MP Weather Update Live Today: नर्मदा उफनी, बेतवा बेकाबू! MP में आसमान से आई आफत ने मचाई तबाही, येलो अलर्ट ज...

Last Updated: August 01, 2025, 16:15 IST MP Weather Update Today: मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर थमा है, लेकिन श्योपुर, रायसेन और शिवपुरी जैसे जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. नर्मदा और बेतवा नदियां उफान पर हैं. मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए हैं. MP Weather Update: भोपाल. मध्यप्रदेश में पिछले तीन दिनों से हुई अति भारी बारिश का दौर अब थम गया है. ऐसे में श्योपुर, रायसेन शिवपुरी और खरगोन में भयानक बारिश का रूप देखने को मिला. इस दौरान शिवपुरी में पार्वती नदी में आयी बाढ़ के चलते चाचा-भतीजे बह गए, जिनका शव खेत में एक दूसरे से लिपटा हुआ मिला. वहीं रायसेन में बेतवा नदी ने अपना विशाल रूप दिखाते हुए कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान आसपास के खेत खलियान से लेकर स्कूल और आंगनबाड़ी तक डूब गए.

बता दें, इंदिरा सागर व ओंकारेश्वर डैम से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण खरगोन जिले के महेश्वर, मंडलेश्वर व बड़वाह में नर्मदा नदी उफान पर है. इस दौरान महेश्वर के सभी घाट डूब गए हैं. साथ ही अहिल्या घाट तक भी पानी पहुंच गया है. बुधवार को जबलपुर में सबसे ज्यादा करीब 1 इंच बारिश हुई. वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, नर्मदापुरम और उज्जैन सहित 20 से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश का दौर देखा गया.

गुरुवार को राजधानी भोपाल में हल्की बारिश का दौर देखा गया. इससे पहले शहर में लगातार तीन दिनों तक हुई बारिश के चलते यहां की लाइफ लाइन कहे जाने वाला बड़ा तालाब का जलस्तर 4 फीट तक बढ़ गया. वहीं सीहोर जिले में तेज बारिश के चलते कोलास नदी का जलस्तर भी 3 फीट तक बढ़ा है. बता दें, यहां से पानी सीधे बड़ा तालाब में पहुंचता है इसके बाद ही भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खोले जाते हैं. प्रदेश में अब तक औसत से करीब 59% अधिक बारिश हो चुकी है. इस दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में 62% तो वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश में 55% बारिश हुई है.

कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए प्रदेश के राजगढ़, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है. भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, मैहर और पांढुर्णा में हल्की बारिश का दौर देखा जा सकता है.

जाने अधिकतम/न्यूनतम तापमान
प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले जिलों की बात करें तो नर्मदापुरम में 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके अलावा मलाजखंड (बालाघाट) में 29.5 डिग्री, खजुराहो (छतरपुर) में 29.2 डिग्री, इंदौर में 29 डिग्री और छिंदवाड़ा में 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान की बात करें, तो नरसिंहपुर/पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में पारा सबसे कम 17.6 डिग्री दर्ज किया गया. खंडवा में 18 डिग्री, खरगोन में 18.4 डिग्री, राजगढ़ में 19 डिग्री और अमरकंटक (अनूपपुर) में 20.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.

कैसा रहा बड़े शहरों का पारा?
प्रदेश के पांच बड़े शहरों के अधिकतम तापमान की बात करें, तो इंदौर का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. यहां पारा 29 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा उज्जैन का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री, भोपाल का 28 डिग्री, ग्वालियर का 27.4 डिग्री और जबलपुर का 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. नरसिंहपुर: इस गांव में 6 दिन से भरा बरिश का पानी, अनाज खराब, खाने के लिए कुछ नहीं नरसिंहपुर के देवरी गांव में लगातार छह दिन से बारिश का पानी भरा होने से ग्रामीणों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. हालात इतने खराब हैं कि गांव के लोगों के पास खाने के लिए भी कुछ नहीं बचा है. बारिश के कारण किसानों का घरों में रखा अनाज सड़ चुका है, जिससे उठती बदबू ने गांव में जीना मुश्किल कर दिया है. मजबूरी में किसान सड़ा अनाज घरों से बाहर फेंक रहे हैं. हालात बिगड़ने पर कई परिवार गांव छोड़कर रिश्तेदारों के यहां शरण लेने को मजबूर हो गए हैं. वहीं बाकी ग्रामीण रैन बसेरा बनाकर किसी तरह दिन काट रहे हैं, आंखों में आंसू और दिल में बेबसी लिए हुए.

इंदिरा सागर के 12 और ओंकारेश्वर डैम के 19 गेट खुले बड़वानी-नर्मदा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. राजघाट क्षेत्र में जलस्तर 133 मीटर तक पहुंच गया है. इंदिरा सागर के 12 और ओंकारेश्वर डैम के 19 गेट खोलकर लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं, गुजरात में सरदार सरोवर बांध के 15 गेट खोलकर करीब 2 लाख 97 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. नर्मदा कछार के गांवों में मुनादी कराई गई है, ताकि लोग सतर्क रहें. प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. आपदा प्रबंधन के लिए एसडीईआरएफ की टीम को भी तैनात कर दिया गया है. जानकारी अधीक्षण यंत्री एसएस चोंगड ने दी.


मुरैना में चंबल नदी के जलस्तर में गिरावट, पर खतरा बरकरार Morena News: चंबल नदी के जल स्तर में आज गिरावट दर्ज की गई है. बीते रोज के मुकाबले नदी का जलस्तर 3 मीटर कम हुआ है. हालांकि, खतरे के निशान से अब भी करीब 2 मीटर ऊपर बह रही है चंबल नदी. वर्तमान में नदी का जलस्तर 140 मीटर पर है, जबकि खतरे का निशान 138 मीटर तय है. कल तक चंबल नदी 143 मीटर पर बह रही थी, जिससे आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया था. जलस्तर में कमी से फिलहाल कुछ राहत मिली है, लेकिन प्रशासन अभी भी सतर्कता बरत रहा है और हालात पर लगातार नजर रखे हुए है.
मध्य प्रदेश में मानसून की धीमी रफ्तार, जानें 2 और 3 अगस्त का मौसम का हाल Bhopal Weather Alert: भोपाल में शनिवार, 2 अगस्त को हल्की बारिश की संभावना है, जबकि रविवार, 3 अगस्त को एक या दो अल्पकालीन बौछारें हो सकती हैं. मौसम विभाग ने 4 अगस्त से बारिश के एक मजबूत सिस्टम के सक्रिय होने की संभावना जताई है, जिसके चलते 6 अगस्त तक भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है.
भोपाल से लेकर पांढुर्णा तक: 40 से ज्यादा जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट MP Weather: मौसम विभाग के अनुसार आज भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, सतना समेत मध्यप्रदेश के 40 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बादल जमने की वजह से तापमान में गिरावट हो सकती है, जिससे मौसम मनभावन रहेगा. नागरिकों को बरसात के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है.
MP में थमी बारिश लेकिन खतरा बाकी! 4 अगस्त से फिर भारी बारिश का अलर्ट MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में फिलहाल भारी बारिश से राहत मिली है, लेकिन यह राहत ज्यादा दिन की नहीं. मौसम विभाग ने 3 अगस्त तक सिस्टम के कमजोर रहने की बात कही है. 4 अगस्त से एक नया स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे 6 अगस्त तक फिर से भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है. सतर्क रहें.
तीन दिन की मूसलाधार बारिश के बाद जबलपुर को मिली राहत, थमा आसमान का कहर Jabalpur Weather Update: मध्यप्रदेश के जबलपुर में लगातार तीन दिन बारिश के बाद मौसम ने करवट ली है. शनिवार को बारिश थमने से लोगों ने राहत की सांस ली. दिनभर बादल छाए रहे लेकिन बूंदें नहीं बरसीं. लोगों को उमस से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन मौसम विभाग फिर से हल्की बारिश की संभावना जता रहा है.
बाढ़ में फंसे ग्रामीणों से सिंधिया ने की सीधी बात! कहा– “मैं हमेशा आपके साथ हूं” शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा में आई बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों का हाल जानने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में वे ग्रामीणों के साथ खड़े हैं. सिंधिया की इस संवेदनशील पहल से ग्रामीणों ने आभार जताते हुए भरोसा जताया कि उन्हें अब राहत जरूर मिलेगी.
बारिश से कुछ दिन की राहत, फिर लौटेगा तूफानी सिस्टम! जानिए कब और कहां होगी झमाझम बारिश MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर फिलहाल थम गया है. 3 अगस्त तक सिस्टम कमजोर रहेगा, लेकिन 4 से 6 अगस्त के बीच फिर तेज बारिश वाला सिस्टम एक्टिव होगा। शिवपुरी, दतिया में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है. वहीं राजगढ़, मंदसौर, नीमच सहित 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
तेज़ बारिश से बेकाबू हुई नर्मदा नदी! बांधों के खुले गेट, पानी की रफ्तार ने बढ़ाया खतरा MP Weather Update: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नर्मदा नदी उफान पर है.अमरकंटक से लेकर रायसेन तक नदी में तेज बहाव दर्ज किया गया है.नर्मदा पर बने प्रमुख बांधों के गेट समय-समय पर खोले जा रहे हैं, जिससे जलप्रवाह और अधिक तेज हो गया है.प्रशासन ने सतर्कता बरतने की अपील की है.
भोपाल से शिवपुरी तक पानी ही पानी! बाढ़ में बहा चाचा-भतीजा, गांव बने दरिया MP Weather Update: पिछले तीन दिन की मूसलधार बारिश से प्रदेश में जलस्तर बढ़ गया है. शिवपुरी में दो लोगों की मौत, रायसेन में गांव जलमग्न, और नर्मदा के घाट डूब गए हैं. भोपाल में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है. तापमान में भी गिरावट देखी गई है.
Location : Bhopal, Madhya Pradesh First Published : August 01, 2025, 05:43 IST homemadhya-pradesh MP Weather: नर्मदा उफनी, बेतवा बेकाबू! MP में आसमान से आई आफत ने मचाई तबाही