Leh Violence Live: सोनम वांगचुक की बढ़ सकती हैं मुश्क‍िलें, सीबीआई के बाद ED भी कूदी, नेताओं वाला होगा हाल?...

Leh Violence Live: लेह में हिंसा के बाद सरकार ने कड़ा कदम उठाया है. सरकार ने क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की NGO का FCRA लाइसेंस रद्द कर दिया है. अधिकारियों के अनुसार, हिंसा और सामूहिक तनाव फैलाने के मामलों की जांच के बाद यह फैसला लिया गया. सरकार ने स्पष्ट किया कि किसी भी संगठन को देश में कानून और व्यवस्था बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सोनम की NGO के खिलाफ विदेशी योगदान नियमों का उल्लंघन और रिपोर्टिंग में अनियमितताओं का हवाला दिया गया है. इस कदम को सुरक्षा और सामाजिक शांति सुनिश्चित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है. इस बीच सोनम वांगचुक का भी बयान आया है. उन्‍होंने कहा क‍ि मेरा जेल में होना शायद युवाओं को ज्‍यादा जगाएगा. यह एक तरह से सरकार को धमकी देने वाली बात है. उधर, स्‍कूलों में दो द‍िन की छुट्टी कर दी गई है. इस बीच खबर आ रही क‍ि ईडी भी इस मामले की जांच शुरू कर सकती है. वह फेमा के तहत केस रज‍िस्‍टर कर सकती है. लेह में हुई हिंसा को लेकर लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) कविंदर गुप्ता ने बड़ा बयान दिया है. न्‍यूज18इंडिया से बातचीत में उन्होंने साफ कहा कि यह कोई अचानक हुई घटना नहीं थी बल्कि लद्दाख को जलाने की सुनियोजित साजिश थी. LG का आरोप है कि इस पूरे मामले में एक राजनीतिक पार्टी शामिल थी और हिंसा फैलाने के लिए बाहरी लोगों को बुलाया गया था. LG गुप्ता ने बताया कि हिंसा के दौरान नेपाल के 7 लोग घायल हुए, जिससे यह शक और गहरा हो गया है कि इसमें विदेशी हाथ भी शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास पूरी जानकारी है कि कौन विदेश जाता है और पैसा कहां से आता है. यही नहीं, LG के अनुसार हिंसा के बाद कई लोग लेह से भाग गए हैं और अब पूरे मामले की जांच तेज़ी से चल रही है. LG का यह भी दावा है कि इस उपद्रव को अंजाम देने के लिए बाहर से लोगों को बुलाकर माहौल खराब करने की कोशिश की गई. उनका कहना है कि साज़िश करने वालों का हिसाब ज़रूर होगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. September 25, 2025 20:09 IST Leh Violence Live: सोनम वांगचुक के ख‍िलाफ गृहमंत्रालय को क्‍या-क्‍या मिला CNN-News18 को मिली जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय ने 2020 से 2022 के बीच FCRA अनुपालन में खामियों को चिन्हित किया है. फाइनेंश‍ियल ईयर 2021-22 में सोनम वांगचुक ने SECMOL के FCRA खाते में 3.5 लाख रुपये जमा क‍िए, यह FCRA की धारा 17 का उल्लंघन है, जो बताता है क‍ि विदेश से आए पैसे के बारे में आपको जानकारी देनी होगी.
इसी तरह, वित्त वर्ष 2020-21 में तीन व्यक्तियों द्वारा ₹54,600 घरेलू फंड FCRA खाते में जमा किए गए, जो धारा 17 के नियमों का उल्लंघन था. बाद में SECMOL ने स्वीकार किया कि यह एक प्रक्रियात्मक गलती थी.
इसके अलावा, SECMOL को स्वीडन स्थित Framtidsjorden Foundation से ₹4.93 लाख प्राप्त हुए, जो शिक्षा कार्यक्रमों और राष्ट्रीय संप्रभुता से संबंधित सामग्री के लिए थे. गृह मंत्रालय ने इसे राष्ट्रीय हित के खिलाफ माना, और FCRA की धारा 124(f)(i) का उल्लंघन बताया.
साथ ही, SECMOL ने ₹19,600 राशि डोनर मेघा संघवी से स्वीकार की, जो स्वयंसेवक खर्चों के लिए थी. हालांकि बाद में यह राशि वापस की गई, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि विदेशी निधियों का ऐसा प्रबंधन FCRA नियमों के तहत अनुमति योग्य नहीं है.
संस्था ने ₹79,200 विदेशी योगदान सीधे कर्मचारियों की तनख्वाह/भत्ते से फूड फीस के रूप में रिकॉर्ड किया, बजाय इसके कि इसे FCRA खाते में जमा किया जाए. इसे FCRA की धारा 18 और 19 का उल्लंघन बताया गया.
September 25, 2025 20:23 IST Leh Violence Live: लेह-लद्दाख में हिंसा के एक द‍िन बाद कैसे हैं हालात? लेह-लद्दाख में हिंसा के एक दिन बाद हालात बेहद तनावपूर्ण लेकिन शांत दिखाई दे रहे हैं. जिस इलाके में बुधवार को बवाल हुआ था, वहां अब सन्नाटा पसरा है. सड़कें सूनी हैं और न पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं, न ही आम लोग बाहर निकल रहे हैं. स्थानीय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के साथ कॉलेज व आंगनवाड़ी केंद्रों को दो दिन के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है. बाज़ारों में भी दुकानें बंद हैं, जिससे आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो गई है. हिंसा की वजह से लोग डरे-सहमे अपने घरों में ही रहना बेहतर समझ रहे हैं. प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और शांति बहाली की कोशिश की जा रही है. हालांकि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इलाके में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही हालात सामान्य होंगे और जिंदगी पटरी पर लौटेगी.
September 25, 2025 20:09 IST Leh Violence Live: सोनम वांगचुक के समर्थन में उतरीं महबूबा मुफ्ती महबूबा मुफ्ती ने सोनम वांगचुक के FCRA लाइसेंस रद्द किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्रवाई शासन नहीं, बल्कि नाखुशी का प्रतिशोध है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वांगचुक सरकार विरोधी या राष्ट्रविरोधी नहीं हैं, बल्कि वे केंद्र सरकार से किए गए वादों का पालन कराने का प्रयास कर रहे हैं, खासकर लेह-लद्दाख में छठी अनुसूची लागू करने, वहां की जमीन, नौकरियों, पहचान और संवेदनशील संस्कृति की रक्षा के लिए. महबूबा मुफ्ती ने यह भी कहा कि जवाबदेही मांगना अपराध नहीं है. उन्होंने वांगचुक की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए कहा कि जिन्होंने आइस स्टूपा बनाए, सोलर स्कूल स्थापित किए और नवाचार व आशा से लद्दाख को रोशन किया, उन्हें अब अंधकार में निशाना बनाया जा रहा है.
September 25, 2025 19:35 IST Leh Violence Live: लेह-लद्दाख के स्‍कूलों में दो द‍िन की छुट्टी लेह में हिंसा के कारण प्रशासन ने सभी शैक्षणिक संस्थानों और केंद्रों को बंद रखने का निर्णय लिया है. 26 सितंबर से अगले दो दिनों तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. अधिकारियों ने यह कदम सुरक्षा और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया है. स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि इस अवधि में बच्चों और विद्यार्थियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए और असुरक्षित क्षेत्रों में यात्रा से बचा जाए. इस दौरान स्कूल और कॉलेजों में होने वाली सभी परीक्षाएं, क्लासेस और कार्यक्रम स्थगित रहेंगे.
September 25, 2025 19:30 IST Leh Violence Live:लेह ह‍िंसा की जांच में ईडी भी कूदी, सीबीआई पहले से कर रही जांच सोनम वांगचुक और उनकी संस्था के खिलाफ विदेश से प्राप्त फंडिंग की जांच में अब ईडी भी कूद गई है. उसने फेमा (FEMA ) के तहत केस रज‍िस्‍टर क‍िया है. सीबीआई इसकी जांच पिछले दो महीने से कर रही है और आरोप है कि संस्था ने अवैध तरीके से विदेशी फंडिंग ली. इसके अलावा, सोनम वांगचुक की इसी साल 6 फरवरी की पाकिस्तान यात्रा को लेकर भी सवाल उठे थे। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल जांच चल रही है, लेकिन कोई मामला अभी दर्ज नहीं हुआ है। वहीं, सरकार ने वांगचुक को लद्दाख हिंसा के लिए जिम्मेदार भी ठहराया है.
September 25, 2025 19:23 IST Leh Violence Live: मेरा जेल में होना देश को ज्‍यादा जगाएगा: सोनम वांगचुक सोनम वांगचुक ने कहा, 2020 से हमें वादे दिए जा रहे हैं लेकिन कुछ भी नहीं निकला. बच्चे बेरोजगार हैं. नौकरियां नहीं निकलीं. वह लोग बाहर कभी नहीं आते थे, युवा बाहर नहीं आता था. अचानक कल निकल आए. यह किसी ने सोचा भी नहीं था. मैंने तो कहा था हिंसा निंदनीय है, मैं बहुत दुखी हूं .. और फिर मैंने कहा क‍ि अचानक से ऐसे हजारों में युवा निकल गए मानो जैसे GEN Z र‍िवोल्‍यूशन हो. कुछ लोगों को इस शब्द से दिक्कत क्यों है? मैं भी इस शब्द का प्रयोग नहीं करता हूं .. कल क्‍यूंक‍ि युवा खुद अपने लिए इस शब्द का प्रयोग कर रहे थे, इसल‍िए न‍िकल आया. सोनम वांगचुक ने कहा, इनकम टैक्स के समन आ रहे हैं, यहां लद्दाख में कोई टैक्स नहीं देता लेकिन मैं यहां अपनी मर्जी से टैक्स देता हूं… फिर भी मुझे नोटिस आ रहे हैं. कहना नहीं चाहता लेकिन यह विच हंटिंग की तरह है … मुझे लगता है क‍ि मेरा जेल में होना देश को ज्‍यादा जगाएगा.
September 25, 2025 19:18 IST Leh Violence Live:चतुराई जरूर है लेकिन समझदारी नहीं, सरकार के एक्‍शन के बाद बोले सोनम वांगचुक सरकार के एक्‍शन के बाद सोनम वांगचुक ने कहा, पूरा लदाख दुखी है, मैं भी बहुत दुखी हूं.. उसके बाद आरोप प्रत्यारोप का खेल हम खेलें यह अच्‍छा नहीं लगता. यह चतुराई जरूर है लेकिन समझदारी नहीं है. हमें मिलकर सोचना चाहिए की बच्चों की क्या मजबूरी थी क‍ि वह सड़कों पर उतर आए. यह बच्चे पांच छह सालों से बहुत ही परेशान थे. यह बिना नौकरी के थे. बातचीत हो रही थी, लेकिन कुछ नतीजा ही नहीं निकल रहा था. लोग मुझे भी दोष देने लगे थे. यह दुर्भाग्य की बात है और यह हमें मानना चाहिए.
September 25, 2025 18:33 IST Leh Violence Live: मिलिंद देवड़ा ने का आरोप- द‍िल्‍ली से कुछ लोग लेह में दंगा भड़का रहे लेह में हुए प्रदर्शन और हिंसा को लेकर शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग दिल्ली से लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे स्थानीय शांति भंग हो रही है. देवड़ा ने इस दौरान चेतावनी दी कि इस तरह की हरकतें देश के सामाजिक सामंजस्य के लिए खतरा हैं. उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि नेपाल जैसी परिस्थिति भारत में भी पैदा हो, जो पूरी तरह अस्वीकार्य है.
September 25, 2025 18:31 IST Leh Violence Live:सोनम वांगचुक की NGO का FCRA लाइसेंस रद्द लेह में हिंसा के बाद सरकार ने कड़ा कदम उठाया है. सरकार ने क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की NGO का FCRA लाइसेंस रद्द कर दिया है. अधिकारियों के अनुसार, हिंसा और सामूहिक तनाव फैलाने के मामलों की जांच के बाद यह फैसला लिया गया. सरकार ने स्पष्ट किया कि किसी भी संगठन को देश में कानून और व्यवस्था बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सोनम की NGO के खिलाफ विदेशी योगदान नियमों का उल्लंघन और रिपोर्टिंग में अनियमितताओं का हवाला दिया गया है. इस कदम को सुरक्षा और सामाजिक शांति सुनिश्चित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है.
September 25, 2025 15:18 IST Leh Violence Live:लद्दाख को जलाने की थी साज‍िश, लेह में उपद्रव, LG बोले- विदेशी हाथ भी शक के घेरे में लेह में हुई हिंसा को लेकर लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) कविंदर गुप्ता ने बड़ा बयान दिया है. न्‍यूज18इंडिया से बातचीत में उन्होंने साफ कहा कि यह कोई अचानक हुई घटना नहीं थी बल्कि लद्दाख को जलाने की सुनियोजित साजिश थी. LG का आरोप है कि इस पूरे मामले में एक राजनीतिक पार्टी शामिल थी और हिंसा फैलाने के लिए बाहरी लोगों को बुलाया गया था. LG गुप्ता ने बताया कि हिंसा के दौरान नेपाल के 7 लोग घायल हुए, जिससे यह शक और गहरा हो गया है कि इसमें विदेशी हाथ भी शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास पूरी जानकारी है कि कौन विदेश जाता है और पैसा कहां से आता है. यही नहीं, LG के अनुसार हिंसा के बाद कई लोग लेह से भाग गए हैं और अब पूरे मामले की जांच तेज़ी से चल रही है. LG का यह भी दावा है कि इस उपद्रव को अंजाम देने के लिए बाहर से लोगों को बुलाकर माहौल खराब करने की कोशिश की गई. उनका कहना है कि साज़िश करने वालों का हिसाब ज़रूर होगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
September 25, 2025 13:34 IST Leh Violence Live: फारूख अब्दुल्लाह ने केंद्र सरकार से संवाद की अपील की है Farooq Abdullah News: नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने लद्दाख हिंसा पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से संवाद की अपील की है. उन्होंने इस स्थिति के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही चीन के दावे पर सतर्क रहने की चेतावनी दी है.
Farooq Abdullah News: बल प्रयोग नहीं संवाद से हल हो लद्दाख की समस्या- फारूक अब्दुल्ला
September 25, 2025 12:17 IST Leh Violence Live: सोनम वांगचुक के खिलाफ चल रही सीबीआई जांच Leh Violence Live: सीबीआई सोनम वांगचुक और उनकी संस्था के खिलाफ विदेश से मिली फंडिंग की जांच कर रही है. ये जांच पिछले 2 महीने से चल रही है. उन पर अवैध तरीके से विदेश फंडिंग लेने का आरोप है.
September 25, 2025 12:15 IST Leh Violence Live: सोनम वांगचुक के पाकिस्तान दौरे पर उठे सवाल Leh Violence Live: सोनम वांगचुक ने इसी साल 6 फरवरी को पाकिस्तान की यात्रा की थी उसे लेकर भी सवाल उठे थे. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक अभी विदेशी फंडिंग को लेकर पिछले 2 महीने से उनके खिलाफ जांच चल रही है. लेकिन अभी केस दर्ज नहीं हुआ है. वांगचुक को सरकार ने लद्दाख हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
September 25, 2025 11:52 IST Leh Violence Live: कांग्रेस पार्षद ने भड़काई हिंसा- बीजेपी Leh Violence Live: बीजेपी ने लद्दाख में कांग्रेस पर हिंसा भड़काने का गंभीर आरोप लगाया है. बीजेपी ने कांग्रेस पार्षद फुंटसोग स्टैंजिन त्सेपाग की तस्वीरें और वीडियो जारी किए, जिनमें उन्हें हिंसक भीड़ का हिस्सा दिखाया गया है. इस घटना में अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 90 से अधिक लोग घायल हुए हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जानबूझकर हिंसा को हवा दी, जिससे लद्दाख की शांति भंग हुई. उन्होंने वीडियो में पार्षद को भीड़ के बीच उग्र दिखाते हुए कहा- यह कांग्रेस की साजिश है, जो क्षेत्रीय मांगों को राजनीतिक रंग देकर अस्थिरता फैला रही है.
September 25, 2025 09:58 IST Leh Violence Live: क्या लद्दाख की युवा पीढ़ी संकीर्ण राजनीति की भेंट चढ़ रही? Leh Violence Live: रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार के सीनियर अधिकारियों ने चिंता जताई है कि लद्दाख और उसके युवा कुछ व्यक्तियों की संकीर्ण राजनीति तथा कुछ कार्यकर्ताओं की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के कारण भारी कीमत चुका रहे हैं. उन्होंने पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक का जिक्र किया, जो लद्दाख को राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे थे. अधिकारी ने कहा कि वांगचुक ने लंबे समय से लद्दाख में अरब स्प्रिंग जैसी क्रांति की इच्छा जताई थी और नेपाल के जेन जेड प्रदर्शनों का हवाला दिया था.
September 25, 2025 08:10 IST Leh Violence Live: लेह में कर्फ्यू, साजिश के तहत हिंसा भड़काई गई- उपराज्यपाल Leh Violence Live: विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा के बाद लेह में कर्फ्यू लगा दिया गया है. उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने कहा कि हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करके कानून के अनुसार उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एहतियाती उपाय के तौर पर कर्फ्यू लगाया गया है. लद्दाख में शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की साजिश के तहत हिंसा भड़काई गई है.
September 25, 2025 08:05 IST Leh Violence Live: हिंसा के पीछे किसका हाथ? केंद्र के सामने सबसे बड़ा सवाल Leh Violence Live: केंद्र सरकार का स्पष्ट मानना है कि लेह में भड़की हिंसा स्वतः नहीं थी. इसके पीछे कुछ बड़ी ताकतें हो सकती हैं. सरकार का कहना है कि आंदोलन कर रहे नेताओं की केंद्र सरकार के साथ छह अक्टूबर को बैठक तय थी. इतना ही नहीं इस बैठक को और पहले करने के अनुरोध मिले थे. इसके बाद 25-26 सितंबर को भी एक अनौपचारिक बैठक होने वाली थी. इस बारे में भूख हड़ताल कर रहे वांगचुक की सभा से इसको लेकर हो रही घोषणा का वीडियो भी है, जिसमें कहा जा रहा है कि एक प्रतिनिधिमंडल केंद्र सरकार के साथ बात करने के लिए दिल्ली जा रहा है.
September 25, 2025 07:14 IST Leh Violence Live: स्थिति नियंत्रण में, सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो पर बैन Leh Violence Live: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि बुधवार सुबह हुई कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को छोड़कर स्थिति पर शाम चार बजे तक काबू पा लिया गया और सभी से मीडिया और सोशल मीडिया में पुराने और भड़काऊ वीडियो प्रसारित नहीं करने को कहा गया. बयान में कहा गया है कि सरकार पर्याप्त संवैधानिक सुरक्षा उपाय प्रदान करके लद्दाख के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. गृह मंत्रालय ने कहा कि सोनम वांगचुक ने 10 सितंबर को भूख हड़ताल शुरू की थी, जिसमें लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने और राज्य का दर्जा देने की मांग की गई थी.