Pope Francis Funeral Live: पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार, 250000 लोग प्रार्थना सभा में हुए शामिल, दी गई अंत…

Last Updated: April 26, 2025, 22:26 IST Pope Francis Funeral: पोप फ्रांसिस के निधन पर 2.5 लाख लोग सेंट पीटर बेसिलिका पहुंचे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों भी श्रद्धांजलि देने वालों में शामिल थे. पोप फ्रांसिस का अंति…और पढ़ें पोप फ्रांसिस का ताबूत सेंट पीटर्स स्क्वायर लाया जा रहा है. (Reuters) Pope Francis Live News: पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में विश्व नेताओं और कैथोलिक अनुयायियों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर शनिवार को उन्हें वेटिकन सिटी में अंतिम विदाई दी. इस कार्यक्रम में पोप के रूप में फ्रांसिस की प्राथमिकताएं और पादरी के रूप में उनकी इच्छाएं प्रतिबिंबित हुईं. कई देशों के राष्ट्रपति और राजकुमार ‘सेंट पीटर्स स्क्वायर’ में फ्रांसिस के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए तथा बेसिलिका में उन्हें दफनाया गया. करीब 2,50,000 लोग अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए.

वहां बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे. शायद यही वजह है कि इस कार्यक्रम में माहौल गंभीर नहीं था. और जब प्रार्थना सभा के आरंभ में फ्रांसिस के साधारण ताबूत को सेंट पीटर्स बेसिलिका से बाहर लाया गया तो शोक संतप्त लोग मोबाइल फोन से ‘सेल्फी’ ले रहे थे. कॉलेज ऑफ कार्डिनल के डीन, कार्डिनल जियोवानी बतिस्ता रे (91) ने पोप फ्रांसिस की प्रशंसा करते हुए उन्हें आम लोगों का पोप बताते हुए कहा कि वह ऐसे पादरी थे जो अनौपचारिक एवं सहज शैली में ‘हमारे बीच सबसे कमजोर’ लोगों से संवाद करना जानते थे.
Pope Francis Funeral Live: पोप फ्रांसिस की अंत्येष्टि की रस्म सेंट मैरी मेजर बेसिलिका में अदा की गई कार्डिनल्स ने रोम के सेंट मैरी मेजर बेसिलिका के अंदर पोप फ्रांसिस की साधारण कब्र में उनकी अंत्येष्टि की रस्म अदा की. शनिवार को फ्रांसिस को दफनाने की रस्म एक निजी कार्यक्रम में अदा की गई, जिसमें शीर्ष कार्डिनल और पोप के करीबी लोग शामिल हुए. वेटिकन द्वारा उपलब्ध कराये गए वीडियो में कार्डिनल केविन फेरेल को फ्रांसिस के ताबूत को नीचे उतारे जाने से पहले आशीर्वाद देते हुए देखा जा सकता है. फ्रांसिस के निधन के बाद फेरेल ही अभी वेटिकन की बागडोर संभाल रहे हैं. पोप ने अपनी अंतिम स्थली के रूप में बेसिलिका का चयन किया था.
Pope Francis Funeral Live: पोप फ्रांसिस को दी गई अंतिम विदाई, आम लोगों के पोप के तौर पर उन्हें याद किया गया पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में विश्व नेताओं और कैथोलिक अनुयायियों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर शनिवार को उन्हें अंतिम विदाई दी. इस कार्यक्रम में पोप के रूप में फ्रांसिस की प्राथमिकताएं और पादरी के रूप में उनकी इच्छाएं प्रतिबिंबित हुईं. करीब 2,50,000 लोग प्रार्थना सभा में शामिल हुए और फ्रांसिस का ताबूत शहर के दूसरी ओर स्थित सेंट मैरी मेजर बेसिलिका लाये जाने के दौरान रास्ते में हजारों लोग कतार में खड़े नजर आए. इसके बाद ताबूत को स्विस गार्ड की सुरक्षा में चर्च के अंदर ले जाया गया.
Pope Francis Funeral Live: कैसा होगा उनका अंतिम संस्कार? पोप फ्रांसिस ने पहले ही बता दिया था फ्रांसिस ने पिछले साल वेटिकन की परंपराओं और रीति-रिवाजों में बदलाव कर उन्हें सरल बनाते समय अपने अंतिम संस्कार कार्यक्रम को लेकर अपनी इच्छा बताई थी. वेटिकन ने कहा कि उनका उद्देश्य पोप की भूमिका को केवल एक पादरी के रूप में दिखाना था, न कि ‘इस दुनिया के एक शक्तिशाली व्यक्ति’ के रूप में. शुक्रवार रात पोप के ताबूत में रखे गए उनके जीवन के आधिकारिक आदेश के अनुसार, फ्रांसिस ने पोप के रूप में 12 साल में अपने पद के संबंध में आमूलचूल सुधार किए और पादरियों के सेवक होने पर जोर दिया. उन्होंने 2013 में अपने चयन के कुछ ही दिन बाद इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया था.
Pope Francis Funeral Live: अर्जेंटीना राष्ट्रपति और पोप फ्रांसिस के बीच भले ही खास मेल जोल नहीं था लेकिन… अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और फ्रांसिस के बीच भले ही खास मेल जोल नहीं था लेकिन पोप की राष्ट्रीयता के कारण माइली को गौरवपूर्ण स्थान दिया गया. सेंट पीटर्स बेसिलिका से फ्रांसिस के ताबूत को स्क्वायर में वेदी के सामने लाने के लिए जुलूस की शुरुआत के संकेत के तौर पर घंटियां बजाई गईं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की सहित गणमान्य व्यक्ति वेदी के एक तरफ बैठे थे और लाल वस्त्र धारण किए कार्डिनल दूसरी ओर बैठे थे. ट्रंप और जेलेंस्की ने अंतिम संस्कार के दौरान निजी तौर पर मुलाकात की. अंतिम संस्कार वेटिकन में नौ दिवसीय आधिकारिक शोक अवधि की शुरुआत का प्रतीक है.
Pope Francis Funeral Live: पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी मौजूद पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर मौजूद थे. कार्यक्रम में, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राजकुमार विलियम और यूरोपीय संघ के नेताओं सहित 160 से अधिक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल मौजूद थे.
Pope Francis Funeral Live: ‘लोगों के बीच रहने वाला पोप एवं सभी के लिए खुले दिल वाला’ कॉलेज ऑफ कार्डिनल के डीन, कार्डिनल जियोवानी बतिस्ता रे पोप फ्रांसिस को ‘लोगों के बीच रहने वाला पोप एवं सभी के लिए खुले दिल वाला’ बताया. उन्होंने कहा कि फ्रांसिस की जो आखिरी छवि कई लोगों के मन में है, वह ईस्टर रविवार को आशीर्वाद देने और उसी ‘स्क्वायर’ में पोपमोबाइल (पोप का वाहन) से सलामी देने की है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. उन्होंने जब प्रवासियों के लिए फ्रांसिस द्वारा निरंतर जताई गई चिंता को याद किया, तो भीड़ ने उनकी सराहना की. रे ने पोप का अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर जाना और यूनान के लेस्बोस में शरणार्थी शिविर की यात्रा करना तथा 12 प्रवासियों को अपने साथ घर लाने का उल्लेख किया. रे ने कहा, “उनके मिशन का सूत्र वाक्य यह विश्वास भी था कि चर्च सभी के लिए एक घर है, एक ऐसा घर जिसके दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं.”
Pope Francis Funeral Live: पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार शुरू तीन दिन तक सेंट पीटर्स बेसिलिका में दर्शन के लिए रखे गए पोप फ्रांसिस के ताबूत को अब बेसिलिका के पवित्र द्वार से होकर सेंट पीटर्स स्क्वायर में लाया जा रहा है. ताबूत के आगे एक साधारण बुक ऑफ गॉस्पेल्स रखी गई है, और पोप के विश्वस्त सहायक उठा रहे हैं. अंतिम संस्कार का समारोह जल्द शुरू होगा, जिसमें सिस्टीन चैपल गायक मंडली लैटिन भजनों के साथ माहौल को भावुक बना रही है.
Pope Francis Funeral Live: यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की भी पहुंचे वेटिकन पहुंचे जेलेंस्की. (Reuters)
सेंट पीटर्स बेसिलिका की सीढ़ियों से उतरते ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का स्वागत जोरदार तालियों के साथ हुआ. पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए जेलेंस्की की मौजूदगी ने सेंट पीटर्स स्क्वायर के शोकाकुल माहौल को और गहरा कर दिया.
Pope Francis Funeral Live: कौन कहां बैठेगा? पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में पहुंचे लोग. (Reuters)
सेंट पीटर्स स्क्वायर में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के लिए विश्व भर के नेता और शाही परिवारों के सदस्य पहुंच रहे हैं. वेटिकन के प्रोटोकॉल के अनुसार, विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को उनके देश के फ्रेंच नाम के वर्णमाला क्रम में बिठाया जाएगा. अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को उनके देशों की विशेष स्थिति के कारण सामने अलग स्थान दिए गए हैं. माइली, जो पोप के गृह देश अर्जेंटीना से हैं, और मेलोनी, जिनका देश वेटिकन को घेरे हुए है, को प्राथमिकता दी गई है. लाखों शोकाकुल लोग स्क्वायर में मौजूद हैं.
Pope Francis Funeral Live: पोप को श्रद्धांजलि देने पहुंचे ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने वेटिकन के सेंट पीटर्स स्क्वायर पहुंचे. ट्रंप 50 से ज्यादा राष्ट्राध्यक्षों और गणमान्य व्यक्तियों में शामिल हैं, जो पोप को श्रद्धांजलि देने आए हैं. सुबह 10:00 बजे (स्थानीय समय) शुरू हुआ अंतिम संस्कार मास डेढ़ घंटे तक चलेगा.
Pope Francis Funeral Live: पोप फ्रांसिस को लोग दे रहे श्रद्धांजलि पोप फ्रांसिस को दी जा रही श्रद्धांजलि. (Reuters)
पोप फ्रांसिस के निधन के बाद वेटिकन में दो दिन से खाली पड़ी पोप की कुर्सी के बीच सेंट पीटर्स स्क्वायर में शोक और श्रद्धा का माहौल है. सेंट पीटर्स स्क्वायर इस समय कैथोलिक जगत का केंद्र बना हुआ है.
Pope Francis Funeral Live: पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंची राष्ट्रपति मुर्मू पोप फ्रांसिस अंतिम विदाई लाइव: पोप फ्रांसिस के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वेटिकन सिटी पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को दिवंगत पोप को श्रद्धांजलि अर्पित की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राष्ट्रपति के अकाउंट से किए गए एक पोस्ट में बताया गया, ‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वेटिकन सिटी में सेंट पीटर के बेसिलिका में परम पावन पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि अर्पित की.’ इससे पहले, राष्ट्रपति मुर्मू अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के साथ पोप फ्रांसिस के राजकीय अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए वेटिकन सिटी पहुंचीं. प्रतिनिधिमंडल में अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन और गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष जोशुआ डी सूजा भी शामिल हैं.पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. अपनी यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति मुर्मू शनिवार को पोप फ्रांसिस के राजकीय अंतिम संस्कार में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी और सरकार और भारत के लोगों की ओर से संवेदना व्यक्त करेंगी.
Pope Francis Funeral Live: 88 साल की उम्र में निधन पोप फ्रांसिस अंतिम विदाई लाइव: कैथोलिक चर्च के पहले लैटिन अमेरिकी पोप का सोमवार को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया. अस्पताल में गंभीर निमोनिया से लड़ने के कुछ हफ्तों बाद उनका निधन हो गया.
Pope Francis Funeral Live: 88 साल की उम्र में निधन पोप फ्रांसिस अंतिम विदाई लाइव: कैथोलिक चर्च के पहले लैटिन अमेरिकी पोप का सोमवार को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया. अस्पताल में गंभीर निमोनिया से लड़ने के कुछ हफ्तों बाद उनका निधन हो गया.
Pope Francis Funeral Live: सुरक्षा बढ़ाई गई पोप फ्रांसिस अंतिम विदाई लाइव: पोप फ्रांसि सेंट पीटर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. छतों पर स्नाइपर्स तैनात हैं और लड़ाकू विमान एक्टिव हैं. अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार रात तक अतिरिक्त चेकपॉइंट लगाए जाएंगे.
Location : New Delhi, New Delhi, Delhi First Published : April 26, 2025, 09:42 IST homeworld सेंट पीटर्स बेसिलिका से निकला जुलूस, पोप फ्रांसिस को दी गई अंतिम विदाई

Exit mobile version