UP News : ग्रेटर नोएडा में बुलेट और टैंकर की भिड़ंत में 3 छात्रों की मौत, मंत्री ओपी राजभर की तबीयत बिगड़

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपराध, हादसों और प्रशासनिक कार्रवाइयों से जुड़ी आज की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए न्यूज18 हिंदी से जुड़े रहें. सोनभद्र में तेज रफ्तार ट्रेलर पलटने से चालक घायल हुआ, वहीं अमरोहा में पितृ अमावस्या पर एनएच-9 पर भीषण जाम लगा तो लखनऊ में थार-ऑटो टक्कर में दो की मौत हो गई. बिजनौर में मारपीट में दो लोगों की हत्या हुई, रायबरेली में बेटे ने मां को सड़क पर पीटा और रेप आरोपी को 10 साल की सजा सुनाई गई. उधर, गाजियाबाद में जीएसटी का बड़ा छापा और मिर्जापुर में चरस तस्कर गिरफ्तार हुए.

Bulandshahr News : 3 सगे भाइयों पर गैंगरेप का आरोप
बुलंदशहर के चोला थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 22 वर्षीय महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में गांव के तीन सगे भाइयों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता के विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

Lucknow News : मंत्री ओपी राजभर की तबीयत बिगड़ी

कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर की तबीयत देर शाम बिगड़ गई. मंत्री ओपी राजभर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने RML हॉस्पिटल पहुंचकर लिया हालचाल. जांच के बाद मंत्री ओमप्रकाश राजभर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

Varanasi News : वकील-पुलिस विवाद, अफसरों के साथ बातचीत में बनी सहमति

वाराणसी में वकील-पुलिस विवाद का मामला. सीपी आवास पर वकीलों और अधिकारियों के बीच बैठक खत्म, वकीलों की 6 मांगों पर सहमति. मामले में अब मजिस्ट्रेट जांच होगी. किसी भी अधिवक्ता की गिरफ्तारी नहीं होगी. मजिस्ट्रेट जांच के बाद ही कोई कार्रवाई होगी. कल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की कचहरी में बैठक. दरोगा की पिटाई मामले में 10 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ था.

Lucknow News : 2 युवकों की मौत का जिम्मेदार थार चालक गिरफ्तार
लखनऊ में शनिवार को तेज रफ्तार थार की टक्कर से दो युवकों की मौत का मामले में बड़ा अपडेट है. थाना कैंट पुलिस ने थार चला रहे अक्षय प्रताप सिंह उर्फ अनी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने थार को सीज कर दिया है. थार की टक्कर से उमेश और मोहित की मौत हो गई थी. थार ने ई-रिक्शा को सामने से टक्कर मारी थी. शनिवार देर शाम कैंट थाना क्षेत्र के बनिया बाजार की घटना.

मेरठ में गुर्जर महापंचायत पर एक्शन, नेता हिरासत में, पथराव
मेरठ में बिना अनुमति गुर्जर महापंचायत पर एक्शन. हल्के बल प्रयोग के बाद गुर्जर नेताओं को हिरासत में लिया गया. राष्ट्रीय गुर्जर समाज संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र भाटी गिरफ्तार. पश्चिमी यूपी के नेता गुर्जर पंचायत में जुटे थे. पुलिस की सख्ती के विरोध में पथराव. राजनीति में गुर्जरों के हक और टिकटों में भागीदारी को लेकर पंचायत बुलाई गई थी. थाना दौराला क्षेत्र के दादरी इलाके का मामला.

Greater Noida : चुहरपुर के पास बुलेट और टैंकर की भिड़ंत में 3 छात्रों की मौत

ग्रेटर नोएडा के चुहरपुर अंडरपास के पास बुलेट मोटरसाइकिल और पानी के टैंकर की भिड़ंत में निजी यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों की मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. सूचना के बाद मौके परिजन पहुंच गए हैं. थाना बीटा 2 इलाके की घटना.

संभल दंगों पर फिल्म बनाएंगे अमित जानी

उदयपुर फाइल्स फिल्म के निर्माता अमित जानी ने संभल दंगों पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है. इस फिल्म की शूटिंग दो महीने में शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि उदयपुर के बाद उनका अगला पड़ाव संभल है. संभल में हिंदुत्व को मिटाने का प्रयास हुआ. उधर, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी संभल हिंसा पर फिल्म बनाने को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि ‘संभल फाइल’ बनाने की नहीं, संभल की फाइल खुलवाने की जरूरत. संभल के ऊपर बहुत जुल्म हुआ है. संभल एक हजार साल से जुल्म का शिकार रहा है. संभल पौराणिक स्थान है. मुगलिया सल्तनत में संभल को लूटा गया. संभल में बहुत बड़ा धर्म परिवर्तन हुआ. आचार्य प्रमोद ने कहा कि पूरा देश आजाद हुआ लेकिन संभल आजाद नहीं.

Deoria News : पोखर में डूबने से 2 बच्चों की मौत
देवरिया में पोखरे में नहाते समय दो छात्रों की डूबकर मौत हो गई है. उनकी पहचान भीम यादव (12) और टिशू यादव (10) के रूप में हुई है. गांव में पसरा मातम. परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बरहज थाना क्षेत्र के सतराव गांव की घटना.

Kanpur News : दिल्ली जा रहे विमान में चूहा घुसने से हड़कंप

कानपुर एयरपोर्ट से दिल्ली जा रहे विमान में चूहा घुसने से फ्लाइट को डी बोर्ड कराना पड़ा है. सभी पैसेंजर को उतारकर चूहे को खोज जा रहा. दिल्ली से कानपुर एयरपोर्ट 2:10 बजे फ्लाइट पहुंची थी. 2:50 पर दिल्ली के लिए उड़ान भरने से कुछ समय पहले चूहा देखा गया.

Lucknow News : बुद्ध के अवशेषों का प्रदर्शन…रूस जाएंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रूस जाएगा. काल्मिकिया रूस में भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों का प्रदर्शन होगा. इसका आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की तरफ से 24 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होगा. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. 23 सितंबर को डिप्टी सीएम भारतीय वायुसेना के विमान से रूस के लिए रवाना होंगे.

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा मिशन शक्ति 5.0 

यूपी में मिशन शक्ति 5.0 का शुभारंभ हो गया है. इसी क्रम में अमेठी में निकाली गई बाइक रैली को एसपी-एएसपी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अमेठी ने स्कूटी चलाकर महिला पुलिसकर्मी लोगों को जागरूक कर रही हैं. गौरीगंज जामो तिराहे से महिला पुलिसकर्मी स्कूटी से रवाना. ललितपुर में भी मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण की शुरुआत हो गई है. यहां पुलिस अधीक्षक ने रैली को हरी झंडी दिखाई. रैली का शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर पुलिस लाइन में आकर समापन होगा. पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक और अपर पुलिस अधीक्षक समेत सीओ भी बाइक से रैली के साथ चल रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #MissionShakti5 देशभर में नं. 1 पर ट्रेंड कर रहा है. मिशन शक्ति के पांचवें चरण के जरिए योगी सरकार महिला सशक्तिकरण का संदेश दे रही है. मिशन शक्ति की थीम “सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश” है.

Bahraich News : जंगली जानवर के हमलों से परेशान ग्रामीणों का धरना

बहराइच में गुस्साए ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया है. मझारा तौकली इलाके में जंगली जानवर के हमलों से ग्रामीण परेशान हैं. 9 सितंबर से क्षेत्र में हो रहे हैं हमले. अब तक 3 बच्चों की मौत हो चुकी है. 5 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. वन विभाग की 32 टीमें क्षेत्र में गश्त कर रही हैं. ड्रोन का भी सहारा लिया जा रहा है. फखरपुर के मंझारा तौकली इलाके में दहशत में लोग. ग्रामीण लाठी डंडे लेकर रातभर पहरा दे रहे. वन विभाग क्षेत्रवासियों से रात में न निकलने की अपील कर रहा है.

Lalitpur News : शव मिलने से बवाल, हालात तनावपूर्ण, पहुंचा भारी पुलिस बल 

ललितपुर कोतवाली तालबेहट क्षेत्र के ग्राम खांदी में लाश मिलने से बवाल. हत्या का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सड़क जाम किया. विपक्षी के घर मे घुसकर तोड़फोड़. एसडीएम, सीओ, कोतवाल समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. स्थिति तनावपूर्ण. जमीन को लेकर कुशवाहा और चौबे परिवारों में लंबे समय से चल रहा विवाद. ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद.

जौनपुर: भू-माफिया पर बरसीं विधायक पल्लवी पटेल, दी सड़क पर उतरने की चेतावनी
जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपट्टी गांव में भू-माफियाओं द्वारा जबरन जमीन कब्जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि कब्जे का विरोध करने पर परिवार पर हमला और जान से मारने की धमकी दी गई. मौके पर पहुंचीं अपना दल (कमेरावादी) की विधायक पल्लवी पटेल ने हालात का जायजा लिया और तहसील प्रशासन की निष्क्रियता पर कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने भाजपा और स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि 48 घंटे में न्याय न मिला तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगी. मारपीट के बाद भी भू-माफियाओं पर कार्रवाई नहीं हुई.

कन्नौज: सुब्रत पाठक का अखिलेश के जर्दा बयान पर पलटवार
कन्नौज में पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने समाजवादी नेता अखिलेश यादव के जर्दा वाले तंज पर करारा जवाब दिया. पाठक ने कहा कि लगता है आजकल उनके सपने में मैं ही आ रहा हूं. मुझे नहीं याद कि मैंने कभी पान खाकर प्रेस की और रहा सवाल घर फूंकने की बात की तो मैंने कभी ऐसा नहीं कहा.  उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कहीं नेपाल जैसी क्रांति की बात की गई तो उन्होंने कहा होगा कि ऐसा हुआ तो सबके घर फुकेंगे. जर्दा खाने की बात पर कहा कि चलों ये मान लेता हूं. पाठक ने कहा कि धमकियां बंद करें, हम सत्ता से लड़ने वाले हैं, डरने वाले नहीं. उन्होंने यह बयान अपने निजी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया.

बाराबंकी पुलिस की बड़ी सफलता, 71 लूटे गए मोबाइल बरामद
बाराबंकी में स्वाट सर्विलांस और कुर्सी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में सुनील कुमार, रचित वर्मा और आकाश वर्मा शामिल हैं. पुलिस ने उनके कब्जे से लूटे गए 71 मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की. तीनों ने सीतापुर के व्यापारी मो. जावेद के सेल्समैन से मोबाइलों से भरा बैग छीनकर फरार हुए थे. अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. सफलता पर पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.

प्रयागराज में प्रमोद तिवारी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला
प्रयागराज में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के H-1B वीजा नियमों में बदलाव को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर ट्रंप ने बधाई दी और अब वीजा नियम बदलकर उन्हें “बर्थडे गिफ्ट वापस” कर दिया. नए नियमों के तहत भारतीय पेशेवरों को अमेरिका जाने के लिए करीब 1 लाख डॉलर यानी लगभग 88 लाख रुपये चुकाने होंगे, जो जल्द 1 करोड़ तक पहुंच सकते हैं. तिवारी ने पूछा कि बेरोजगार नौजवान इतनी बड़ी रकम कहां से लाएगा और मोदी सरकार से जवाब मांगा. उन्होंने बेरोजगारी पर भी सरकार को घेरा.

प्रतापगढ़ में संदिग्ध हालात में गर्भवती विवाहिता की मौत

प्रतापगढ़ के कंधई थाना क्षेत्र के रखहा गांव में गर्भवती विवाहिता का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला. विवाहिता की शादी 23 मई को हुई थी. सुसाइड की आशंका जताई जा रही है. बताया गया कि महिला विदाई न होने से नाराज थी. वहीं, मायके पक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए पति और सास पर दहेज हत्या का आरोप लगाया और थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रयागराज में प्रमोद तिवारी ने रविशंकर प्रसाद के बयान पर किया पलटवार
प्रयागराज में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी पर बोलने से पहले उन्हें बीजेपी का इतिहास याद करना चाहिए. उन्होंने पीएम मोदी के पाकिस्तान दौरों और पठानकोट हमले का जिक्र किया. साथ ही कहा कि मनमोहन सिंह 10 साल प्रधानमंत्री रहे लेकिन कभी पाकिस्तान नहीं गए. जीएसटी को लेकर उन्होंने भाजपा पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया और दरें और घटाने की मांग की. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की 24 सितंबर को पटना बैठक पर उन्होंने कहा कि बिहार से भाजपा की विदाई तय है.

गोरखनाथ मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, किए दर्शन-पूजन और लिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान गोरखनाथ के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. सीएम योगी ने परंपरा के अनुसार अपने गुरु और गोरखनाथ मंदिर के पूर्व महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर भी जाकर पुष्प अर्पित किए और आशीर्वाद लिया. इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने ‘हर-हर महादेव’ व ‘जय गोरखनाथ’ के जयकारे लगाए. मुख्यमंत्री ने भक्तों से मुलाकात की और व्यवस्था का भी जायजा लिया. गोरखनाथ मंदिर में उनका यह दौरा धार्मिक आस्था और गुरु-शिष्य परंपरा की अनुपम मिसाल बना.
उन्नाव: ‘आई लव मोहम्मद’ FIR के खिलाफ मुस्लिम समाज ने प्रदर्शन किया
उन्नाव में मुस्लिम समाज के युवकों ने कानपुर में दर्ज “आई लव मोहम्मद” FIR के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन किया. आज देर रात हुए प्रदर्शन में युवकों ने मोबाइल की लाइट जलाकर और ताली बजाकर जुलूस निकालकर अपनी ताकत दिखाई. जुलूस के दौरान हुजूम बढ़ने पर पुलिस सतर्क हो गई. उन्नाव शहर के दादा मियां चौराहा से जुलूस की शुरुआत हुई और कंजी, पुरानी बाजार से छिपियाना तक निकाला गया. पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया. प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन प्रशासन सतर्क रहा.

ललितपुर: बेटे के जेल जाने से क्षुब्ध पिता ने की आत्महत्या, सड़क पर प्रदर्शन
ललितपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक पिता ने बेटे के फर्जी तरीके से जेल भेजे जाने से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजन, रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग इलाइट चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. मृतक पिता की जेब से मिला प्रार्थना-पत्र पुलिस पर गंभीर आरोपों से भरा था. परिजन दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं. मौके पर सीओ सदर और एसडीएम पहुंचे और परिजनों को समझाने में जुटे हैं. पुलिस प्रदर्शन को देखते हुए मामले की जांच कर रही है.

S.S.मॉल में अवैध धर्मांतरण और धमकाने का मामला
जिला मुख्यालय के S.S.मॉल और ईजी मार्ट से जुड़ा अवैध धर्मांतरण व यौन शोषण का मामला सामने आया है. सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के महुआबारी गांव में शकील और रोहित के खिलाफ पीड़ित लड़की की परिचित को मुकदमा वापस करने के लिए धमकाने का केस दर्ज किया गया. शकील S.S.मॉल का मैनेजर और रोहित ड्राइवर है. FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने शकील को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच जारी है और पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

हमीरपुर: घर में महिला की निर्मम हत्या, गांव में फैली सनसनी
हमीरपुर के जरिया थाना क्षेत्र के बोखर गांव में अज्ञात हमलावरों ने एक महिला की निर्मम हत्या कर दी. हमलावरों ने महिला के हाथ-पैर बांधकर उसका गला दबाया और उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है. हत्या की इस भयावह घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं.

Rai Bareilly News: रेप के आरोपी को 10 साल की सजा

रायबरेली में रेप के आरोपी को कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है. साथ ही आरोपी पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. यह फैसला एसीजेएम सप्तम सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी की अदालत ने सुनाया. मामला 2019 में मिल एरिया थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ था. कोर्ट के इस फैसले के बाद पीड़िता को न्याय मिला है.

Bijnor News: अलग-अलग दो जगह हुई मारपीट, 2 की मौत 

बिजनौर में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मारपीट की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. थाना शिवाला कला के गांव सेह में मारपीट के दौरान एक युवक की जान चली गई, जबकि दूसरी घटना थाना मंडावली क्षेत्र में हुई. मौत की खबर से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मंडावली थाने का घेराव कर दिया और शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने समझाने-बुझाने की कोशिश की और हालात काबू में करने का प्रयास जारी है. दोनों मामलों की जांच की जा रही है.

लखनऊ में थार ने ऑटो में मारी टक्कर, 2 की मौत

लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र के बनिया बाज़ार में रविवार देर रात तेज रफ्तार थार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मोहित और उमेश नामक दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को तुरंत केजीएमयू में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है. दुर्घटना के बाद थार सवार मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने थार को कब्जे में लेकर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी और आक्रोश का माहौल है.

रायबरेली में कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग मां को डंडों से पीटा

रायबरेली के सलोन कोतवाली क्षेत्र के लाला का पुरवा गांव से कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत सामने आई है. बीच सड़क पर युवक ने अपनी बुजुर्ग मां को डंडों से बेरहमी से पीटा और मारते-पीटते घर तक ले गया. राहगीरों ने यह दृश्य देखकर हैरानी जताई और किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला मानसिक और शारीरिक रूप से काफी पीड़ित है और उसका कोई सहारा नहीं है. घटना सामने आने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मिर्जापुर में चरस तस्कर समेत 3 गिरफ्तार
मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र के नारायणपुर हाईवे के पास नारकोटिक्स विभाग और अदलहाट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय चरस तस्कर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों में वाराणसी निवासी वामिक अंसारी शामिल है, जो नेपाल से चरस लाकर गाजीपुर और देवरिया के दो युवकों को सप्लाई कर रहा था. मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने करीब 16 लाख रुपये मूल्य की 2 किलो 400 ग्राम चरस बरामद की. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्करों से नेपाल से भारत तक फैले नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है.

गाजियाबाद में दो फैक्ट्रियों पर मारा छापा
गाज़ियाबाद के मोदीनगर में जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. भारत तेल वालों की दो फैक्ट्रियों पर छापा मारा गया, जिनमें एक सिकेडा रोड पर और दूसरी गोविंदपुरी चौकी के पास स्थित है. बताया जा रहा है कि ये दोनों फैक्ट्रियां सपा के दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री रामकिशोर अग्रवाल की हैं. छापेमारी का सिलसिला कल दिन से शुरू होकर देर रात तक जारी रहा. जीएसटी की टीम लगातार दस्तावेजों और लेन-देन की जांच में जुटी हुई है. इस कार्रवाई से स्थानीय स्तर पर हड़कंप मच गया है.

अमरोहा में लगा भीषण जाम

अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर पितृ अमावस्या के मौके पर भीषण जाम लग गया. करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लगने से वाहन चालक घंटों परेशान रहे. रूट डायवर्ट करने के बावजूद भारी वाहन हाईवे पर दौड़ते रहे, जिससे स्थिति और बिगड़ गई. जाम के दौरान पुलिस व्यवस्था भी हाईवे से नदारद रही. इस अव्यवस्था के चलते आमजन और यात्री भारी दिक्कतों का सामना करते रहे.

सोनभद्र तेज रफ्तार ट्रेलर पलटा, चालक घंटों फंसा रहा

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के पटवथ के पास तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चालक ट्रेलर के केबिन में घंटों फंसा रहा. स्थानीय लोगों और प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकाला. पुलिस ने उसे तुरंत चोपन सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. दुर्घटना के चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ लग गई. फिलहाल पुलिस ने ट्रेलर को हटवाकर यातायात सामान्य कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है.