के विकास का एक नया दौर शुरू हुआ है, जो राज्य के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
September 13, 2025 15:46 IST PM Modi Live: PM मोदी ने मणिपुर में स्थानीय लोगों से की बातचीत, बच्ची हुई भावुक पीएम मोदी लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मणिपुर दौरे के दौरान इम्फाल में स्थानीय लोगों से मुलाकात और बातचीत की. इस दौरान एक भावुक पल भी आया, जब प्रधानमंत्री से बात करते हुए एक बच्ची रो पड़ी. प्रधानमंत्री ने बच्ची को सांत्वना दी और उसके साथ बातचीत जारी रखी.
September 13, 2025 15:19 IST PM Modi Live: पीएम मोदी का पूर्वोत्तर दौरा अन्य सभी प्रधानमंत्रियों से ज्यादा: मनोज तिवारी पीएम मोदी लाइव: दिल्ली में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे पर बयान देते हुए कहा कि, “जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, उन्होंने पूर्वोत्तर का जितनी बार दौरा किया है, वह सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की कुल यात्राओं से भी अधिक है.” उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी का लक्ष्य 2047 तक देश के हर कोने का विकास सुनिश्चित करना है. मनोज तिवारी ने मणिपुर में शुरू किए गए कई विकास कार्यों का भी उल्लेख किया और बताया कि प्रधानमंत्री मोदी एक राष्ट्र की आकांक्षाओं को साकार करने में लगे हुए हैं.
September 13, 2025 13:46 IST PM Modi Live: मणिपुर के विकास के लिए पैसों की बरसात पीएम मोदी लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल में मणिपुर में रेल संपर्क का विस्तार किया जा रहा है. जिरीबाम-इंफाल रेलवे लाइन जल्द ही राजधानी इंफाल को राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ेगी. इस पर 22,000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. 400 करोड़ रुपये की लागत से बना नया इंफाल हवाई अड्डा हवाई संपर्क को नई ऊंचाइयां दे रहा है.
September 13, 2025 13:44 IST PM Modi Live: मैं आप सभी से वादा करता हूं कि मैं आपके साथ हूं- PM मोदी पीएम मोदी लाइव: पीएम मोदी ने मणिपुर के चुराचांदपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं आप सभी से वादा करता हूं कि मैं आपके साथ हूं. भारत सरकार आपके साथ है. मणिपुर को पहले की तरह पटरी पर लाने के लिए भारत सरकार आपके साथ है. मैं अभी राहत कैम्प में प्रभावित लोगों से मिला. जल्द से जल्द विस्थापित लोगों को स्थापित करने के लिए सरकार मणिपुर सरकार के साथ प्रयासरत रहेगी.’
September 13, 2025 13:41 IST PM Modi Live: मैं आपके प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं – PM मोदी पीएम मोदी लाइव: चुराचांदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मणिपुर की धरती साहस और वीरता की धरती है. मैं मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम करना चाहता हूं. आप सभी भारी बारिश के बावजूद यहां आए, मैं आपके प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. भारी बारिश के कारण मेरा हेलीकॉप्टर नहीं आ सका, इसलिए मैंने सड़क मार्ग से आने का फैसला किया. मैंने सड़क पर जो दृश्य देखे, उसके लिए मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं कि आज मेरा हेलीकॉप्टर काम नहीं कर रहा था. जिस तरह से मैंने मणिपुर के युवाओं और बुजुर्गों को हाथों में तिरंगा लिए देखा, मैं इस पल को अपने जीवन में कभी नहीं भूल सकता.’
September 13, 2025 13:31 IST PM Modi Live: मणिपुर के नाम में ही मणि है – पीएम मोदी पीएम मोदी लाइव: मणिपुर के चुराचांदपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मणिपुर के नाम ही मणि है. ये वो मणि है जो आने वाले समय में पूरे उत्तर पूर्व की चमक को बढ़ाने वाला है. मणिपुर बॉर्डर से सटा राज्य है. यहां कनेक्टिविटी नहीं है. आपको जो परेशानी है वो मैं भलीभांति समझता हूं. मैं 2014 से ही इस पर लगा हुआ था. शहरों के साथ गांवों तक सड़क पहुंचाने में लगा हुआ था. 8768 करोड़ की लगत से हाईवे का काम चल रहा है.’
September 13, 2025 13:17 IST PM Modi Live: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उठाया पीएम के मणिपुर दौरे पर सवाल पीएम मोदी लाइव: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम के मणिपुर दौरे पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा, ‘आपका मणिपुर का 3 घंटे का पिट स्टॉप संवेदना नहीं, यह एक दिखावा, दिखावटीपन और जख्मी जनता का बड़ा अपमान है. इंफाल और चुराचांदपुर में आपका तथाकथित रोड शो राहत शिविरों में रह रहे लोगों की पुकार सुनने से कायराना बच निकलने के अलावा कुछ नहीं! 864 दिन की हिंसा: लगभग 300 जानें गईं, 67,000 लोग विस्थापित, 1,500 से अधिक घायल हुए. आपने इस दौरान 46 विदेश यात्राएं कीं, लेकिन अपने नागरिकों के प्रति सहानुभूति के दो शब्द कहने के लिए एक भी बार नहीं आए. आपकी मणिपुर की पिछली यात्रा? जनवरी 2022 में चुनाव के लिए हुई थी. आपकी डबल इंजन सरकार ने मणिपुर के मासूमों की ज़िंदगी रौंद दी. कानून-व्यवस्था बनाए रखना बीजेपी की जिम्मेदारी थी और अब केंद्र सरकार फिर टालमटोल कर रही है. यह मत भूलिए कि राष्ट्रीय सुरक्षा और सीमा की निगरानी भी आपकी ही सरकार की जिम्मेदारी है. आप अपने लिए भव्य स्वागत समारोह आयोजित कर रहे हैं. यह उन घावों पर क्रूर चोट है, जो आज भी आपकी बुनियादी संवैधानिक जिम्मेदारियों से पलायन के कारण रिस रहे हैं! आपके ही शब्दों में… आपका राजधर्म कहां है?’
September 13, 2025 13:14 IST PM Modi Live: पीएम मोदी चुराचांदपुर 7300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी लाइव: मणिपुर के चुराचांदपुर पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की है. प्रधानमंत्री आज चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं में 3,600 करोड़ रुपये से अधिक की मणिपुर शहरी सड़कें, जल निकासी और परिसंपत्ति प्रबंधन सुधार परियोजना, 2,500 करोड़ रुपये से अधिक की 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं, मणिपुर इन्फोटेक डेवलपमेंट (MIND) परियोजना, 9 स्थानों पर कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास आदि शामिल हैं.
#WATCH | Manipur: PM Modi being welcomed in Churachandpur as he arrives in the city. PM also interacts with the locals of the city. PM will lay the foundation stone of multiple development projects worth over Rs 7,300 crore at Churachandpur today. The projects include Manipur… pic.twitter.com/wvDxi3P28i — ANI (@ANI) September 13, 2025
September 13, 2025 13:01 IST PM Modi Live: पीएम मोदी सड़क मार्ग से पहुंचे मणिपुर के चुराचांदपुर पीएम मोदी लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिजोरम के बाद मणिपुर पहुंच चुके हैं. राजधानी इंफाल में मूसलाधार बारिश की वजह से उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, जिस वजह से पीएम मोदी सड़क मार्ग से ही चुराचांदपुर पहुंचे. बता दें कि यह क्षेत्र कुकी बहुल है, जो हिंसा का शिकार रहा था.
September 13, 2025 11:33 IST PM Modi Live: मिजोरम में मिलेंगे रोजगार के अवसर – पीएम मोदी पीएम मोदी लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि पहली बार मिजोरम का सैरांग राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सीधे जुड़ेगा. यह सिर्फ एक रेलवे नहीं है, बल्कि परिवर्तन की जीवनरेखा है. यह मिजोरम के लोगों के जीवन और आजीविका में क्रांति लाएगी. मिजोरम के किसान और व्यवसाय देश भर के ज्यादा बाजारों तक पहुंच पाएंगे. लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के बेहतर अवसर भी मिलेंगे. इस विकास से कई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा होंगे.