Russia Ukraine War: एक तानाशाह के लिए रेड कार्पेट बिछा दिया… ट्रंप-पुतिन मुलाकात पर डेमोक्रेट्स का हमला

August 16, 2025 21:03 IST Trump Putin Meeting LIVE: पुतिन से मिले ट्रंप तो भड़के विपक्षी अलास्का में हुई ट्रंप-पुतिन बैठक पर अमेरिकी डेमोक्रेट नेताओं ने कड़ी नाराजगी जताई है. हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “हमने शांति की दुआ की थी, लेकिन बदले में मिला पुतिन की तारीफ”. उन्होंने मांग की कि पुतिन तुरंत यूक्रेन से अपहृत हजारों बच्चों को लौटाएं और महिलाओं पर युद्ध के हथियार के तौर पर हो रहे अत्याचार को बंद करें.
सीनेट माइनॉरिटी लीडर चक शूमर ने आरोप लगाया कि ट्रंप ने एक “तानाशाह” के लिए रेड कार्पेट बिछा दिया. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने यूक्रेन और सहयोगियों का साथ छोड़कर एक ऐसे शख्स के साथ खड़े होने का फैसला किया जिसने सालों से आतंक फैलाया है.
मैरीलैंड के सीनेटर क्रिस वैन होलेन ने टिप्पणी की कि पुतिन ने ट्रंप को “खेल लिया”. उनके अनुसार, पुतिन को अमेरिकी जमीन पर बैठक मिल गई और ट्रंप सिर्फ तारीफ तक सीमित रह गए. “फायदा पुतिन का, शर्मनाक नतीजा,” उन्होंने लिखा.
August 16, 2025 19:53 IST फ्रांस का एलान: रविवार को जुटेंगे यूक्रेन के यूरोपीय सहयोगी फ्रांस ने घोषणा की है कि यूक्रेन के प्रमुख यूरोपीय सहयोगी, जिसे “कोएलिशन ऑफ द विलिंग” कहा जाता है, रविवार को बैठक करेंगे. यह बैठक यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की सोमवार को होने वाली व्हाइट हाउस मुलाकात से ठीक पहले होगी.
एलिसी पैलेस के अनुसार, यह वर्चुअल बैठक फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की संयुक्त अध्यक्षता में होगी. बैठक दोपहर 3 बजे (स्थानीय समय) से शुरू होगी.
गौरतलब है कि यह एक हफ्ते में इस गठबंधन की दूसरी बैठक होगी. इस साल की शुरुआत में गठित इस ग्रुप का उद्देश्य यूक्रेन को संघर्षविराम की स्थिति में ठोस सुरक्षा गारंटी प्रदान करना है. बैठक से पहले उम्मीद जताई जा रही है कि सहयोगी देश एकजुट होकर आगे की रणनीति पर विचार करेंगे.
August 16, 2025 18:35 IST Trump Putin Meeting News: यूक्रेन पर बढ़ेंगे रूसी हमले, जेलेंस्की का दावा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने चेतावनी दी है कि रूस आने वाले दिनों में हमले और दबाव बढ़ा सकता है ताकि वैश्विक शक्तियों के साथ वार्ता के लिए अनुकूल माहौल बनाया जा सके. सोशल मीडिया पर पोस्ट में उन्होंने कहा कि यूक्रेन रूसी सैनिकों की गतिविधियों पर नजर रख रहा है और जरूरत पड़ी तो पलटवार करेगा. जेलेंस्की के अनुसार, ‘यूक्रेन को मजबूत पोज़िशन और दुश्मन के खिलाफ ठोस प्रतिरोध की जरूरत है.’ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समर्थन और सैन्य सहयोग को भी बेहद अहम बताया.
August 16, 2025 17:50 IST Trump Putin Meeting LIVE: जयशंकर ने ब्रिटिश समकक्ष से की फोन पर बात ट्रंप-पुतिन की मीटिंग का भले ही कोई नतीजा नहीं निकला, मगर उससे एक उम्मीद जरूर जगी है. यूरोपीय नेताओं ने भी आगे संभलकर कदम आगे बढ़ाने की बात कही है. इस बीच, ब्रिटेन के फॉरेन सेक्रेटरी डेविड लैमी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को कॉल किया है. जयशंकर ने X पर एक पोस्ट में कहा कि हमने यूक्रेन को लेकर हालिया घटनाक्रम और अन्य मुद्दों पर बात की.
Appreciate the call from UK FS @DavidLammy. Our discussions covered the recent Ukraine developments and other issues. — Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 16, 2025

August 16, 2025 17:37 IST Trump Putin Meeting News: पुतिन बोले- अमेरिका संग 20% बढ़ा व्यापार, लेकिन भारत पर ट्रंप की सख्ती बरकरार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया कि अमेरिका की नई ट्रंप प्रशासन के आने के बाद रूस-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार 20% बढ़ा है. जबक‍ि यह इजाफा ऐसे समय हुआ है जब दोनों देशों के रिश्ते यूक्रेन युद्ध के कारण तनावपूर्ण बने हुए हैं. दिलचस्प यह है कि जहां ट्रंप सरकार ने रूस के साथ व्यापार बढ़ाया, वहीं भारत पर उल्टा दबाव डाला. रूस से ऊर्जा आयात पर अमेरिका ने भारत पर सेकेंडरी टैरिफ और पाबंदियां लगाईं. इसका असर भारत की ऊर्जा सुरक्षा और कूटनीतिक संतुलन पर पड़ा है.
August 16, 2025 16:30 IST Trump Putin Meeting LIVE: रूस पर दबाव बनाए रखना होगा, यूरोपीय नेताओं ने ट्रंप-पुतिन समिट पर कहा ट्रंप-पुतिन की मुलाकात पर यूरोपीय नेताओं के बयान आने लगे हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि जब तक स्थायी शांति हासिल नहीं होती, तब तक रूस पर दबाव बनाए रखना जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि शांति तभी टिकेगी जब यूक्रेन को ठोस और अटल सुरक्षा गारंटी मिलेगी. मैक्रों ने अमेरिका की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वॉशिंगटन का योगदान स्वागत योग्य है. वहीं फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर स्टब ने भी दोहराया कि मजबूत और भरोसेमंद सुरक्षा गारंटी यूक्रेन की स्थिरता और शांति के लिए अहम हैं.
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने उम्मीद जताई कि अब शांति वार्ता पर बात करने का एक मौका नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि इटली अपने पश्चिमी सहयोगियों के साथ मिलकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है.
August 16, 2025 16:06 IST ट्रंप-पुतिन की मुलाकात पर भारत का बयान विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में कहा, ‘भारत, अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुए शिखर सम्मेलन का स्वागत करता है. शांति की दिशा में उनके नेतृत्व की सराहना की जाती है. भारत इस शिखर सम्मेलन में हुई प्रगति की सराहना करता है. आगे का रास्ता केवल संवाद और कूटनीति से ही निकल सकता है. विश्व यूक्रेन संघर्ष का शीघ्र अंत देखना चाहता है.’
August 16, 2025 15:42 IST Trump Putin LIVE: यूक्रेन के लिए ‘आर्टिकल 5 जैसे सुरक्षा गारंटी’ पर चर्चा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय अधिकारियों के बीच हुई बातचीत में यूक्रेन को लेकर बड़ी चर्चा सामने आई है. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, नेताओं ने यूक्रेन को ‘आर्टिकल 5 टाइप’ सुरक्षा गारंटी देने पर विचार किया, जो किसी संभावित शांति समझौते के बाद लागू हो सकती है. हालांकि इसमें NATO की औपचारिक भागीदारी नहीं होगी. आर्टिकल 5, नाटो देशों की सामूहिक रक्षा संधि को संदर्भित करता है, जिसके तहत किसी सदस्य देश पर हमला सभी पर हमला माना जाता है. लेकिन फिलहाल इस प्रस्ताव के सटीक ब्योरे सामने नहीं आए हैं.
ट्रंप खुद यूक्रेन की रक्षा के लिए अमेरिकी सैनिकों या संसाधनों को समर्पित करने से हिचक रहे हैं. दूसरी ओर, यूरोपीय देशों ने एक ‘रियाश्योरेंस फोर्स’ की पेशकश की है, लेकिन उनका कहना है कि यह व्यवस्था अमेरिकी समर्थन के बिना संभव नहीं है.
August 16, 2025 15:15 IST Trump Putin Meeting LIVE: ट्रंप पलटे- युद्ध खत्म करने का रास्ता ‘पीस डील’, न कि संघर्षविराम अलास्का शिखर सम्मेलन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध को लेकर अपने ही रुख में बड़ा बदलाव कर दिया है. जहां पहले वे पुतिन से संघर्षविराम पर सहमति की बात कह रहे थे, वहीं अब उनका कहना है कि युद्ध खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका सिर्फ ‘पीस डील’ है, न कि एक अस्थायी संघर्षविराम.
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “सभी नेताओं ने माना कि रूस और यूक्रेन के बीच इस भयानक युद्ध को खत्म करने का सही रास्ता सीधे शांति समझौता है. महज संघर्षविराम टिकाऊ नहीं होता.” उन्होंने यह भी पुष्टि की कि सोमवार को वॉशिंगटन डीसी में ओवल ऑफिस में उनकी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात होगी. ट्रंप ने यहां तक इशारा किया कि आगे राष्ट्रपति पुतिन के साथ भी एक बैठक तय की जा सकती है.
फॉक्स न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने तीन-तरफा मुलाकात की संभावना जताई, हालांकि क्रेमलिन के एक शीर्ष सहयोगी ने इस विचार पर ठंडा रुख दिखाया. यूरोपीय नेताओं और नाटो महासचिव मार्क रुट्टे से देर रात फोन पर हुई बातचीत का भी ट्रंप ने जिक्र किया और अलास्का सम्मेलन को “बेहद सफल दिन” बताया.
August 16, 2025 14:51 IST Trump Putin Meeting LIVE: यूरोपीय नेता देंगे संयुक्त बयान, ड्रोन हमलों के बीच बढ़ा तनाव यूक्रेन संकट पर यूरोप के रुख को लेकर जल्द ही बड़ा ऐलान हो सकता है. पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि यूरोपीय नेताओं ने एक संयुक्त बयान तैयार कर लिया है. यह बयान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बातचीत के बाद जारी होगा.
इसी बीच यूक्रेन की वायुसेना ने बताया कि रूस ने बीती रात 85 ड्रोन हमले किए, जिनमें से 61 को मार गिराया गया. हमलों का निशाना सुमी, चेर्निहिव और ड्निप्रोपेत्रोव्स्क क्षेत्र बने, हालांकि किसी हताहत की खबर नहीं है. दूसरी ओर, रूस का दावा है कि उसने लगभग 30 यूक्रेनी ड्रोन नष्ट कर दिए. यह घटनाक्रम उस समय हुआ जब अलास्का में ट्रंप और पुतिन आमने-सामने बैठे थे, जिससे तनाव और बढ़ गया है.
August 16, 2025 14:08 IST Putin Trump Meeting Live: रूस ने यूक्रेन पर रातभर में 85 ड्रोन हमले किए, 61 नष्ट पुतिन-ट्रंप मुलाकात लाइव अपडेट: यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि अलास्का में डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात के दौरान रूस ने रातभर में यूक्रेन पर 85 ड्रोन हमले किए. वायु सेना के अनुसार, इनमें से 61 ड्रोन को रोककर नष्ट कर दिया गया. सुमी, चेर्निहाइव और डिनीप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्रों को निशाना बनाया गया, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दूसरी ओर, रूस ने दावा किया कि उसने लगभग 30 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया है. यह हमला उस समय हुआ जब ट्रंप और पुतिन यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत कर रहे थे.
August 16, 2025 14:05 IST Putin Trump Meeting Live: ट्रंप का दावा, पुतिन चाहते हैं यूक्रेन युद्ध का स्थायी समाधान पुतिन-ट्रंप मीटिंग लाइव अपडेट: डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और नाटो नेताओं को बताया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अस्थायी युद्धविराम के बजाय यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए एक व्यापक शांति समझौते को प्राथमिकता देते हैं.
August 16, 2025 13:22 IST Putin Trump Meeting Live: ट्रंप-पुतिन मीटिंग पर जेलेंस्की ने दी पहली प्रतिक्रिया पुतिन-ट्रंप मुलाकात लाइव अपडेट: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अलास्का में डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन, अमेरिका और रूस के बीच ट्रंप के प्रस्तावित त्रिपक्षीय बैठक का समर्थन करते हैं. जेलेंस्की ने बताया कि वह सोमवार को वाशिंगटन डी.सी. में ट्रंप से मिलेंगे ताकि युद्ध को खत्म करने और शांति स्थापित करने के सभी विवरणों पर चर्चा की जा सके. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि अमेरिका की ओर से यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी में भागीदारी के सकारात्मक संकेत मिले हैं, जो यूक्रेन के लिए महत्वपूर्ण है.
August 16, 2025 12:34 IST Putin Trump Meeting Live: ट्रंप ने जेलेंस्की और नाटो नेताओं से की बात पुतिन-ट्रंप मुलाकात लाइव अपडेट: व्हाइट हाउस के अनुसार, अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर सम्मेलन के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर लंबी बातचीत की और शनिवार तड़के नाटो नेताओं से भी संपर्क किया. ट्रंप पुतिन के लिए रेड कार्पेट स्वागत के बावजूद यूक्रेन युद्ध को खत्म करने का कोई समझौता हासिल नहीं कर सके. ट्रंप ने कहा, ‘कोई समझौता तभी है जब वह वास्तव में हो,’ जबकि पुतिन ने दावा किया कि दोनों ने यूक्रेन पर एक ‘सहमति’ बनाई और यूरोप को ‘उभरती प्रगति को बाधित’ न करने की चेतावनी दी.
August 16, 2025 12:26 IST Putin Trump Meeting Live: अलास्का से वाशिंगटन पहुंचे ट्रंप पुतिन-ट्रंप मुलाकात लाइव अपडेट: अलास्का शिखर सम्मेलन के बाद डोनाल्ड ट्रंप वाशिंगटन डीसी पहुंचे. यहां वह एयर फोर्स वन से उतरे और सीधे सीढ़ियों से नीचे आए. उन्होंने बिना कोई टिप्पणी किए तुरंत एक काली कार में प्रवेश किया, जो फिर वहां से रवाना हो गई. ट्रंप ने पत्रकारों से कोई बात नहीं की, जबकि उनकी अगली योजना यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और नाटो नेताओं से फोन पर बात करने की है.
August 16, 2025 10:30 IST Putin Trump Meeting Melania Letter: ट्रंप ने पुतिन को दिया अपनी पत्नी का पत्र पुतिन-ट्रंप मीटिंग लाइव अपडेट: अलास्का शिखर सम्मेलन में डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप की ओर से लिखा एक पत्र व्लादिमीर पुतिन को सौंपा, जिसमें यूक्रेन और रूस में बच्चों की दुर्दशा का जिक्र था. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बताया कि स्लोवेनिया में जन्मी मेलानिया, ने अपने पत्र में युद्ध के दौरान बच्चों के अपहरण का मुद्दा उठाया. वह इस यात्रा में शामिल नहीं थीं. यूक्रेन सरकार का अनुमान है कि फरवरी 2022 में रूस के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू होने के बाद से कम से कम 19,500 यूक्रेनी बच्चों को जबरन रूस और रूसी कब्जे वाले क्षेत्रों में निर्वासित किया गया है. यूक्रेन में यह मुद्दा बहुत संवेदनशील है, जहां कई लोग मानते हैं कि बिना सभी अपहृत बच्चों की वापसी के समझौते के कोई शांति समझौता नहीं होना चाहिए. 2023 में, अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने पुतिन और उनकी बाल अधिकार आयुक्त मारिया ल्वोवा-बेलोवा के खिलाफ बच्चों के कथित गैरकानूनी निर्वासन के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.
August 16, 2025 09:32 IST Putin Trump Meeting Live: पुतिन का पलड़ा भारी! ट्रंप-पुतिन मुलाकात लाइव: अलास्का में हुई पुतिन-ट्रंप की मुलाकात से भले ही कोई डील न हुई हो. लेकिन इसमें रूस का पलड़ा भारी दिख रहा है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन युद्ध शुरू होने के बाद से ही बेहद कम देशों की यात्रा पर गए हैं. अमेरिका ने ही उनके ऊपर सबसे ज्यादा प्रतिबंध लगाए थे. ऐसे में मॉस्को से अमेरिका जाना उनके लिए किसी जीत से कम नहीं था. अमेरिका को यात्रा से पहले पुतिन पर लगे प्रतिबंध भी हटाने पड़े. संभव है कि यह फिर लग जाएं. लेकिन ट्रंप ने कह दिया है कि कोई नया प्रतिबंध फिलहाल कुछ दिनों के लिए नहीं लगेगा. यह दिखाता है कि इस मीटिंग से फायदा रूस का ही है. साथ ही ट्रंप ने जेलेंस्की को कह दिया है कि रूस एक बड़ी ताकत है और यूक्रेन छोटी, ऐसे में लग रहा है कि अमेरिका यूक्रेन को समझौते के लिए मजबूर कर रहा है.
August 16, 2025 09:11 IST Putin Trump Meeting Live: यूक्रेन से बड़ी ताकत है रूस… ट्रंप के बयान पर अभी भी जेलेंस्की चुक पुतिन-ट्रंप मुलाकात लाइव अपडेट: अलास्का में डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात खत्म हुए तीन घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन यूक्रेन की राजधानी कीव से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की, जिन्हें इस शिखर सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किया गया था, ने भी अभी तक कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है. ट्रंप ने बुधवार को यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक के बाद वादा किया था कि अलास्का वार्ता के तुरंत बाद उनकी पहली कॉल जेलेंस्की को होगी. फॉक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में ट्रंप ने जेलेंस्की से आग्रह किया कि वह रूस के साथ शांति समझौते की दिशा में कदम उठाएं, क्योंकि ‘रूस एक बड़ी ताकत है’ और समय अब उनके हाथ में है.
August 16, 2025 08:52 IST Putin Trump Meeting Live: ट्रंप ने रूस पर ‘कड़े परिणाम’ की धमकी फिलहाल टाली पुतिन-ट्रंप मुलाकात लाइव अपडेट: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया कि वह रूस पर नए प्रतिबंध या अन्य ‘कड़े परिणाम’ लगाने से फिलहाल पीछे हट रहे हैं, क्योंकि उनकी व्लादिमीर पुतिन के साथ अलास्का में हुई मुलाकात ‘बहुत अच्छी’ रही. मीटिंग से पहले ट्रंप ने कहा था कि अगर यह सफल नहीं रही तो बेहद सख्त परिणाम होंगे.
August 16, 2025 08:48 IST Putin Trump Meeting Live: हिलेरी क्लिंटन के नोबेल पुरस्कार वाले बयान को ट्रंप ने सराहा पुतिन-ट्रंप मीटिंग लाइव अपडेट: डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पूर्व राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के उस बयान की तारीफ की, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर ट्रंप यूक्रेन युद्ध को बिना क्षेत्रीय रियायतों के खत्म कराते हैं, तो वह उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित करेंगी. ट्रंप ने कहा कि वह ऐसे पुरस्कारों की दौड़ में नहीं हैं, लेकिन क्लिंटन का बयान ‘बहुत अच्छा’ था और वह इसकी सराहना करते हैं. यह टिप्पणी शुक्रवार को फॉक्स न्यूज के साक्षात्कार में आई, जहां ट्रंप ने इसे ‘वाकई सराहनीय’ बताया.

Exit mobile version