MP News Live 22 September: विदिशा में मां दुर्गा की मूर्ति पर पथराव, मुस्लिम बच्चों ने फेंके पत्थर, मौके पर...

Last Updated: September 22, 2025, 22:31 IST MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
MP LIVE: मध्य प्रदेश में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस में जिला अध्यक्ष के पद बेचे गए. भाजपा प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस आलाकमान की नजरों में धूल झोंक रहे हैं.

बीजेपी नेता ने जीएसटी को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आर्थिक सुधारों का विरोध किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और जनता के हित में बड़ा कदम (जीएसटी रिफॉर्म) उठाया है. कांग्रेस को इस फैसले का स्वागत करना चाहिए.

वहीं विदिशा में मां दुर्गा की मूर्ति पर पथराव की खबर है. जय स्तंभ चौक बजरिया की यह घटना है. मुस्लिम समुदाय के बच्चों द्वारा पत्थर फेंके गए. पथराव से मूर्ति खंडित हुई. मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और भारी पुलिस बल पहुंच गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. September 22, 2025 22:31 IST इंदौर में गिरा पांच मंजिला मकान इंदौर में एक पांच मंजिला मकान गिर गया. वार्ड 60 में मौजूद कोष्टी मोहल्ले में जवाहर मार्ग पार्किंग के पास यह हादसा हुआ. सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले इस मकान में कई लोगों के दबे होने की सूचना है. दो घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा है जबकि अन्य को बचाने का कार्य जारी है.
September 22, 2025 21:18 IST 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक गौमाता न्याय यात्रा उज्जैन में गौरक्षा को लेकर कंप्यूटर बाबा एक बार फिर सड़कों पर उतरने जा रहे हैं. 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक गौमाता न्याय यात्रा निकाली जाएगी और यह यात्रा सीधा मुख्यमंत्री निवास तक पहुंचेगी. मोक्षदायिनी शिप्रा के तट पर कंप्यूटर बाबा ने साधु-संतों के साथ जल स्नान कर गौमाता न्याय यात्रा के बारे में बताया. बाबा ने प्रदेशभर के लोगों से इस यात्रा में शामिल होकर गौमाता की रक्षा के लिए आगे आने की अपील की. रामघाट इलाके में पैदल भ्रमण कर कंप्यूटर बाबा ने दानपात्र के जरिए सहयोग राशि भी जुटाई.
September 22, 2025 21:05 IST दतिया में बदमाश बेखौफ, घर के बाहर की ताबड़तोड़ फायरिंग दतिया में बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं. कोतवाली थाना क्षेत्र के चूनगढ़ फाटक मोहल्ले में एक युवक के घर के बाहर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. फायरिंग करते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
September 22, 2025 20:37 IST तेंदुए की चहलकदमी से हड़कंप नर्मदापुरम में पचमढ़ी के रहवासी क्षेत्र में इन दिनों तेंदुआ की चहलकदमी से हड़कंप मचा हुआ है. स्थानीय लोगों और पर्यटकों में दहशत का माहौल है. शनिवार को होटल समर हाउस के सामने स्थित चंचल आयुर्वेद के सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ कैद हुआ था. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. लोगों के मुताबिक बीते सप्ताह तेंदुआ कई बार देखा गया. उसने एक कुत्ते को निवाला बनाया. स्थानीय लोगों ने सिविल एरिया में कंटीले तार की फेंसिंग लगाने की मांग की.
September 22, 2025 18:53 IST जबलपुर में गुंडों ने मचाया उत्पात जबलपुर में घर के सामने सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर गुंडों में उत्पात मचाया. अधारताल के निर्भय नगर में गुंडों ने लाठी-डंडों से लैस होकर कई घरों पर हमला किया. स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के असामाजिक तत्वों की हरकतों से परेशान होकर सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे. कैमरे लगने के कारण बदमाशों की हरकतें तस्वीरों में कैद होने से बदमाश भड़के थे. करीब एक दर्जन बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर लोगों के घरों पर लाठियां बरसाईं और पत्थर फेंके. एक परिवार के चार सदस्यों पर भी हमला किया गया. पीड़ितों ने थाने में शिकायत देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
September 22, 2025 18:26 IST गुजरात के वडोदरा से लाई गई विशाल अगरबत्ती देवास में माता टेकरी पर 9 दिनों तक 24 घंटे भव्य अगरबत्ती जलेगी. देवास में नवरात्रि पर्व के अवसर पर सांसद कार्यालय से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण 18 फीट की विशाल अगरबत्ती रही, जिसे गुजरात के वडोदरा से विशेष रूप से तैयार करवाया गया है. इस अगरबत्ती को माता टेकरी पर 9 दिनों तक प्रज्वलित किया जाएगा.
September 22, 2025 18:02 IST मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे दिल्ली मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दिल्ली पहुंचे. सीएम यादव केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं. साथ ही वह संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं.
September 22, 2025 17:35 IST जबलपुर में बीजेपी विधायक ने व्यापारियों को बांटे फूल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जबलपुर में बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी ने व्यापारियों को फूल बांटे. विधायक ने बड़ा फुहारा बाजार में दुकान-दुकान जाकर व्यापारियों को फूल दिए. आज से लागू हुए जीएसटी रिफॉर्म को लेकर यह पहल की गई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सौगात से जनता को बड़ी राहत मिलेगी. इस दौरान विधायक ने व्यापारियों से उपभोक्ताओं को जीएसटी का फायदा देने की अपील की. इसके साथ ही नवरात्रि को GST बचत उत्सव के रूप में मनाने की भी अपील की.
September 22, 2025 16:29 IST शिवपुरी में जली लाश मिलने से सनसनी शिवपुरी के पिछोर के भौंती थाना क्षेत्र में सिरसौद-चंदेरी मार्ग किनारे ढला और बमेरा के बीच एक जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई. भौंती थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक को पेट्रोल डालकर जलाया गया. संभवतः पहचान न हो सके, इसलिए जलाया गया. शव पूरी तरह जल चुका है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
September 22, 2025 15:38 IST भोपाल के चौक बाजार पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल के चौक बाजार पहुंचे. बाजार के व्यापारियों से मुलाकात की. सीएम ने खरीदारी भी की. अब सीएम प्रमुख व्यापारियों के साथ GST की बदली दरों को लेकर चर्चा कर रहे हैं.
September 22, 2025 15:25 IST जमीन पर बैठे ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर आज ग्वालियर पहुंचे. वहां उन्होंने जनता की समस्याएं सुनीं. वह वार्ड नंबर 36 के सिकरवारी मोहल्ले पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री ने जमीन पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं.
September 22, 2025 15:07 IST असल मुद्दों पर बात करना चाहते हैं Gen-Z राजगढ़ दरगाज मामले को लेकर कांग्रेस ने कहा कि यह कोई जन हित का मुद्दा नहीं है. प्रायोजित तरीके से कुछ लोग इस तरह की बातें करते हैं ताकि मूल मुद्दों से ध्यान भटका सकें. जेन-जी असल मुद्दों पर बात करना चाहते हैं. वे सड़क, बिजली, पानी और विकास पर बात करना चाहते हैं.
September 22, 2025 14:35 IST पुलिसकर्मियों पर दर्ज हो हत्या का केस मुरैना में रविवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतक का नाम राकेश शर्मा है. वह कीरतपुर गांव का रहने वाला था. परिजनों ने शव को नेशनल हाइवे पर रख चक्का जाम किया था. सुनवाई न होती देख आज फिर उन्होंने जाम लगाया है. परिजन पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. उनका आरोप है कि पुलिस पांच लाख रुपये प्रतिमाह लेकर जुआ खिला रही थी. छापेमारी के दौरान राकेश पुलिस से बचने के लिए नदी में कूद गया था. डूबने से उसकी मौत हो गई थी.
September 22, 2025 14:12 IST सीवर में उतरते ही बेहोश हुए सफाईकर्मी, SDM अस्पताल लेकर पहुंचे सतना में क्रिस्टकुला स्कूल के पास सीवर लाइन की सफाई के दौरान दो सफाईकर्मी बेहोश हो गए. सीवर में उतरते ही दोनों बेहोश हो गए थे. जहरीली गैस के रिसाव की आशंका जताई गई. सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे और अपनी गाड़ी से दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. इलाज जारी है. हालत खतरे से बाहर है. सफाईकर्मियों के नाम आदर्श शुक्ला और किशन वर्मा हैं.
September 22, 2025 12:52 IST सीहोर में महिला की तालाब में डूबने से मौत सीहोर जिले के भेरूंदा स्थित लाड़कुई पुलिस चौकी के अंतर्गत गांव झाली में आज एक दुखद घटना में एक महिला की मौत हो गई. फिलहाल यह मामला संदेहास्पद है कि यह आत्महत्या है या हादसा. मौके पर पहुंची लाड़कुई पुलिस ने मृत महिला की पहचान ग्राम झाली निवासी 22 वर्षीय मोनिका मालवीय के रूप में की है. पुलिस अब इस हादसे के संबंध में मृतिका के पति सूरज जाट से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
September 22, 2025 10:12 IST NH-30 के पांडुतला टोल प्लाजा पर नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने मचाया हंगामा NH-30 के पांडुतला टोल प्लाजा पर नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने हंगामा मचाया. दर्जनभर हथियारबंद बदमाशों ने देर रात टोल नाके पर हमला किया, जिसमें उन्होंने लाइट, कंप्यूटर और अन्य उपकरणों को तोड़ दिया. हमलावरों ने टोल मैनेजर और कर्मचारियों के साथ मारपीट की और कैश बॉक्स से लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए. यह घटना 19 सितंबर की देर रात की बताई जा रही है. पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
September 22, 2025 10:07 IST पोहरी में खाद के लिए लगी लंबी कतार नवरात्रि के पहले दिन पोहरी में खाद के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं. पोहरी में अन्नदाता खाद की समस्या से जूझ रहे हैं, जहां पुरुषों के साथ महिलाएं भी मां की पूजा-अर्चना की जगह कतार में खड़ी हैं. पोहरी कृषि उपज मंडी में टोकन वितरण हो रहा है, जिसमें तहसीलदार निशा भारद्वाज मौके पर मौजूद हैं.
September 22, 2025 10:02 IST नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर ट्रक ड्राइवरों ने लगाया जाम नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर ट्रक ड्राइवरों ने जाम लगाया. आरटीओ चेक पोस्ट पर अवैध वसूली और अभद्रता से नाराज ट्रक चालकों ने चिरूला चेक पोस्ट के सामने जाम लगा दिया. इसके कारण करीब तीन किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे एम्बुलेंस जैसी जरूरी सेवाओं का निकलना भी मुश्किल हो गया. आरटीओ चेक पोस्ट के कर्मचारियों और विभाग के प्राइवेट गुर्गों की अवैध वसूली से ट्रक चालक लंबे समय से परेशान हैं.
September 22, 2025 08:58 IST बोलेरो सवार लोगों ने धार से युवती का किया अपहरण गंधवानी से युवती का अपहरण कर लिया गया, जिसमें बोलेरो सवार 3 लोगों का हाथ था. ग्रामीणों ने यह घटना देखी और बोलेरो वाहन का पीछा किया. उन्होंने तुरंत पुलिस को भी सूचना दी. पुलिस ने भी बोलेरो वाहन का पीछा किया. ग्राम झेंगदा में तेज रफ्तार बोलेरो वाहन बकरियों के झुंड को कुचलते हुए पलट गया. इस हादसे में 3 बकरियों की मौत हो गई. पुलिस ने अगुआ हुई युवती को सुरक्षित हिरासत में लिया, लेकिन तीनों बदमाश खेतों के रास्ते भाग निकले. गंधवानी थाना पुलिस बदमाशों को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है.
September 22, 2025 08:44 IST नवरात्र के शुरूआत के साथ नया टैक्स स्लैब भी लागू नवरात्रि से सस्ते दिनों की शुरुआत हो गई है, नई टैक्स लैब आज से लागू हो चुकी है. रोजमर्रा की जरूरतों के समान अब सस्ते हो गए हैं. पनीर, घी, फ्लेवर्ड मिल्क जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स की कीमतों में कमी आई है. पहले सांची पनीर (1 किग्रा) की कीमत 380 रुपये थी, जो अब 362 रुपये हो गई है. यानी अब पनीर 18 रुपये प्रति किलो सस्ता मिलेगा. इसी तरह सांची घी (1 किग्रा) की कीमत 630 रुपये थी, जो घटकर 590 रुपये हो गई है. उपभोक्ताओं को घी पर 40 रुपये की राहत मिलेगी.
Location : Bhopal, Madhya Pradesh First Published : September 22, 2025, 06:58 IST homemadhya-pradesh MP LIVE: विदिशा में मां दुर्गा की मूर्ति पर पथराव, मुस्लिमों ने फेंके पत्थर