Shani Nakshatra Parivartan: ‘शनि ग्रह’, जिसे ज्योतिष शास्त्र में न्यायाधीश का स्थान प्राप्त है। ये व्यक्ति को उसके अच्छे-बुरे कर्म के आधार पर फल देते हैं, जिसका व्यापक प्रभाव जातक के जीवन पर पड़ता है। हाल ही में शनि ने ढाई वर्षों के बाद राशि परिवर्तन किया है। उन्होंने 29 मार्च 2025 को कुंभ से निकलकर मीन राशि में प्रवेश किया था, जो इस साल का सबसे बड़ा गोचर है। वहीं अब राशि के बाद शनि जल्द नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं। वह 28 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 52 मिनट पर अपने ही नक्षत्र यानी उत्तरा भाद्रपद में एंट्री लेंगे। ज्योतिषियों के मुताबिक 27 नक्षत्रों में से उत्तरा भाद्रपद 26 वां नक्षत्र है, जिसके स्वामी शनि है। ऐसे में ये गोचर कुछ राशियों के लिए बंपर लाभ से भरा हो सकता है। इन्हें सरकारी कामों से लेकर निवेश, करियर और व्यापार में मनचाही सफलता मिलने की उम्मीद है। ऐसे में आइए इन लकी राशियों के नाम जानते हैं..
2 of 4
कोर्ट के मामलों से राहत मिलेगी। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
– फोटो : अमर उजाला
मिथुन राशि
शनि नक्षत्र परिवर्तन से मिथुन राशि वालों को धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है। कार्यों में आ रही बाधाएं समाप्त होंगी। अगर किसी सरकारी को पूरा होने में बाधाएं आ रही थी, तो वह भी दूर होंगी। कोर्ट के मामलों से राहत मिलेगी। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। मिथुन राशि के लोग इस समय अपने काम में अधिक निष्ठा और मेहनत से कार्य करेंगे, जिससे उन्हें अच्छे परिणाम मिलेंगे। भाग्य का साथ बना रहेगा।
3 of 4
निवेश के लिए समय शुभ रहेगा। परीक्षा परिणाम अच्छे आ सकते हैं।
– फोटो : अमर उजाला
मकर राशि
शनि के इस गोचर से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। सभी क्षेत्रों में मनचाहा परिणाम मिलने की उम्मीद है। जीवनसाथी आपके कामों में पूरा साथ देंगे। बिजनेस को लेकर यात्राएं करनी होगी। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा, और संतान की ओर से अच्छी खबर मिल सकती है। निवेश के लिए समय शुभ रहेगा। परीक्षा परिणाम अच्छे आ सकते हैं।
4 of 4
नौकरी में उन्नति और प्रमोशन के संकेत हैं। पुराने निवेश या संपत्ति से भी वित्तीय लाभ मिलने के योग हैं।
– फोटो : अमर उजाला
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
-
177 TNI officers with high regarding TNI were promoted, former assistant Jokowi to be an inspector -general - Bogor police main meeting Tokopimda, commitment to strengthen MBG -Supervised
-
HONNDER OF JOURNALISTICS AND MEDIA VETERANS During the soldier Honor Ceremony of 12th Pen – Kalam Ke Sipahi Awards Honor Journalists and Media Figures in Delhi -
CBSE Bursary 2025: CBSE launched a scholarship for girls students, October 23 The last date to apply -CBSE Fair 2025 CBSE Starts the Stock Exchange for Girls Application The last date is October 23