Rajasthan Weather Live: जयपुर बना समंदर, जैसलमेर में दर्दनाक हादसा

Last Updated: July 30, 2025, 18:59 IST Rajasthan Weather Update: राजधानी जयपुर में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव और जाम की स्थिति बन गई है. द्रव्यवती नदी और नाले उफान पर हैं. सोडाला, 22 गोदाम, रामबाग, सचिवालय सहित …और पढ़ें हाइलाइट्स जयपुर सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट जयपुर. राजस्थान के कई हिस्सों में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. जैसलमेर से लेकर करौली, टोंक और भरतपुर तक बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई इलाके टापू बन चुके हैं, सड़कों से संपर्क कट गया है और लोगों की जान-माल पर संकट गहराता जा रहा है.

लगातार बारिश के चलते प्रदेश के प्रमुख बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है. कोटा बैराज, बीसलपुर, नवनेरा और गरड़दा डैम जैसे जलाशयों से पानी की निकासी की जा रही है, जिसके कारण इनसे सटे निचले इलाकों में बसे गांवों में पानी भर गया है. कोटा, बूंदी, झालावाड़, धौलपुर और टोंक जिलों की नदियां भी उफान पर हैं. परवन नदी के तेज बहाव के चलते बारां-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा है, वहीं भवानी मंडी क्षेत्र में रेवा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण कई गांव जलमग्न हो गए हैं. भारी बारिश के चलते राज्य में कोटा, उदयपुर, अजमेर और अलवर समेत दर्जनभर जिलों में बुधवार यानी आज स्कूलों की छुट्टी घोषित की है.

भरतपुर में बाजार बना नाला, तेज बहाव से हड़कंप
भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र में 30 मिनट की तेज बारिश ने तबाही मचा दी. कस्बे के मुख्य बाजार में पहाड़ी इलाके से आए पानी ने डेढ़ फीट की ऊंचाई तक बहाव के साथ दस्तक दी. दुकानों में पानी भर गया, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ. फिलहाल कई इलाकों में बारिश जारी है. राज्य के इन इलाकों में हालात बेहद गंभीर हैं. प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है, लेकिन बारिश की रफ्तार और नदियों का बढ़ता जलस्तर चिंता का विषय बना हुआ है. आमजन से सुरक्षित स्थानों पर रहने और सतर्कता बरतने की अपील की गई है.

जैसलमेर में दर्दनाक हादसा, दो युवकों की डूबने से मौत
जैसलमेर के फतेहगढ़ क्षेत्र के रणधा गांव में बारिश के पानी से भरे एक कंस्ट्रक्शन साइट के गड्ढे में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान रणधा निवासी मुकेश नाथ और बाड़मेर निवासी देवनाथ (जोगी जाति) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही झिंझनियाली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से गोताखोरों को बुलाया गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

करौली में चंबल का जलस्तर खतरे के पार
करौली जिले के मंडरायल और करणपुर क्षेत्र में चंबल नदी का जलस्तर 167.40 मीटर तक पहुंच गया है, जो पत्रिका निशान 165 मीटर से काफी ऊपर है. प्रशासन ने मल्लाहपुरा, कैमकच्छ, टोड़ी, रांचौली, महाराजपुरा और गोटा घाट जैसे इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने राहत कार्यों का निरीक्षण किया, वहीं सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें क्षेत्र में तैनात कर दी गई हैं.

टोंक और पीपलू में हालात बिगड़े, पीपलू बना टापू
टोंक के पीपलू उपखंड में चार घंटे में छह इंच से ज्यादा बारिश हुई, जिससे मासी नदी उफान पर आ गई. पीपलू-नाथड़ी, पीपलू-बगड़ी और पीपलू-काशीपुरा रपटों पर तेज बहाव के कारण आवागमन ठप हो गया है. बारिश से निचले इलाकों की दुकानों और मकानों में पानी भर गया है. वहीं वनस्थली गांव में एनीकट टूटने से 50-60 घरों में पानी घुस गया. सत्यनारायण चौधरी के नेतृत्व में सिविल डिफेंस की टीम ने करीब 30 लोगों को रेस्क्यू कर पंचायत भवन में सुरक्षित पहुंचाया. तहसीलदार और पंचायत प्रशासन ने मौके पर राहत कार्य संभाला.

पिछले 24 घंटे में कहां-कहां बारिश हुई
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों में बारां जिले के शाहबाद में 72 मिमी, छबड़ा में 66 मिमी, छीपाबड़ौद में 63 मिमी, अटरू में 59 मिमी और बारां शहर में 56 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा झालावाड़ के मनोहरथाना में 70 मिमी, अकलेरा में 46 मिमी और रायपुर में 28 मिमी बरसात दर्ज की गई. वहीं, अलवर के गोविंदगढ़ में 45 मिमी, भरतपुर में 35 मिमी, कुम्हेर में 32 मिमी, दौसा जिले के लालसोट में 39 मिमी और कोटा के पीपल्दा में 35 मिमी बारिश हुई. सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में 38 मिमी, करौली के करनपुर में 32 मिमी, और मंडरायल व श्रीमहावीरजी में 27-27 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

श्रीगंगानगर सबसे ज्यादा गर्म रहा
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 40.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Live: करौली में चंबल उफान पर, भीलवाड़ा के स्कूलों में अवकाश, प्रशासन अलर्ट

इन जिलों में रहा अधिकतम तापमान 
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 30.8 डिग्री, अलवर 30.6 डिग्री, जयपुर में 31.9 डिग्री, सीकर में 32.5 डिग्री, कोटा में 29.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 30.3 डिग्री, बाड़मेर में 33.8 डिग्री, जैसलमेर में 34.7 डिग्री, जोधपुर में 32.3 डिग्री, बीकानेर में 37.5 डिग्री, चूरू में 37.0 डिग्री, श्री गंगानगर में 40.3 डिग्री, नागौर में 33.3 डिग्री, डूंगरपुर में 26.1 में डिग्री, जालौर में 31.2 डिग्री, सिरोही में 24.5 डिग्री, करौली में 28.9 डिग्री और दौसा में 30.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

इन जिलों में रहा न्यूनतम तापमान 
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 24.4 डिग्री, अलवर में 25.2 डिग्री, जयपुर में 26.4 डिग्री, पिलानी में 25,8 डिग्री, सीकर में 26.0 डिग्री, कोटा में 25.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.0 डिग्री, बाड़मेर में 27.8 डिग्री, जैसलमेर में 26.7 डिग्री, जोधपुर में 26.0 डिग्री, बीकानेर में 28.5 डिग्री, चूरू में 27.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 30.5 डिग्री, नागौर में 26.8 डिग्री, डूंगरपुर में 24.7 में डिग्री, जालौर में 26.8, सिरोही में 20.5 डिग्री, करौली में 27.1 डिग्री और दौसा में 27.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग का अलर्ट
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आया सिस्टम अब राजस्थान में कमजोर होकर लो-प्रेशर में तब्दील हो गया है. ये वर्तमान में राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भाग पर एक्टिव है. मानसून की ट्रफ लाइन अभी श्रीगंगानगर, दिल्ली से होकर गुजर रही है. इस कारण राज्य में अगले 2 दिन तेज बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. विभाग ने आज 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर को छोड़कर अन्य शेष जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

जयपुर में सुबह से हो रही बारिश
राजधानी जयपुर में सुबह से ही मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. भारी बारिश के चलते द्रव्यवती नदी और शहर के कई नाले उफान पर हैं. सड़कों पर पानी भर जाने से वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोडाला, 22 गोदाम, रामबाग, सचिवालय, पानीपेच, कलेक्ट्रेट, रिद्धि सिद्धी चौराहा, ओटीएस और अजमेर रोड जैसे प्रमुख इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. प्रशासन द्वारा जल निकासी और यातायात नियंत्रण के प्रयास किए जा रहे हैं.
jaipur weather

Location : Jaipur, Rajasthan homerajasthan Rajasthan Weather Live: जयपुर बना समंदर, जैसलमेर में दर्दनाक हादसा, 2 की मौत

Exit mobile version