UP News: अयोध्या में दुर्गा विसर्जन के दौरान नदी में डूबा किशोर, कुशीनगर में पागल सियार का आतंक
लखनऊ: वाराणसी में पद्मश्री पंडित छन्नू लाल मिश्रा ने 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके निधन से संगीत जगत में शोक की लहर है. वहीं, कुशीनगर व बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़ में इनामी व कुख्यात बदमाश घायल हुए. बरेली में दशहरा-विसर्जन पर हाई अलर्ट किया गया है. आइए पढ़ते हैं पल-पल की खबरें… अयोध्या: पूर्व पार्षद आलोक सिंह को मारी गई गोली, हालत गंभीर
अयोध्या धाम के पूर्व पार्षद आलोक कुमार सिंह को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. उन्हें गंभीर हालत में श्रीराम अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी हालत नाजुक देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया है. घटना कोतवाली अयोध्या क्षेत्र की है, जब आलोक सिंह एक व्यक्ति के साथ बातचीत कर रहे थे. बताया जा रहा है कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का भी कार्य करते हैं. गोली किसने और क्यों मारी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन घटना के पीछे व्यावसायिक रंजिश होने की आशंका जताई जा रही है. इस समय शहर में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का माहौल है, जिसके चलते पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है. अयोध्या पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अयोध्या: दुर्गा विसर्जन के दौरान नदी में डूबा किशोर, चार घंटे की मशक्कत के बाद मिला शव
अयोध्या में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसे में 17 वर्षीय किशोर की नदी में डूबकर मौत हो गई. यह हादसा बीकापुर क्षेत्र स्थित विसुही नदी में हुआ. जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है, जो बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चौरे बाजार साल्हीपुर का निवासी था. विसर्जन के लिए वह अन्य ग्रामीणों के साथ नदी गया था, लेकिन तेज बहाव के कारण वह पानी में बह गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), बीकापुर क्षेत्राधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. प्रशासन की ओर से गोताखोरों की टीम बुलाई गई. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद संदीप का शव नदी से बरामद किया गया. क्षेत्र में मातम का माहौल है.
आगरा: ऊटंगन नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, एक की मौत, तीन लापता
आगरा थाना खेरागढ़ क्षेत्र स्थित ऊटंगन नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. विसर्जन के बाद नदी में नहाने उतरे चार किशोर तेज बहाव में बह गए. रेस्क्यू टीम ने एक लड़के का शव बरामद कर लिया है, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है. जल पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. घटना उस समय हुई जब मूर्ति विसर्जन के बाद चार लड़के नदी में नहाने के लिए उतर गए. लेकिन, ऊटंगन नदी के तेज बहाव के कारण वे गहराई में डूबते चले गए. सूचना मिलते ही पुलिस, जल पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. एक लड़के का शव नदी से निकाल लिया गया है, जबकि बाकी तीन की तलाश जारी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और इलाके में शोक का माहौल है.
बरेली में विजयदशमी पर उत्साह का माहौल
विजयदशमी (दशहरा) के पावन पर्व पर बरेली में इस बार खासा उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला. पूरे शहर में राम भक्तों ने “जय श्री राम” के नारों के साथ विजयदशमी का पर्व मनाया और मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को बधाइयां दीं. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा खुशनुमा और निर्भय माहौल दशहरे पर पहले कभी नहीं देखा गया. रामलीला मैदान में जुटे श्रद्धालुओं ने कहा कि हर साल यह पर्व डर और तनाव के माहौल में मनाया जाता था, लेकिन इस बार माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण रहा. प्रशासन की सख्ती और जनता की जागरूकता से किसी भी प्रकार की अफवाह या दंगे की कोशिशें नाकाम कर दी गईं. लोगों ने प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि इस बार रामलीला और रावण दहन का कार्यक्रम बिना किसी डर के पूरे उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ. बुलंदशहर में दहेज हत्या, गर्भवती विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या
बुलंदशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरनौट गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर गर्भवती विवाहिता रश्मि की हत्या कर दी गई. वर्ष 2021 में रश्मि की शादी प्राइमरी शिक्षक भूपेंद्र से हुई थी. आरोप है कि ससुराल पक्ष लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित करता था. मंगलवार को पीट-पीटकर विवाहिता की हत्या कर दी गई. मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति भूपेंद्र और उसके भाई को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है. घटना से गांव में आक्रोश का माहौल है. प्रयागराज में बेजुबान पर हैवानियत, युवक गिरफ्तार
प्रयागराज के शिवकुटी क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई. शराब के नशे में धुत युवक विशाल पासी ने पार्क में सो रहे एक कुत्ते को बेरहमी से डंडों और पैरों से पीटा. मौत के बाद शव को घसीटकर सड़क पर लाया और पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. घटना का वीडियो वायरल होने पर एनजीओ संचालिका की तहरीर पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सोशल मीडिया पर घटना को लेकर आक्रोश है और लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
कुशीनगर में पागल सियार का आतंक, दर्जनों लोग घायल कुशीनगर जिले के खड्डा वन रेंज के करदह और हाथिया गांव में मंगलवार को एक पागल सियार ने लोगों पर हमला कर दहशत फैला दी. हिंसक सियार ने दर्जनों ग्रामीणों के चेहरे और सिर पर काटकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने सियार को पकड़कर पीट-पीटकर मार डाला. वन विभाग ने पुष्टि की कि हमला हिंसक हो चुके सियार द्वारा किया गया था. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत के साथ ही आक्रोश भी देखने को मिला.
आगरा: पर्यटन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 फर्जी गाइड गिरफ्तार आगरा में पर्यटन पुलिस ने बड़ी छापेमारी करते हुए सात अवैध गाइड और होकरों को गिरफ्तार किया. आरोपियों पर पर्यटकों से ठगी करने और जबरन शॉपिंग करवाने का आरोप है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ये लोग पर्यटकों को दुकानों पर ले जाकर महंगे दाम पर सामान बिकवाते थे और बदले में मोटा कमीशन लेते थे. इस कार्रवाई से पर्यटन स्थलों पर सक्रिय लपकों और फर्जी गाइडों में हड़कंप मच गया है. थाना पर्यटन पुलिस ने सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
मुजफ्फरनगर पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी
मुजफ्फरनगर में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आगमन हुआ. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों और जनता से मुलाकात कर क्षेत्रीय विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे में सुधार के मुद्दों पर चर्चा की. उनके दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई ताकि दौरा सुरक्षित और सुचारू रूप से पूरा हो सके. बलरामपुर में सड़क हादसा: चार युवकों की मौत, दो घायल
बलरामपुर के कोतवाली नगर क्षेत्र के चूल्हाभारी गांव के पास दो बाइक पर सवार छह युवक दुर्गा पूजा देखने निकले थे, तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. भीषण एक्सीडेंट में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे ने इलाके में शोक का माहौल पैदा कर दिया है.
यूपी एटीएस का बड़ा खुलासा: हिंसक जिहाद फैलाने वाले गिरोह के सदस्य गिरफ्तार
लखनऊ में यूपी एटीएस ने हिंसक जिहाद के जरिए शरिया आधारित सरकार बनाने के मंसूबे वाले मोहम्मद रज़ा को केरल से गिरफ्तार कर जेल भेजा. उसके सिंडिकेट से जुड़े सुल्तानपुर, सोनभद्र, कानपुर और रामपुर के आरोपी भी कस्टडी रिमांड में लिए जाएंगे. आरोपी सोशल मीडिया ग्रुप्स और किताबों के जरिए युवाओं और लड़कियों को जिहाद के लिए भड़का रहे थे. फंडिंग जुटाने, हथियार खरीदने और हिंदू धर्म गुरुओं की टारगेट किलिंग की साजिश भी सामने आई. जांच में पाकिस्तानी नंबर और कट्टरपंथी ग्रुप्स का कनेक्शन भी मिला है. एटीएस मामले की गहन जांच कर रही है. महात्मा गांधी जयंती पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम योगी ने कहा कि महामानव ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी को शत-शत नमन है. उन्होंने प्रदेशवासियों को ‘अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ की शुभकामनाएं दीं. सीएम ने कहा कि बापू का सत्य, अहिंसा, स्वराज और स्वदेशी का सिद्धांत आज भी समाज को सेवा, सत्यनिष्ठा और सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. गांधी जयंती के मौके पर उन्होंने सभी से उनके विचारों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया.
कानपुर IIT में फाइनल ईयर छात्र ने की आत्महत्या, हॉस्टल में फंदे से लटका मिला शव
कानपुर आईआईटी से दुखद खबर सामने आई है. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र ने हॉस्टल नंबर-1 के रूम नंबर 123 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दो दिन से कमरे का दरवाजा बंद था, तीसरे दिन बदबू आने पर साथियों ने पुलिस को सूचना दी. कल्याणपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो छात्र का शव फंदे से लटका मिला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या की वजह का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना से संस्थान और छात्रों में शोक की लहर है.
हापुड़ में एटीएस की बड़ी कार्रवाई, रोहिंग्या मुसलमान गिरफ्तार
हापुड़ जिले के धौलाना क्षेत्र के खिचरा गांव में एटीएस ने छापेमारी कर रोहिंग्या मुसलमान सैयद हुसैन को गिरफ्तार किया है. सैयद हुसैन म्यांमार के रास्ते पश्चिम बंगाल में घुसा था और यहां फर्जी आधार कार्ड समेत कई दस्तावेज बनवा लिए थे. वह लंबे समय से हापुड़ के खिचरा गांव में रह रहा था. एटीएस नोएडा और हापुड़ पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे दबोचा. फिलहाल एटीएस सैयद हुसैन से गहन पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि उससे कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं. इस कार्रवाई के बाद इलाके में हलचल तेज हो गई है.
प्रयागराज में डेंगू के तीन नए मरीज, जिले में अब तक 36 मामले रिपोर्ट
संगम नगरी प्रयागराज में बुधवार को डेंगू के तीन नए मरीज मिले हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले 17 सितंबर को एक मरीज मिला था. इस वर्ष 1 जनवरी से अब तक जिले में डेंगू के कुल 36 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं अप्रैल में एक मरीज की मौत भी हो चुकी है. डेंगू प्रबंधन के लिए जिले के 21 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पांच-पांच बेड रिजर्व किए गए हैं. साथ ही बेली अस्पताल, मंडलीय चिकित्सालय काल्विन, डफरिन महिला अस्पताल और एसआरएन मेडिकल कॉलेज में 25-25 बेड का विशेष डेंगू वार्ड बनाया गया है. रोकथाम हेतु शहर को 7 जोनों में बांटकर एंटी-लार्वा स्प्रे अभियान चलाया जा रहा है. प्रयागराज में महिला से चेन स्नैचिंग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
संगम नगरी प्रयागराज के दारागंज थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद दिखे. बजरंग कॉलोनी में मंगलवार देर रात 12:32 बजे महिला से चेन स्नैचिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई. दुर्गा पूजा देखकर लौट रहीं दो महिलाएं दो बच्चों के साथ घर जा रही थीं, तभी पैदल आया एक बदमाश महिला की गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया. बदमाश ने पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर मास्क लगाया था. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
वाराणसी में पद्मश्री पंडित छन्नू लाल मिश्र का निधन
बनारस घराने के दिग्गज शास्त्रीय गायक और पद्म भूषण से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उन्होंने मिर्जापुर स्थित निवास पर अंतिम सांस ली. कुछ दिनों पूर्व उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां स्वास्थ्य सुधार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था. इसके बाद वे मिर्जापुर लौट आए थे. आज दोपहर बाद उनका पार्थिव शरीर वाराणसी लाया जाएगा. पंडित छन्नू लाल बनारस संगीत घराने के मजबूत स्तंभों में से एक थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक भी रह चुके थे. उनके निधन से संगीत जगत में शोक की लहर है.
गाजियाबाद में जल्द बढ़ेंगे सर्किल रेट, संपत्ति महंगी होने के आसार
गाजियाबाद में प्रशासन ने लगभग 50 आपत्तियों की समीक्षा के बाद सर्किल रेट बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है. नए रेट लागू होने पर आवासीय प्लॉट की दरें 5 से 15 प्रतिशत, फ्लैट्स पर 10 से 40 प्रतिशत, बड़े टाउनशिप पर 30 से 40 प्रतिशत और वाणिज्यिक संपत्तियों पर 15 से 25 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं. इससे जिले में संपत्ति की कीमतों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होने की संभावना है. नई दरें लागू होते ही खरीदारों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ेगा, जबकि राजस्व में इजाफा होगा. निवेशकों और रियल एस्टेट सेक्टर पर भी इसका सीधा असर पड़ेगा. कुशीनगर में पुलिस और इनामी पशु तस्कर के बीच मुठभेड़
कुशीनगर में पुलिस और 25 हजार के इनामी पशु तस्कर सुग्रीव कुशवाहा के बीच चौराखास थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट पुल पर मुठभेड़ हुई. गोली लगने से घायल सुग्रीव को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके पास से तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद की है. सुग्रीव कसया थाने के पकडिहवा भैंसहा का रहने वाला है और पहले से ही गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध रहा है. मुठभेड़ में चौराखास, पटहेरवा थाना और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई शामिल रही. सुग्रीव को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़, कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार
बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र में एनएच-34 स्थित कैलाश अस्पताल के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. गोली लगने से लुटेरे अशरफ और फहीम (बावला) घायल हो गए. चार दिन पहले इन बदमाशों ने डेरी संचालक और भाजपा के पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह के भतीजे पवन कुमार से लूट की थी. गिरफ्तार अशरफ पर 9 और फहीम पर 6 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी, एनडीपीएस और वाहन चोरी जैसे अपराध शामिल हैं. पुलिस ने मौके से 7 हजार रुपये, दो तमंचे, कारतूस, एक स्प्लेंडर बाइक और दो मोबाइल बरामद किए हैं. गोरखपुर में अन्तरराज्यीय वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़
गोरखपुर एसटीएफ ने अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए कुख्यात बदमाश त्रिपुरेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से दिल्ली के अशोक विहार स्थित शोरूम से चोरी की गई महिंद्रा थार बरामद हुई है. गिरफ्तारी गोरखपुर कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर इलाके से हुई. मौके से उसका एक साथी फरार होने में सफल रहा. गोरखपुर के खजनी निवासी त्रिपुरेश पर पहले से 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह गोरखपुर व लखनऊ में सक्रिय था. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. शामली में अवैध पटाखा फैक्ट्री का पर्दाफाश
शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री का खुलासा किया है. टपराना गांव से पुलिस ने आरोपी राशिद को गिरफ्तार कर लिया. मौके से 960 तैयार पटाखे, 38 कट्टे कोल्ड, 10 प्रेशर मशीनें और अन्य उपकरण बरामद किए गए. पुलिस ने विस्फोटक सामग्री को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ झिंझाना थाने में मुकदमा दर्ज किया है. अवैध पटाखा फैक्ट्री का खुलासा दशहरे और दीपावली से पहले बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में सख्ती बढ़ा दी है.
दशहरा और दुर्गा विसर्जन को लेकर बरेली मंडल में हाई अलर्ट
विजयदशमी और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन से पहले बरेली मंडल में हाई अलर्ट जारी किया गया है. कमिश्नर भूपेंद्र एस. चौधरी ने बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं जिलों के डीएम व एसडीएम को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने रावण दहन और मेलों के दौरान कड़ी निगरानी रखने पर जोर दिया. साथ ही अधिकारियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने के आदेश दिए गए हैं. लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. प्रशासन ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन को मुस्तैद कर दिया है.