Bareilly Violence News: मौलाना तौकीर रजा को शरण देने वालों पर एक्शन, बरेली में BDA ने सील किया होटल क्लार्क...

Last Updated: September 28, 2025, 23:57 IST I love Muhammad News Live: बरेली हिंसा को लेकर पुलिस ने तौकीर रजा खान सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि हिंसा के बाद सीएम योगी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा था कि कुछ लोग आदत से मजबूर हैं. अब मौलाना क…और पढ़ें मौलाना तौकीर रजा. (फाइल फोटो) बरेली: बरेली में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद हुई हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर लिया था. मौलाना को गिरफ्तार करके पुलिस ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मौलाना सहित कुल 8 लोगों को जेल भेजा गया है. इस हिंसा मामले में कुल 10 FIR दर्ज की गई है, जिनमें से सात में मौलाना तौकीर का नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि रजा को पहले बरेली की जेल भेजा गया. फिर उसके बाद उसे फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया. आइए जानते हैं बरेली हिंसा से जुड़ा एक-एक अपडेट…. September 28, 2025 23:11 IST प्रयागराज में लागू हुई बीएनएस धारा 163 प्रयागराज: आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट ने बीएनएस धारा 163 को लागू कर दिया है. यह आदेश 27 सितंबर से 6 नवंबर तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के जुलूस, धरना या प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा. एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. अजय पाल शर्मा ने यह आदेश जारी करते हुए 49 प्रकार के दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि बीएनएस की धारा 163 का कड़ाई से पालन सभी नागरिकों के लिए अनिवार्य होगा, ताकि त्योहारी मौसम में शांति और सुरक्षा बनी रहे.
September 28, 2025 21:55 IST बरेली: दरगाह ए आला हजरत ने मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी पर पहला बयान जारी किया बरेली: मौलाना तौकीर रजा खान की गिरफ्तारी के बाद पहली बार दरगाह ए आला हजरत से बयान सामने आया है. दरबार ए आला हजरत के प्रतिनिधि और मौलाना तौकीर के बड़े भाई मोहम्मद तौसीफ रजा खान ने एक वीडियो बयान जारी किया. मोहम्मद तौसीफ रजा खान ने कहा कि बरेली के हजरात हमें सुकून और मोहब्बत का पैगाम देना चाहिए. उन्होंने सभी से अपील की कि गली-मोहल्लों में भीड़ जमा न करें और अपने-अपने घरों में रहें. उन्होंने कहा, “दरबार ए आला हजरत कानूनी कार्यवाही कर रहा है. अल्लाह चाहेगा तो सब कुछ बेहतर होगा। जो लोग घायल हुए हैं, हम उनके साथ हैं. इस वक्त मोहब्बत का पैगाम फैलाने की सबसे ज्यादा जरूरत है.” मौलाना तौकीर रजा खान के बड़े भाई मोहम्मद तौसीफ रजा खान का यह बयान पूरे इलाके में शांति बनाए रखने की अपील माना जा रहा है.
September 28, 2025 20:42 IST फतेहपुर के रेडईया मोहल्ले में आपत्तिजनक बैनर-पोस्टर मामले में पुलिस ने की कार्रवाई फतेहपुर: रेडईया मोहल्ले में मंदिर और मकबरे के विवादित रास्ते पर आपत्तिजनक बैनर और पोस्टर लगाए जाने के मामले में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है. थाने कोतवाली के अंतर्गत आने वाले इस इलाके में धार्मिक सौहार्द्र बिगाड़ने के आरोप में नजमी, जीशान, शमीम और फारुख के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर सभी आपत्तिजनक बैनर और पोस्टर तुरंत हटा दिए. मामले की जांच जारी है.
September 28, 2025 19:34 IST बरेली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अब तक 15 गिरफ्तार, 50 हिरासत में बरेली हिंसा मामले में पुलिस अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें मौलाना तौकीर रजा समेत 27 को जेल भेजा गया है, जबकि एक आरोपी का इलाज अस्पताल में जारी है. इसके अलावा 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने अब तक 5 थानों में 10 एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें 125 नामजद और करीब 3,000 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हैं.
September 28, 2025 18:25 IST I Love Mohammed क्राइम कैसे है? चंद्रशेखर आजाद ने पूछा भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर आजाद रविवार को मुरादाबाद पहुंचे. यहां प्रबुद्ध जन सम्मेलन में नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने बरेली की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने आरोप लगाया कि बरेली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने बिना कारण लाठीचार्ज किया. चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, वहां लोग शांति से प्रदर्शन करने पहुंचे थे. अगर पुलिस चाहती तो उन्हें समझा सकती थी, लेकिन सीधा लाठीचार्ज कर दिया गया. इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बरेली में जो हुआ वह अन्याय है। हमें यह कतई स्वीकार नहीं। अगर ज़रूरत पड़ी तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे.
चंद्रशेखर आज़ाद ने ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, आई लव मोहम्मद का मतलब है मैं मोहम्मद से प्रेम करता हूं. इसमें आपत्ति कैसी? ये अपराध कैसे हो गया? उन्होंने सवाल उठाया कि अगर “आई लव मोहम्मद” गलत है, तो फिर उसके जवाब में “आई लव महादेव” क्यों सामने लाया गया? उन्होंने इसे समाज में विभाजन फैलाने की साजिश बताया. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की धार्मिक भावनाओं के आधार पर कार्रवाई होती रही तो समाज में असंतोष फैलेगा और शायद सरकार यही चाहती है, ताकि असली मुद्दों पर चर्चा ही न हो सके. चंद्रशेखर ने इस पूरी घटना को एक “सोची-समझी साजिश” करार दिया और जनता से अपील की कि वे इसे समझें और जागरूक रहें.
September 28, 2025 18:17 IST बरेली: जिस होटल में मौलाना तौकीर ने ली शरण, BDA ने सील किया मौलाना तौकीर के करीबियों पर अब बीडीए और बरेली पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है. जिस होटल में मौलाना तौकीर रजा ने शुक्रवार को शरण ली थी, उस होटल को आज यानी रविवार को सील कर दिया गया है. फ्लोरा गार्डन, फहम गार्डन और होटल क्लार्क सिटी को सील किया गया है. यह कार्रवाई बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) द्वारा की गई है.
September 28, 2025 17:56 IST बरेली: मौलाना शहाबुद्दीन ने की अपील, कानून-व्यवस्था को न ले अपने हाथ में बरेली में बवाल के बाद अब मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी की मुसलमानों से अपील है कि वो पैग़ंबर-ए-इस्लाम के बताए रास्ते पर चले और कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में न ले. मौलाना शहाबुद्दीन ने पुलिस-प्रशासन से न टकराने की अपील भी की. उन्होंने मोहब्बत का पैग़ाम देने की अपील की।
September 28, 2025 15:40 IST I Love Mohammed: मथुरा में माहौल खराब करने की कोशिश कान्हा की नगरी मथुरा में माहौल खराब करने का प्रयास करते हुए मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर लगाए जाने का मामला सामने आया है. देर रात शहर के विभिन्न इलाकों में पोस्टर लगाए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई. सोशल मीडिया पर पोस्टरों की तस्वीरें वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी पोस्टरों को हटवा दिया.
September 28, 2025 15:26 IST आई लव मोहम्मद विवाद गाजियाबाद तक पहुंचा कानपुर से शुरू हुआ ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद बरेली, बागपत, मुजफ्फरनगर के बाद गाजियाबाद पहुंच गया. शनिवार को मुरादनगर और मोदीनगर में कई स्थानों पर ऐसे ही पोस्टर लगाने के बाद मामला गर्मा गया. कुछ हिंदू संगठन विरोध पर उतारु हो गए. हालांकि, पुलिस ने तुरंत पोस्टर उतार दिया और लोगों को समझा कर शांत करा दिया. इस मामले में पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है.
September 28, 2025 14:54 IST देवरिया में मंत्री सूर्य प्रताप शाही का बड़ा बयान, I Love Mohammed पोस्टर विवाद पर सख्ती देवरिया में I Love Mohammed पोस्टर विवाद पर उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग प्रदेश और देश में अहिंसा व अराजकता फैलाने की साजिश कर रहे हैं. सरकार ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई कर रही है और किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा. मंत्री ने स्पष्ट किया कि यूपी में इस तरह की हरकतें किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी. इस बयान के बाद मामला और ज्यादा चर्चा में आ गया है.
September 28, 2025 14:18 IST आगरा में दिखा योगी प्रेम, लगे I Love Yogi होर्डिंग लखनऊ के बाद अब ताज नगरी आगरा में भी योगी प्रेम साफ नजर आ रहा है. ताजगंज स्थित पुरानी मंडी चौराहा पर I Love Yogi लिखे बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं. इन होर्डिंग्स को भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मीडिया सदस्य प्रदीप राठौर ने लगवाया है. शहरवासियों और राहगीरों का ध्यान खींचते ये होर्डिंग सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बने हुए हैं.
September 28, 2025 13:22 IST वाराणसी में पोस्टर वार से गरमाई सियासत उत्तर प्रदेश की राजनीति में पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है. वाराणसी में पहले I Love Mohammed और I Love Mahadev जैसे धार्मिक पोस्टरों ने माहौल गरमाया था. इसके बाद बीजेपी के बुलडोजर पोस्टर ने चर्चा बटोरी. अब समाजवादी पार्टी (सपा) ने वाराणसी के भेलूपुर स्थित अपने कार्यालय से I Love PDA एकता का पोस्टर जारी कर पलटवार किया है. धार्मिक पोस्टरों की जंग अब राजनीतिक रंग ले चुकी है. यह पोस्टरवार न सिर्फ सड़कों पर चर्चा का विषय बना हुआ है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.
September 28, 2025 12:03 IST Sitapur News: हिंदू छात्रों से लिखवाया आई लव मोहम्मद सीतापुर के थाना सदर क्षेत्र के बनवीरपुर स्थित ‘अमर बापू शिक्षा निकेतन विद्यालय’ के प्रबंधन पर आरोप लगा है कि उन्होंने हिंदू विद्यार्थियों से जबरदस्ती ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे स्लोगन चार्ट पर बनवाए. इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
September 28, 2025 10:05 IST पुलिस ने 26 पर दंगा भड़काने का मुकदमा दर्ज रेल बाजार थाना पुलिस ने उकसाकर दंगा फैलाने की साजिश के आरोप में जुबेर अहमद समेत 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. जुम्मे की नमाज के दौरान सुजातगंज अजमेरी मस्जिद में नमाज के बाद जुबेर गाजी ने विवादित ऑडियो चलाकर लोगों को सरकार और प्रशासन के खिलाफ भड़काने का प्रयास किया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की और सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. मामले की जांच जारी है और पुलिस इसे लेकर सतर्कता बरत रही है.
September 28, 2025 09:36 IST Lucknow News: सपा ने लगाए आई लव अखिलेश के पोस्टर यूपी में ‘आई लव मोहम्मद’ पर शुरू हुआ विवाद लखनऊ में राजनीतिक रूप ले रहा है. यहां होर्डिंग वार शुरू हो गया है. भाजपा के होर्डिंग ‘आई लव बुलडोजर’ का जवाब ‘आई लव शिक्षा-रोजगार’ लिखा होर्डिंग लगाकर दिया गया है. रविवार को सपा दफ्तर के बाहर लगे इस होर्डिंग में ‘आई लव अखिलेश’ भी लिखा गया है.

September 28, 2025 09:23 IST देवबंद के उलेमा बोले- मोहब्‍बत अपराध नहीं देवबंद के उलेमा कारी इसहाक गोरा ने कहा कि लव कोई अपराध नहीं है, बल्कि मोहब्बत इंसान की सबसे बड़ी जरूरत है. उन्‍होंने सवाल उठाते हुए पूछ कि क्या अब मोहब्बत जताने पर भी सजा भुगतनी पड़ेगी? उलेमा ने कहा कि लव को अपराध बनाना समाज और मुल्क दोनों के लिए खतरनाक है, इसलिए हमें इसे मोहब्बत की तरह रहने देना चाहिए.
September 28, 2025 08:48 IST बरेली बवाल: 10 मुकदमों की जांच के लिए बनी एसआईटी बरेली बवाल में दर्ज दस मुकदमों की जांच अब एसआईटी करेगी. डीआईजी अजय साहनी ने मुकदमों की एकरूपता, गुणवत्ता और तकनीकी रूप से मज़बूत विवेचना सुनिश्चित करने के लिए एसआईटी का गठन किया है. इस टीम में बरेली के एसपी सिटी, सीओ फर्स्ट और संबंधित मुकदमों के विवेचक शामिल किए गए हैं. एसआईटी हर केस की गहनता से जांच कर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करेगी.
September 28, 2025 08:09 IST Bareilly Violence: बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे शुक्रवार को ‘आई लव मोहम्मद’ के समर्थन में मौलाना तौकीर रजा की अपील पर बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे. जब पुलिस ने भीड़ को रोकने का प्रयास किया, तो पथराव हुआ और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था.
September 28, 2025 08:09 IST Fatehgarh News: फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में स्थानांतरित किया गया. मौलाना तौकीर रजा को बरेली से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्हें शुक्रवार को बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया था. शनिशाम शाम को फतेहगढ़ सेंट्रल जेल लाया गया, जो बरेली से लगभग 129 किलोमीटर दूर है.
Location : Bareilly, Uttar Pradesh First Published : September 28, 2025, 08:07 IST