MP News Live 23 August: जबलपुर-कटनी दौरे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, नितिन गडकरी संग करेंगे NH परियोजना का लो...
कार्यक्रमों के बाद शाम 6 बजे मुख्यमंत्री जबलपुर से होते हुए भोपाल लौटेंगे.
रात 10 बजे वे भोपाल के करोंद चौराहे पर जाएंगे और 10:30 बजे श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. August 23, 2025 20:55 IST महाकाल के दरबार में पहुंचे अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री जान्हवी कपूर उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने महाकाल के दर्शन किए. इस दौरान मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक हिमांशु कारपेन्टर ने दोनों कलाकारों का स्वागत एवं सत्कार किया.
August 23, 2025 20:28 IST हाईटेक बैंड-बाजों के साथ गणपति बप्पा का भव्य स्वागत, बुरहानपुर में यहां होगी स्थापना बुरहानपुर में गणेश उत्सव का आगाज भक्तिमय माहौल के साथ हुआ. हिंदुओं के राजा गणपति बप्पा का स्वागत ढोल-ताशों और हाईटेक बैंड-बाजों की गूंज के बीच धूमधाम से किया गया. शोभायात्रा के दौरान भगवान विष्णु के स्वरूप में सजे गणपति की झांकी ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. गली-गली में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर बप्पा का अभिनंदन किया, वहीं भक्तजन नाचते-गाते हुए “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारे लगाते नजर आए.
August 23, 2025 20:22 IST करंट से छात्र की मौत, परिजन शव लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट अशोकनगर के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसापुर गांव में 22 वर्षीय बीएससी छात्र नीरज अहिरवार की करंट लगने से मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि गंभीर हालत में नीरज को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन एक घंटे तक डॉक्टरों का इंतजार कराने और समय पर इलाज न मिलने से उसकी मौत हो गई. आक्रोशित परिजन डेड बॉडी लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए, इस दौरान पुलिस पीछा करती रही लेकिन परिजन दौड़कर शव लेकर पहुंचे. हालात बिगड़ने पर प्रशासन के अधिकारी, पुलिस फोर्स तैनात रही.
August 23, 2025 19:57 IST भोपाल के पास चलती ट्रेन में निकलने लगा धुआं, बीच रास्ते रुकी, यात्रियों में दहशत राजधानी भोपाल से रानी कमलापति स्टेशन की ओर बढ़ रही समता एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक धुआं उठता देख यात्री दहशत में आ गए. आग लगने की आशंका के चलते ट्रेन को तुरंत रोका गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर उतारा गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि धुआं S-4 स्लीपर कोच के ब्रेक जाम होने के कारण निकला था. गहरा काला धुआं उठने के बावजूद आग लगने की कोई घटना नहीं हुई. तकनीकी जांच के बाद ट्रेन को सुरक्षित रूप से आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया.
August 23, 2025 19:28 IST उज्जैन: शनि मंदिर में पूजा के बाद रोजगार सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार उज्जैन में शनिचरी अमावस्या पर स्नान और शनि मंदिर में पूजन करने पहुंचे आगर जिले की कंवराखेड़ी पंचायत के रोजगार सहायक को लोकायुक्त टीम ने 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. हैरानी की बात यह रही कि आरोपी ने पूजा के बाद मंदिर परिसर में ही रिश्वत की मांग की थी और वहीं पैसों का लेन-देन करते हुए गिरफ्तार हो गया. घटना के बाद मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया और लोकायुक्त टीम आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए ले गई.
August 23, 2025 19:23 IST मंडलेश्वर: कन्या छात्रावास में अधीक्षिका पर गंभीर आरोप, छात्राओं का प्रदर्शन खरगोन जिले के मंडलेश्वर स्थित शासकीय अजा कन्या छात्रावास में छात्राओं ने अधीक्षिका मीरा ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए हॉस्टल के बाहर धरना प्रदर्शन किया. छात्राओं का कहना है कि अधीक्षिका उनसे निजी काम करवाती है और अश्लील टिप्पणियां करती है. इस विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ता भी छात्राओं के साथ शामिल हुए. मौके पर बीईओ बसंत वर्मा पहुंचे और स्थिति संभाली. छात्राओं और एबीवीपी ने अधीक्षिका को तत्काल हटाने की मांग की.
August 23, 2025 17:51 IST युवक ने लव मैरिज करने के महज दस महीने बाद ही फांसी लगाकर की आत्महत्या
August 23, 2025 17:50 IST ‘पैराशूट लैंडिंग’ से नाराज कांग्रेस नेता ने छोड़ा पद, संगठन में मची हलचल खंडवा कांग्रेस में शहर अध्यक्ष प्रतिभा रघुवंशी की नियुक्ति को लेकर आंतरिक कलह सामने आई है. युवा कांग्रेस के महासचिव ने नाराज होकर पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इसे “पैराशूट लैंडिंग” बताया और आरोप लगाया कि प्रतिभा 14 वर्षों से खंडवा में नहीं रहीं. इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और संगठन को भेजा गया है.
August 23, 2025 15:53 IST छतरपुर में स्कूल के अंदर शिक्षक पर जानलेवा हमला, बच्चों के सामने हुई हैरान कर देने वाली वारदात छतरपुर के शासकीय माध्यमिक शाला दिदोनिया में एक शिक्षक पर धारदार हथियार से हमला हुआ. आरोपी स्कूल में बच्चों के सामने घुसा और शिक्षक को गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया. पुलिस जांच में जुटी है.
August 23, 2025 15:39 IST MP DRUGS MAFIYA पर कार्रवाई लगातार जारी
August 23, 2025 14:56 IST देवास में पालतू कुत्ता पालना अब सस्ता नहीं! रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन अनिवार्य, जानिए नई गाइडलाइन देवास. शहर में कुत्तों से जुड़े लगातार सामने आ रहे मामलों के चलते नगर निगम प्रशासन अब सक्रिय हो गया है. आवारा और पालतू दोनों ही प्रकार के कुत्तों पर नियंत्रण और देखरेख के लिए निगम ने नई गाइडलाइन जारी की है. अब पालतू कुत्ता पालने वालों को अनिवार्य रूप से उनका पंजीयन और वैक्सीनेशन कराना होगा. नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक ने बताया कि यदि पालतू कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नहीं है या उसे वैक्सीनेट नहीं कराया गया है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
नगर निगम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, फिलहाल शहर में लगभग 12,000 आवारा कुत्ते मौजूद हैं. इनमें से अब तक 7300 कुत्तों की नसबंदी की जा चुकी है. इस कार्य को स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमों ने मिलकर अंजाम दिया है. बाकी बचे कुत्तों को भी जल्द नसबंदी की प्रक्रिया से गुजरना होगा ताकि उनकी संख्या को नियंत्रित किया जा सके.
August 23, 2025 14:34 IST करोड़ों की लागत से बनी स्कूल बिल्डिंग बनी शराबियों का अड्डा करोड़ों की लागत से बनी स्कूल की नई बिल्डिंग का काम पूरा न होने की बजह से शराबियों और जुआरियों का अड्डा बन कर रह गई. पिछले 5 सालों से अधूरी पड़ी इस इमारत की ओर न तो किसी अफसर ने ध्यान दिया और न ही किसी जनप्रतिनिधि ने आवाज़ उठाई…जबकि जर्जर स्कूल भवन में पढाने वाले शिक्षक बिल्डिंग के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं .
सरकार ने जब इस स्कूल के लिए फंड की मंजूरी दी होगी,तब उम्मीद थी कि यहां के बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुरक्षित माहौल मिलेगा…लेकिन हकीकत ये इमारत शराबखोरी और जुए अड्डा बन कर रह गई है…बल्कि अगर इस बिल्डिंग का काम फिर से शुरू किया जाता है तो फिर उतनी ही लागत आएगी….स्कूल बिल्डिंग के मुख्य द्वार पर गाय का गोबर,हड्डियों से भरा पड़ा है…और कमरों के अंदर जाकर देखेंगे तो शराब,बीयर की बोलते,तांस के पत्ते विखरे पड़े हैं…कमरों की हालत जर्जर हो गई है,जगह-जगह से पानी चू रहा है….2020 में स्कूल बिल्डिंग बनने का काम शुरू हुआ था जो आज तक पूरा नहीं हो सकी है.
August 23, 2025 13:43 IST तेज रफ्तार कार का तांडव – रीवा में फ्लाईओवर पर पिकअप और बाइक को रौंदा रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र में फ्लाईओवर पर एक कार ने पिकअप और बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
August 23, 2025 13:27 IST 13 पिस्टल, 2 कारतूस और तस्करी का जाल – खरगोन में गोगांवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई खरगोन जिले के गोगांवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी का बड़ा खुलासा किया है. राजस्थान से आए तीन आरोपियों को 13 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया। आरोपियों पर पहले से भी केस दर्ज हैं. SP धर्मराज मीना ने बताया कि इस नेटवर्क की जांच तेज कर दी गई है.
August 23, 2025 13:27 IST भोपाल का नाम भोजपाल की मांग को लेकर ‘ राजधानी में 14 स्थानों पर प्रदर्शन भोपाल:- भोजपाल मित्र परिषद की ओर से भोपाल शहर के नाम को ‘भोपाल’ से बदलकर ‘भोजपाल’ करने की मांग को लेकर विशाल प्रदर्शन आयोजित किया गया…यह प्रदर्शन चंचल चौराहा बैरागढ़ से शुरू होकर शहर के 14 प्रमुख स्थानों पर पहुँचे….
भोजपाल मित्र परिषद ने कहा प्रदर्शन के माध्यम से हम शहर की मूल पहचान और गौरव को वापस लाने की मांग कर रहे हैं, हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी इस मांग पर विचार करेगी और शहर के नाम को ‘भोजपाल’ करने की प्रक्रिया शुरू करेगी.
August 23, 2025 13:26 IST मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे जबलपुर
August 23, 2025 13:25 IST गोरखपुर में फ्लाईओवर उद्घाटन से पहले सियासी बवाल, NSUI नेता गिरफ्तार NSUI नेता अचलनाथ चौधरी को सीएम मोहन यादव के गोरखपुर दौरे से पहले गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाकर विरोध करने की योजना बनाई थी. आरोप है कि उन्होंने भाजपा नेताओं और उद्योगपतियों के पोस्टर जलाए थे. अचलनाथ ने इसे तानाशाही करार दिया और कहा कि युवाओं की आवाज दबाई जा रही है.
August 23, 2025 11:43 IST जन्माष्टमी पर कैदियों को राहत, बंदियों की सजा में 60 दिनों की छूट श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मध्यप्रदेश के जेलों में बंद कैदियों को राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जेल विभाग को निर्देश दिया है कि दंडित बंदियों की सजा में लगभग 60 दिनों की छूट प्रदान की जाए. हालांकि, आतंकवादी गतिविधियों, लैंगिक अपराध और हत्या के गंभीर आरोपियों को कोई राहत नहीं मिलेगी. प्रदेश की जेलों में लगभग 21 हजार बंदी सजा काट रहे हैं, जिनमें से करीब 14 हजार बंदियों को इस फैसले से फायदा होगा. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री ने X पर पोस्ट कर घोषणा की कि इस वर्ष भी प्रदेश की जेलों के दंडित बंदियों को सजा में लगभग 60 दिन की छूट दी जाएगी. आतंकवादी गतिविधियों, लैंगिक अपराध और हत्या के गंभीर आरोपियों को इस छूट में शामिल नहीं किया गया है. इस निर्णय से 21 हजार बंदियों में से लगभग 14 हजार को लाभ प्राप्त होगा.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर इस वर्ष भी प्रदेश की जेलों के दंडित बंदियों को सजा में करीब 60 दिन की छूट हेतु जेल विभाग को निर्देश दिए हैं। आतंकवादी गतिविधि, लैंगिक अपराध, हत्या के गंभीर आरोपी इसमें शामिल नहीं हैं। इससे 21 हजार बंदियों में से लगभग 14 हजार लाभान्वित होंगे। — Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 23, 2025