Same Story in 4 Movies : एक जैसी कहानी पर बनीं 5 फिल्में, पांच हीरो नजर आए एक जैसे रोल में, अंधाधुंध छापे पैसे
Last Updated: October 03, 2025, 10:53 IST 5 Bollywood Superstars in same dress in 5 Movies : बॉलीवुड में 2010 के बाद एक्शन हीरो का ऐसा रूप देखने को मिला जो दर्शकों के सामने पहले कभी सामने नहीं आया था. साउथ फिल्मों के सहारे 5 बॉलीवुड सुपरस्टार्स ने अपना स्टारडम फिर से पाया. इसी दौरान आईं एक के बाद एक 5 फिल्मों में सभी ने एक जैसी ड्रेस पहनी. सभी फिल्मों की कहानी भी एक जैसी ही थी लेकिन इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 2800 करोड़ कमाए. ये फिल्में कौन सी हैं और वो सुपरस्टार्स कौन से हैं, आइए जानते हैं. बॉलीवुड में फिल्मों का दौर बदलता रहता है. 90 के दशक में जहां रोमांटिक फिल्मों का दबदबा रहा, वहीं 2010 से एक्शन मूवी का दौर फिर से लौटकर आया. हार्डकोर एक्शन सीन का चलन बढ़ने लगा. इसी समय 14 साल के अंतराल में कुछ ऐसी फिल्में पर्दें पर आईं जिन्होंने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया. बॉलीवुड के पांच सुपरस्टार जो रोमांस-कॉमेडी के किंग थे, वो सुपरकॉप के रोल में नजर आए. रातोंरात नया अवतार देखकर दर्शक भी हैरान रह गए थे. बात हो रही सलमान खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और शाहरुख खान की. इन सभी की पांच फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अंधाधुंध पैसे छापे. सबसे पहले बात करते हैं 10 सितंबर 2010 को रिलीज हुई फिल्म ‘दबंग’ की जिसका निर्देशन अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने किया था. इस फिल्म की स्टोरी दिलीप शुक्ला, राहुल अभुआ और अभिनव कश्यप ने लिखी थी. फिल्म में हमें सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान, सोनू सूद और विनोद खन्ना नजर आए थे. फिल्म का म्यूजिक साजिद-वाजिद और ललित पंडित ने दिया था. फिल्म को प्रोड्यूस श्री अष्टविनायक सिने विजन और अरबाज खान प्रोडक्शंस ने किया था. इस फिल्म में चुलबुल पांडेय के रोल में सलमान खान का एक ही रूप देखने को मिला था. उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल इलाके की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा मचा दिया था. देशभर के सिंगल स्क्रीन सिनेमा में दर्शकों की भारी भीड़ फिल्म को देखने के लिए उभरी थी. इस ब्लॉकबस्टर एक्शन कॉमेडी फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज किया गया था. सोनाक्षी सिन्हा की यह डेब्यू फिल्म थी. फिल्म का म्यूजिक सुपरहिट रहा था. फिल्म में कुल 10 गाने रखे गए थे. फिल्म के गाने थे : ‘मुन्नी बदनाम हुई, डार्लिंग तेरे लिए’, ‘तेरे मस्त-मस्त दो नैन, मेरे दिल का ले गए चैन..’ ‘हुड़ हुड़ दबंग, हमका पीनी पीनी है हमका पीनी है..’ डायलॉग बहुत फेमस हुए थे. फिल्म का एक गाना ‘मुन्नी बदनाम हुई, डार्लिंग तेरे लिए’ ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिए थे. यह गाना एक फॉक सॉन्ग ‘लौंडा बदनाम हुआ नसीबन तेरे लिए’ से इंस्पायर था. फिल्म के एक डायलॉग ‘थप्पड़ से डर नहीं लगता साब, प्यार से डर लगता है.’ बहुत फेमस हुआ था. फिल्म का बजट करीब 41 करोड़ रखा गया था. वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 219 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. यह 2010 में सबसे ज्यादा पैसे कमाने के मामले में पहले नंबर पर थी. फिल्म में सलमान खान एक दबंग कॉप के रोल में नजर आए थे. 2012 में दबंग सीरीज की अगली फिल्म दबंग 2 आई थी. इस फिल्म में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, प्रकाश राज, अरबाज खान, विनोद खन्ना, माही गिल, दीपक डोबरियाल लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म का डायरेक्शन अरबाज खान ने किया था. प्रोड्यूस भी अरबाज खान ने किया था. फिल्म की कहानी दिलीप शुक्ला ने लिखी थी. दिलीप ने ही डायलॉग लिखे थे. 21 दिसंबर 2012 को रिलीज हुई इस फिल्म का म्यूजिक साजिद-वाजिद ने दिया था. फिल्म का बजट 50 करोड़ का रखा गया था. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 253 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. फिल्म का म्यूजिक दबंग फिल्म से ही मिलता जुलता रखा गया था. तेरे मस्त मस्त दो नैन की तरह इस फिल्म में ‘दगाबाज रे’ गाना रखा गया था. ‘थाना पे बैठे ऑन ड्यूटी, बजाए हाय पांडे जी सीटी’ भी बहुत पॉप्युलर हुआ था. यह सलमान के करियर की पहली सीक्वल फिल्म थी. फिल्म को लेकर डायरेक्टर अभिनव सिन्हा और अरबाज खान में झगड़ा हुआ है जो कि अभी भी जारी है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में 22 जुलाई 2011 में बॉलीवुड की एक आइकॉनिक फिल्म ‘सिंघम’ रिलीज हुई थी. सुपरकॉप पर आधारित इस फिल्म में ने बॉक्स ऑफिस पर तो कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए ही, आम पब्लिक में खासा प्रभाव छोड़ा. सिंघम ईमानदार और सुपरकॉप का दूसरा नाम बन गया. कई पुलिस अफसरों ने अजय देवगन से मिलती जुलती ड्रेस और चश्मा पहनना भी शुरू कर दिया था. फिल्म का एक डायलॉग ‘आता माझी सटकली’ भी बहुत पॉप्युलर हुआ था. रोहित शेट्टी अजय देवगन की कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके थे. दोनों के पिता फिल्मों में एक्शन डायरेक्टर थे. सिंघम फिल्म तमिल मूवी का रीमेक थी. फिल्म का स्क्रीनप्ले युसुफ सजावल ने लिखा था. डायलॉग फरहाद साजिद ने लिखे थे. फिल्म में हमें अजय देवगन, काजल अग्रवाल और प्रकाश राज नजर आए थे. 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 157 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था. फिल्म का म्यूजिक अजय-अतुल ने दिया था. यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. 2011 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में सिंघम 5वें नंबर पर थी. 2014 में सिंघम फिल्म का सीक्वल सिंघम रिटर्न्स के नाम से आया. इस फिल्म में हमें अजय देवगन, करीना कपूर लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म का डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने ही किया था. 15 अगस्त 2014 को रिलीज हुई इस फिल्म का बजट करीब 80 करोड़ का था और फिल्म ने करीब 220 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक सुपर हिट फिल्म साबित हुई थी. 01 जून 2012 को अक्षय कुमार की एक धमाकेदार एक्शन मूवी बॉक्स ऑफिस पर आई थी. नाम था : राउडी राठौर. इस फिल्म में अक्षय कुमार का एक्शन अवतार लोगों को बहुत पसंद आया था. फिल्म में हमें सोनाक्षी सिन्हा, नस्सार और यशपाल शर्मा लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म को कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म की स्टोरी केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी थी और प्रोड्यूस संजय लीला भंसाली ने किया था. अक्षय कुमार इस फिल्म में एक पुलिस अफसर एएसपी विक्रम राठौर के रोल में नजर आए थे. फिल्म में अक्षय कुमार का डबल रोल था. फिल्म का म्यूजिक साजिद-वाजिद ने दिया था. फिल्म के गाने समीर अंजान और फैज अनवर ने लिखे थे. फिल्म का बजट करीब 45 करोड़ रुपये रखा गया था. फिल्म ने 198 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. 2018 में रणवीर सिंह की एक फिल्म आई थी जिसका नाम था : सिम्बा. यह फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज हुई थी. रणवीर सिंह सुपरकॉप के रोल में नजर आए थे. सारा अली खान लीड को उनके अपोजिट कास्ट किया गया था. मूवी का डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया था. यह फिल्म सिंघम और सिंघम रिटर्न्स से ही मिलती जुलती थी. रणवीर सिंह ने इससे पहले किसी भी फिल्म में पुलिस अफसर का पावरफुल रोल नहीं निभाया था. 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये बटोर लिए थे. 7 सितंबर 2023 में शाहरुख खान की एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान अपने पूरे करियर में पहली बार पुलिस की वर्दी में नजर आए थे. इससे पहले शाहरुख कई फिल्मों में आर्मी मैन की ड्रेस में नजर आए थे लेकिन यह पहला मौका था जब उन्होंने पुलिस की वर्दी पहनकर रोल निभाया था. फिल्म का नाम था : जवान. फिल्म की कहानी, डायरेक्शन और कहानी तमिल सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार ने लिखी थी. फिल्म को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया था. म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर का था. फिल्म का कुल बजट 300 करोड़ रुपये था. फिल्म ने पहले ही दिन 75 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह बॉलीवुड इतिहास में अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इससे पहले पठान फिल्म 57 करोड़ की ओपनिंग ली थी. फिल्म ने 1,163 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था. यह एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। First Published : October 02, 2025, 14:12 IST homeentertainment वो 5 फिल्में, एक्शन हीरो ने पहनी एक जैसी ड्रेस, सभी मूवी निकलीं ब्लॉकबस्टर