Bihar Chunav 2025 LIVE: ये लोग पत्थर पर सिर पटक रहे हैं...राहुल-तेजस्वी की 'वोटर अधिकार यात्रा' पर जीतन राम...
August 16, 2025 23:39 IST जनता की अदालत में पहुंचेंगे राहुल गांधी…कांग्रेस के बिहार प्रभारी का बयान
कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने बयान दिया है कि मतदाता अधिकार यात्रा के तहत राहुल गांधी जनता की अदालत में पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा बिहार की राजनीति में प्रभावशाली होगी. बिहार की जनता कांग्रेस और महागठबंधन को अपना आशीर्वाद देगी.
August 16, 2025 20:51 IST राहुल-तेजस्वी के कल से शुरु हो रहे वोटर अधिकार यात्रा पर जीतन राम मांझी ने साधा निशाना राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के कल से शुरु हो रहे वोटर अधिकार यात्रा पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने निशाना साधा है. मांझी ने कहा कि पत्थर पर सिर पटकने से कुछ नही होगा. इससे सिर्फ अपना सिर फूटेगा. ये लोग पत्थर पर सिर पटक रहे हैं. एसआईआर (SIR) बहुत जरूरी है. जो लोग मृत हैं या बाहर चले गये हैं उनके वोट को खत्म किया जा रहा है. जीतन राम मांझी ने प्रधान मंत्री के भाषण का जिक्र किया जिसमें पीएम ने कहा था कि घुसपैठियों को नहीं रहने देंगे. मांझी ने कहा प्रधानमंत्री सही कह रहे हैं. जो हम लोगों के बच्चों का हक लेगा उसको नहीं रहने दिया जायेगा. तुष्टीकरण की राजनीति नहीं चलेगी. चिराग पासवान को लेकर भी मांझी ने बड़ा बयान दिया है. मांझी ने कहा वो बड़े आदमी हैं लेकिन, हम उनको सलाह देंगे की एनडीए में रहकर अपना भविष्य तलाश करें तो बेहतर होगा नहीं तो गर्दिश में पड़ जाएंगे.
August 16, 2025 19:02 IST ये लड़ाई अब सिर्फ़ चुनाव की नहीं बल्कि अब बिहार और बिहारियों के….वोटर अधिकार यात्रा पर तेजस्वी यादव ये लड़ाई अब सिर्फ़ चुनाव की नहीं बल्कि अब बिहार और बिहारियों के सम्मान, स्वाभिमान, अधिकार और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई बन चुकी है। “वोटर अधिकार यात्रा” का यह आंदोलन जन जन का जयघोष बन गया है! इस आंदोलन में सिर्फ़ बिहार के 14 करोड़ बिहारवासी ही नहीं बल्कि देश की 140 करोड़… pic.twitter.com/U4VBAHoKkZ — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 16, 2025
August 16, 2025 18:13 IST चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस और राहुल गांधी की यात्रा से पहले दीपांकर भट्टाचार्य का चुनाव आयोग पर निशाना EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस और राहुल गांधी की यात्रा से पहले सीपीआईएमएल के राष्ट्रीय महासचिव ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. दीपांकर भट्टाचार्य, महासचिव, सीपीआई एम एल बिहार में महागठबंधन की महत्वपूर्ण सहयोगी है. सुप्रीम कोर्ट के दबाव से चुनाव आयोग ने लिस्ट साझा करने का फैसला किया है. चुनाव आयोग SIR पर जवाब नहीं दे रहा है. चुनाव आयोग से पूरा बिहार सवाल पूछ रहा है. SIR सिर्फ बिहार के लिए नहीं बल्कि अगर देश के लागू हो गया तो गरीब और कमजोर का वोट अधिकार खतरे में होगा. राहुल गांधी और इंडिया की यात्रा सत्ता के लिए नहीं बल्कि वोट अधिकार के लिए है. SIR की पूरी व्यवस्था लोकतंत्र के खिलाफ है.
August 16, 2025 17:57 IST राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा, 16 दिन में 20 जिले और 1,300 कि.मी की दूरी
16 दिन में 20 जिले और 1,300 कि.मी की होगी राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा. उन्होंने पोस्ट कर कहा कि हम वोटर अधिकार यात्रा लेकर जनता के बीच आ रहे हैं. यह सबसे बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ की रक्षा की लड़ाई है. संविधान को बचाने के लिए बिहार में हमारे साथ जुड़िए.
16 दिन20+ ज़िले1,300+ कि.मी. हम वोटर अधिकार यात्रा लेकर जनता के बीच आ रहे हैं। यह सबसे बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार – ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ की रक्षा की लड़ाई है। संविधान को बचाने के लिए बिहार में हमारे साथ जुड़िए। pic.twitter.com/4zturHDnOl — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 16, 2025
August 16, 2025 16:19 IST चुनाव आयोग कल SIR और दूसरे मतदात सूची से जुड़े मसले पर करेगा प्रेस कांफ्रेंस
चुनाव आयोग SIR और दूसरे मतदात सूची से जुड़े मसले पर कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. यह प्रेस कांफ्रेंस कल 3 बजे नेशनल मीडिया सेंटर में होगी. प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और दोनों चुनाव आयुक्त शामिल होंगे.
August 16, 2025 15:34 IST Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: पवन खेड़ा वोटर अधिकार यात्रा पर बोले- कल की यात्रा ऐतिहासिक Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बिहार में एसआईआर को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि- गरीबों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और दिहाड़ी मजदूरों पर जो हमला और साज़िश रची जा रही थी, उसके खिलाफ बिहार की जनता ने आवाज़ उठाई. कांग्रेस पार्टी ने आवाज़ उठाई. इंडिया गठबंधन ने आवाज़ उठाई. माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी उस आवाज़ को सुना. कल की यात्रा इसलिए ऐतिहासिक है कि हम सभी सजग रहें…
August 16, 2025 15:09 IST Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: भूपेश बघेल भी होंगे वोटर अधिकार यात्रा में शामिल Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि “कल राहुल गांधी सासाराम से पटना तक 1300 किलोमीटर की मतदाता अधिकार यात्रा निकालेंगे. मैं भी उनके साथ जा रहा हूं… भाजपा फर्जी तरीके से वोट चुरा रही है, जो नागरिकों का संवैधानिक अधिकार है. राहुल गांधी इसके खिलाफ जनजागरण अभियान चला रहे हैं. कल से इसके खिलाफ एक नई क्रांति शुरू होगी.”
#WATCH | रायपुर: कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “कल राहुल गांधी सासाराम से पटना तक 1300 किलोमीटर की मतदाता अधिकार यात्रा निकालेंगे। मैं भी उनके साथ जा रहा हूं… भाजपा फर्जी तरीके से वोट चुरा रही है, जो नागरिकों का संवैधानिक अधिकार है। राहुल गांधी इसके खिलाफ जनजागरण अभियान चला… pic.twitter.com/CZNgchsFPJ — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2025
August 16, 2025 14:31 IST Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर क्या बोले बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल
Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा कि “बिहार के एक भी मतदाता को इस यात्रा से मतलब नहीं है. बिहार के मतदाता को पता है कि उनके मतदान का अधिकार चुनाव आयोग उनको देगी. जब मतदाता को दिक्कत नहीं है तो जबरदस्ती अपने पार्टी के कार्यकर्ता को लगाकर यात्रा करने को जनता नकार देगी…”
#WATCH पटना, बिहार: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा, “बिहार के एक भी मतदाता को इस यात्रा से मतलब नहीं है। बिहार के मतदाता को पता है कि उनके मतदान का अधिकार चुनाव आयोग उनको देगी। जब मतदाता को दिक्कत नहीं है तो जबरदस्ती… pic.twitter.com/9AcaoPGia5 — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2025
August 16, 2025 13:48 IST Bihar Voter List Controversy: आजादी की लड़ाई में कहां थे RSS के लोग? RJD नेता मनोज झा का बड़ा बयान Bihar Voter List Controversy: RJD नेता मनोज झा ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण पर कहा कि “…जब यह देश आज़ादी की लड़ाई लड़ रहा था, तब RSS के लोग कहां थे?…और आत्मनिर्भरता प्रधानमंत्री में दिखनी चाहिए. ऐसा नहीं हो सकता कि वह लोगों को आत्मनिर्भरता के बारे में बताएं और खुद के व्यवहार में इसे न दिखाएं…”
#WATCH | दिल्ली: RJD नेता मनोज झा ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण पर कहा, “…जब यह देश आज़ादी की लड़ाई लड़ रहा था, तब RSS के लोग कहां थे?…और आत्मनिर्भरता प्रधानमंत्री में दिखनी चाहिए। ऐसा नहीं हो सकता कि वह लोगों को आत्मनिर्भरता के बारे में बताएं और खुद के व्यवहार… pic.twitter.com/8uxpR8VpoT — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2025
August 16, 2025 13:23 IST Bihar Voter List Controversy: 3 करोड़ बिहारी बाहर नहीं…मंत्री संतोष सिंह का बयान
Bihar Voter List Controversy: बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि- बिहार से केवल 57 लाख लोग बाहर रह रहे. इनमें 5 लाख लोग पढ़ाई के लिए बाहर गए. बाकी 52 लाख लोग रोजगार के लिए बाहर के राज्यों में गए. ये भ्रामक है कि राज्य से तीन करोड़ लोग बाहर हैं. बिहार के बाहर अगर किसी की मौत होती है, तो उनको सरकार की ओर से मदद दी जाती है. बिहार के बाल श्रमिकों को लगातार रेस्क्यू करके सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा. बिहार में एक दौर चरवाहा विद्यालय का रहा है. अब राज्य में स्किल यूनिवर्सिटी खोली जा रही है.
August 16, 2025 13:03 IST Bihar Voter List Controversy: हमारी पहचान छीनने का षडयंत्र…कांग्रेस का SIR को लेकर नीतीश सरकार पर हमला
Bihar Voter List Controversy: राहुल गांधी की कल से बिहार में वोट अधिकार रैली पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि- कल 17 तारीख से सासाराम से वोट अधिकार की यात्रा शुरू हो रही है . षड्यंत्र सिर्फ वोट छिनने का नहीं बल्कि हम सबकी पहचान छिनने का था. आज उनका वोट अधिकार छीन लोगे, कल सरकारी योजनाओं से उन्हें दूर करोगे. इस देश के गरीब, आदिवासी, दलित अल्पसंख्यक वर्ग पर हमला करने की बहुत सोची समझी साजिश थी. हम सबके अस्तित्व के लिए यह यात्रा मील का पत्थर साबित होगी. 16 दिन की यात्रा 1300 किमी की दूरी तय करेगी. 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में यात्रा का समापन होगा. चुनाव अधिकारियों से गुजारिश है, आपकी लंबी नौकरी है, किसी एक राजनीतिक दल के साथ न खड़े हो जिससे आपकी नौकरी खतरे में पड़ जाए, आपकी पीढियां आप पर सवाल उठाने लग जाएं.
August 16, 2025 12:36 IST Bihar Chunav LIVE: 1300KM की यात्रा करेंगे राहुल गांधी Bihar Chunav LIVE: राहुल गांधी ये यात्रा बिहार के सासाराम से शुरू करेंगे. यात्रा कुल 16 दिन चलेगी जिसमें 1300 किमी की दूरी होगी. यात्रा के दौरान बीच में एक एक दिन कर के कुल 3 दिन का ब्रेक भी होगा. ये यात्रा हाइब्रिड मोड में होगी. राहुल गांधी ने पहली भारत जोड़ो यात्रा पैदल की थी जबकि दूसरी यात्रा हाइब्रिड मोड में की थी. यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बड़ी रैली के जरिए होगी जिसमें राहुल गांधी/तेजस्वी/लालू और इंडिया गठबंधन के सभी बड़े नेताओं को बुलाया जाएगा. 1 सितंबर को इंडिया गठबंधन शक्ति प्रदर्शन करेगा और बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार का ग्रैंड ऐलान करेगा. इस बीच राहुल गांधी सघन मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया को लेकर शुरू से ही मुखर रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर इंडिया गठबंधन के दलों ने संसद के मानसून सत्र के हर रोज न सिर्फ प्रदर्शन और मार्च किया बल्कि संसद भी नहीं चलने दी।विपक्ष इस मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग पर अड़ा है जबकि सरकार का तर्क है कि चुनाव से एक संवैधानिक और स्वतंत्र संस्था है जिसके कामकाज पर संसद में चर्चा नहीं की जा सकती. बिहार में एनडीए के मजबूत गठबंधन से मुकाबले के लिए राहुल गांधी ने SIR की प्रक्रिया के तहत 65 लाख वोटरों के नाम काटे जाने का मुद्दा उठाएंगे और कर्नाटक में कथित वोट चोरी का मुद्दा भी उठाएंगे.
August 16, 2025 12:04 IST Bihar Chunav LIVE: झूठ की खेती करते हैं राहुल…मंत्री गिरीराज सिंह का हमला
Bihar Chunav LIVE: बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “राहुल गांधी झूठ की खेती करते हैं, हर बार झूठ बोलने पर माफ़ी मांगते हैं. उन्होंने अभी कर्नाटक का उदाहरण दिया… मैं पूछना चाहता हूं कि चुनाव आयोग ने आपसे हलफनामा देने को कहा है, क्या आप कानून का पालन करेंगे या देश में अराजकता फैलाएंगे?… सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को कुछ निर्देश दिए हैं, चुनाव आयोग उस पर काम करेगा… आप आवेदन क्यों नहीं दे रहे हैं? क्योंकि आप झूठ बोल रहे हैं, और चोरी की बात कर रहे हैं, आपकी दादी ने तो लोकतंत्र की अवहेलना की थी…”
#WATCH | बेगूसराय, बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “राहुल गांधी झूठ की खेती करते हैं, हर बार झूठ बोलने पर माफ़ी मांगते हैं। उन्होंने अभी कर्नाटक का उदाहरण दिया… मैं पूछना चाहता हूं कि चुनाव आयोग ने आपसे हलफनामा देने को कहा है, क्या आप कानून का पालन करेंगे या देश में… pic.twitter.com/WHkz3x9rUc — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2025
August 16, 2025 11:17 IST Bihar Voter List Controversy: तेजस्वी-राहुल निकालेंगे ‘वोटर अधिकार यात्रा’ बिहार में नई वोटर लिस्ट में धांधली को लेकर विपक्ष ने चुनाव आयोग और सत्ता पक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. अब कल यानी रविवार से महागठबंधन बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करने जा रहा है. देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल से बिहार में यात्रा करेंगे. इसको लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट की है.
August 16, 2025 11:01 IST Bihar Chunav LIVE: पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव एक्टिव
Bihar Chunav LIVE: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद एक्टिव हो गए हैं. लालू प्रसाद वैनिटी वैन से सुबह सुबह पटना से आरा के लिए हुए रवाना. आरा में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. इसके बाद पूर्व विधायक अरुण यादव के घर जाएंगे. अरुण यादव के पिता भुनेश्वर सिंह की दूसरी पुण्यतिथि में शामिल होंगे.
August 16, 2025 10:46 IST Bihar Chunav LIVE: पीएम मोदी का युवाओं को बड़ा तोहफा Bihar Chunav LIVE: पीएम मोदी का युवाओं को बड़ा तोहफा आज से 1 लाख करोड़ की योजना लागू.
August 16, 2025 09:38 IST Bihar Chunav LIVE:सीएम नीतीश कुमार का युवाओं के लिए ऐलान Bihar Chunav LIVE: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने पहले तो युवाओं की रोजगार देने की बात की थी, लेकिन अब व्यवसाय के लिए मिलने वाले लोन में भी सब्सिडी की घोषणा की है. उद्योग के लिए CM नीतीश का बड़ा ऐलान.. उद्योग लगाने के लिए सब्सिडी की घोषणा.. GST प्रोत्साहन राशि दी जाएगी दोगुनी.
August 16, 2025 09:04 IST Bihar Chunav LIVE: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अलट बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि
Bihar Chunav LIVE: मीथिला के गोसाओनी गीत से देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को दी गई श्रद्धाजंलि.
August 16, 2025 08:40 IST Bihar Chunav LIVE: लालू प्रसाद यादव ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं Bihar Chunav LIVE: देश भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बिहारवासियों की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर लिखा….-“जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आप सबों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. श्रीकृष्ण #जन्माष्टमी का पावन पर्व आपके जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करे. हर विपदा टले, नई सोच और युवा नेतृत्व के साथ बिहार विकास पथ पर आगे बढ़े, ऐसी मनोकामना है. भगवान श्री कृष्ण ने भगवद्गीता के माध्यम से दुनिया को ज्ञान, कर्म एवं भक्ति का श्रेष्ठ जीवन के लिए जो अद्भुत उपदेश दिया वह हमें निष्काम कर्म करने, अत्याचार, अन्याय का विरोध करने तथा गरीब, जरूरतमंद व बेसहारा लोगों की बेहतरी के लिए प्रेरित करता है.