Rsmssb Animal Attendant Result: Rajasthan Pashu Parichar Recruitment Results Awaited; Know How To Check - Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan Animal Attendant Result 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) जल्द ही पशु परिचर भर्ती के नतीजे जारी करेगा। उम्मीद की जा रही है कि आज, 3 अप्रैल 2025 को इस परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है। बोर्ड के अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि रिजल्ट जारी करने की योजना 3 अप्रैल को है। इस वजह से लाखों उम्मीदवार बेसब्री से अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।

Trending Videos

जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकेंगे। यह भर्ती परीक्षा 1 से 3 दिसंबर 2024 के बीच राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 17 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से करीब 10 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।

 

इस परीक्षा के माध्यम से कुल 6433 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें पहले 5934 पद थे, लेकिन बाद में 499 अतिरिक्त पद जोड़े गए। 



Source link