Shefali Jariwala Death Live Updates: पराग त्यागी ने पत्नी शेफाली जरीवाला की मौत पर पहली बार तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली. एक्ट्रेस और रियलिटी शो स्टार ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं. 42 साल की उम्र में उनका आकस्मिक निधन हो गया. उनकी अचानक मौत ने टेलीविजन इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है और उनके फैंस को गहरा सदमा पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार रात 27 और 28 जून के बीच अचानक कार्डियक अरेस्ट आया. उन्हें उनके पति और एक्टर पराग त्यागी ने उन्हें मुंबई के बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत का सटीक कारण अभी ऑफिशियल रूप से नहीं बताया गया है, लेकिन कार्डियक अरेस्ट को प्राथमिक कारण माना जा रहा है. एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार में तमाम सितारे पहुंचे. इस बीच, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पराग त्यागी अपनी दिवंगत पत्नी शेफाली के निधन पर पहली बार बोलते नजर आ रहे हैं. शेफाली जरीवाला की मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद पता चलेगी. अस्पताल ने एक्ट्रेस का पार्थिव शरीर उनके पति पराग त्यागी को सौंप दिया है. वे बॉडी घर ले आए हैं. उनके करीबियों के वीडियो सामने आ रहे हैं. एक वीडियो में एक्ट्रेस की मां रोती-बिलखती दिखाई दे रही हैं. पति पराग त्यागी को अस्पताल से बाहर निकलते हुए देखा गया, जो टूटे हुए दिख रहे थे. फोटोग्राफर्स ने पराग त्यागी को कैमरे में कैद करने की कोशिश की तो उन्होंने अपने चेहरे को अपने हाथ से ढक लिया. वीडियो में वो पत्नी की मौत के बाद टूटे नजर आ रहे हैं. Shefali Jariwala Death Live Updates: पति-पिता-बहन ने मिलकर किया शेफाली का अंतिम संस्कार पीटीआई के रिपोर्ट के अनुसार, शेफाली का अंतिम संस्कार उनके पति पराग त्यागी, उनके पिता सतीश जरीवाला और छोटी बहन शिवानी जरीवाला ने किया. अंतिम संस्कार ओशिवारा हिंदू श्मशान घाट में किया गया.
Shefali Jariwala Death Live Updates: शेफाली जरीवाला की मौत पर पराग त्यागी ने पहली बार तोड़ी चुप्पी नई दिल्ली: शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने एक्ट्रेस की मौत के बाद मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने सभी से अपनी ‘एंजल’ के लिए प्रार्थना करने की अपील की. शेफाली जरीवाला का मुंबई में निधन हो गया. शेफाली को अचानक कार्डियक अरेस्ट आया था. उन्हें 27 जून और 28 जून के बीच अस्पताल ले जाया गया था. हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. उनका अंतिम संस्कार शनिवार 28 जून को किया जाएगा.
सदमे में दिखे शेफाली जरीवाला के पिता शेफाली जरीवाला के पिता, सतीश जरीवाला, मुंबई के ओशिवारा श्मशान में सदमे में दिखे. हाल ही में उनका वीडियो आया है जिसमें उनके चेहरे की उदासी साफ तौर पर देखी जा सकती है.
‘शरीर फिट था, कोई बीमारी नहीं थी’, शेफाली पर रवि शास्त्री का बयान नई दिल्ली: रवि शास्त्री ने शेफाली के निधन पर दुख जाते हुए कहा, ‘कुछ कहने लायक है नहीं, शरीर फिट था. कोई बीमारी नहीं थी. सब परिवार को इतनी बड़ी क्षति लगी है, उनका पिंड दान किया है, सनातन के हिसाब से. यहां इलेक्ट्रिक पर किया गया. बारिश हो रही है, अभी आज कोई बात नहीं हो पायी है. कल अस्थि पूजा है 11 बजे.’
छोटी उम्र में बड़ा खिताब नहीं मिला था: मीका सिंह नई दिल्ली: शेफाली के आखिरी दर्शन के लिए पहुंचे मीका सिंह ने कहा, ‘जो स्टारडम उन्होने हासिल किया, छोटी उम्र किसी भी आयटम गर्ल को इतना बड़ा खिताब नहीं मिला. डे वन से वो स्टार रही. बहुत जल्दी मे चली गयी. हमारे दिल मे उनकी याद रहेगी. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. लीजेंड नेवर डाइ, पराग से हमेशा बात करता रहता हूं, दुखी समय में उनका साथ दें.’
Shefali Jariwala Death Live Updates: शेफाली के अंतिम दर्शन करने पहुंचे मीका सिंह नई दिल्ली: मीका सिंह को शेफाली के अंतिम संस्कार के लिए मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट पर देखा गया. उन्होंने आज सुबह इंस्टाग्राम पर स्टार की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ‘मैं बहुत सदमे में हूं, दुखी हूं और मेरा दिल भारी है. हमारी प्यारी स्टार और मेरी सबसे प्यारी दोस्त शेफाली हमें छोड़कर चली गई हैं. अभी भी यकीन नहीं हो रहा है. आपको हमेशा आपकी शालीनता, मुस्कान और जोश के लिए याद किया जाएगा.’
Shefali Jariwala Death Live Updates: शेफाली के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे सितारे नई दिल्ली: शेफाली जरीवाला के साथ ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा रहीं शहनाज गिल ने उनकी मौत पर अपनी चुप्पी बनाए रखी थी. एक्ट्रेस को शेफाली के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचते देखा गया था. शेफाली के दोनों करीबी दोस्त पारस छाबड़ा और संभावना सेठ भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे हैं.
Shefali Jariwala Death Live Updates: पराग त्यागी ने आखिरी बार पत्नी का माथा चूमा नई दिल्ली: शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार के एक दिल दहला देने वाले वीडियो में सामने आया है. एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी उन्हें अंतिम विदाई देते हुए उनके चेहरे को चूमते और धीरे से सहलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस की मां को भी पार्थिव शरीर के पास रोते हुए देखा जा सकता है.
Shefali Jariwala Death Live Updates: शेफाली की मौत पर पूर्व पति हरमीत सिंह का इमोशनल बयान नई दिल्ली: मीत ब्रदर्स के हरमीत सिंह से शेफाली जरीवाला ने पहली शादी की थी. पूर्व पति ने इंस्टाग्राम पर अब एक इमोशनल पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, ‘यह मेरे जीवन के सबसे चौंकाने वाले पलों में से एक है. शेफाली के अचानक निधन के बारे में सुनकर मैं टूट गया हूं. मुझे यकीन नहीं हो रहा है. हमने बहुत समय पहले एक साथ कुछ खूबसूरत साल बिताए थे. ऐसी यादें जो मैं हमेशा अपने दिल के करीब रखूंगा. उनके माता-पिता – सतीश जी और सुनीता जी, उनके पति पराग और उनकी बहन शिवानी के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. यूरोप में होने के कारण अंतिम संस्कार में शामिल न हो पाना मेरे लिए बहुत दुखद है.’
Shefali Jariwala Death Live Updates: पत्नी शेफाली जरीवाला का पार्थिव शरीर लाए घर, पराग त्यागी के साथ दिखे हिंदुस्तानी भाऊ नई दिल्ली: शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी और उनके मुंहबोले भाई हिंदुस्तानी भाऊ को उनके घर पर उनके पार्थिव शरीर के साथ देखा गया. दोनों ही उनके पार्थिव शरीर को घर लाते समय बेहद दुखी दिखाई दिए.
मौत का कारण अभी भी साफ नहीं हुआ है: MCGM नई दिल्ली: ग्रेटर मुंबई नगर निगम ने अपने ताजा बयान में कहा, ‘एक्ट्रेस-मॉडल शेफाली जरीवाला का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है. राज्य सरकार के डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया है. डॉक्टरों ने अपनी राय सुरक्षित रखी है. मौत का कारण अभी भी साफ नहीं हुआ है.’
Shefali Jariwala Death Live Updates: कूपर अस्पताल में शेफाली के परिवारवालों से मिलीं सुरभि चंदना नई दिल्ली: सुरभि चांदना अपने पति करण शर्मा के साथ अस्पताल में शेफाली जरीवाला के परिवार से मिलने गईं. उन्होंने करीब आने वाले लोगों पर नाराजगी जताते हुए कहा, ‘आप हट जाइए, कृपया. कैसे जाऊं मैं यहां से?’
Shefali Jariwala Death Live Updates: शेफाली जरीवाला पर देबिना बनर्जी का इमोशनल पोस्ट नई दिल्ली: देबिना बनर्जी ने दिवंगत शेफाली की एक ग्लैमरस तस्वीर पोस्ट की और उन्हें एक शानदार इंसान के रूप में याद किया. उन्होंने लिखा, ‘जीवन बहुत ही तकलीफेदह है. शेफाली जरीवाला के जाने से अभी भी उबरने की कोशिश कर रही हूं. इस पर यकीन नहीं होता है. एक खूबसूरत सोल, जिंदादिल शख्सियत और उससे भी शानदार इंसान – बहुत जल्दी चली गईं. हर मौके से लेकर हर पल जब हमने साथ काम किया, उन्होंने जिंदादिली और हंसी के साथ दिखीं. आपको बहुत याद आएंगे.’
Shefali Jariwala Death Live Updates: शेफाली की मौत को पचा नहीं पा रहे करण वाही शेफाली के करीबी दोस्त करण वाही ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी संवेदना व्यक्त की. वे एक्ट्रेस की मौत की खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.
Shefali Jariwala Death Live Updates: रोते-बिखलते दिखीं शेफाली जरीवाला की मां, VIDEO देख नम हुई फैंस की आंखें नई दिल्ली: संतान के गुजरने का दर्द क्या होता है, उसे सिर्फ माता-पिता ही महसूस कर सकते हैं. शेफाली जरीवाला के देहांत के बाद उनकी मां का गमगीन कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वे रोती-बिलखती हुई गाड़ी की ओर बढ़ रही हैं.
Shefali Jariwala Death Live Updates: अशोक पंडित ने जताया दुख Shefali Jariwala Death Live Updates: फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भी शेफाली जरीवाला की मौत के बाद दुख व्यक्त किया और कहा ,’कार्डियक अरेस्ट के कारण बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक शेफाली जरीवाला के दुखद निधन के बारे में सुनकर दुखी और स्तब्ध हूं. वह सिर्फ 42 साल की थीं. एक बहुत अच्छी इंसान, एक शानदार एक्ट्रेस थी. इंडस्ट्री के लिए ये एक बड़ी क्षति है.’
Shefali Jariwala Death Live Updates: शेफाली की बहन ने की पुलिस अधिकारियों से बातचीत Shefali Jariwala Death Live Updates: शेफाली जरीवाला की बहन शिवानी ने एक्ट्रेस के घर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की. उनकी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस पूजा घई को कुछ समय पहले शेफाली के आवास के बाहर पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत करते देखा गया. मुंबई पुलिस शेफाली की मौत की जांच कर रही है, जिनका शुक्रवार रात निधन हो गया.
Shefali Jariwala Death Live Updates: शेफाली जरीवाला के घर पहुंचीं बहन शिवानी जरीवाला Shefali Jariwala Death Live Updates: शेफाली जरीवाला के घर उनकी बहन शिवानी जरीवाला पहुंच गई हैं. उनकी बहन का एक वीडियो सामने आया है.
Shefali Jariwala Death Live Updates: जवान दिखने के लिए ये दवाईयां ले रही थीं शेफाली जरीवाला? Shefali Jariwala Death Live Updates: शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी का पुलिस ने बयान रिकॉर्ड किया है , जिसमें खुलासा हुआ है कि एक्ट्रेस का पहले से इलाज चल रहा था. वहीं , उनके डॉक्टर ने बताया है कि एक्ट्रेस पिछले 5-6 साल से जवान दिखने के लिए ट्रीटमेंट का सहारा ले रही थीं . हालांकि , डॉक्टर ने दावा किया की इस दवा का हार्ट से कोई कनेक्शन नहीं है. ये दवाईयां स्किन फेयरनेस के लिए ली जाती हैं इसका असर स्किन पर ही होता है.
Shefali Jariwala Death Live Updates: शेफाली जरीवाला के पार्थिव शरीर को घर ले जाने की तैयारी शुरू Shefali Jariwala Death Live Updates: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के पार्थिव शरीर को घर ले जाने की तैयारी शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि इसी एंबुलेंस से एक्ट्रेस का पार्थिव शरीर लेकर जाया जाएगा.