UP News : अमरोहा की साइंस फैक्ट्री में गैस लीकेज से हड़कंप, सुल्तानपुर में लिंटर गिरने से कई मजदूर दबे

UP News LIVE: यूपी के 75 जिलों के पल-पल की अपडेट… क्राइम से लेकर राजनीति तक. क्या है इस बार यूपी में नवरात्रि पर खास. हर एक खबर पर न्यूज 18 की नजर है. अगर आप भी यूपी के हालचाल जानना चाहते हैं, कहां कब क्या हो रहा, तो इसके लिए कहीं भी मत जाइए, बड़े ही आराम से बस मिनटों में जानें उत्तर प्रदेश के हर जिले की खबर, बस पढ़ते रहें यूपी लाइव ब्लॉग.

बिजनौर में नर गुलदार का रेस्क्यू

बिजनौर वन प्रभाग के कौड़िया रेंज से नर गुलदार का रेस्क्यू किया गया है. उसे चंद्रप्रभा वाइल्डलाइफ सेंक्चुअरी में सुरक्षित सकुशल जीवन जीने के लिए प्राकृतिक वास में छोड़ दिया गया है. क्षेत्रीय वन अधिकारी चंद्रप्रभा की देखरेख उसे छोड़ा गया.

कल मध्य प्रदेश जाएंगे अखिलेश
अखिलेश यादव कल दोपहर 2 बजे लखनऊ से मध्य प्रदेश के लिए रवाना होंगे. मध्य प्रदेश में कार्यकर्ता ट्रेनिंग कार्यक्रम है. सपा के कार्यकर्ताओं का ट्रेनिंग कैंप मध्य प्रदेश में लगाया जा रहा है. खजुराहो में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 22 सितंबर से शुरू हो गया है.

आचार्य प्रमोद का विवादित बयान- “संभल सांसद आतंकवादियों के रिश्तेदार”

संभल में आचार्य प्रमोद कृष्णम् का विवादित बयान. कहा- संभल सांसद आतंकवादियों के रिश्तेदार. संभल सांसद को तुरंत भेजना चाहिए जेल. संभल को दंगों की आग में झोंकने का पाप सांसद ने किया. कल्किधाम पर पाबंदी सांसद के दादा ने लगवाई. सांसद के खानदान ने किया संभल का बेड़ा गर्क. संभल को यशस्वी पीएम मोदी ने संभल को दिया नाम. संभल की जनता को मोदी का साथ देना चाहिए.

अमरोहा की साइंस फैक्ट्री में गैस लीकेज से हड़कंप

अमरोहा में केमचुरा बेस्ट क्रॉप साइंस फैक्ट्री में गैस लिकेज से हड़कंप मच गया है. लोगों का सांस लेना दूभर. नेशनल हाइवे 9 पर छाई जहरीली गैस की चादर. लोगों का को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. लोग घरों के किवाड़ बंद कर घर में कैद. अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में केमचुरा बेस्ट क्रॉप साइंस फैक्ट्री का मामला.

सुल्तानपुर में लिंटर गिरने से कई मजदूर दबे, मची चीख पुकर

यूपी के सुल्तानपुर में देर शाम निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिर गया. हादसे में करीब आधा दर्जन मजदूर दब गए हैं. मौके पर चीक पुकार मची हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

हल्के वाहनों के लिए खोला जाएगा चंद्रशेखर आजाद सेतु

लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर फाफामऊ में गंगा नदी पर स्थित चंद्रशेखर आजाद सेतु से जुड़ी खबर है. ये पुल 25 सितंबर से हल्के वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा. दो पहिया वाहनों का पहले ही संचालन किया जा रहा है. राष्ट्रीय मार्ग खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने इस बारे में एडीसीपी ट्रैफिक को पत्र लिखा है. पत्र में बताया है कि 20 सितंबर को ब्रिज पर कंक्रीट डाला गया है, जो लगभग 7 से 10 दिन में भारी वाहनों की आवागमन के लिए मजबूत हो जाएगा. इसके बाद 30 सितंबर के बाद ब्रिज पर भारी वाहनों बस और ट्रक का संचालन किया जा सकेगा. पत्र में यह अनुरोध किया गया है कि ब्रिज पर ओवरलोड भारी वाहनों का आवागमन न हो.

यूपी आउटसोर्स सेवा निगम के गठन का आदेश जारी, जानें फायदा

यूपी आउटसोर्स सेवा निगम के गठन का शासनादेश जारी कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि इसके जरिए भर्तियां अब निष्पक्षता और पारदर्शिता से होंगी. कार्मिकों को न्यूनतम 20 हजार व अधिकतम 40 हजार रुपये मानदेय मिलेगा. कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) और कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) आदि का भी लाभ कार्मिकों को मिलेगा. निगम का गठन होने पर आउटसोर्स कार्मिकों की भर्तियां लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए होंगी. इन्हें प्रत्येक माह की पांच तारीख तक मानदेय का भुगतान हो जाएगा.

बुलंदशहर में डीजे पर नाचने को लेकर विवाद, पथराव
बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के राधाकुंज कॉलोनी में डीजे पर नाचने को लेकर विवाद हो गया. मारपीट और पथराव. 6 लोग हुए घायल, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, उपचार जारी. पुलिस ने मौके से दो कार, तीन बाइक और एक स्कूटी की जब्त. फिलहाल पुलिस हालात को काबू में कर पूरे मामले की जांच में जुटी.

राजस्व संग्रह में नंबर वन बना यूपी
राजस्व संग्रह में योगी सरकार का मास्टरस्ट्रोक. CAG की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश बना नंबर वन. योगी सरकार में यूपी का आर्थिक कमाल. 16 राज्यों में रेवेन्‍यू सरप्‍लस में उत्तर प्रदेश सबसे आगे. उत्तर प्रदेश ₹37,000 करोड़ के रेवेन्‍यू सरप्‍लस के साथ सबसे ऊपर. वित्तीय प्रबंधन में योगी मॉडल सफल, कभी बीमारू था. कई राज्यों को छोड़ा पीछे. सीएम योगी की नीतियों का असर दिखा.

कैसी है मंत्री ओपी राजभर की तबीयत? मेदांता ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की तबीयत अचानक बिगड़ने पर कल (सोमवार) को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. मेदांता ने मंत्री ओमप्रकाश राजभर का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. उनकी तबीयत में पहले से सुधार है.

23 महीनों से जेल में बंद आजम खान कल आएंगे बाहर

सीतापुर से आजम खान को लेकर बड़ी खबर है. सीतापुर जेल से कल (मंगलवार) आजम खान रिहा होंगे. सपा नेता की रिहाई मंगलवार सुबह करीब 7 बजे होगी. रिहाई परवाना देर से आने के कारण आज रिहाई नहीं हो सकी. आजम खान की रिहाई को लेकर जेल प्रशासन के तैयार की पूरी. आजम खान 23 महीनों से सीतापुर जेल में बंद हैं.

मंत्री के रियल्टी चेक में रायबरेली के अधिकारी फेल
रायबरेली में प्रभारी मंत्री राकेश सचान के रियल्टी चेक में अधिकारी फेल हो गए. सीडीओ अर्पित उपाध्याय और डीएफओ मयंक अग्रवाल का नहीं उठा सीयूजी फोन. प्रभारी मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दोनों अधिकारियों को फोन मिलाया था.

सीतापुर में परिवार ने बदमाश को पकड़कर धुना
सीतापुर में घर में घुसे बदमाश को परिवार वालों ने पकड़ लिया. उसके दो साथी भाग निकले. परिवार वालों ने बदमाश को बंधक बनाकर जमकर पीटा. बदमाश के पास से तमंचा सहित कारतूस बरामद. लखीमपुर खीरी के मितौली का रहने वाला है धर्मेंद्र उर्फ निजाम बंजारा. उस पर 18 मुकदमे दर्ज हैं. उसके साथी कफील उर्फ पीलू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मानपुर थाना क्षेत्र के रसूलापुर का मामला.

बदायूं में धर्म विशेष पर टिप्पणी से हंगामा

बदायूं में धर्म विशेष पर टिप्पणी से दो समुदाय के लोग आए आमने-सामने आ गए. पुलिस चौकी बगरैन पर दोनों पक्षों ने हंगामा किया. दोनों पक्षों को शांत करने के लिए पुलिस ने विवादित पोस्ट को डिलीट करा दी है. एक पक्ष पर एक राय होकर हंगामा करने की तहरीर. पुलिस दोनों पक्षों की जांच कर रही है. वजीरगंज थाना क्षेत्र के बगरैन का मामला.

बागपत पुलिस ने साइबर ठग को पकड़ा

बागपत में पुलिस ने एक शातिर साइबर ठग को अरेस्ट किया है. आरोपी सद्दाम हरियाणा के पलवल गांव का रहने वाला है. उसने वकील के बेटे को डिजिटल अरेस्ट कर 31 हजार का साइबर फ्रॉड किया था. फ्रॉड के बाद पीड़ित युवक ने सुसाइड कर लिया था.

हरदोई में कार की टक्कर से ऑटो चालक की मौत, बेटी गंभीर

हरदोई में तेज रफ्तार कार ने ऑटो में मारी टक्कर. ऑटो चालक युवक की मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल. पेट्रोल पंप पर सीएनजी लेने गया था ऑटो चालक. गौरी खालसा गांव का निवासी. नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम. पुलिस ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटी. कछौना थाना क्षेत्र के खाजोहना के पास हादसा.

सीतापुर में पेशी पर आया कैदी लॉकअप से फरार

सीतापुर में पेशी पर आया कैदी लॉकअप से फरार हो गया. पुलिस को चकमा देकर भाग गया. छेड़छाड़ के आरोप में जेल में बंद था. पूछने पर बताया कि परिवार से कोई मिलने नहीं आ रहा था, इसलिए परेशान था. स्थानीय लोगों ने कैदी को दौड़ाकर पकड़ा. पुलिस ने हिरासत में लेकर लॉकअप में बंद किया. न्यायालय स्थित सेशन कोर्ट का मामला.

मौलाना शहाबुद्दीन बोले- मंदिरों के आसपास न खोलें मीट दुकान
नवरात्रि पर पर मीट की दुकानों को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का बड़ा बयान सामने आया है. मौलाना ने मीट दुकानदारों से मंदिरों के आसपास दुकान न खोलने की अपील की. उन्होंने कहा कि मीट दुकानों को लेकर सरकारी गाइडलाइन जारी हो चुकी है. सभी मीट दुकानदार सरकारी गाइडलाइन को मानें. हिंदू समुदाय के साथ अनावश्यक टकराव न करें. मीट दुकानदार हिंदू समुदाय की आस्था से खिलवाड़ न करें. मौलाना शहाबुद्दीन ने सरकार से अपील की है कि
जहां मंदिर नहीं हैं, वहां मीट दुकान खोलने से न रोका जाए.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जाति को लेकर जारी शासनादेश पर उठाए सवाल

Barabanki News: कार के इंजन में मिला विशालकाय अजगर, मच गया हड़कंप

यूपी के बाराबंकी में कोतवाली बदोसराय के सतनाम पुरवा गांव में एक कार के इंजन के नीचे विशालकाय अजगर छिपा मिला, जिसे देखकर लोग दहशत में आ गए. घर के बाहर खड़ी कार का बोनट खोलते ही अजगर दिखा, जिससे आसपास मौजूद लोग भयभीत हो गए. अजगर को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया. यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों में अजगर को लेकर डर और सावधानी दोनों की भावना जाग गई है.

Varanasi News: वाराणसी नगर निगम ने नवरात्रों में मास-मछली की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध

वाराणसी नगर निगम क्षेत्र में पूरे नवरात्र के दौरान मास-मछली की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं होगी. यह फैसला बीते रविवार निगम में हुई बैठक में लिया गया है. नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि नवरात्र के पूरे समय यह प्रतिबंध लागू रहेगा और यदि कोई दुकान इस दौरान खुलती है. तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस पर निगरानी रखने के लिए विशेष टीम भी गठित की गई है, जो बाजारों में सतर्क रहेगी और नियमों का पालन सुनिश्चित करेगी.

Bulandshahr News: मिशन शक्ति फेस 5 का खुर्जा में शुभारंभ, महिलाओं की सुरक्षा को नई मजबूती

बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली में मिशन शक्ति फेस 5 का शुभारंभ कर महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा को एक नई मजबूती दी गई है. मिशन शक्ति केंद्र में कम्प्यूटर की सुविधा के साथ 18 पुलिस कर्मियों की स्टाफिंग की गई है, ताकि महिलाओं से जुड़ी हर समस्या का त्वरित और प्रभावी समाधान किया जा सके. इस पहल का उद्देश्य महिला सुरक्षा को बेहतर बनाना और महिलाओं को हर तरह की सहायता प्रदान करना है. शुभारंभ कार्यक्रम में खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह भी मौजूद रहीं.

Moradabad News: 15 साल की बेटी को पिता ने किया गर्भवती
यूपी के मुरादाबाद से बाप बेटी के पाक रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक पिता की काली करतूत सामने आई है. इस जालिम पिता ने पहले अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया, उसके बाद पिता ने अपनी 15 साल की नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाया, और वो भी एक बार नहीं बार-बार इसने अपनी ही बेटी के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया, इस जालिम पिता ने अपनी बेटी का स्कूल जाना भी बंद करा दिया. जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो उसने अपने पिता के मोबाईल फोन से अपनी मां को कॉल कर पूरी जानकारी दी. पीड़िता की मां सुबह होते ही अपने पति के घर पहुंची और पीड़िता को लेकर पुलिस के पास पहुंची, पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पीड़िता से तहरीर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश में जुट गई है.

Sonbhadra News: पिकनिक मनाने गए चार युवक पानी में डूबे, रेस्क्यू जारी

सोनभद्र जिले के घोरावाल थाना क्षेत्र में स्थित मुक्खाफाल पिकनिक स्पॉट पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया. पिकनिक मनाने गए चार युवक अचानक तेज बहाव वाले पानी में डूब गए और लापता हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, डूबने वालों में राहुल पटेल, इंद्रजीत पटेल, श्रीराम और एक अन्य युवक शामिल हैं. सभी दोस्त पिकनिक मनाने के लिए मुक्खाफाल पहुंचे थे, लेकिन नहाते समय पानी का बहाव तेज होने की वजह से वे संभल नहीं पाए और बह गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया गया. गोताखोरों की टीम भी बुला ली गई है, जो तेज बहाव वाले पानी में युवकों की तलाश कर रही है. देर शाम तक चारों युवकों का कुछ पता नहीं चल पाया था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सर्च ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक सभी युवकों का पता नहीं चल जाता. हादसे के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Bulandshahr News: गैंगस्टर का बलराम ठाकुर का एंकाउंटर, जयकारों से गूंज उठा गांव

यूपी के बुलंदशहर में एनकाउंटर में ढेर हुए गैंगस्टर बलराम ठाकुर का शव जहांगीराबाद पहुंचते ही नारों की गूंजे सुनाई दी. ‘बलराम ठाकुर अमर रहें’ और ‘बलराम ठाकुर जिंदाबाद’. एम्बुलेंस के पीछे बाइकों और कारों का लंबा काफिला, घर पहुंचते ही भारी भीड़ उमड़ी. बलराम ठाकुर पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती और फिरौती समेत 40 मुकदमे दर्ज थे. गाजियाबाद पुलिस के एनकाउंटर में बलराम ठाकुर मारा गया है. अनिल दुजाना गैंग का सक्रिय सदस्य बलराम ठाकुर बताया जाता है. स्थानीय लोगों में बलराम ठाकुर की रोबिनहुड जैसी छवि, सुबह 4 बजे अंतिम संस्कार कराया गया.

Lucknow News: बंगला बाजार में तेंदुए की दहशत, सड़क पार करता दिखा तेंदुआ, वीडियो वायरल
लखनऊ के कैंट क्षेत्र के बंगला बाजार में रविवार भोर एक तेंदुआ नजर आया. कार सवार युवक ने तेंदुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

हरदोई में धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश, बजरंग दल के हंगामे के बाद 8 गिरफ्तार
यूपी में हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र के भाऊपुरवा गांव में धर्म परिवर्तन कराने की एक गंभीर और संवेदनशील घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि गांव में एक व्यक्ति कथित रूप से बीमारियों का शर्तिया इलाज और झाड़-फूंक का झांसा देकर ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा था. इस पूरे घटनाक्रम की भनक जैसे ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी, तो आदर्श राजन और नीरज के नेतृत्व में 50 से अधिक कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. लेकिन इससे पहले कि वे कुछ कार्रवाई कर पाते, मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया. कार्यकर्ताओं ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद थाना प्रभारी राकेश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद कुछ महिलाओं सहित आठ लोगों को हिरासत में ले लिया गया.

Etah Crime News: 1 दिन से लापता युवक का पड़ोसी के घर मिला शव
उत्तर प्रदेश के एटा से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पड़ोसी के बक्से में व्यक्ति का कटा हुआ शव मिला है और घर के लोग फरार है. एक दिन पूर्व घर से लापता व्यक्ति का पड़ोसी के घर में शव मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. ताला मोहल्ला निवासी जुझार पुत्र करतार सिंह कल से घर से लापता था परिजन खोजबीन कर रहे थे. मोबाइल की लोकेशन से पड़ोसी इंद्रपाल के घर से कटी लाश बक्से से बरामद हुई. शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. मलावन थाना क्षेत्र की ताल मोहल्ला का यह पूरा मामला बताया जा रहा है.

Ayodhya Navratri: अयोध्या में शारदीय नवरात्र के पहले दिन उड़ी भीड़
यूपी के अयोध्या में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन रामनगरी में आस्था का सैलाब उमड़ा है. माता सीता की कुलदेवी छोटी देव काली मंदिर पर मां शैलपत्ति पुत्री के स्वरूप की पूजा और अर्चना हो रही है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु छोटी देव काली मंदिर में दर्शन कर माता का आशीर्वाद ले रहे हैं. नवरात्रि के मौके पर और रामनगरी में धूम मची है. रामनगरी माता रानी के जयकारों से गूंज रही है.

Exit mobile version