लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में बदला मौसम का मिजाज, उमस और चिपचिपी गर्मी ने किया बेहाल, पढ़ें अपडेट
UP Weather: लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में बदला मौसम का मिजाज, उमस और चिपचिपी गर्मी ने किया बेहाल, पढ़ें अपडेट Last Updated: August 27, 2025, 23:58 IST UP Weather Live Update: उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में भी आज मौसम की तल्खी से लोग बेहाल दिखेंगे. यहां भी अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक उछाल आ सकता है. यूपी का आज का मौसम. (एआई तस्वीर) UP Weather Update Live: उत्तर प्रदेश में अब मौसम बदलने वाला है. अब मानसून की रफ्तार पर ब्रेक लगने वाला है और इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले चार दिनों से उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के दोनों ही संभागों में लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल हो सकते हैं. पढ़े यूपी के मौसम को लेकर पल-पल का अपडेट…
उत्तर प्रदेश में लगातार दो-तीन दिन की बारिश के बाद बुधवार को मौसम ने करवट ली. लखनऊ समेत कई शहरों में सुबह से ही आसमान में छिटपुट बादल जरूर नजर आए, लेकिन बारिश नहीं हुई. इसके चलते धूप और उमस ने लोगों को जमकर परेशान किया. राजधानी लखनऊ में सुबह 9 बजे के बाद ही सूरज की तीखी किरणों ने गर्मी का अहसास कराना शुरू कर दिया. दिनभर बादलों ने कई इलाकों में दस्तक दी, मगर राहत की फुहारें नहीं बरसीं. नतीजतन लोगों को चिपचिपी गर्मी और उमस से जूझना पड़ा.
यूपी में भारी बारिश का कहर: 17 जिले बाढ़ की चपेट में, हालात बिगड़े
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते हालात गंभीर हो गए हैं. राज्य के 17 जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें बलिया, बहराइच, बदायूं, चंदौली, कानपुर नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, गोंडा, कासगंज, लखीमपुर खीरी और मेरठ समेत कई अन्य जिले शामिल हैं. इन इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रभारियों को सतर्क रहने और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. प्रशासनिक अमले को बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद सुनिश्चित करने को कहा गया है. वहीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी कई स्थानों पर राहत व बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं.
कुशवाह नगर में संदिग्ध युवक को चोर समझकर भीड़ ने की पिटाई, पुलिस ने दो को हिरासत में लिया
एटा कोतवाली नगर क्षेत्र के कुशवाह नगर में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक संदिग्ध युवक को चोर समझकर स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक नशे की हालत में इधर-उधर घूम रहा था, जिससे लोगों को उस पर शक हुआ. शोर मचाकर लोगों ने आसपास की भीड़ को इकट्ठा कर लिया और बिना किसी पुष्टि के युवक की धुनाई शुरू कर दी. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर अपने साथ थाने ले गई. पुलिस का कहना है कि युवक नशे में था और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। मामले की जांच की जा रही है. इधर, युवक की पिटाई करने वाले दो स्थानीय लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
सिद्धार्थनगर में शैक्षणिक रॉकेट लॉन्च का सफल परीक्षण, युवाओं ने रची नई उड़ान की कहानी
सिद्धार्थनगर जिले के बिस्कोहर-इटवा क्षेत्र में विज्ञान प्रेमियों के लिए गौरव की खबर सामने आई है. त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के परसोहन घाट से स्थानीय युवाओं ने स्पेस दर्शन प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से एक शैक्षणिक रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया. यह रॉकेट लगभग 484 फीट (200 मीटर) की ऊंचाई तक पहुंचा और पैराशूट की मदद से सुरक्षित जमीन पर लौट आया. इस सफलता की खबर मिलते ही इलाके में खुशी और जश्न का माहौल बन गया, वहीं सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस विभाग में भी हलचल मच गई. युवाओं की इस वैज्ञानिक उड़ान ने क्षेत्र को एक नई पहचान दी है.
UP Weather Update: यूपी में मानसून पड़ा फीका
उत्तर प्रदेश में मानसून अब कुछ दिनों के लिए फीका पड़ने वाला है. इसको लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी कर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक 31 अगस्त तक मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है.
Noida Weather Update: नोएडा में छाए घने बादल
दिल्ली से सटे नोएडा में घने बादल छाए हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से नोएडा का मौसम सुहाना हो रखा है. आलम यह है कि लगातार कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है.
UP Weather News: 31 अगस्त तक कमजोर रहेगा मानसून
उत्तर प्रदेश में 27 अगस्त से 31 अगस्त तक यूपी में मानसून कमजोर रहेगा. उत्तरी और दिल्ली से सटे जिलों में अगले दो दिन हल्की बूंदाबांदी के आसार. पूर्वी यूपी में भी हल्की बारिश की संभावना. आज के लिए कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं. 4 से 5 दिन तक प्रदेश में सिर्फ छिटपुट बूंदाबांदी की स्थिति. 31 अगस्त के आसपास फिर से मानसूनी बारिश बढ़ने की संभावना.
Prayagraj Yamuna Water Level: यमुना नदी का बढ़ा वाटर लेवल
संगम नगरी में एक बार फिर से बढ़ रहा गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर. बीते 24 घंटे में गंगा नदी का फाफामऊ में जलस्तर 260 सेंटीमीटर और छतनाग में 104 सेंटीमीटर बढ़ा. जबकि नैनी में यमुना नदी का जलस्तर बीते 24 घंटे में 97 सेंटीमीटर बढ़ा. गंगा नदी का पानी लगभग 11 सेंटीमीटर प्रति घंटा और यमुना नदी का पानी 4.5 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. सुबह 8:00 बजे गंगा नदी का फाफामऊ में जलस्तर 83.42 मीटर और छतनाग में 83.12 मीटर दर्ज किया गया. जबकि नैनी में यमुना नदी का जलस्तर 83.82 मीटर दर्ज किया गया. दोनों नदियां अभी डेंजर लेवल 84.734 मीटर के बमुश्किल एक मीटर नीचे बह रही हैं. सिंचाई विभाग के कंट्रोल रूम से लगातार जलस्तर की मॉनीटरिंग की जा रही है. एक बार फिर से आपदा तंत्र को अलर्ट कर दिया गया है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस की तैनाती की गई है.
UP Weather News Live: टिप-टिप बरसेगा पानी
मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि आगामी तीन से चार दिनों के दौरान प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां ज्यादा प्रभावी नहीं होने से छिटपुट वर्षा होने की ही संभावना है. इसका मतलब यह है कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली हवाओं का मिलन नहीं हो पा रहा है, जिससे मानसून की ताकत कम हो गई है.
UP Weather Live Update: राजधानी लखनऊ में रहेगी चटक धूप
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 27 अगस्त को यानी कि आज धूप खिली रहेगी. इस दौरान तापमान भी दो डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक कानपुर में भी ऐसा ही मौसम रहने वाला है. यहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. वहीं अमेठी, रायबरेली, बाराबंकी, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई में भी मौसम लोगों को गर्मी का अहसास कराएगा. About the Author Prashant Rai Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ें Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ें न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। First Published : August 27, 2025, 07:51 IST homeuttar-pradesh लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में बदला मौसम का मिजाज, चिपचिपी गर्मी ने किया बेहाल