Ind vs Eng 5th Test Highlights: भारत के पलटवार से इंग्लैंड हैरान, 52 रन की लीड ली, यशस्वी जायसवाल डटे
India vs England Live Score 5th Test Day 2 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेला जा रहा पांचवां टेस्ट दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. भारत को 224 रन पर समेटने वाला इंग्लैंड पहली पारी में खुद भी 247 रन ही बना सका. इस तरह उसे पहली पारी में 23 रन की बढ़त मिली है. भारत के लिए करुण नायर और इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने फिफ्टी जमाई. इंग्लैंड के गस एटकिंसन ने 5 विकेट झटके तो भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट अपने नाम किए. लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
भारत ने ली 52 रन की लीड
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं. इस तरह इंग्लैंड पर उसकी बढ़त 52 रन की हो गई है. यशस्वी जायसवाल 51 और आकाश दीप 4 रन पर नाबाद हैं. इससे पहले भारत के 224 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर सिमटी. भारत: 75/2
यशस्वी जायसवाल डटे
केएल राहुल के आउट होने के थोड़ी देर बाद साई सुदर्शन भी पैवेलियन लौट गए हैं. उन्हें गस एटकिंसन ने एलबीडब्ल्यू किया. साई ने 29 गेंद में 21 रन बनाए. भारत: 70/2
यशस्वी ने छक्के से पूरी की फिफ्टी
यशस्वी जायसवाल ने दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने ओवरटन की गेंद पर अपरकट लगाकर छक्का मारा और 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया. उन्होंने 44वीं गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की. भारत: 70/1
इंग्लैंड ने फिर गंवाया दोहरा मौका
ऐसा लगता है कि इंग्लैंड के फील्डर कैच छोड़ने के लिए ही मैदान पर उतरे हैं. हैरी ब्रूक ने यशस्वी जायसवाल का आसान कैच शुरुआत में ही छोड़ दिया था. तब यशस्वी 20 रन बनाकर खेल रहे थे. जब यशस्वी 40 रन पर पहुंचे तो लियाम डासन ने उनका कैच छोड़ दिया. अगले ही ओवर में साई सुदर्शन का कैच जैक क्रॉली ने छोड़ा. सुदर्शन उस वक्त 7 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत: 64/1
केएल राहुल आउट, जोश टंग ने दिया भारत को पहला झटका
भारत ने 10वें ओवर में अपना पहला विकेट गंवा दिया है. जोश टंग ने केएल राहुल को स्लिप में जो रूट के हाथों कैच करवाया. राहुल ने 28 गेंद में 7 रन बनाए. भारत: 46/1
इंग्लैंड ने दो मौके गंवाए
इंग्लैंड ने विकेट लेने के दो मौके गंवा दिए हैं. पहले स्लिप पर यशस्वी जायसवाल का कैच हैरी ब्रूक ने छोड़ दिया. जब यशस्वी का कैच छूटा तब वे 20 रन पर खेल रहे थे. इसके थोड़ी ही देर बाद बेन डकेट केएल राहुल को रन आउट करने का मौका चूक गए. भारत: 26/0
यशस्वी ने चौकों की झड़ी लगाई
भारत ने अपनी दूसरी पारी में आक्रामक शुरुआत की है. गेंदबाजों की मददगार पिच पर यशस्वी जायसवाल ने गस एटकिंसन के एक ओवर में तीन चौके मारकर अपने इरादे जता दिए हैं. एटकिंसन ने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे. भारत: 12/0
ब्रूक आउट, इंग्लैंड 247 पर सिमटा
मोहम्मद सिराज ने हैरी ब्रूक को बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी समेट दी है. ब्रूक 53 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होते ही इंग्लैंड की पारी 247 रन पर सिमट गई है. क्रिस वोक्स बैटिंग करने नहीं उतरे. इंग्लैंड को पहली पारी में 23 रन की बढ़त मिली है. 247/9 (ऑलआउट)
हैरी ब्रूक की फिफ्टी
हैरी ब्रूक ने सिराज की गेंद पर 2 रन लेकर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. यह उनकी 13वीं टेस्ट फिफ्टी है. इंग्लैंड: 245/8
बारिश थमी, जल्द शुरू होगा खेल
बारिश थम गई है. 9.55 बजे (भारतीय समय) खेल शुरू होने जा रहा है. हैरी ब्रूक और जोश टंग बैटिंग करने उतरेंगे. क्रिस वोक्स चोट के कारण मैच से बाहर हो चुके हैं. इसलिए इंग्लैंड को ऑलआउट करने के लिए भारत को सिर्फ एक विकेट चाहिए. इंग्लैंड: 242/8
बारिश ने रोका खेल
बारिश ने एक बार फिर खेल रोक दिया है. इंग्लैंड ने जब 8 विकेट पर 242 रन बनाए थे तब बूंदाबांदी शुरू हो गई. अंपायर ने तुरंत खेल रोकने का इशारा किया ताकि पिच को नुकसान ना हो. जब खेल रुका तब हैरी ब्रूक 48 रन बनाकर खेल रहे थे. जोश टंग उनका साथ दे रहे हैं. इंग्लैंड: 242/8
कृष्णा ने झटका चौथा विकेट, एटकिंसन आउट
प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गए एटकिंसन को भी आउट कर दिया है. यह उनका चौथा विकेट है. एटकिंसन आउट होने वाले इंग्लैंड के 8वें बैटर हैं. उन्होंने आउट होने से पहले 11 रन बनाए. इंग्लैंड: 235/8
इंग्लैंड ने बनाई बढ़त
लगातार विकेट गंवा रहे इंग्लैंड ने गिरत-पड़ते लीड ले ली है. उसने 7 विकेट पर 225 रन बना लिए हैं. हैरी ब्रूक और गस एटकिंसन क्रीज पर नाबाद हैं. इंग्लैंड: 225/7
कृष्णा ने ओवरटन को भी चलता किया
प्रसिद्ध कृष्णा ने जैमी स्मिथ के बाद जैमी ओवरटन को भी पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. कृष्णा ने ओवरटन (0) को एलबीडब्ल्यू किया. इंग्लैंड: 215/7
कृष्णा ने स्मिथ को आउट किया
मोहम्मद सिराज के लगातार तीन विकेट लेने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा रंग में लौट आए हैं. उन्होंने जैमी स्मिथ को केएल राहुल के हाथों कैच करवाकर भारत को छठी कामयाबी दिला दी है. जैमी स्मिथ 8 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड: 215/6
सिराज ने खत्म की बेथल की पारी
मोहम्मद सिराज ने जो रूट के बाद जैकब बेथल की पारी का भी अंत कर दिया है. सिराज ने बेथल को एलबीडब्ल्यू किया. बेथल के पास सिराज के बेहतरीन यॉर्कर का कोई जवाब नहीं था. वे 6 रन बनाकर आउट हुए. यह इस पारी में सिराज का तीसरा विकेट है. इंग्लैंड: 195/5
सिराज ने जो रूट को भेजा पैवेलियन
मोहम्मद सिराज ने भारत को चौथी कामयाबी दिला दी है. उन्होंने जमकर खेल रहे जो रूट को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. जो रूट भारतीय पेसर की अंदर आती गेंद पर चकमा खा गए. गेंद उनके पैड से लगी और अंपायर ने उंगली उठाने में देर नहीं लगाई. रूट ने डीआरएस भी लिया लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ. आखिर में उन्हें 45 गेंद में 29 रन बनाकर पैवेलियन लौटना पड़ा. इंग्लैंड: 176/4
सिराज ने कप्तान को लौटाया
सिराज ने ओली पोप के रूप में भारत को तीसरी सफलता दिलाई. कप्तान ओली पोप LBW हो गए और सिर्फ 22 रन बना सके. उन्होंने 44 गेंदों का सामना किया. इंग्लंड ने 26 ओवर में 147/3 रन बना लिए है.
प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता
प्रसिद्ध कृष्णा ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई जब उन्होंने जैक क्रॉली को आउट किया. वह 64 रन बनाकर आउट हुए. क्रॉली का कैच जडेजा ने आसानी से पकड़ा. इंग्लैंड का स्कोर 22 ओवर के बाद 134 रन पर 2 विकेट है.
क्रॉली ने जड़ी फिफ्टी
जैक क्रॉली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वह बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और शतक की ओर बढ़ रहे हैं. उनका साथ कप्तान ओली पोप दे रहे हैं जो 15 से अधिक रन बना चुके हैं.
आकाशदीप ने दिलाई पहली सफलता
भारत को पहली सफलता मिल गई है. आकाशदीप ने बेन डकेट को आउट कर दिया. डकेट 43 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार हो गया है. फिलहाल जैक क्रॉली और कप्तान ओली पोप बल्लेबाजी कर रहे हैं. 15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 105-1
इंग्लैंड का स्कोर 50 रन के पार
भारतीय गेंदबाजों पर चौतरफा आक्रमण करते हुए इंग्लैंड ने खुद पर दबाव नहीं आने दिया. सातवें ओवर में ही टीम का स्कोर 50 रन के पार कर दिया. बेन डकेट और जैक क्रॉली दोनों ही बैजबॉल क्रिकेट खेल रहे हैं.
टीम इंडिया की पारी 224 पर सिमटी
भारतीय टीम की पारी 224 पर सिमट गई. गस एटकिंसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने जायसवाल, जुरेल, सुंदर, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को आउट किया. भारत के लिए करुण नायर ने सबसे अधिक 109 गेंदों में 57 रन बनाए.
भारत को 8वां झटका वॉशिंगटन सुंदर के रूप में लगा जब वह एटकिंसन की गेंद पर कैच आउट हो गए. उन्होंने 55 गेंदों में 26 रन की पारी खेली. पारी में 4 चौके लगाए. भारत का स्कोर 68 ओवर के बाद 220 पर 8 विकेट है.
करुण नायर अर्धशतक बनाकर आउट
बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे करुण नायर 57 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जोस टंग ने उनका विकेट निकाला. करुण ने रिव्यू लिया लेकिन गेंद सीधे पैड पर लगी और वह रिव्यू में भी आउट पाए गए. भारत का स्कोर 66.5 ओवर के बाद 218 पर 7 विकेट हैं. नए बल्लेबाज के रूप में आकाशदीप आए हैं.
8 साल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर रहे करुण नायर के पास बड़ी पारी खेलकर करियर बचाने का मौका है. तीन मैच में फ्लॉप होने के बाद उनको चौथे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था. अब आखिरी मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल ने उनको मौका दिया और मुश्किल में फिफ्टी जमाकर उन्होंने खुद को साबित किया. मैच के दूसरे दिन करुण नायर के पास शतक जमाने का अच्छा मौका होगा.
That’s Stumps on Day 1 of the 5th #ENGvIND Test! #TeamIndia end the rain-curtailed opening Day on 204/6.
We will be back for Day 2 action tomorrow. ⌛️
दूसरे दिन क्या होगी रणनीति
भारतीय टीम की रणनीति बहुत ही साफ है करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर पहले घंटे के खेल को बिना कोई विकेट गंवाए निकालना चाहेंगे. पिछले मैच में शतक जमाने वाले ऑलराउंडर का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. करुण को बस उनके साथ का फायदा उठाते हुए अपनी पारी को आगे बढ़ाना है. इस जोड़ी पर ही भारतीय टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है. इंग्लैंड की गेंदबाजी क्रिस वोक्स के चोटिल होने के बाद कमजोर हो गई है. भारतीय टीम कम से कम 350 रन तक पहुंचना चाहेगा.
इंग्लैंड को पहले दिन के खेल में गेंदबाज क्रिस वोक्स के चोटिल होने से बड़ा झटका लगा है. अपने स्टार की गौर मौजूदगी में इंग्लिश गेंदबाज की योजना करुण और सुंदर की जोड़ी को तोड़ने की होगी. पहले सेशन में अगर एक विकेट मिल गया तो भारत के पास नीचे कोई टिककर खेलने वाले बैटर नहीं होगा. जितनी जल्दी इंग्लैंड इस जोड़ी को तोड़ेगा वो उतने कम स्कोर तक भारत को रोक पाएगा.
पहले दिन के खेल में क्या हुआ
इंग्लैंड के स्टैंड इन कप्तान ओली पोपी ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज चुनी. ओफनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल सस्ते में आउट हो गए. 38 रन पर भारत ने दो विकेट गंवा दिए थे. टॉप फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल 21 रन बनाकर वापस लौट गए. रवींद्र जडेजा 9 रन पर जोश टंग के शिकार बने. 123 रन पर टीम के 5 विकेट गिर चुके थे फिर करुण नायर और ध्रुव जुरेल ने स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. इसके 19 रन पर जुरेल भी आउट हो गए. फिर सुंदर और करुण ने पारी को संभालते हुए दिन का खेल निकाला. स्कोर 6 विकेट पर 204 रन तक पहुंचाया.