Nepal News: नेपाल में खोला गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, देश में कर्फ्यू अब भी जारी
विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि भारतीय नागरिक फिलहाल नेपाल यात्रा स्थगित करें. जो पहले से वहां मौजूद हैं, वे घर से बाहर न निकलें और स्थानीय प्रशासन तथा भारतीय दूतावास, काठमांडू की सुरक्षा सलाहों का पालन करें. आपात स्थिति में दूतावास के हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं: September 10, 2025 17:13 IST नेपाल से ताजा अपडेट यहां पाएं नेपाल की ताजा खबरों के लिए आप हमें इस नए लाइव ब्लॉग पर फॉलो कर सकते हैं. फिलहाल काठमांडू समेत अन्य इलाकों में शांति है.
September 10, 2025 16:43 IST Nepal News LIVE: एयर इंडिया ने नेपाल बुकिंग वाले कस्टमर्स को दी राहत नेपाल की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों के लिए विशेष सुविधा की घोषणा की है. एयरलाइन ने कहा है कि 17 सितंबर 2025 तक नेपाल आने-जाने के लिए बुकिंग करने वाले यात्री अपनी यात्रा किसी भी भविष्य की तारीख पर नि:शुल्क पुनर्निर्धारित कर सकते हैं. इसके लिए किसी प्रकार का परिवर्तन शुल्क या किराए का अंतर नहीं लिया जाएगा. इसके अलावा, जो यात्री अपनी यात्रा रद्द करना चाहते हैं, उन्हें उनके मूल भुगतान माध्यम या ट्रैवल एजेंट के जरिए फुल रिफंड किया जाएगा.
September 10, 2025 16:28 IST Nepal Protest: काठमांडू इंटरनेशनल एयरपोर्ट खोला गया Nepal Unrest News: नेपाल में चल रहे Gen‑Z आंदोलन से खराब हालात पर धीरे-धीरे नेपाल की सेना काबू कर रही है. पूरे देश में कर्फ्यू लगाने और प्रोहिबिशन ऑर्डर जारी करने के बाद स्थितियां पटरी पर लौट रही हैं. इसी बीच अच्छी खबर ये है कि नेपाल का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा आम नागरिकों के लिए खोल दिया गया है.
September 10, 2025 15:30 IST Nepal Protest: एयर इंडिया ने काठमांडू के लिए सारी फ्लाइट्स कीं रद्द Kathmandu Protest News: नेपाल में चल रहे हालात को सेना संभाल रही है लेकिन जिस तरह की स्थितियां बनी हुई हैं, उसे देखते हुए भारत की प्रमुख एविएशन कंपनी एयर इंडिया ने काठमांडू जाने वाली 10 सितंबर की सारी उड़ानें रद्द कर दी हैं. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने ये जानकारी देते हुए कहा कि हालात पर नजर रखी जा रही है.
September 10, 2025 14:07 IST Nepal Protest: सेना ने हिंसा के मामले में 27 को किया गिरफ्तार Kathmandu Protest News: नेपाल में भड़के प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को जिस तरह से लूटपाट और हिंसा फैलाई, उसे देखते हुए सेना ने कर्फ्यू लगा रखा है. अब तक लूट के मामले में 27 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और सेना अपना एक्शन जारी रखे हुए हैं.
September 10, 2025 12:42 IST Nepal News LIVE: इंडिगो ने कैंसिल कीं काठमांडू की उड़ानें Nepal Protest Day 3: प्रदर्शनकारियों नेपाल की राजधानी काठमांडू में मौजूद हिल्टन होटल में आग लगा दी है. भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन को लेकर शुरू हुआ आंदोलन मंगलवार को हिंसक हो गया, जिसके बाद नेपाल में अराजकता फैल चुकी है.
इसके अलावा एविएशन कंपनी इंडिगो ने काठमांडू जाने वाली अपनी उड़ानों पर आज शाम 6 बजे तक रोक लगा दी है. इसे लेकर एक ट्रैवल एडवायजरी भी जारी की गई है.
IndiGo tweets, “Following the extension of the airport closure in Kathmandu, all flights to and from the city will remain cancelled until 1800 hrs on September 10…We continue to extend waivers on rescheduling and cancellations for travel to and from Kathmandu until September… pic.twitter.com/172gHaqBqQ — ANI (@ANI) September 10, 2025
September 10, 2025 12:22 IST Nepal Crisis Update News: नेपाली सेना ने 26 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार Nepal Unrest News: नेपाल की सेना ने अब हिंसक प्रदर्शनों का मामला अपने हाथों में ले लिया है. पहले तो आर्मी की ओर से बुधवार शाम तक के लिए प्रोहिबिशन ऑर्डर जारी किया है. इसके अलावा मंगलवार को हुए पूरे बवाल में लूटपाट को लेकर 26 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
September 10, 2025 11:11 IST Nepal News LIVE: नेपाल की जेल से 459 कैदी फरार, भारत में अलर्ट Nepal Protest Day 3: नेपाल में चल रहा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार का दिन शुरू होने के साथ ही फिर प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरने लगे हैं. खबर ये है कि नेपाल के जिला कारागार कपिल वस्तु से 459 कैदी फरार हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने सुबह कपिलवस्तु जेल पर हमला किया, इसके बाद भारत में घुसपैठ की आशंका बढ़ गई है. ऐसे में भारतीय बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
September 10, 2025 10:35 IST Nepal News LIVE: आज भी काठमांडू में कर्फ्यू, चप्पे-चप्पे पर तैनात सेना Nepal Protest Third Day: नेपाल में मंगलवार को मचे तांडव के बाद सेना ने कमान संभाली है और प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी है कि वे सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाएं. बुधवार को भी देश की राजधानी काठमांडू समेत कई जगहों पर कर्फ्यू जारी है और सेना चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है.
#WATCH | Nepal: Visuals from Bhairawa this morning. Curfew remains in effect until further orders. The Nepali PM KP Sharma Oli resigned yesterday amid demonstrations against the Government over alleged corruption. pic.twitter.com/SZkcrAFORi — ANI (@ANI) September 10, 2025
September 10, 2025 09:51 IST Nepal News LIVE: यूनाइटेड नेशंस ने जताई नेपाल हिंसा पर चिंता, शांति की अपील Kathmandu Protest News: नेपाल में मंगलवार को दिनभर चली हिंसा और अराजकता की वजह से पूरा देश जलता हुआ दिखा. इस घटना पर यूनाइटेड नेशंस की ओर से दुख और चिंता जताई गई है. यूएन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये काफी दुखदायी है. यूएन की ओर से पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के जल्द ठीक होने की दुआ की गई है.
September 10, 2025 09:00 IST Nepal Crisis News: नेपाल के नए पीएम हो सकते हैं बालेंद्र शाह Nepal New PM: नेपाल में चल रहे संवैधानिक संकट को खत्म करने के लिए सेना और राजनीतिक पार्टियां जुटी हैं. इसी बीच सवाल ये उठ रहा है कि आखिर अगले पीएम के तौर पर चेहरा किसका होगा. यूं तो दो नाम – रबी लाछिमाने और बालेंद्र शाह का चल रहा है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह इस रेस को जीतेंगे.
September 10, 2025 08:36 IST Nepal Protest Today: तोड़फोड़ की घटनाओं से Gen Z ने झाड़ा पल्ला Nepal Protest Third Day: मंगलवार को नेपाल में चले प्रदर्शन ने बेहद उग्र रूप दिखाया. नेपाली संसद समेत राष्ट्रपति और केपी ओली के घरों को प्रदर्शनकारियों ने फूंक दिया. इतना ही नहीं वित्त मंत्री को तो दौड़ा-दौड़ाकर मारा. ऐसे में अब जेन ज़ी प्रदर्शनकारियों ने इससे अपना पल्ला झाड़ा है और कहा है कि ये हमने नहीं किया.
‘This is not us’: Gen Z groups dissociate themselves from widespread vandalism They call for restraint, insisting their movement has been ‘hijacked’ by ‘opportunistic’ forces. AARATI RAY KATHMADU, SEPT 10 A day after the government’s brutal crackdown of anti-corruption… pic.twitter.com/SuEHVVvgaQ — The Kathmandu Post (@kathmandupost) September 10, 2025
September 10, 2025 08:09 IST नेपाल में 26 लोग गिरफ्तार नेपाल की सेना ने बुधवार को बताया कि राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में लूटपाट और तोड़फोड़ में शामिल 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई मंगलवार रात 10 बजे से राष्ट्रीय सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने के बाद की गई. अधिकारियों के अनुसार, न्यू बनेशवर में बैंक लूटने के आरोप में पांच लोगों को और बौद्ध इलाके में हिंसक घटनाओं में शामिल 21 अन्य को हिरासत में लिया गया.
September 9, 2025 23:47 IST नेपाल संकट LIVE: अब सेना संभालेगी कमान जनसंपर्क एवं सूचना निदेशालय ने कहा कि कुछ समूह हालात का अनुचित फायदा उठा रहे हैं और आम नागरिकों व सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. सेना ने चेतावनी दी कि यदि ये गतिविधियां जारी रहीं तो सभी सुरक्षा बल हिंसा रोकने के लिए सख्त कदम उठाएंगे. हालांकि ओली के इस्तीफे का प्रदर्शनकारियों पर कोई खास असर नहीं पड़ा. मंगलवार को भी संसद, राष्ट्रपति कार्यालय, पीएम आवास, सुप्रीम कोर्ट, राजनीतिक दलों के दफ्तरों और नेताओं के घरों में आगजनी की गई. सोमवार को हुए प्रदर्शनों में पुलिस कार्रवाई से 19 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद सोमवार रात सरकार ने सोशल मीडिया पर लगाया प्रतिबंध हटा लिया.
September 9, 2025 22:49 IST Nepal News LIVE: नेपाल में विद्रोह को लेकर पूर्व पीएम के पौत्र ने बताई असली वजह नेपाल में जेन जी द्वारा शुरू किया गया आंदोलन उग्र रूप ले चुका है. लाखों की संख्या में युवा सड़कों पर उतर आए हैं और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. गंभीर हालात को देखते हुए नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और उनकी पूरी कैबिनेट को इस्तीफा देना पड़ा. इस पूरी स्थिति पर नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री के.आई. सिंह के पौत्र यशवंत मिश्रा ने IANS से बात की है, जिसमें उन्होंने मौजूदा हालात को एक मिसहैंडल्ड क्राइसिस बताया और सरकार की विफलताओं की ओर इशारा किया. यशवंत मिश्रा के अनुसार नेपाल में लम्बे समय से भ्रष्टाचार चरम पर था. सरकारें लगातार बदल रही थीं, लेकिन आम जनता की समस्याएं जस की तस बनी हुई थीं. देश की बड़ी आबादी युवा है, जिन्हें जेन जी कहा जाता है. उन्होंने बताया कि नेपाल की कुल जनसंख्या लगभग 3.2 करोड़ है, जिसमें से करीब 40 लाख लोग विदेशों में नौकरी करते हैं. ये लोग अपने परिवार से संपर्क में रहने के लिए सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं. लेकिन जब सरकार ने इन सभी प्लेटफॉर्म्स पर अचानक प्रतिबंध लगा दिया, तो यह फैसला आम जनता के लिए किसी झटके से कम नहीं था.
यशवंत मिश्रा का कहना है कि यह विरोध तब और उग्र हो गया जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग शुरू कर दी. रबर बुलेट्स या कम घातक उपायों का इस्तेमाल किया जा सकता था, लेकिन पुलिस ने जानलेवा हथियारों का प्रयोग किया. एक स्कूली बच्चे की संसद भवन के बाहर गोली लगने से मौत हो गई, जो कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं किसी भी लोकतांत्रिक देश में नहीं होनी चाहिए.
September 9, 2025 22:17 IST नेपाल पर बोले पीएम मोदी: हिंसा से आहत, शांति की अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नेपाल में जारी हिंसा पर चिंता जताई. हिमाचल प्रदेश और पंजाब से लौटने के बाद कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में नेपाल की स्थिति पर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘नेपाल में हिंसा दिल दहला देने वाली है. कई युवाओं की जानें गईं, इससे बेहद आहत हूं. नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. मैं अपने नेपाली भाई-बहनों से विनम्र अपील करता हूं कि शांति का समर्थन करें.’ पीएम मोदी ने कहा कि भारत हालात पर नजदीकी नजर बनाए हुए है.
आज दिनभरीको भ्रमणबाट फर्किएपछि सुरक्षा सम्बन्धी मन्त्रिपरिषद् समितिको बैठकमा नेपालको घटनाक्रमहरुको बारेमा विस्तृत छलफल भयो । नेपालमा भएको हिंसा हृदयविदारक छ । धेरै युवाहरुले आफ्नो ज्यान गुमाउनु परेकोमा मेरो मन अत्यन्तै विचलित छ । नेपालको स्थिरता, शान्ति र समृद्धि अत्यन्त… — Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2025
September 9, 2025 22:13 IST Nepal News LIVE: काठमांडू में CIAA ऑफिस को प्रदर्शनकारियों ने बनाया निशाना, आग से भारी नुकसान नेपाल में जारी जेन-जी आंदोलन के बीच मंगलवार शाम राजधानी काठमांडू में अख्तियार दुरुपयोग जांच आयोग (CIAA) के दफ्तर में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी. भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की जांच करने वाला यह संस्थान नेपाल का सबसे अहम निकाय माना जाता है. आगजनी के कारण दफ्तर को भारी नुकसान पहुंचा है. देर रात तक पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर मौजूद रहे और आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे.
September 9, 2025 21:53 IST नेपाल समाचार LIVE: Air India ने 10 सितंबर की काठमांडू फ्लाइट्स रद्द की एयर इंडिया ने नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शनों और काठमांडू एयरपोर्ट बंद होने के चलते बुधवार, 10 सितंबर की सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. एयर इंडिया के मुताबिक, दिल्ली–काठमांडू–दिल्ली रूट पर चलने वाली फ्लाइट्स AI215/216, AI213/214 और AI217/218 का संचालन नहीं होगा. एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. साथ ही स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आगे की जानकारी जल्द साझा की जाएगी.
September 9, 2025 21:20 IST नेपाल संकट LIVE: सुप्रीम कोर्ट की फाइलें और वकीलों की गाड़ियां आग के हवाले नेपाल में जारी जेन जी आंदोलन अब न्यायपालिका तक पहुंच गया है. काठमांडू स्थित सुप्रीम कोर्ट परिसर में मंगलवार को उग्र प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ की और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. सुप्रीम कोर्ट के वकील नीरजन पांडे के मुताबिक, भीड़ ने न केवल वाहनों को निशाना बनाया बल्कि अटॉर्नी जनरल के कार्यालय में घुसकर दस्तावेज जलाने की भी कोशिश की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्पेशल कोर्ट और काठमांडू जिला न्यायालय में भी इसी तरह की घटनाएं हुईं. अटॉर्नी जनरल के ऑफिस और जिला अदालत की कई अहम केस फाइलें प्रदर्शनकारियों ने बाहर निकालकर जला दीं.
September 9, 2025 21:12 IST नेपाल समाचार LIVE: आर्मी चीफ का संदेश- शांति बनाए रखें, बातचीत से निकालें हल काठमांडू की अशांत सड़कों और हिंसक प्रदर्शनों के बीच नेपाल सेना प्रमुख का वीडियो संदेश सामने आया है. उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आदरणीय नेपाली भाई-बहन, दीदी और बड़े भैया, नेपाली सेना हमेशा से देश की अखंडता, भौगोलिक एकता और नागरिकों की सुरक्षा का ध्यान रखती आई है.’ उन्होंने हाल की घटनाओं में जान गंवाने वालों के प्रति गहरा दुख और संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. सेना प्रमुख ने सभी राजनीतिक और सामाजिक पक्षों से निवेदन किया कि समाधान केवल बातचीत से ही संभव है. उन्होंने कहा, ‘हमारी प्राथमिकता शांति और सुरक्षा बहाल करना है.’ उन्होंने जोर देकर कहा कि राष्ट्रीय धरोहर, दूतावास, राजनयिक प्रतिष्ठान और आम नागरिकों की सुरक्षा हर नेपाली की सामूहिक जिम्मेदारी है. अंत में उन्होंने युवाओं और प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वे अपनी आवाज शांति और संवाद के ज़रिए बुलंद करें, हिंसा से नहीं.