PM Modi Birthday LIVE: 'अनगिनत शुभकामना संदेश पाकर अभिभूत हूं', बर्थडे पर मिली बधाइयों को पीएम मोदी ने बताय...

Last Updated: September 17, 2025, 21:41 IST PM Modi Birthday LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन दिन है. इस मौके पर देश दुन‍िया भर के नेता उन्‍हें बधाई संदेश भेज रहे हैं. पीएम मोदी ने अब लोगों के प्रत‍ि आभार जताया है. पीएम मोदी बर्थडे लाइव: जन्‍मद‍िन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत ही नहीं, पूरी दुन‍िया से शुभकमाना संदेश मिले. तमाम राष्‍ट्राध्‍यक्षों ने फोन कर बधाई दी तो देश में कई जगह हवन पूजन कर उनकी लंबी उम्र की कामना की गई. रक्‍तदान श‍िव‍िर में लाखों लोगों ने बढ़ चढ़कर ह‍िस्‍सा ल‍िया. अब प्रधानमंत्री ने इसे पर‍िवार का आशीर्वाद बताया है. उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा, देश-विदेश से अनगिनत शुभकामना संदेशों को पाकर मैं अभिभूत हूं, भावुक हूं. इन संदेशों में अपार आशीर्वाद के साथ-साथ स्नेह का जो भाव है, वो बहुत प्रेरित करने वाला है. आप सब मेरा परिवार हैं. मैं अपने हर परिवारजन का हृदय से आभार प्रकट करता हूं.

प्रधानमंत्री ने कहा- देश में अनेक लोग समाज सेवा के विभिन्न कार्यों में जुटे हैं और ये सभी आने वाले दिनों में और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे. यही तो हम भारतवासियों की विशेषता है. ये कर्तव्यबोध, सेवा की ये भावना, ना केवल समाज को जीवंत बनाए रखती है, बल्कि राष्ट्र निर्माण का प्रमुख आधार भी है. मैं सेवाकार्यों में जुटे हर भारतीय की सराहना करता हूं.

पीएम मोदी ने लिखा, आप परिवारजनों ने शुभकामना संदेशों में मुझ पर जो विश्वास जताया है, वह मेरे लिए एक शक्तिपुंज की तरह है. मैं इन्हें सिर्फ अपने लिए ही नहीं, बल्कि एक नए भारत, समृद्ध भारत, सशक्त भारत के लिए आशीर्वाद के रूप में देखता हूं. मैं और भी अधिक ऊर्जा एवं समर्पण के साथ देश सेवा में जुटे रहने का संकल्प लेता हूं, जिससे विकसित भारत का हमारा सपना साकार हो सके.
उन्‍होंने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से सभी शुभकामना संदेशों का जवाब नहीं दे पाया हूं, इसलिए आपका क्षमाप्रार्थी हूं, लेकिन वाकई आप सभी का स्नेह मेरे हृदय को छू गया है. मैं हर किसी के उत्तम स्वास्थ्य और कल्याण की कामना करता हूं. September 17, 2025 21:41 IST आपका भरोसा मेरे ल‍िए शक्‍त‍िपुंज की तरह: पीएम मोदी पीएम मोदी ने लिखा, आप परिवारजनों ने शुभकामना संदेशों में मुझ पर जो विश्वास जताया है, वह मेरे लिए एक शक्तिपुंज की तरह है. मैं इन्हें सिर्फ अपने लिए ही नहीं, बल्कि एक नए भारत, समृद्ध भारत, सशक्त भारत के लिए आशीर्वाद के रूप में देखता हूं. मैं और भी अधिक ऊर्जा एवं समर्पण के साथ देश सेवा में जुटे रहने का संकल्प लेता हूं, जिससे विकसित भारत का हमारा सपना साकार हो सके. उन्‍होंने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से सभी शुभकामना संदेशों का जवाब नहीं दे पाया हूं, इसलिए आपका क्षमाप्रार्थी हूं, लेकिन वाकई आप सभी का स्नेह मेरे हृदय को छू गया है. मैं हर किसी के उत्तम स्वास्थ्य और कल्याण की कामना करता हूं.
September 17, 2025 21:40 IST ‘अनगिनत शुभकामना संदेश पाकर अभिभूत हूं’: पीएम मोदी जन्‍मद‍िन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत ही नहीं, पूरी दुन‍िया से शुभकमाना संदेश मिले. अब प्रधानमंत्री ने इसे पर‍िवार का आशीर्वाद बताया है. उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा, देश-विदेश से अनगिनत शुभकामना संदेशों को पाकर मैं अभिभूत हूं, भावुक हूं. इन संदेशों में अपार आशीर्वाद के साथ-साथ स्नेह का जो भाव है, वो बहुत प्रेरित करने वाला है. आप सब मेरा परिवार हैं. मैं अपने हर परिवारजन का हृदय से आभार प्रकट करता हूं. प्रधानमंत्री ने कहा- देश में अनेक लोग समाज सेवा के विभिन्न कार्यों में जुटे हैं और ये सभी आने वाले दिनों में और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे. यही तो हम भारतवासियों की विशेषता है. ये कर्तव्यबोध, सेवा की ये भावना, ना केवल समाज को जीवंत बनाए रखती है, बल्कि राष्ट्र निर्माण का प्रमुख आधार भी है. मैं सेवाकार्यों में जुटे हर भारतीय की सराहना करता हूं.
September 17, 2025 18:09 IST ‘400 वर्ष पहले भारत विकस‍ित था’, बोले- सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्‍मद‍िन की बधाई देते हुए यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा, आज जिस विकसित भारत की संकल्पना प्रधानमंत्री मोदी जी ने दी है, बहुत सारे लोगों को लगता होगा कि क्या यह संभव है? मैं कहता हूं क‍ि संभव है. हम भारतीयों के ल‍िए यह संभव है. क्‍योंक‍ि ज्‍यादा द‍िन नहीं, आज से 400 वर्ष पहले भारत विकस‍ित था. दुन‍िया की अर्थव्‍यवस्‍था में भारत का योगदान 25 फीसदी हुआ करता था. भौगोल‍िक द‍ृष्टि से भारत सातवें स्‍थान पर आता है. लेकिन दुन‍िया की सबसे बड़ी कृषि योग्‍य भूमि अगर है तो भारत में है. इसके दम पर भारत वि‍कस‍ित हो सकता है.
September 17, 2025 15:39 IST सीएम रेखा गुप्ता ने मोदी को बताया ‘विकसित भारत का शिल्पकार’, योजनाओं का किया जिक्र दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर ‘Thank You Modi’ कार्यक्रम का आयोजन कर्त्तव्य पथ पर किया. उन्होंने कहा कि जिस दिन से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है, उस दिन से केंद्र सरकार ने बिना भेदभाव के सहयोग दिया है. गुप्ता ने बताया कि मोदी सरकार ने दिल्ली को 1.25 लाख करोड़ हाईवे परियोजनाओं के लिए, 9,000 करोड़ यमुना सफाई के लिए और 2,700 करोड़ आयुष्मान योजना के लिए दिए. उन्होंने कहा कि अब तक 28 लाख लोगों को नल कनेक्शन, 2,350 करोड़ रुपये दिल्ली के स्कूलों को और 1,731 अनाधिकृत कॉलोनियों को मालिकाना हक मिला है. उन्होंने आयकर छूट, जीएसटी सुधार और ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना का भी जिक्र किया. गुप्ता ने कहा कि आज पहली बार दिल्ली में ऐसी सरकार है जो बिना भेदभाव के काम कर रही है. इसी क्रम में 17 योजनाओं का उद्घाटन हुआ और अगले 15 दिनों में 75 योजनाएं लाने की घोषणा की गई.
September 17, 2025 15:36 IST राहुल बाबा मंदिर के मुद्दे पर मजाक उड़ाते थे, आज सब लोग खुश: अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की है. उन्होंने याद दिलाया कि सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया. शाह ने कहा कि वर्षों तक राम मंदिर निर्माण का सपना अधूरा रहा, लेकिन मोदी सरकार ने इसे साकार कर दिया. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि “राहुल बाबा” मंदिर के मुद्दे पर मजाक उड़ाते थे, जबकि आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन चुका है और दुनिया भर से लोग खुशी जता रहे हैं.शाह ने यह भी कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में राष्ट्रीय गौरव और सुरक्षा दोनों को नई मजबूती मिली है.
September 17, 2025 15:26 IST राहुल बाबा घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्रा लेकर के निकले, अमित शाह का बड़ा हमला गृहमंत्री अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला. गृहमंत्री ने कहा, राहुल बाबा घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्रा लेकर के निकले हैं. आप बताओ कि क्या घुसपैठियों को वोटर लिस्ट में रहना चाहिए? आप लोग इनको पहचान लीजिए. इनको देश से ज्यादा घुसपैठियों पर यकीन है. भारतीय जनता पार्टी SIR का समर्थन करती है.
September 17, 2025 15:24 IST मोदी जी ने किसी भी सरकार के साथ भेदभाव ने नहीं किया-अमित शाह अमित शाह ने पीएम मोदी के जन्‍मद‍िन पर बधाई दी.
• शाह ने विश्वकर्मा दिवस की भी बधाई दी.
* गृहमंत्री ने कहा- सबकी ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ढेर सारी शुभकामनाएं
* ⁠देश का प्रत्येक नागरिक हृदय से प्रार्थना करता है कि लंबे समय तक देश को उनकी सेवाएं प्राप्त होंं.
* ⁠पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के नाम से हम और हिंदुस्तान के लोग मनाते हैं
* इस मौके पर जन कल्याण की ढेर सारी योजनाओं की शुरुआत होती है.
* ⁠सत्रह जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण भी आपके सामने हुआ
* ⁠मोदी जी ने किसी भी सरकार के साथ भेदभाव ने नहीं किया
* ⁠पहले की सरकार ( केजरीवाल ) ने भेदभाव किया , आयुष्मान योजना को लागू नहीं किया
* ⁠रेखा गुप्‍ता की सरकार में अब पांच लाख तक का इलाज मुफ्त है
September 17, 2025 13:24 IST PM Modi Birthday LIVE: जो पिछड़ा है, वही प्राथमिकता है… धार में पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा, ‘हम देवी अहिल्याबाई होल्कर की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. धार के इस पार्क में लाखों रोजगार पैदा होंगे. हमारी सरकार देश में और ऐसे 6 मित्र पार्क बनाने जा रही है. पीएम विश्वकर्मा योजना ने इतने कम समय में लाखों विश्वकर्मा साथियों की मदद की. इसका सबसे बड़ा लाभ समाज के उस तबके को हुआ है जिनको नजरंदाज किया गया. मैं इसलिए ही कहता हूं कि जो पिछड़ा है, हमें उसकी फिक्र है. वही हमारी प्राथमिकता है.’
September 17, 2025 13:22 IST दुनिया के लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं… पीएम मोदी ने गिनाए अन्न योजना के आंकड़े प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के आंकड़ें सुनकर दुनिया के लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं… हमारी सरकार का जोर माताओं-बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करने पर भी है. हमारी सरकार 3 करोड़ ग्रामीण बहनों को लखपति दीदी बनाने के अभियान में जुटी है. अब तक लगभग 2 करोड़ बहनें लखपति दीदी बन भी चुकी हैं.’
September 17, 2025 13:18 IST PM Modi Birthday LIVE: पीएम मित्र पार्क से युवाओं को बहुत बड़ी संख्या में रोज़गार मिलेगा- धार में प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘विश्वकर्मा जयंती के दिन देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास यहां हुआ है. इस पार्क से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी. किसान को उसकी उपज का सही मूल्य मिलेगा. पीएम मित्र पार्क से युवाओं को बहुत बड़ी संख्या में रोज़गार मिलेगा.’
September 17, 2025 12:59 IST PM Modi Birthday LIVE: पीएम मोदी ने माता-बहनों से की खास प्रार्थना पीएम मोदी ने धार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार माताओं के लिए समर्पित है. देश की माताएं और बहनों ने बढ़-चढ़कर मुझे आशिर्वाद देती हैं. मैं माता बहनों से प्रार्थना करता हूं कि स्वास्थ जांच कैंप में जाकर जांच कराएं. एक बेटा और भाई होने के नाते इतना तो मांग ही सकता हूं. जांच और दवाई मुफ्त होंगी चाहें कितनी भी महंगी हो. आपके स्वास्थ से ज्यादा महंगी सरकारी तिजोरी नहीं है. ये अभियान आज से शुरू होकर विजयादशमी तक विजयी होने तक चलने वाला है. मैं माता बहनों से कहना चाहता हूं कि कुछ समय अपने लिए भी निकालिये. लाखों कैंप लगने वाले हैं, ज्यादा से ज्यादा संख्या में वहां जाएं और अपनी जांच कराएं.’
September 17, 2025 12:48 IST PM Modi Birthday LIVE: हैदराबाद लिबरेशन डे हमें प्रेरणा देता है… धार में पीएम मोदी भारतीय सेना ने हैदराबाद को कई बार बचाकर देश का गौरव बचाया. हमारी सरकार ने हैदराबाद लिबरेशन के तौर पर मनाकर हैदराबाद की घटना को अमर कर दिया. हैदराबाद लिबरेशन डे हमें प्रेरणा देता है. हमारा हर पल देश के लिए समर्पित हो, जिन्होंने अपना सर्वस्व देश के लिए न्योछावर किया, वो चाहते थे विकसित भारत हो… आज इसी प्रेरणा से देश के 140 करोड़ लोगों ने विकसित भारत बनाने का निर्णय लिया. आज का ये कार्यक्रम धार में हो रहा है, लेकिन देश की हर महिला के लिए हो रहा है.’
September 17, 2025 12:45 IST PM Modi Birthday LIVE: ये नया भारत है… घर में घुसकर मारता है- पीएम मोदी की पाकिस्तान को चेतावनी पीएम मोदी ने कहा, ‘पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा. हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ा. हमारे वीर जवानों ने कुछ क्षण में ही घुटनों पर ला दिया. ये नया भारत है…ये किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है, घर में घुसकर मारता है.’
September 17, 2025 12:44 IST PM Modi Birthday LIVE: भगवान विश्वकर्मा को नमन… धार में बोले पीएम मोदी पीएम मोदी ने धार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज कौशल निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती है. मैं भगवान विश्वकर्मा को नमन करता हूं.
अपने कौशल से राष्ट्र निर्माण में लगे करोड़ों भाइयों और बहनों को भी मैं आज विश्वकर्मा जयंती पर आदरपूर्वक प्रणाम करता हूं.’
September 17, 2025 12:34 IST PM Modi Birthday LIVE: पीएम मोदी ने धार से देशभर को दी ढेरों सौगात प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान, 8वें राष्ट्रीय पोषण माह, आदि कर्मयोगी अभियान और सुमन सखी चैटबॉट का शुभारंभ किया.

September 17, 2025 12:25 IST PM Modi Birthday LIVE: ‘मेरे दोस्त जन्मदिन मुबारक…’ पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर बेंजामिन नेतन्याहू ने दी बधाई प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी, मैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहता हूं. आपने अपने जीवन में भारत के लिए बहुत कुछ किया है, और हमने मिलकर भारत और इज़राइल की दोस्ती को आगे बढ़ाया है. मैं जल्द ही आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं, ताकि हम अपनी साझेदारी और अपनी दोस्ती को और भी ऊंचाइयों पर ले जा सकें. मेरे दोस्त जन्मदिन मुबारक हो.’
September 17, 2025 11:56 IST PM Modi Birthday LIVE: पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने दी शुभकामनाएं रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी ने अंबानी परिवार और भारतीय व्यापार समुदाय की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने पीएम मोदी के दशकों पुराने समर्पण, गुजरात के परिवर्तन और भारत को वैश्विक महाशक्ति बनाने के उनके विजन की सराहना की.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर कहा, ‘मेरी हार्दिक इच्छा है कि जब स्वतंत्र भारत 100 वर्ष का हो जाए, तब भी मोदी जी भारत की सेवा करते रहें…” उन्होंने कहा, ‘आज 1.45 अरब भारतीयों के लिए उत्सव का दिन है. यह हमारे सबसे सम्मानित और प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी जी का 75वां जन्मदिन है. भारत के संपूर्ण व्यापार समुदाय, रिलायंस परिवार और अंबानी परिवार की ओर से, मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. यह कोई संयोग नहीं है कि मोदी जी का अमृत महोत्सव भारत के अमृत काल में आ रहा है. मेरी हार्दिक इच्छा है कि जब स्वतंत्र भारत 100 वर्ष का हो जाए, तब भी मोदी जी भारत की सेवा करते रहें…’
September 17, 2025 11:41 IST PM Modi Birthday LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर काशी में ब्लड डोनेशन कैंप पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर पर काशी में भारी संख्या में लोगों ने रक्त दान अभियान में हिस्सा लिया. यहां बीते 11 साल से पीएम मोदी के जन्मदिन पर इसी तरह से ब्लड डोनेशन कैम्प लगता है, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता और काशीवासी ब्लड डोनेट करते हैं.
September 17, 2025 11:07 IST PM Modi Birthday LIVE: पीएम मोदी जा रहे धार, 75वें जन्मदिन पर देश को देंगे ढेरों सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंच गए हैं. यहां से वह सीधे धार जाएंगे. यहां वह ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ के तहत पीएम मोदी 75,000 हेल्थ कैंप्स की शुरुआत करेंगे, जो 2 अक्टूबर तक चलेंगे और महिलाओं-बच्चों के पोषण, जागरूकता और स्वास्थ्य पर फोकस करेंगे. मध्य प्रदेश के धार जिले में पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क का भूमि पूजन भी होगा, जो 2,158 एकड़ में फैला होगा और इसे विश्वस्तरीय कपड़ा निर्माण केंद्र बनाया जाएगा.
September 17, 2025 10:58 IST PM Modi Birthday LIVE: ‘भारत को विश्व गुरु बना रहे पीएम मोदी…’ गिरिराज सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हम सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हैं. गरीबों की सेवा, बीमार लोगों की सेवा, स्वच्छता की सेवा, महिलाओं की सेवा… नरेंद्र मोदी आज विश्व में भारत को विश्वगुरु बनाने का काम कर रहे हैं. देश को आर्थिक दृष्टि से मजबूत कर रहे हैं.’
Location : New Delhi, Delhi First Published : September 17, 2025, 05:40 IST homenation Live: पीएम मोदी ने किसी भी सरकार के साथ भेदभाव ने नहीं किया : अमित शाह